प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक
झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार,
कोडरमा के तत्वावधान में आगामी 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी ने की । प्रधान जिला जज ने उपस्थित अधिकारियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन की दिशा में आवश्यक पहल करने की अपील की । उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर मामलों के निष्पादन से विभाग को राजस्व की वसूली करने में सहायता होती है वहीं दूसरी ओर न्यायालय से मुकदमों का बोझ कम होता है । उन्होंने विभागों के अधिकारियों से अपने स्तर से भी पक्षकारों को सूचित करने तथा उनको अपने मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने के प्रति जागरुक करने की भी अपील की । साथ ही साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से पक्षकारों को नोटिस करें ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जा सके । प्रधान जिला जज ने सभी विभागों के अधिकारियो को पक्षकारों की सूची उपलब्ध कराने की अपील की ताकि न्यायालय द्वारा भी अपने स्तर से उन्हें अपने मामले के निष्पादन के लिए सूचित किया जा सके । मौंके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, रेंज फोरेस्ट ऑफिसर रविन्द्र कुमार एवं सामाजिक सुरक्षा वानिकी नवीन कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक हिमांशु रंजन, उत्पाद अवर निरीक्षक शिव सागर महतो, सहायक विद्युत् अभियंता संदीप कुमार, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह सहित अन्य कई मौजूद थे ।


ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में संकाय विनिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवं मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, मधुपुर, देवघर के साथ लिंकेज कार्यक्रम के तहत संकाय विनिमय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के प्राचार्य डॉ जॉली सिन्हा, ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, प्राचार्य डॉ मृदुला भगत एवं मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के आई क्यू ए सी समन्वयक सौरभ कुमार मंडल, ओ एस डी निलेश कुमार, ई कल्याण नोडल पदाधिकारी कमल कुमार मंडल, महाविद्यालय के आई क्यू ए सी समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान, एन एस एस समन्वयक सौरभ शर्मा सहित महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत में मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग की प्राचार्य एवं सदस्यों को पर्यावरण को संरक्षण एवं स्वस्थ्य बनाए रखने हेतु पौधा भेंट किया गया। *कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मृदुला भगत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगंतुकों का स्वागत भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं एवं महाविद्यालय सदस्यों को परिचय किया गया।* कार्यक्रम में *मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के प्राचार्य डॉ जॉली सिन्हा द्वारा सहयोगात्मक और सहकारी शिक्षण पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया गया । जिसमें उन्होंने उक्त शिक्षण के उपयोगिता एंव महत्व से अवगत कराया।* *कार्यक्रम में मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक सौरव कुमार मंडल द्वारा भारतीय ज्ञान प्रणाली पर विशेष बल देते हुए भारत के पुरातन कला - कृति, संस्कृति एवं विभिन्न विरासतों से अवगत कराया और सभी को भारतीय ज्ञान प्रणाली से जुड़ कर रहने की आग्रह किया।* *मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के ई कल्याण नोडल पदाधिकारी कमल कुमार मंडल ने कक्षा शिक्षण की विभिन्न शिक्षण अधिगम विधियों पर गहन प्रकाश डाला।