पटना महावीर मन्दिर में श्री राम विवाह का हुआ भव्य आयोजन*
*
पटना : राजधानी पटना के महावीर मन्दिर में किशोरी जी संग कौशल्या नंदन के विवाह का भव्य आयोजन हुआ है।जनकपुर में राजा जनक के महल में शिवधनुष भंग हो चुका है। बड़े-बड़े राजा-महाराजा शिवधनुष उठा भी नहीं सके। अयोध्या के राजकुमार कौशल्या नंदन श्रीराम ने एक पल में यह कर दिखाया। अब राघव को जनकनंदनी किशोरी जी के गले में वरमाला डालनी है। लेकिन एक समस्या है। जानकी जी कद में उनसे छोटी हैं। वे अपने सम्मुख सीना तानकर खड़े दशरथनंदन के गले में वरमाला नहीं डाल पा रही हैं। जनकपुर की स्त्रियाँ कहती हैं- तनि झुक जइओ ए राघव जी, लली मेरी छोटी है। फिर भी राघव नहीं झूके तो मिथिलावासी कहते हैं-कौना गुमान में फुलइल हो राघव जी, कौना गुमान में फुलइल। आखिरकार राघव थोड़ा झुकते हैं और जानकी जी उनके गले में वरमाला डाल देती हैं। हास्य-विनोद के भक्तिमय वातावरण में श्रीसीताराम विवाह की यह आकर्षक संगीतमय नाट्य प्रस्तुति महावीर मन्दिर में जनकपुर परंपरा के कलाकारों द्वारा की गयी। कई दशकों से महावीर मन्दिर में श्रीसीताराम विवाह का आयोजन होता आ रहा है। आज शुक्रवार को अगहन शुक्ल पंचमीठ यानी विवाह पंचमी के पावन अवसर पर महावीर मन्दिर के प्रथम तल पर राम विवाह की आकर्षक प्रस्तुति हुई। जनकपुर की गुरु-शिष्य परंपरा की नाट्य मंडली ने मिथिला रीति से विवाह की सभी विधियों का संगीतमय मंचन किया। इस दौरान कन्या निरीक्षण, ओढंगर, नहछू, कन्यादान, सिन्दुरदान, कोहबर समेत सभी विवाह-विधियों की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर महावीर मन्दिर प्रांगण में बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। त्रेता युग में भगवान विष्णु स्वरूप श्रीराम और माता लक्ष्मी स्वरूपा जानकी जी के विवाह की झांकी देखकर भक्तों का उल्लास और भक्ति भाव अपने चरम पर था। दुल्हा बने राम की भूमिका मधुबनी जिले के सोनू कुमार ने निभाई। जबकि सीता की भूमिका में कृष्ण कुमार थे। वहीं कल शनिवार को राम-कलेबा का आयोजन होगा। इसमें दशरथनंदन श्रीराम पहली बार अपने ससुराल जनकपुर में भोजन करेंगे। मिथिला में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। पटना से मनीष प्रसाद
रेलकर्मियों का तीन दिवसीय चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, कर्मियों ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का किया प्रयोग*l
*
पटना : रेलवे में यूनियन की मान्यता बरकरार रखने हेतु तीन दिवसीय चुनाव आज शाम 6 बजे शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। 4, 5 और आज 6 तारीख को हुए मतदान में रेल कर्मियों ने उत्साह दिखलाते हुए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महामंत्री ने कहा कि पिछले 2013 में हुए चुनाव में एकल युनियन के रूप में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को मान्यता मिली थी। जो लगातार आज 2024 तक बरकरार है और आशा करते हैं कि इस बार भी चुनाव में पिछले चुनाव से ज्यादा मतों से विजय हासिल करेगे। महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि आज भी हमारा यूनियन कर्मचारियों के मान सम्मान की रक्षा करते हुए उन्हें वाजिब हक दिलवाने का काम किया है और आगे भी इसी तरह करता रहेगा। इस तीन दिवसीय चुनाव में ईसीआरकेयू महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव के साथ एस एस डी मिश्रा, शाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह , शाखा सचिव विजय कुमार मीडिया प्रभारी ए के शर्मा,ए पी सिंह,एच पी सिंह,सुरज कुमार,अनुपम संजीव सुमन ,के के किनकर, यूवा कनभेनर नीरज कुमार , मोहम्मद मुनव्वर,,रवि रंजन, मुकेश राम, गौतम कुमार आदि भिन्न भिन्न जगहों पर तैनात रहे। मनीष पटना
बाबा साहब के पुण्यतिथि पर लोजपा (राष्ट्रीय) की ओर से कार्यक्रम का किया गया आयोजन, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को किया गया याद
*

