एसीएमए मोबिलिटी फाउंडेशन पटना में दो दिवसीय ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट एक्सपो के लिए तैयार, 30 से अधिक निर्माता, वितरक और आपूर्तिकर्ता होंगे शामिल*
*![]()
पटना : ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) ने घोषणा की है कि पहले ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट एक्सपो का आयोजन एसीएमए मोबिलिटी फाउंडेशन (एएमएफ) के बैनर तले 6 और 7 दिसंबर को स्रमाट अशोक इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर, गांधी मैदान रोड, पटना में किया जाएगा. इस दो दिवसीय आयोजन का उद्देश्य भारत भर के आफ्टरमार्केट उद्योग से जुड़े लोगों को एक साथ लाना है. एसीएमए मोबिलिटी फाउंडेशन के ऑफ्टरमार्केट सब-पिलर के चेयरमैन रमाशंकर पांडेय ने आयोजन के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब हम पटना में एएमएफ ऑफ्टरमार्केट एक्सपो का आयोजन कर रहे हैं, तो यह वास्तव में उत्साह बढ़ाने वाला है कि इस उद्योग में नवीनतम तकनीकों और उत्पादों के प्रदर्शन के प्रति कितनी प्रतिबद्धता है. पटना, आसपास और पूर्वी भारत में रोजगार, उद्यमिता के विकास और व्यापार की संभावनाओं की अपार क्षमता को देखते हुए एएमएफ ने इस मार्केट के साथ जुड़ने के लिए एक अच्छा कदम उठाया है, जिससे असली पुरजों, वाहनों की सुरक्षा और हमारे उद्योग के चहुंमुखी विकास को आगे बढ़ाया जा सके. उम्मीद है कि इस एक्सपो में 5000 से अधिक बिजनेस विजिटर्स आएंगे. इसमें कई बी2बी मीटिंग का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे नेटवर्किंग और पार्टनरशिप के अवसरों को बढ़ावा दिया जा सके. पटना से मनीष प्रसाद


* पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' पर जोरदार तंज कस। कहा कि तेजस्वी यादव तुष्टीकरण यात्रा पर निकले हैं। ये राजद कार्यकर्ताओं के दर्शन करने नहीं, बल्कि उनके बीच नफरत के बीज बोने निकले हैं। श्री मिश्र ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी कहां और किन लोगों का दर्शन कर रहे हैं, यह पूरा बिहार देख रहा है। इनकी यात्रा का मकसद संवाद करना नहीं सामाजिक सौहार्द्र और समरसता को भंग करना है। अपनी यात्रा के दौरान तेजस्वी एक धर्म विशेष के लोगों में उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उल्टी-सीधी बातें कर समाज में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करना चाहते हैं। कहा कि तेजस्वी को थोड़ा-लिख लेना चाहिए और जानकारों से ज्ञान ले लेना चाहिए कि सेक्युलर का मतलब क्या होता है। दरगाहों पर मत्था टेकने, मुल्ला-मौलवियों के साथ गुफ्तगू करने और एक धर्म विशेष के लोगों की पीठ पोंछने से कोई सेक्युलर नहीं बन जाता। दोहरा चरित्र दिखाकर नेता प्रतिपक्ष बिहार की राजनीति को दूषित कर रहे हैं। श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी के तुष्टीकरण वाले व्यवहार और आचरण को बिहार की जनता देख रही है। 2025 में जनता उन्हें ऐसा सबक सिखाएगी कि वे जिंदगी भर याद रखेंगे।
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है और bpsc के 17वीं संयुक्त परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थियों की समस्याओं को समाधान करने की मांग की है। वहीं तेजस्वी ने कहा है कि अगर अभ्यर्थियों की मांग पर विचार नहीं होगा तो राजद आंदोलन करेगा। इस पर मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए काफी काम किया है। क्रेडिट कार्ड योजना से छात्र आज पढ़ाई कर रहे है। वही मंत्री ने कहा कि कौन क्या बोलता है उस पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं। हम लोग करने पर विश्वास करते हैं। हमारे नेता युवाओं के लिए लगातार काम कर रहे है। तेजस्वी के महिला संवाद यात्रा का विरोध करने और खर्च का हिसाब मांगने पर शीला मंडल ने कहा तेजस्वी महिला विरोधी है। वह घूम रहे हैं तो ठीक है उनकी जो समझ है वह अपने हिसाब से करते हैं हम लोग अपनी समझ से करते है। पटना से मनीष प्रसाद
*
Dec 06 2024, 12:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k