* इस अवसर पर महाविद्यालय के उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि संकाय विनिमय कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विविध शैक्षणिक संस्थाओं के बीच आपसी सौहार्द्र की भावना को विकसित करना साथ ही पाठ्यक्रमों से अवगत होना एवं विभिन्न कौशलों से परिचित होना होता है। जो प्रशिक्षुओं को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करता है। तदोपरान्त महाविद्यालय के उपनिदेशिका डॉ संजीता कुमारी एवं प्राचार्य डॉ मृदुला भगत द्वारा मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग के प्राचार्य डॉ जॉली सिन्हा को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया व महाविद्यालय के शैक्षणिक समन्वयक सौरभ शर्मा एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ॰ मनीष कुमार पासवान सहित सभी सहायक प्राध्यापक द्वारा मधुस्थली इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग से कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों का शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। * कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023-25 एवं 24-26 के सभी प्रशिक्षु सोनाली कुमारी सिंह, नेहा कुमारी, रेनू कुमारी, रिंकी कुमारी, पारुल कुमारी, रीता कुमारी, सीमा जोजो, अनामिका कुमारी, शिफा नूरी, नूतन कुमारी, अंगूरी खातून, निशा कुमारी, पूनम कुमारी, सुधा रानी, अक्षय रविदास, सुनिल कुमार वर्मा, डेविड कुमार, सागर कुमार, राहुल कुमार मोदी, अजित यादव, मो. समीउल्ला, सदाकत अंसारी, स्मिता रंजन, खुशबू कुमारी, कोमल कुमारी, सिखा, ज्योति कुमारी, रवि प्रसाद आदि एवं महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक वीरेंद्र यादव, स्वर्ण सिंह, डॉ पूजा कुमारी,मनीष कुमार सिन्हा, खुशबू कुमारी सिन्हा, अनिल दास, सीताराम यादव, चुन्नु कुमार एवं मनीष कुमार सिंह सहित सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी उक्त अवसर पर उपस्थित रहे। *कार्यक्रम का सूत्र संचालन महाविद्यालय के शैक्षणिक समन्वयक सौरभ शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान ने किया।*
जरूरतमंदो के बीच अविलंब किये जाय कंबल वितरण :- सईद नसीम
बढ़ते ठंड में कंबल वितरण में देरी को लेकर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुवे सईद नसीम ने ट्वीट कर जिला प्रशासन से मांग किया की सार्वजनिक स्थालों पर अलाव की व्यस्था एवं जिले में गरीब लाभुको के बिच कंबल का वितरण जल्द से जल्द किया जाय, उन्होंने कहा कि ठण्ड से बचने के लिए क्षेत्र के गरीबों व असहायों को बांटे जाने वाले कंबल वितरण में देर होने से बढ़ते ठण्ड में जरूरतमंदों की मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है। जिला कोडरमा में पिछले दिनों से ठंड लगातार बढ़ रही है।असहाय लोगों को गर्म कपड़े की कमी की वजह से ठंड से मुकाबला करने में काफी परेशानी हो रही है। कई लोगों के पास ठंड से बचने के लिए सरकार की और से मिलने वाला कंबल ही सहारा होता है। जरूरतमंद लोग जहां जिला प्रशासन से कंबल मिलने की आशा में टकटकी लगाए बैठे हैं।वहीं जिला प्रशासन गरीबो को कंबल उपलब्ध करा वितरण करने में देरी कर रहा है। सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने के लिए भी अबतक कोई व्यवस्था नहीं हुई है। परिणाम स्वरूप शाम होते ही सार्वजनिक स्थानों पर लोगो को कांपते हुए देखा जा सकता है। लोग ठण्ड से बचाव के लिए आस पास की दुकानों पर खड़े देखे जा रहे है। ग्रामीण अंचलो में भी ठण्ड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इधर कुछ निजी संस्थाये गरीबो में कम्बल व गर्म कपड़े बाँटने का काम शुरू कर चुकी है। जिससे गरीबो को काफी हद तक राहत मिल रही है। पर इसे पर्याप्त नही कहा जायेगा। गरीबो व असहायों के प्रति सरकार व स्थानीय निर्विचित जनप्रतिनिधियों की उदासीनता ही है कि आधा ठंड बीत जाने के बाद भी सरकारी अमला अभी तक कम्बल वितरण की व्यवस्था नही कर सका है।
रेलवे यूनियन के चुनाव को लेकर आज से मतदान की प्रक्रिया शुरू