* पटना : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम सभी पार्टी के नेता शामिल हुए। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। वहीं इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि स्वर्गीय रामविलास पासवान को भारत रत्न दी जाए इसके लिए बिहार सरकार अनुशंसा करें। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के तरह स्वर्गीय रामविलास पासवान जन-जन के नेता थे। 2025 के चुनाव की तैयारी पर पशुपति पारस ने कहा कि हम लोग सभी सीटों पर तैयारी कर रहे है और अगर सम्मानजनक सीट नही मिली तो हमलोग अकेले चुनाव लरेंगे। वही nda मे होने के सवाल पर पशुपति पारस ने कहा लोग क्या कहते है इससे मतलब नही है। मैं nda मे हूं। पटना से मनीष प्रसाद
हंगामा कर रहे बीपीएससी अभ्यार्थियों का तेजस्वी के समर्थन पर बोलें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, कही यह बात*
*
पटना : बीपीएससी अभ्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव का काम है आग में घी डालना। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ लोगों को भड़काना नहीं है। विपक्ष का काम है की सच्चाई के आईने में सरकार को सुझाव देना। नेता प्रतिपक्ष का काम है कि पता लगाना की पूरे बिहार में कहीं हंगामा तो नहीं हो रहा है वहा घी डालने का काम कर रहे है। जनता उनको पहचान गई है। जनता बेनक़ाब करेगी। इसी तरह जो भी करेगी सरकार करेगी। अभ्यर्थी के पक्ष में सरकार काम कर रही है। सरकार को सोचना है। उनका काम ही है कि सुबह-सुबह तबला और ढोलक बजाना। तेजस्वी यादव द्वारा यह कहने कि 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे। इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमारा और आपका बेटा यदि प्रतिपक्ष का नेता इतना पढ़ा होता तो उसको चपरासी की नौकरी नहीं मिलती। जो आदमी स्वयं अपने जीवन में मौका मिलने पर पढ़ने लिखने और आगे बढ़ने का काम नही किया। अगर पिताजी का सहारा नहीं होता तो आज राजनीति में नही होते। पिताजी के नाम के सहारे हैं और काम में वह फेल हो गए इसलिए वह तेजस्वी नही वो फैलस्वी है। पटना से मनीष प्रसाद
BPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेश का मुद्दा पकड़ा जोर, सैकड़ों की संख्या आयोग के कार्यालय पर किया प्रदर्शन
*

* पटना - बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर छात्रों का आंदोलन शुरू हो चुका है। सैकड़ो की संख्या मे छात्र bpsc कार्यलय पहुँचे थे। जहां छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया गया। छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस के साथ छात्र नेता दिलीप की झड़प भी हुई और पुलिस ने जमकर लाठी चार्ज किया। छात्र नेता दिलीप का कहना है कि बीएससी पूरे मामले को सुन क्यों नहीं रहा है। इन्होंने यह भी कहा कि सरकार पूरे मामले पर हस्तक्षेप करें और बिहार लोक सेवा आयोग एक नोटिस जारी करें। पटना से मनीष प्रसाद
एसीएमए मोबिलिटी फाउंडेशन पटना में दो दिवसीय ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट एक्सपो के लिए तैयार, 30 से अधिक निर्माता, वितरक और आपूर्तिकर्ता होंगे शामिल*
*

