भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर किया जमकर प्रहार, जानिए क्या कहा*
*

पटना: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि अपनी 'विवाद यात्रा' में तेजस्वी लॉलीपॉप से लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, प्रदेश की जनता तेजस्वी को अच्छी तरह पहचान चुकी है। जनता जानती है कि इनकी कथनी और करनी में कोई सामंजस्य नहीं है। श्री मिश्र ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 1500 रुपये वृद्धावस्था पेंशन देने का प्रलोभन दे रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता इनके झूठे वादे में नहीं फंसनेवाली।श्री मिश्र ने कहा कि गौतम बुद्ध और भगवान महावीर की पवित्र भूमि नालंदा को शिक्षा माफियाओं की भूमि कहकर तेजस्वी अपमानित कर रहे हैं। तेजस्वी की बदजुबानी को नालंदा के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी यादव को विकास पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार की क्या स्थिति थी, पूरी दुनिया जानती है। राजद शासनकाल में बिहार बदहाली का शिकार रहा। एनडीए ने बिहार को विकास की पटरी पर लाया और तेज गति से विकास किया। एनडीए सरकार में आज बिहार तेज गति से विकास कर रहा है। पटना से मनीष
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान: अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज का समाधान हो चुका है, इंडिया गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर भी दी प्रतिक्रि
*

पटना उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज पर कहा कि निश्चित तौर पर इस समस्या का समाधान हो चुका है सरकार पूरी तरह से छात्र के साथ खड़ी है जैसे ही समस्या आया बिहार लोक सेवा आयोग ने उसका जवाब भी दे दिया मेरा अनुरोध है कि छात्र पूरी तरीके से अपनी परीक्षा पर ध्यान दें दरभंगा में हुए दो पक्षों के बीच तनाव पर सम्राट चौधरी कुछ भी कहते हुए बचते रहे । इंडिया गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी बयान पर कि इंडिया गठबंधन हमको चलाने के लिए दे दिया जाए इस पर उन्होंने कहा कि इन लोगों की कोई स्वीकारिता जनता में नहीं है यह इंडी गठबंधन के लोगों को जनता पसंद नहीं करती जनता में इन लोगों का कोई भरोसा नहीं है यह सिर्फ अपने बचने के लिए गठबंधन बनाए हैं। मनीष पटना
बिहार : मंत्री नीरज बबलू का बड़ा बयान कहा- ट्यूशन छोड़कर छात्रों को भड़काने वालों पर होगी कार्रवाई
* *


