*भेंटुआ ब्लॉक टिकरी ग्राम सभा में ऋषभ सिंह युवा जिला अध्यक्ष के आवास पर बैठक में जिला अध्यक्ष सतीश मिश्रा ने कहा गरीबों के मसीहा है राजभर*
सुभासपा जिला अध्यक्ष अमेठी जनपद अमेठी में दिनांक 5, 12, .2024 दिन गुरुवार स्थान के भेंटुआ ब्लॉक टिकरी ग्राम सभा में ऋषभ सिंह युवा जिला अध्यक्ष के आवास पर बैठक में जिला अध्यक्ष सतीश मिश्रा ने कहा कि गरीबों बिछड़े के मसीहा है आदरणीय पंचायती राज्य विभाग मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ओम प्रकाश राजभर के निर्देश पर युवाओं को पार्टी के बारे में प्रेरित किया और लोगों को मोटिवेट किया और सभी सुविधाओं का लाभ मिले और जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि..... जनता को कोई भी समस्या हो तो हमे स्वयं बताए हम उसका निवारण स्वयं करूंगा और इस मौके पर उपस्तिथ रहे जिला उपाध्यक्ष शिवम् मिश्रा जी, अंकुर मिश्रा, IT cell जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय, विधान सभा अध्यक्ष अमेठी नियुक्त किए गए जितेन्द्र मिश्रा, और प्रदेश सचिव संजय दुबे ,जितेन्द्र मिश्रा ज्ञानेंद्र, राजेन्द्र , संतोष सिंह, युवा जिला अध्यक्ष ऋषभ सिंह, अंकित, अलोक सिंह राजेंद्र , विनोद, हंसेस, पिंटू, राजेंद्र कोरी फिरोज, आजाद, ज्ञान, राजेश, अंकुर, ऋषभ, अंकित, संजय, दुर्गेश, पवन, विनोद, प्रमोद, शंकर, सूर्या, तूफान, सतीश, अलोक, रामसेवक प्रदीप, रज्जू, राजन अरुण, अजय, प्रवेश, धर्मेंद्र,एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और पूरा गांव नारे से गूज गया। जय सुहैलदेव जय भारतीय समाज माननीय ओम प्रकाश राजभर जी जिंदाबाद और कार्यक्रम अमेठी में संपन्न करने के बाद आदरणीय जिला अध्यक्ष सतीश मिश्रा जी अपनी टीम के साथ सुल्तानपुर समीक्षा बैठक में उपस्थित हुए जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री अरविंद राजभर को माला पहनाकर स्वागत किए तत्पश्चात राष्ट्रीय महासचिव ने श्री मिश्रा जी को मल्यार्पण कर स्वागत किए और मंच से आदरणीय ने निर्देश किया कि अगली समीक्षा बैठक अमेठी में होगी इसी कड़ी में महासचिव ने कहा कि सतीश मिश्रा ने भरी है हुंकार मिश्रा जी और मिश्रा ने कहा कि पार्टी में एक लाख कार्यकर्ता जोड़कर बूथ स्तर तक पार्टी की जाएगी मजबूत पार्टी के हर कार्यकर्ताओं के लिए 24 घंटे उपस्थित रहेंगे जिला अध्यक्ष पार्टी की रीढ़ है एक एक कार्यकर्ता सरकार की हर योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाएंगे हमारे कार्यकर्ता सतीश मिश्रा जिला अध्यक्ष जनपद अमेठी
*बेगमपुरा एक्सप्रेस में सेट को लेकर खूनी संघर्ष,एक की मौत दो घायल,रेलवे पुलिस जांच में जुटी*
जम्मूतवी से वाराणसी आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में आज सीट में बैठने को लेकर हुए विवाद में जहां अमेठी के रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए। वहीं हत्या के आरोपियों को सुल्तानपुर में आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया है,साथ ही विधिक कार्यवाही में जुट गई है। दरअसल ये मामला है जम्मूतवी से वाराणसी आ रही बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन का। इसी ट्रेन में कमाकर घर लौट रहे सुल्तानपुर जिले के गौतमपुर गांव के रहने वाले दीपक,मिथुन,पवन, सुजीत नाम के युवक अंबाला स्टेशन से जेनरल बोगी में बैठे हुए थे। ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तो इसी बोगी में अमेठी जिले के रानीपुर गांव का रहने वाला तौहीद भी चढ़ गया।इसी दौरान सीट पर बैठने को लेकर तौहीद और पहले से बैठे दीपक, मिथुन, पवन और सुजीत में विवाद हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। लिहाजा अकेले तौहीद ने अपने घर अमेठी के जगदीशपुर में फोन कर अपने भाइयों को निहालगढ़ स्टेशन पर बुला लिया। जैसे ही ट्रेन निहालगढ़ स्टेशन पर रुकी वैसे ही तौहीद के घरवालों ट्रेन की बोगी में चढ़े जिसके बाद दोबारा इनमें विवाद शुरू हो गया। मामला इस कदर बिगड़ गया कि चाकूबाजी शुरू हो गई। इस दरम्यान तौहीद और उनके साथ दो भाई घायल हो गए। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची निहालगढ़ आरपीएफ ने घायलों को ट्रेन से उतारा और जगदीशपुर सीएचसी ले गए।जहां डाक्टरों ने तौहीद को मृत घोषित कर दिया जबकि तालिब नाम के युवक की हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। जबकि एक भाई का वहीं सीएचसी पर इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना तत्काल जगदीशपुर आरपीएफ ने सुल्तानपुर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस को दी। बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन के सुल्तानपुर पहुंचते ही आरपीएफ ने ट्रेन की बोगी को घेर लिया और चारों आरोपियों को हिरासत में लिया। फिलहाल इन सबके खिलाफ जीआरपी और आरपीएफ पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