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कोडरमा में रेलवे यूनियन के चुनाव को लेकर आज से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई, जो 6 दिसंबर तक चलेगा। तीन दिनों तक मतदान की प्रक्रिया में रेलकर्मी हिस्सा ले सकते हैं। रेल परिचालन भी बाधित न हो और यूनियन की चुनाव प्रक्रिया भी शांतिपूर्ण संपन्न हो जाए, इसे लेकर तीन दिनों तक मतदान की प्रक्रिया चलती रहेगी। कोडरमा स्टेशन पर एसएन सिग्नल कार्यालय और एईएन कार्यालय में दो अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा और प्रदर्शित के इंतजाम किए गए हैं। 11 वर्षों के बाद रेलवे में हो रहे यूनियन चुनाव को लेकर रेल कर्मियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रेल कर्मी इन दोनों मतदान केंद्रों पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस चुनाव में कुल 6 यूनियन भाग ले रही है, जो कर्मचारी का विश्वास जीतने के लिए मैदान में उतरी है। जहां एक तरफ वर्तमान में ईस्ट रेलवे कर्मचारी यूनियन दोबारा जीत की उम्मीद के साथ मैदान में है, वही दूसरे यूनियन भी रेल कर्मियों से अपने पक्ष में मतदान के लिए रिझाने में जुटे हैं। 10 दिसंबर को मतगणना होगी, जबकि 12 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही रेल कर्मियों में उत्साह है। इसके अलावा प्रत्याशी भी खासे उत्साहित है। जहां रेलकर्मी वर्षों से लंबित मुद्दों को लेकर वोट कर रहे हैं, वही यूनियन के नेता भी ओल्ड पेंशन स्कीम फिर से लागू करने को अहम चुनावी मुद्दा बता रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद कोडरमा जिले की बैठक
ब्लॉक रोड अवस्थित शिवतारा शिशु मंदिर झुमरी तिलैया में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्य अध्यक्ष ओमप्रकाश राय एवं संचालन जिला मंत्री पंकज दुबे के द्वारा किया गया। बैठक में विगत माह में संपन्न हुए कार्यक्रम हुतात्मा दिवस,संस्कार सप्ताह की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी कार्यक्रम की योजना बनाई गई 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान, गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसंबर और 15 दिसंबर को शौर्य दिवस का आयोजन प्रखंड स्तर पर किया जाएगा। 15 जनवरी 2025 त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम विभाग स्तर पर करने का योजना बनी। आगामी माह में प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित केंद्रीय बैठकों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गई। धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम के तहत उपस्थित पदाधिकारी के बीच प्रांत से प्राप्त धर्म रक्षा की रसीद का वितरण किया गया जिसे 15 दिसंबर तक पूर्ण करने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया। सनातन धर्म के उत्पीड़न का ज्वलंत मुद्दा बांग्लादेश प्रशासन द्वारा वहाॅ के इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त करते हुए। बांग्लादेश के प्रशासन की कायरतापूर्ण और और लोकतांत्रिक घटना पर चिंता व्यक्त की गई। इस घटना का विश्व हिंदू परिषद पुरजोर विरोध करती है। इस प्रकार के अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तार करना हिंदुओं के आवाज को दबाने की जो अलोकतांत्रिक और अमानवीय घटना हिंदू समाज के मानव अधिकारों का हनन भी है। हम मांग करते हैं। बांग्लादेश में जो घटना क्रम चल रहा है उसमें वामपंथी,इस्लामिक तत्वों के साथ मिलकर वहां के हिंदू समाज का दमन कर रहे हैं। दुर्भाग्य की बात है कि पूरे विश्व समुदाय ने वैश्विक संगठनों के इस घटना कम पर जितना चिंता व्यक्त करनी चाहिए थी। जैसी रोक लगनी चाहिए थी ऐसी रोक नहीं लगाई है। विश्व हिंदू परिषद पूरे विश्व समुदाय से अपेक्षा करती है कि वहां पर हो रहे घटनाकम को ध्यान से देख उसकी गंभीरता को समझें और बांग्लादेश के प्रशासन पर दबाव बनाया जाए। हिंदुओं के मानव अधिकारों की रक्षा की जाए,सुरक्षा की जाए। एक बड़े हिंदू समुदाय का इस प्रकार का उत्पीड़न पूरा विश्व सारे पड़ोसी देश सिर्फ देखते रहे हैं और कुछ भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है।यह भी एक सीमा तक ही स्वीकार है। विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि विश्व समुदाय इन सब घटनाओं को अपने संज्ञान मैं लेकर बांग्लादेश के प्रशासन पर दबाव बनाए की हिंदुओं के उत्पीड़न को तुरंत रोका जाए।और तुरंत प्रभाव से इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की रिहाई की मांग करते हैं। बैठक में प्रांत समरसता सह प्रमुख मनोज चंद्रवंशी, विभाग गौ रक्षा प्रमुख अजय वर्मा,जिला अध्यक्ष राजय वर्मा, जिला कार्य अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला मंत्री पंकज दुबे, जिला कोषाध्यक्ष सुनील दास,जिला सह मंत्री राजू यादव,प्रदीप सिंह, जिला समरसता प्रमुख संजय तवे, बजरंग दल जिला संयोजक रंजन राज, नगर अध्यक्ष अरविंद एकधरा, नगर मंत्री विनय सिंन्हा, नगर सह मंत्री लाल बहादुर चौधरी, दिलीप यादव,राजीव कुमार सिहअनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
