सवा लाख रुपए देने के बाद भी वापस नहीं मिली बेटी, फिर पिता ने उठाया यह कदम
गोंडा । एक लाख से अधिक रुपये देने के बाद भी जब बेटी वापस नहीं मिली तो पिता ने तहरीर देकर पुत्री के साथ अनहोनी क़ी आशंका जताई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना जनपद गोंडा अंतर्गत गोंडा शहर से जुड़ी है। यहां के निवासी एक व्यक्ति क़ी तहरीर पर पुलिस ने रजक निवासी बमूलिया बिलकिसगंज मध्य प्रदेश के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता क़ी धारा 87 व 308(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है की पढ़ाई को लेकर उसने अपनी 19 वर्षीय पुत्री को बीते 22 अक्टूबर को डांट दिया था। जिससे नाराज होकर वह दूसरे दिन दोपहर में बिना किसी से बताये ही घर से कहीं चली गई।
जानकारी होने पर रिस्तेदारी सहित अन्य स्थानों पर काफी खोजबीन किया मगर कहीं पता नहीं चला। उसकी इंस्टाग्राम आईडी खंगालने पर पता चला की वह किसी युवक के चंगुल में फंस गई है। व्यक्ति का आरोप है की युवक उसकी पुत्री को वापस करने के नाम पर विभिन्न बैंक खाते के माध्यम से 1,30,000 रुपया ले चुका है। मगर उसकी पुत्री को वापस नहीं किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क़ी जा रही है।
Dec 05 2024, 17:24