पटना : ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) ने घोषणा की है कि पहले ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट एक्सपो का आयोजन एसीएमए मोबिलिटी फाउंडेशन (एएमएफ) के बैनर तले 6 और 7 दिसंबर को स्रमाट अशोक इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर, गांधी मैदान रोड, पटना में किया जाएगा. इस दो दिवसीय आयोजन का उद्देश्य भारत भर के आफ्टरमार्केट उद्योग से जुड़े लोगों को एक साथ लाना है. एसीएमए मोबिलिटी फाउंडेशन के ऑफ्टरमार्केट सब-पिलर के चेयरमैन रमाशंकर पांडेय ने आयोजन के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब हम पटना में एएमएफ ऑफ्टरमार्केट एक्सपो का आयोजन कर रहे हैं, तो यह वास्तव में उत्साह बढ़ाने वाला है कि इस उद्योग में नवीनतम तकनीकों और उत्पादों के प्रदर्शन के प्रति कितनी प्रतिबद्धता है. पटना, आसपास और पूर्वी भारत में रोजगार, उद्यमिता के विकास और व्यापार की संभावनाओं की अपार क्षमता को देखते हुए एएमएफ ने इस मार्केट के साथ जुड़ने के लिए एक अच्छा कदम उठाया है, जिससे असली पुरजों, वाहनों की सुरक्षा और हमारे उद्योग के चहुंमुखी विकास को आगे बढ़ाया जा सके. उम्मीद है कि इस एक्सपो में 5000 से अधिक बिजनेस विजिटर्स आएंगे. इसमें कई बी2बी मीटिंग का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे नेटवर्किंग और पार्टनरशिप के अवसरों को बढ़ावा दिया जा सके. पटना से मनीष प्रसाद
तुष्टीकरण यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी : प्रभाकर मिश्र
* * पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' पर जोरदार तंज कस। कहा कि तेजस्वी यादव तुष्टीकरण यात्रा पर निकले हैं। ये राजद कार्यकर्ताओं के दर्शन करने नहीं, बल्कि उनके बीच नफरत के बीज बोने निकले हैं। श्री मिश्र ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी कहां और किन लोगों का दर्शन कर रहे हैं, यह पूरा बिहार देख रहा है। इनकी यात्रा का मकसद संवाद करना नहीं सामाजिक सौहार्द्र और समरसता को भंग करना है। अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी एक धर्म विशेष के लोगों में उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उल्टी-सीधी बातें कर समाज में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करना चाहते हैं। कहा कि तेजस्वी को थोड़ा-लिख लेना चाहिए और जानकारों से ज्ञान ले लेना चाहिए कि सेक्युलर का मतलब क्या होता है। दरगाहों पर मत्था टेकने, मुल्ला-मौलवियों के साथ गुफ्तगू करने और एक धर्म विशेष के लोगों की पीठ पोंछने से कोई सेक्युलर नहीं बन जाता। दोहरा चरित्र दिखाकर नेता प्रतिपक्ष बिहार की राजनीति को दूषित कर रहे हैं। श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी के तुष्टीकरण वाले व्यवहार और आचरण को बिहार की जनता देख रही है। 2025 में जनता उन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि वे जिंदगी भर याद रखेंगे।
तेजस्वी यादव द्वारा सीएम नीतीश को पत्र लिखे जाने पर मंत्री शीला मंडल की सामने आई प्रतिक्रिया, जानिए*
* पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और bpsc के 17वीं संयुक्त परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थियों की समस्याओं को समाधान करने की मांग की है। वहीं तेजस्वी ने कहा है कि अगर अभ्यर्थियों की मांग पर विचार नहीं होगा तो राजद आंदोलन करेगा। इस पर मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए काफी काम किया है। क्रेडिट कार्ड योजना से छात्र आज पढ़ाई कर रहे है। वही मंत्री ने कहा कि कौन क्या बोलता है उस पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं। हम लोग करने पर विश्वास करते हैं। हमारे नेता युवाओं के लिए लगातार काम कर रहे है। तेजस्वी के महिला संवाद यात्रा का विरोध करने और खर्च का हिसाब मांगने पर शीला मंडल ने कहा तेजस्वी महिला विरोधी है। वह घूम रहे हैं तो ठीक है उनकी जो समझ है वह अपने हिसाब से करते हैं हम लोग अपनी समझ से करते है। पटना से मनीष प्रसाद
*सीएम नीतीश कुमार आज विशेष विमान से मुंबई के लिए हुए रवाना,देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे

* पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना हुए। मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। आज देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ तीसरी बार लेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और सांसद संजय झा भी मुंबई के लिए रवाना हुए हैं। बताते चलें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड जीत मिली थी और बीजेपी ने सबसे अधिक सीट जीती थी काफी निर्णय के बाद आखिरकार देवेंद्र फ्रणवीस को cm बनाने पर बात बनी और आज देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे। पटना से मनीष प्रसाद
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने RSS प्रमुख भागवत के तीन बच्चों वाले बयान का किया समर्थन, कहे यह बात*
*

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बक्सर से पूर्व सांसद अश्वनी चौबे ने संघ प्रमुख के उस बयान पर समर्थन किया है जिसमें मोहन भागवत ने कहा था कि हिंदुओं को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि यह बिल्कुल सही बात है। क्योंकि एक समाज को अगर खुली छूट दे दी जाए बच्चा पैदा करने की और दूसरे समाज पर रोक लगा दी जाए कि केवल दो ही बच्चा पैदा करना है तो इससे संतुलन बिगड़ जाएगा। वहीं दूसरी तरफ अश्विनी चौबे ने बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी के गिरफ्तारी पर भारत सरकार को कड़ा एक्शन लेने की मांग की है । बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और जरूरत पड़े तो बांग्लादेश से सभी राजनयिक संबंध भी तोड़ लेने चाहिए। पटना से मनीष प्रसाद