स्वास्थ्य जागरूकता के लिए अभिभावकों व किशोरियों के साथ चर्चा जरूरी : शैलेंद्र
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। परिवार नियोजन सेवा की पहुंच एवं गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मोबियस फाउंडेशन और पॉप्युलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पीएफआई) द्वारा उम्मीद परियोजना का संचालन किया जा रहा है।
इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी सभागार में खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के साथ ब्लॉक समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग (नोडल विभाग), पंचायती राज विभाग,शिक्षा विभाग, आईसीडीएस व आजीविका मिशन के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक मे खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सभी विभागों के साझा प्रयास द्वारा दी जा रही सेवाओं का लाभ समुदाय में बेहतर रूप से पहुंचे इसके लिए इस बैठक की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने किशोर स्वास्थ्य एवं बाल विवाह के विरूद्ध विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर देते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय सहित अन्य कॉलेजों में शिक्षिकाओं को किशोरियों के अभिभावकों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूक करने को लेकर चर्चा करने की जरूरत है।
स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी स्तर पर प्रयास करने और सभी विभाग के समन्वय से ही प्रभावी जानकारी के माध्यम से जागरूक करना आवश्यक है, तभी परिवार नियोजन कार्यक्रम के साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को भी बेहतर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कह उम्मीद परियोजना के संचालन से किशोर स्वास्थ्य, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य,परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों की मांग, कुल प्रजनन दर में सुधार आने की संभावना है।
पीएफआई संस्था की पूर्णिमा चौधरी ने बताया कि उम्मीद परियोजना का उद्देश्य जनपद मेें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन परामर्श केंद्र की स्थापना करने, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर और उपकेंद्रों को परिवार नियोजन किट प्रदान करना, उच्च गुणवत्ता वाली सेवा और परामर्श के लिए स्वास्थ सेवा प्रदाताओं, आशा साथ ही संबंधित विभागों आईसीडीएस की आंगनबाड़ी आदि को प्रशिक्षित करना, व्यवहार परिवर्तन टूल के माध्यम से प्रभावी ढंग से उपयोग करने के लिए उनके कौशल में सुधार करना और समुदाय मे परिवार नियोजन जागरूकता और स्वीकृति बढ़ाना है।
पीएफआई संस्था के राम बरन यादव ने कहा कि उम्मीद परियोजना के तहत कम उम्र में विवाह, किशोर गर्भावस्था,परिवार नियोजन कार्यक्रम पर जागरूकता और पुरुष सहभागिता सहित गर्भनिरोधक विकल्पों के बारे में जागरुकता अभियान आयोजित करना है। बैठक में जीजीआईसी की प्राचार्या शिवानी पांडेय, जीआईसी के प्राचार्य संतोष श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत मनोज सिंह, सुपरवाइजर अनीता यादव, ब्लॉक समंवयक पवन सिंह आदि मौजूद रहे।
Dec 04 2024, 17:07