झुमरी तिलैया भादो डीह अयाज़ नगर मे हुआ उर्स का आगज़
झुमरी तिलैया स्थित मोहल्ला भादो डीह मे सूफ़ी अयाज़ शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना उर्स का आगाज़ दिनाक 01 दिसम्बर को परचम कुसाई से बहुत ही धूम धाम के साथ शरू हुआ बताते चले की यह बाबा अयाज़ शाह वारसी रहमतुल्लाह अलैहे का 54 वां सालाना उर्स मुबारक है जो की हर वर्ष उर्दू के जमादी अव्वल माह के 29 वा 30 को मनाया जाता है परन्तु इसकी शुरुआत 28 तारिक को ही परचम कुसाई से ही किया जाता है उर्दू के 29 तारिक को सुबह 7:00 बजे पवित्र कुरआन का पाठ (कुरान खानी) एवम 10:30 बजे चादर गस्ती की जाती है जो की मरहूम रफीक खान वारसी के घर से निकल कर टी.ओ.पी गली निकल कर बड़ा पोस्ट ऑफिस एवम तिलैया थाना के रास्ते शहर के मुख्य सडक का भ्रमण करते हुये रेलवे स्टेशन के समीप से वापस होकर थाना के गली से पुनः गंतव्य स्थान हजरत सूफी अयाज़ शाह वारसी रहमतुल्ला अलैहे के आस्ताने शरीफ पर बहुत ही अदब वा भक्तिमय होकर भक्तगण अपने सर पर चादर रखकर आये और 11:30 बजे बहुत ही जोश खरोस के साथ चादर पेश कर देश मे चैनो अमन की दुआएं मांगी दोपहर 1:30 लंगरखानी जिसमे हज़ारो उत्तर प्रदेश,बिहार, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ एवम झारखण्ड से चलकर आये हुए भक्तगणो ने भोजन के रूप मे ग्रहण किया रात 8:00 बजे मिलादुन्नबी का प्रोग्राम और रात्रि 9:00 बजे लगारखानी का प्रोग्राम हुआ, उर्दू के 30 तारिक यानी की आज 03/12/2024 को 10:50 से महफिले शिमा का कार्यक्रम भारत के विभिन्न प्रांतो से आये हुए फेमस कोववालो के द्वारा 2:00 तक, रात्रि 9:00 से पूरी रात 4:13 तक महफिल का सोभा बढ़ाता रहा, दोपहर 2:15 मे लंगरखानी एवम रात्रि 8:00 लंगरखानी सुबह 04 दिसम्बर को 4:13 मे कुल शरीफ हाजी वारिस पाक रहमतुल्लाह अलैहे देवा शरीफ का मनाया गया, इस कार्यक्रम मे कमिटी के लिए उपलब्धि रही की बीते वर्ष की भाति इस वर्ष भी फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमे फ्री चेकअप और फ्री दवाईया बाटी गयीं इस कैंप मे मुख्य भूमिका डॉ अनिसूल हक़ एंड टीम ने निभाई सारा कार्यक्रम अरकिन कमिटी अयाज़ नगर भादो डीह के सौजन्य से किया गया
झोलाछाप डॉक्टर ने एक मासूम का लिया जान झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज के कारण एक बच्चे की गई जान
कोडरमा सदर अस्पताल में आए एक मामले के अनुसार गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बभनी निवासी रतन लाल चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार को घोरथंभा बाजार के आरव मेडिकल के एक झोलाछाप डॉक्टर बिनोद कुमार के गलत इंजेक्शन देने कारण जान चली गई। मृतक के पिता ने बताया कि मेरे बेटे को सर्दी खांसी की शिकायत थी। जिसके बाद अपने पुत्र को घोरथंभा बाजार के आरव मेडिकल के डॉक्टर बिनोद कुमार के पास लेकर गए। जहां उसके द्वारा एक इंजेक्शन लगाया गया। इंजेक्शन लगाते ही मेरा बेटा बेहोश हो गया। जिसके बाद बिनोद कुमार वहां से किसी तरह भाग गया। परिजनों ने आनन फानन में सदर अस्पताल कोडरमा लेकर आए जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बात दे कि कोडरमा समेत आसपास पास के इलाकों में झोला छाप डॉक्टर काफी फल फूल रहे है और आएदिन इस तरह की घटना हो रही है। बाइट - बच्चे के पिता
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के खिलाफ धरना पांच को
बांग्लादेश में हिंदुओं, सिखों और बौद्ध धर्मावलंबियों पर हो रहे हमलों व मंदिरों को तोड़ने के विरोध में सर्व सनातन समाज झारखंड द्वारा पांच दिसंबर को समाहरणालय परिसर में धरना और आक्रोश मार्च का आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर सदस्यों ने डिजिटल माध्यम से प्रचार तेज कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्टर और संदेश साझा कर लोगों से भारी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की जा रही है.
मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने आयोजित किया गया अंतर विद्यालय वाचन एवं क्विज प्रतियोगिता

झुमरी तिलैया स्तिथ मॉडर्न पब्लिक स्कूल में रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोराबादी, रांची और मॉडर्न पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में अंतर विद्यालय वाचन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण के विचारों का प्रचार-प्रसार करना था, ताकि छात्रों को आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सके। इस प्रतियोगिता में पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजित कार्यक्रम का विषय "रीबिल्ड इंडिया" के माध्यम से छात्रों को स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित करते हुए आत्मनिर्भरता, चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। "रीबिल्ड इंडिया" थीम के तहत छात्रों को यह संदेश दिया गया कि एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण तभी संभव है जब हर नागरिक अपने कर्तव्यों और नैतिक मूल्यों के प्रति सजग और जिम्मेदार हो। कार्यक्रम में प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार न केवल युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए बल्कि राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए भी मार्गदर्शक हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और आत्मनिर्भर एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लें। निदेशक संगीता शर्मा ने भी अपने संबोधन में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों में वह शक्ति है जो किसी भी व्यक्ति को सफलता के मार्ग पर ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि चरित्र निर्माण और नैतिक मूल्यों को आत्मसात कर ही हम समाज और राष्ट्र को सशक्त बना सकते हैं। दोनों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के उत्साह की सराहना की और विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी। वाचन प्रतियोगिता के ग्रुप 1 जो की कक्षा पंचम से सप्तम तक आयोजित की गयी थी उसमे मॉडर्न पब्लिक स्कूल के सौम्यादित्य सरकार प्रथम, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की आद्या कुमारी राकेश द्वितीय, पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल की ख़ुशी तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप 2 जो की कक्षा अष्ठम से दशम तक आयोजित की गयी थी उसमे पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल की दिव्या राणा प्रथम, पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल की निहारिका यादव द्वितीय एवं मॉडर्न पब्लिक स्कूल की सोनम शर्मा तृतीया स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में ग्रुप 1 में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के दुर्गेश वैभव प्रथम, पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल की साक्षी राज द्वितीय, पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल की इशू तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप 2 में कैलाश राय विद्या मंदिर के अंकित कुमार प्रथम, पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल के उदय शंकर यादव द्वितीय तथा मॉडर्न पब्लिक स्कूल के नमन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। यह प्रतियोगिता छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रही और उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों से जुड़कर अपने व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक कृष्णा कांत मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।
सीनियर राज्य कुश्ती प्रतियोगिता मे कोडरमा को 2 स्वर्ण सहित 12 पदक मिले

सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता मे कोडरमा के 3 खिलाड़ियों का चयन


25वीं सीनियर झारखंड राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 2024 में कोडरमा जिला के कुश्ती खिलाड़ियों ने 12 पदक अपने नाम किया। जिसमें 02 स्वर्ण 4 रजत एवं 06 कांस्य पदक शामिल है । इस प्रतियोगिता में कोडरमा जिला से कुल 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिसमें 12 खिलाड़ियों ने अपने वजन भार में पदक प्राप्त किया । एवं पुरुष फ्रीस्टाइल एवं ग्रीको रोमन में राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया। कोडरमा जिला कुश्ती संघ के सचिव आकाश कुमार सेठ ने बताया की पलामू मे आयोजित किया गया था जिसमे प्रदेश के 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था उन्होने बताया की सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता मे कोडरमा के 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है इसमे खूबलाल यादव, अजित कुमार एवं राहुल यादव का नाम शामिल है यह प्रतियोगिता बगलौर (कर्नाटका ) मे 6 से 8 दिसंबर को आयोजित होगी। *पुरुष फ्री स्टाइल कुश्ती* *ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी 75 अंकों के साथ राज्य मे दूसरा स्थान प्राप्त किया* 65 किलो वजन भार प्रभु साव *तृतीय स्थान* 74 किलो वजन भार में आयुष कुमार *द्वितीय स्थान* 79 किलो वजन भार में मोहम्मद इजराफिल *तृतीय स्थान* 86 किलो वजन भार में अजीत कुमार *प्रथम स्थान* *पुरुष ग्रीको रोमन स्टाइल* *ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी 105 अंकों के साथ राज्य मे दूसरा स्थान प्राप्त किया* 45 किलो वजन भार में रवि कुमार *द्वितीय स्थान* 51 किलो वजन भार में जितेंद्र कुमार *द्वितीय स्थान* 55 किलो वजन भार में आकाश कुमार *तृतीय स्थान* 60 किलो वजन भार में खूबलाल यादव *तृतीय स्थान* 67 किलो वजन भार में रेहान वारसी *तृतीय स्थान* A 72 किलो वजन भार में चंदन यादव *तृतीय स्थान* 77 किलो वजन भार में सूरज कुमार *द्वितीय स्थान* 82 किलो वजन भार में राहुल कुमार यादव *प्रथम स्थान*