पटना मंत्री नीरज बबलू का बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन और लाठी चार्ज पर बड़ा बयान मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि जो लोग ट्यूशन छोड़कर छात्रों को भड़का रहे हैं उनको चिन्हित कर उन पर कार्रवाई होगी।मंत्री नीरज नीरज बबलू ने सीधे तौर पर बिना नाम लिए प्रसिद्ध शिक्षक खान सर और गुरु रहमान पर कार्रवाई कि बातें कही।मंत्री नीरज बबलू से पूछा गया कि छात्रों पर लाठी चार्ज हुआ है उन्होंने कहा कि सिचुएशन के अनुसार से लाठी चार्ज हुआ है , निरज बबलू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में छात्र के हित में सरकार काम कर रही है ,तेजस्वी यादव को दिल में दर्द हो रहा है कि काम कैसे अच्छा हो रहा है उन्होंने कहा कि जब बिहार में बाढ़ आता है तो तेजस्वी यादव विदेशी घूमते हैं उनको जनता से कोई मतलब नहीं है। मनीष पटना
पटना में केनरा बैंक की महिला कर्मचारी के साथ मारपीट, ग्राहक हिरासत में*
*
पटना केनरा बैंक के महिला कमी के साथ ग्राहक के द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार के बाद देर रात तक काफी संख्या में केनरा बैंक के कर्मचारी गांधी मैदान थाना पहुंचे और पुलिस के अधिकारियों से दोषी पर कारवाई करने और सुरक्षा देने की मांग की। दरअसल एग्जवीशन रोड लव कुश टावर के केनरा बैंक शाखा मे ग्राहक राकेश कुमार अपने होम लोन के संबंधित मामले को लेकर पहुँचे थे और महिला बैंक कर्मी के दुर्व्यवहार करने के बाद मारपीट की और मोबाइल को तोर दिया ।हालांकि पुलिस ने ग्राहक राकेश कुमार को हिरासत मे लेकर मामले की पूछताछ कर रही है लेकिन बैंक कर्मी अपने सुरक्षा को लेकर गुहार लगा रहे थे और उनका कहना था की इस तरह अगर बैंक के अंदर काम करते समय महिला बैंक कर्मी के साथ मारपीट हो सकती है तो फिर सुरक्षा कैसे होगी और कैसे काम करेंगे।
पटना महावीर मन्दिर में श्री राम विवाह का हुआ भव्य आयोजन*
*
पटना : राजधानी पटना के महावीर मन्दिर में किशोरी जी संग कौशल्या नंदन के विवाह का भव्य आयोजन हुआ है।जनकपुर में राजा जनक के महल में शिवधनुष भंग हो चुका है। बड़े-बड़े राजा-महाराजा शिवधनुष उठा भी नहीं सके। अयोध्या के राजकुमार कौशल्या नंदन श्रीराम ने एक पल में यह कर दिखाया। अब राघव को जनकनंदनी किशोरी जी के गले में वरमाला डालनी है। लेकिन एक समस्या है। जानकी जी कद में उनसे छोटी हैं। वे अपने सम्मुख सीना तानकर खड़े दशरथनंदन के गले में वरमाला नहीं डाल पा रही हैं। जनकपुर की स्त्रियाँ कहती हैं- तनि झुक जइओ ए राघव जी, लली मेरी छोटी है। फिर भी राघव नहीं झूके तो मिथिलावासी कहते हैं-कौना गुमान में फुलइल हो राघव जी, कौना गुमान में फुलइल। आखिरकार राघव थोड़ा झुकते हैं और जानकी जी उनके गले में वरमाला डाल देती हैं। हास्य-विनोद के भक्तिमय वातावरण में श्रीसीताराम विवाह की यह आकर्षक संगीतमय नाट्य प्रस्तुति महावीर मन्दिर में जनकपुर परंपरा के कलाकारों द्वारा की गयी। कई दशकों से महावीर मन्दिर में श्रीसीताराम विवाह का आयोजन होता आ रहा है। आज शुक्रवार को अगहन शुक्ल पंचमीठ यानी विवाह पंचमी के पावन अवसर पर महावीर मन्दिर के प्रथम तल पर राम विवाह की आकर्षक प्रस्तुति हुई। जनकपुर की गुरु-शिष्य परंपरा की नाट्य मंडली ने मिथिला रीति से विवाह की सभी विधियों का संगीतमय मंचन किया। इस दौरान कन्या निरीक्षण, ओढंगर, नहछू, कन्यादान, सिन्दुरदान, कोहबर समेत सभी विवाह-विधियों की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर महावीर मन्दिर प्रांगण में बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। त्रेता युग में भगवान विष्णु स्वरूप श्रीराम और माता लक्ष्मी स्वरूपा जानकी जी के विवाह की झांकी देखकर भक्तों का उल्लास और भक्ति भाव अपने चरम पर था। दुल्हा बने राम की भूमिका मधुबनी जिले के सोनू कुमार ने निभाई। जबकि सीता की भूमिका में कृष्ण कुमार थे। वहीं कल शनिवार को राम-कलेबा का आयोजन होगा। इसमें दशरथनंदन श्रीराम पहली बार अपने ससुराल जनकपुर में भोजन करेंगे। मिथिला में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। पटना से मनीष प्रसाद
रेलकर्मियों का तीन दिवसीय चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, कर्मियों ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का किया प्रयोग*l
*
पटना : रेलवे में यूनियन की मान्यता बरकरार रखने हेतु तीन दिवसीय चुनाव आज शाम 6 बजे शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। 4, 5 और आज 6 तारीख को हुए मतदान में रेल कर्मियों ने उत्साह दिखलाते हुए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महामंत्री ने कहा कि पिछले 2013 में हुए चुनाव में एकल युनियन के रूप में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को मान्यता मिली थी। जो लगातार आज 2024 तक बरकरार है और आशा करते हैं कि इस बार भी चुनाव में पिछले चुनाव से ज्यादा मतों से विजय हासिल करेगे। महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि आज भी हमारा यूनियन कर्मचारियों के मान सम्मान की रक्षा करते हुए उन्हें वाजिब हक दिलवाने का काम किया है और आगे भी इसी तरह करता रहेगा। इस तीन दिवसीय चुनाव में ईसीआरकेयू महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव के साथ एस एस डी मिश्रा, शाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह , शाखा सचिव विजय कुमार मीडिया प्रभारी ए के शर्मा,ए पी सिंह,एच पी सिंह,सुरज कुमार,अनुपम संजीव सुमन ,के के किनकर, यूवा कनभेनर नीरज कुमार , मोहम्मद मुनव्वर,,रवि रंजन, मुकेश राम, गौतम कुमार आदि भिन्न भिन्न जगहों पर तैनात रहे। मनीष पटना
बाबा साहब के पुण्यतिथि पर लोजपा (राष्ट्रीय) की ओर से कार्यक्रम का किया गया आयोजन, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को किया गया याद
*