*प्रेमी और प्रेमिका ने एक साथ लगाया मौत को गले*
सुल्तानपुर,दोस्तपुर थानाक्षेत्र के भीलमपुर मदहा ताल के पास भोर में प्रेमी और प्रेमिका ने एक साथ जहर खाकर लगाया मौत को गले। सुबह उन्हें आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया,जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, विवाह को लेकर दोनों के परिवारों के बीच आपसी सहमति नहीं बनने के कारण ऐसा उठाया उठा।
*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 दिवसीय टी.बी.अभियान को सफल बनाने हेतु बैठक हुई आयोजित*
सुलतानपुर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन टी.बी. अभियान को सफल बनाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में टी.बी. के नये रोगियों को खोजना, टी.बी. रोगियों की मृत्यु दर को कम करना, टी.बी. के नये रोगी न बनने देना, उच्च जोखिम वाली जनसंख्या जो एसिम्टोमैटिक हैं इन सभी की जॉच करवाया जाना, विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करना, माइक्रो प्लानिंग, प्रशिक्षण, लाजिस्टिक्स व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, फील्ड गतिविधियाँ सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभाग जैसे- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिक्षा, आयुष विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन, युवा कल्याण, श्रम, संस्कृति, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, गृह विभाग/कारागार आदि के समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु बनाये गये माइक्रो प्लान के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को निर्देशित किया कि जिला, तहसील व ब्लाक स्तरीय माइक्रो प्लान बनाकर सभी सम्बन्धित चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी सम्बन्धित चिकित्सक अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनायें। उन्होंने निर्देशित किया कि निःक्षय पोर्टल पर दैनिक डाटा फीडिंग का कार्य नियमित रूप अवश्य किया जाय। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत उच्च जोखिम वाली जनसंख्या जैसे- 60 वर्ष से अधिक आयु, मधुमेह रोगी, धुम्रपान एवं नशा करने वाले, इलाज प्राप्त कर रहे टी.बी. रोगियों के साथ रहने वाले व्यक्ति, एचआईवी ग्रसित व्यक्ति आदि को प्रमुखता से कवर किया जायेगा। इस अवसर पर प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ0 सलिल श्रीवास्तव, सीएमएस डॉ0 एस.के. गोयल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लालजी, एआरटीओ(प्रशासन) नन्द कुमार सहित अन्य सम्बन्धित चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु ‘‘मिशन शक्ति फेज-5.0‘‘ के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन*
जनपद में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु ‘‘मिशन शक्ति फेज-5.0‘‘ के अन्तर्गत जिलाधिकारी ‘‘कृत्तिका ज्योत्स्ना‘‘ के कुशल निर्देशन में आज पूर्वाहन को ‘‘कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013’’ पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन प्रेरणा सभागार,विकास भवन सुलतानपुर में वी0 पी0 वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीडन अधिनियम 2013 अभिमुखीकरण कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,विभाग की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग से आॅगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ, जिला कृषि अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला प्रोबेशन अधिकारी से जिला बाल संरक्षण इकाई,वन स्टाप सेंटर,चाइल्ड हेल्पलाइन व अन्य विभिन्न विभागों के महिला कर्मचारियों को कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के अन्तर्गत विभागों में गठित आंतरिक समिति एवं जनपद,तहसील एवं ब्लाॅक स्तर पर गठित स्थानीय परिवाद समिति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी कि किसी भी प्रकार के उत्पीड़न होने पर उपरोक्त समितियों में शिकायत की जा सकती है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत उपस्थित सभी कर्मचारियों को यौन हिंसा,लैंगिक असमानता,घरेलू हिंसा,भू्रण हत्या तथा दहेज हिंसा आदि के सम्बन्ध में सरंक्षण,सुरक्षातंत्र,सुझावों,एवं सहायता के लिए संबोधित किया गया। उक्त के अतिरिक्त महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य,स्पाॅन्सरशिप योजना,वन स्टाप संेटर,निराश्रित महिला पेंशन, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष एवं विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर-181, 1098, 112, 1090, 1076 आदि की विशेष रूप से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मनीषी त्रिपाठी, रूपाली सिंह,पूजा सिंह, सुश्री चाॅदनी,शिल्पम् सिंह,सुश्री रामलली वर्मा,चंदा देवी एवं अन्य विभागों की महिला कर्मचारी उपस्थित रहीं।

