अयोध्या राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में वार्षिक खेलकूद का आयोजन व समापन
अयोध्या संस्था स्तरीय वार्षिक खेलकूद व वाद विवाद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 4 व 5 दिसंबर 2024 को संस्था प्रांगण में मुख्य अतिथि जयंत गुप्ता पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या, के द्वारा दीप प्रज्वल करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य एल पी सिंह व विभाग अध्यक्ष रश्मि सोनकर ,वरिष्ठ प्रवक्ता अल्पना शर्मा, डॉक्टर रमेश आर्य , विप्लव श्रीवास्तव निखिल सिंह, अंगद कुमार ,पंकज कुमार गौतम ,अजय कुमार तिवारी ,राजेश बाबू, क्रीड़ा अधिकारी श्री विश्व दीपक भारती आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के फोटो पर माल्या अर्पण करके तथा दीप प्रज्वलित करके वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुब्बारे का प्रक्षेपण करके किया गया, जिसमें प्रतिभागी छात्राओं को खेलकूद को अनिवार्य बताया खेलकूद के द्वारा मानसिक विकास होता है ,और शारीरिक विकास भी, इस बात पर संस्था के प्रधानाचार्य एलपी सिंह ने बताया की खेलकूद द्वारा मानसिक विकास और शारीरिक विकास जो महत्वपूर्ण है ,मुख्य अतिथि को माननीय प्रधानाचार्य द्वारा बुके देकर सम्मानित किया।
100 मीटर दौड़ में नारायणी शुक्ला प्रथम, आस्था तिवारी द्वितीय ,प्रशाली तृतीय स्थान पर रही ,400 मीटर के दौड़ में नारायणी शुक्ला प्रथम ,साक्षी मिश्रा द्वितीय, नैंसी गुप्ता तृतीय स्थान पर रही ,तथा 800 मीटर के दौड़ में साक्षी मिश्रा प्रथम ,नीलम चौहान द्वितीय, नैंसी गुप्ता तृतीय रही। लंबी कूद में नैंसी गुप्ता प्रथम ,गुंजा द्वितीय, सरोजिनी पांडे तृतीय स्थान ,तथा ऊंची कूद में माधवी मिश्रा प्रथम, गुंजा चौधरी द्वितीय ,नीलम तृतीय रही ,शाटफुट मे नीलम चौहान प्रथम ,साधना द्वितीय, मुस्कान मिश्रा तृतीया ,जैवलिन थ्रो मे अनामिका सिंह प्रथम ,सना बानो द्वितीय ,आस्था तिवारी तृतीया ,डिस्कस थ्रो मे अनामिका सिंह प्रथम ,वाटिका सिंह द्वितीय, सपना तृतीय ,बैडमिंटन में मधु चौधरी प्रथम ,आंचल सिंह द्वितीय ,लक्ष्मी प्रजापति तृतीया, टेनिस में लक्ष्मी प्रजापति प्रथम, अनामिका सिंह द्वितीय ,मधु चौधरी तृतीय ,डिबेट के पक्ष में सृष्टि शुक्ला ,सुभागी दुबे ,प्रीति सिंह व विपक्ष में शगुन सिंह, पलक गुप्ता ,सौम्या जायसवाल स्थान प्राप्त कर विजेता रही।
Dec 06 2024, 17:45