* पटना : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम सभी पार्टी के नेता शामिल हुए। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। वहीं इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि स्वर्गीय रामविलास पासवान को भारत रत्न दी जाए इसके लिए बिहार सरकार अनुशंसा करें। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के तरह स्वर्गीय रामविलास पासवान जन-जन के नेता थे। 2025 के चुनाव की तैयारी पर पशुपति पारस ने कहा कि हम लोग सभी सीटों पर तैयारी कर रहे है और अगर सम्मानजनक सीट नही मिली तो हमलोग अकेले चुनाव लरेंगे। वही nda मे होने के सवाल पर पशुपति पारस ने कहा लोग क्या कहते है इससे मतलब नही है। मैं nda मे हूं। पटना से मनीष प्रसाद
हंगामा कर रहे बीपीएससी अभ्यार्थियों का तेजस्वी के समर्थन पर बोलें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, कही यह बात*
*
पटना : बीपीएससी अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव का काम है आग में घी डालना। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ लोगों को भड़काना नहीं है। विपक्ष का काम है की सच्चाई के आईने में सरकार को सुझाव देना। नेता प्रतिपक्ष का काम है कि पता लगाना की पूरे बिहार में कहीं हंगामा तो नहीं हो रहा है वहा घी डालने का काम कर रहे है। जनता उनको पहचान गई है। जनता बेनक़ाब करेगी। इसी तरह जो भी करेगी सरकार करेगी। अभ्यर्थी के पक्ष में सरकार काम कर रही है। सरकार को सोचना है। उनका काम ही है कि सुबह-सुबह तबला और ढोलक बजाना। तेजस्वी यादव द्वारा यह कहने कि 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे। इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारा और आपका बेटा यदि प्रतिपक्ष का नेता इतना पढ़ा होता तो उसको चपरासी की नौकरी नहीं मिलती। जो आदमी स्वयं अपने जीवन में मौका मिलने पर पढ़ने लिखने और आगे बढ़ने का काम नही किया। अगर पिताजी का सहारा नहीं होता तो आज राजनीति में नही होते। पिताजी के नाम के सहारे हैं और काम में वह फेल हो गए इसलिए वह तेजस्वी नही वो फैलस्वी है। पटना से मनीष प्रसाद
BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेश का मुद्दा पकड़ा जोर, सैकड़ों की संख्या आयोग के कार्यालय पर किया प्रदर्शन
*

* पटना - बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर छात्रों का आंदोलन शुरू हो चुका है। सैकड़ो की संख्या मे छात्र bpsc कार्यलय पहुँचे थे। जहां छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया गया। छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस के साथ छात्र नेता दिलीप की झड़प भी हुई और पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया। छात्र नेता दिलीप का कहना है कि बीएससी पूरे मामले को सुन क्यों नहीं रहा है। इन्होंने यह भी कहा कि सरकार पूरे मामले पर हस्तक्षेप करें और बिहार लोक सेवा आयोग एक नोटिस जारी करें। पटना से मनीष प्रसाद
एसीएमए मोबिलिटी फाउंडेशन पटना में दो दिवसीय ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट एक्सपो के लिए तैयार, 30 से अधिक निर्माता, वितरक और आपूर्तिकर्ता होंगे शामिल*
*

पटना : ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) ने घोषणा की है कि पहले ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट एक्सपो का आयोजन एसीएमए मोबिलिटी फाउंडेशन (एएमएफ) के बैनर तले 6 और 7 दिसंबर को स्रमाट अशोक इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर, गांधी मैदान रोड, पटना में किया जाएगा. इस दो दिवसीय आयोजन का उद्देश्य भारत भर के आफ्टरमार्केट उद्योग से जुड़े लोगों को एक साथ लाना है. एसीएमए मोबिलिटी फाउंडेशन के ऑफ्टरमार्केट सब-पिलर के चेयरमैन रमाशंकर पांडेय ने आयोजन के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब हम पटना में एएमएफ ऑफ्टरमार्केट एक्सपो का आयोजन कर रहे हैं, तो यह वास्तव में उत्साह बढ़ाने वाला है कि इस उद्योग में नवीनतम तकनीकों और उत्पादों के प्रदर्शन के प्रति कितनी प्रतिबद्धता है. पटना, आसपास और पूर्वी भारत में रोजगार, उद्यमिता के विकास और व्यापार की संभावनाओं की अपार क्षमता को देखते हुए एएमएफ ने इस मार्केट के साथ जुड़ने के लिए एक अच्छा कदम उठाया है, जिससे असली पुरजों, वाहनों की सुरक्षा और हमारे उद्योग के चहुंमुखी विकास को आगे बढ़ाया जा सके. उम्मीद है कि इस एक्सपो में 5000 से अधिक बिजनेस विजिटर्स आएंगे. इसमें कई बी2बी मीटिंग का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे नेटवर्किंग और पार्टनरशिप के अवसरों को बढ़ावा दिया जा सके. पटना से मनीष प्रसाद