भवदीय,
जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर।
*उपजिलाधिकारी ने लगाई चौपाल,सुनी जनसमस्याएं,बोली_शासन की मंशानुरूप होगा जनहित में कार्य*
जिला सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के उक्त ग्रामसभा में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 3 दिसम्बर को चौपाल लगाई गई थी।जिसमें जनहित की समस्याओं की सुनवाई की गई। उपजिलाधिकारी IAS गामिनी सिंगला की अध्यक्षता में तहसीलदार अरविंद त्रिपाठी की देखरेख में, पीरोसरैया ग्रामसभा में "गांव की समस्या,गांव में समाधान" चौपाल लगाया। ग्रामवासियों की तमाम समस्या की शिकायत पत्रों की जांच, समाधान के मातहतों को निर्देशित किया। पुनःग्रामप्रधान शिव बहादुर, विक्रम प्रताप सिंह,गोलू ,तथा अन्य लोगों के साथ कसेहिया ग्राम में अतिक्रमित चकमार्ग व रिजर्वलैंड गाटा संख्या 1212 तालाब व 1222 जंगलझाडी की अतिक्रमित जमीन का चिन्हांकन करवाया। जिसमें बड़ी संख्या में करोड़ों की जमीन को अवैध अतिक्रमित पाया।उपजिलाधिकारी ने मातहतों को पैमाइस कर जंगलझाडी व तालाबी गाटा के अवैधकब्जा हुए भूखण्ड को कब्जा मुक्त करवाने का सख्त हिदायत दी। कहा कि सरकारी जमीन को कब्जा करवाने में लिप्त जिम्मेदारों पर भी कार्यवाई की जाएगी।
उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के जनहित व शासन के मंशानुरूप किये जा रहे कार्यों की क्षेत्र के ,कमजोर एवम सभ्रांत लोगों में प्रसंशा हो रही है तो वहीं करप्ट कर्मचारियों और भ्रष्ट जिम्मेदारों में दहशत का माहौल है।
नाला बनाते समय हुआ बड़ा हादसा,चार मजदूर मलवे में दबने से घायल,अस्पताल में भर्ती,चल रहा इलाज़*
सुल्तानपुर नगर पालिका ठेकेदार की बड़ी लापरवाही।

