रेलकर्मियों का तीन दिवसीय चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, कर्मियों ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का किया प्रयोग*l
*![]()
![]()
पटना : रेलवे में यूनियन की मान्यता बरकरार रखने हेतु तीन दिवसीय चुनाव आज शाम 6 बजे शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। 4, 5 और आज 6 तारीख को हुए मतदान में रेल कर्मियों ने उत्साह दिखलाते हुए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महामंत्री ने कहा कि पिछले 2013 में हुए चुनाव में एकल युनियन के रूप में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को मान्यता मिली थी। जो लगातार आज 2024 तक बरकरार है और आशा करते हैं कि इस बार भी चुनाव में पिछले चुनाव से ज्यादा मतों से विजय हासिल करेगे। महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि आज भी हमारा यूनियन कर्मचारियों के मान सम्मान की रक्षा करते हुए उन्हें वाजिब हक दिलवाने का काम किया है और आगे भी इसी तरह करता रहेगा। इस तीन दिवसीय चुनाव में ईसीआरकेयू महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव के साथ एस एस डी मिश्रा, शाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह , शाखा सचिव विजय कुमार मीडिया प्रभारी ए के शर्मा,ए पी सिंह,एच पी सिंह,सुरज कुमार,अनुपम संजीव सुमन ,के के किनकर, यूवा कनभेनर नीरज कुमार , मोहम्मद मुनव्वर,,रवि रंजन, मुकेश राम, गौतम कुमार आदि भिन्न भिन्न जगहों पर तैनात रहे। मनीष पटना


* पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' पर जोरदार तंज कस। कहा कि तेजस्वी यादव तुष्टीकरण यात्रा पर निकले हैं। ये राजद कार्यकर्ताओं के दर्शन करने नहीं, बल्कि उनके बीच नफरत के बीज बोने निकले हैं। श्री मिश्र ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी कहां और किन लोगों का दर्शन कर रहे हैं, यह पूरा बिहार देख रहा है। इनकी यात्रा का मकसद संवाद करना नहीं सामाजिक सौहार्द्र और समरसता को भंग करना है। अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी एक धर्म विशेष के लोगों में उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उल्टी-सीधी बातें कर समाज में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करना चाहते हैं। कहा कि तेजस्वी को थोड़ा-लिख लेना चाहिए और जानकारों से ज्ञान ले लेना चाहिए कि सेक्युलर का मतलब क्या होता है। दरगाहों पर मत्था टेकने, मुल्ला-मौलवियों के साथ गुफ्तगू करने और एक धर्म विशेष के लोगों की पीठ पोंछने से कोई सेक्युलर नहीं बन जाता। दोहरा चरित्र दिखाकर नेता प्रतिपक्ष बिहार की राजनीति को दूषित कर रहे हैं। श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी के तुष्टीकरण वाले व्यवहार और आचरण को बिहार की जनता देख रही है। 2025 में जनता उन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि वे जिंदगी भर याद रखेंगे।
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और bpsc के 17वीं संयुक्त परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थियों की समस्याओं को समाधान करने की मांग की है। वहीं तेजस्वी ने कहा है कि अगर अभ्यर्थियों की मांग पर विचार नहीं होगा तो राजद आंदोलन करेगा। इस पर मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए काफी काम किया है। क्रेडिट कार्ड योजना से छात्र आज पढ़ाई कर रहे है। वही मंत्री ने कहा कि कौन क्या बोलता है उस पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं। हम लोग करने पर विश्वास करते हैं। हमारे नेता युवाओं के लिए लगातार काम कर रहे है। तेजस्वी के महिला संवाद यात्रा का विरोध करने और खर्च का हिसाब मांगने पर शीला मंडल ने कहा तेजस्वी महिला विरोधी है। वह घूम रहे हैं तो ठीक है उनकी जो समझ है वह अपने हिसाब से करते हैं हम लोग अपनी समझ से करते है। पटना से मनीष प्रसाद
Dec 06 2024, 22:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k