नाला निर्माण के दौरान नाले अगल बगल को मिट्टी ढही।

मलबे में दबकर 4 मजदूर हुए घायल।

सूचना पर पहुंची नगर पालिका की टीम और पुलिस। मलबे में दबे चारों मजदूरों को निकाला गया बाहर,अस्पताल में करवाया गया भर्ती।

अनियमितता को ताक पर रख घटिया सामग्री से करवाया जा रहा नाले का निर्माण।

सोमनाथ इंफ्राटेक फर्म करवा रही थी नाले का निर्माण। कुछ महीनों पहले भी घटिया निर्माण के दौरान ढही थी नगर पालिका की दीवार,मलबे में दबकर मजदूर की हुई थी मौत।

कुछ महीनों पूर्व सभागार जीर्णोद्धार के दौरान बिना सेफ्टी किट पहने सीढ़ी से गिरकर भी एक मजदूर की हो चुकी है मौत। कई घटनाओं के बाद भी ठेकेदारों पर नगर पालिका प्रशासन ने नहीं दिखाई सख्ती।

नगर कोतवाली के महुअरिया मोहल्ले का है मामला।
*बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा,उतरे सड़कों पर,सौंपा ज्ञापन*
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूरे देश के हिंदू संगठन में आक्रोश है। इसी को लेकर आज सुल्तानपुर में हिंदू संगठनों के आह्वाहन पर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। दरअसल आज तमाम हिंदू संगठनों द्वारा नगर के तिकोनिया पार्क में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें अमेठी के सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी जी महराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इसके साथ ही तमाम हिंदूवादी संगठन के आह्वाहन पर हजारों लोग पहुंचे हुए थे। इस दौरान मंच से तमाम हिन्दूवादी नेताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर वहां की सरकार की आलोचना की,साथ ही भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र से इस मामले कड़ी कार्यवाही का अनुरोध किया। उन्होंने साफ कहा कि बांग्लादेश हिंदुओं की सुरक्षा को भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र को तत्काल कदम उठाना चाहिए ताकि वहां के हिंदू सुरक्षित रह सके। रैली के बाद इन लोगों ने तिकोनिया पार्क से जुलूस निकाला जो विभिन्न मार्गों ने होता हुआ पुनः तिकोनिया पार्क पहुंचा। जुलूस के दौरान लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं पीठाधीश्वर मौनी महराज ने कहा कि बांग्लादेश में मां बहने और भाइयों के खिलाफ अत्याचार हो रहा है और विश्व में मानवता की दुहाई देने वाले तमाम देश, बांग्लादेश की इस हरकत पर चुप्पी साधे हुए हैं। लिहाजा बांग्लादेशी आतंकवादियों पर कार्यवाही को लेकर उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि इस मामले में कड़ा कदम उठाएं।
वहीं विश्व हिंदू परिषद की जिलाध्यक्ष डॉ निशा सिंह ने कहा कि पूरे बांग्लादेश में नरसंहार हो रहा है, वहां की पल पल की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंच रही है। आज हिंदू समाज एकजुट हो चुका है और भारत के सक्षम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध कर रहे हैं कि विश्व के अन्य देशों को एकमत कर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को रोका जाए । उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के तमाम संगठन है लेकिन वे भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। लिहाजा उन्होंने अनुरोध किया कि तत्काल वहां हो रहे नरसंहार को रोका जाए।
*सागरा पीठाधीश्वर मौनी महाराज की अगुवाई में राष्ट्रपति संबोधित सौंपा डीएम को ज्ञापन*
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश जनसभा आयोजित।

हिंदू रक्षा समिति व राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी सहित सामाजिक संगठन व शैक्षिक संस्थान रैली में लिया भाग सुल्तानपुर।
बांग्लादेश में हो रहे हिन्दू समाज पर हत्या, नरसंहार को रोकने के लिए हिंदू रक्षा समिति व राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ ने संयुक्त रूप से एक आक्रोश सभा का आयोजन नगर की तिकुनिया पार्क में किया। उसके बाद यह आयोजन सभा एक रैली में तब्दील होकर बस अड्डा पीएम आवास, दीवानी चौराहे से होते हुए तिकोनिया पार्क पहुंचकर संपन्न हुआ। इसके बाद रैली की अगुवाई कर रहे सगरा के पीठाधीश्वर महंत मौनी महाराज ने हिंदू रक्षा समिति, गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना को राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपा। हिंदू रक्षा समिति, राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ, शैक्षिक संस्थान व अन्य सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान आयोजित आक्रोश जनसभा को वक्ताओं ने कहा कि हिन्दू समाज की सहनशीलता को बंग्लादेश कदापि कमजोर ना समझने, बांग्लादेश को चेतावनी देते हुए लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। अपने ओजपूर्ण संबोधन में सगरा के पिठाधीश्वर महंत मौनी महाराज ने कहा कि बांग्लादेशी सरकार हिंदुओं को कायर न समझे,बिश्व का हिंदू सहित सन्त समाज जग गया है। हिंदू धर्म की बहू बेटियों के साथ किये जा रहे अत्याचार अब सहा नहीं जाएगा ऐसे अताताइयों का विनाश होना निश्चित है उस विनाश को करने के लिए हिंदुओं ने शस्त्र उठाना ही होगा। हिन्दू धर्म को आहत पहुंचाने वाले ऐसे लोगों को जिन्होंने भारत के मंदिरों को तोड़ा, बहू बेटियों के साथ बलात्कार किया, और अब बांग्लादेशी उन पर खुलेआम बर्वबता पूर्वक अत्याचार कर रहे हैं विश्व का हिंदू समाज सहन नहीं कर सका इसलिए यह आक्रोस सभा आयोजित हुआ। ओजपूर्ण व्याख्यान देते हुए महन्त श्री ने कहा जो सनातन ना मिटा उन मुगलों के अत्याचारों से, जो सनातन ना मिटा अंग्रेजो की तलवारों से उसी धर्म की रक्षा के लिए वह समय अब आ गया है। देश के प्रधानमंत्री हमारे कमजोर नहीं है बांग्लादेश को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हिंदू अब एकजुट हो चुका है, केन्द्र सरकार यथासंभव कदम उठाए। राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह, प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भगवा चेंबर पर एकजुट हुए, उसके बाद यह काफिला धीरे-धीरे कलेक्ट्रेट गेट से होते हुए भारत माता के जयघोष, धर्म की रक्षा के नारे लगाते ही तिकोनिया पार्क पहुंचा। गौ रक्षा वाहिनी के प्रवक्ता रवि दुबे ने बताया कि पहले से सुनियोजित इस कार्यक्रम लगभग 100 की संख्या में धर्मावलंबी हिंदू समाज गौ रक्षक एकजुट हुए जिसमें मुख्य रूप से आशीष दुबे अभिषेक तिवारी, शिवाकांत तिवारी (सोखा प्रधान), शैलेंद्र कुमार तिवारी, सुजीत दुबे, विपिन वर्मा,राम जियावन तिवारी, मनीष गुप्ता, उदय मिश्र, अजय राय, दुर्गेश मोदनवाल, सुमित यादव, बब्लू रावत, अनुज कुमार, अजय शर्मा, शीतला, आयुष सिंह, रामदीन, अंमित मैक्स, राम समुझ, विकास यादव एडवोकेट, अर्जुन यादव, राजन सिंह, राकेश सिंह दद्दू, सौरभ सिंह एडवोकेट, परविंदर यादव, जसवंत यादव, विनोद यादव, वेद प्रकाश, योगेंद्र शर्मा, विजय सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, सुनील सिंह, नन्हे यादव, अर्जुन यादव, रामकरन यादव, ओम प्रकाश, राम राज यादव, राधेश्याम यादव, शिवकुमार, मुन्नीलाल चौरसिया, रविंद्र विश्वकर्मा, सहदेव पाठक, राणा प्रताप सिंह, सहित अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
*एड्स के खात्मे के लिए प्रताप सेवा समिति ने लोगों को किया जागरूक, कैंडिल जलाकर किया आवाह्न*
*एड्स से बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक है:विजय विद्रोही*

सुल्तानपुर,समाज में एचआईवी/एड्स के विरुद्ध तभी जंग जीती जा सकती है,जब समाज में इस बीमारी के प्रति जागरूकता आएगी,आज एचआईवी/एड्स के फैलाव की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है इसका मुख्य कारण जागरूकता है,उक्त बाते प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ने बीती शाम रोडवेज बस स्टाप स्थित एड्स जागरूकता कार्यक्रम में कही,सोमवार को समाजिक संस्था प्रताप सेवा समिति शाम को आजाद पार्क स्थित एचआईवी/एड्स में जांच गवां चुके लोगों के लिए कैंडिल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी,संस्था सचिव श्री विद्रोही ने लोगों का आवाह्न करते हुए कहाकि एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता ही सबसे बड़ा फार्मूला है,जीवन में नियमित और संयमित होना तमाम समस्याओ से परे रखता है,उक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा,जेपी श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अर्जुन विश्वकर्मा,राघवेंद्र प्रताप सिंह, अर्चना सिंह, सीमा श्रीवास्तव, ममता तिवारी,सीमा भाष्कर, अरूण सिंह, रीना जायसवाल सहित गणमान्य व समाजसेवी मौजूद रहे।