विश्व हिंदू परिषद कोडरमा जिले की बैठक
ब्लॉक रोड अवस्थित शिवतारा शिशु मंदिर झुमरी तिलैया में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्य अध्यक्ष ओमप्रकाश राय एवं संचालन जिला मंत्री पंकज दुबे के द्वारा किया गया। बैठक में विगत माह में संपन्न हुए कार्यक्रम हुतात्मा दिवस,संस्कार सप्ताह की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी कार्यक्रम की योजना बनाई गई 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान, गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसंबर और 15 दिसंबर को शौर्य दिवस का आयोजन प्रखंड स्तर पर किया जाएगा। 15 जनवरी 2025 त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम विभाग स्तर पर करने का योजना बनी। आगामी माह में प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित केंद्रीय बैठकों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गई। धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम के तहत उपस्थित पदाधिकारी के बीच प्रांत से प्राप्त धर्म रक्षा की रसीद का वितरण किया गया जिसे 15 दिसंबर तक पूर्ण करने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया। सनातन धर्म के उत्पीड़न का ज्वलंत मुद्दा बांग्लादेश प्रशासन द्वारा वहाॅ के इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त करते हुए। बांग्लादेश के प्रशासन की कायरतापूर्ण और और लोकतांत्रिक घटना पर चिंता व्यक्त की गई। इस घटना का विश्व हिंदू परिषद पुरजोर विरोध करती है। इस प्रकार के अलोकतांत्रिक तरीके से गिरफ्तार करना हिंदुओं के आवाज को दबाने की जो अलोकतांत्रिक और अमानवीय घटना हिंदू समाज के मानव अधिकारों का हनन भी है। हम मांग करते हैं। बांग्लादेश में जो घटना क्रम चल रहा है उसमें वामपंथी,इस्लामिक तत्वों के साथ मिलकर वहां के हिंदू समाज का दमन कर रहे हैं। दुर्भाग्य की बात है कि पूरे विश्व समुदाय ने वैश्विक संगठनों के इस घटना कम पर जितना चिंता व्यक्त करनी चाहिए थी। जैसी रोक लगनी चाहिए थी ऐसी रोक नहीं लगाई है। विश्व हिंदू परिषद पूरे विश्व समुदाय से अपेक्षा करती है कि वहां पर हो रहे घटनाकम को ध्यान से देख उसकी गंभीरता को समझें और बांग्लादेश के प्रशासन पर दबाव बनाया जाए। हिंदुओं के मानव अधिकारों की रक्षा की जाए,सुरक्षा की जाए। एक बड़े हिंदू समुदाय का इस प्रकार का उत्पीड़न पूरा विश्व सारे पड़ोसी देश सिर्फ देखते रहे हैं और कुछ भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है।यह भी एक सीमा तक ही स्वीकार है। विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि विश्व समुदाय इन सब घटनाओं को अपने संज्ञान मैं लेकर बांग्लादेश के प्रशासन पर दबाव बनाए की हिंदुओं के उत्पीड़न को तुरंत रोका जाए।और तुरंत प्रभाव से इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की रिहाई की मांग करते हैं। बैठक में प्रांत समरसता सह प्रमुख मनोज चंद्रवंशी, विभाग गौ रक्षा प्रमुख अजय वर्मा,जिला अध्यक्ष राजय वर्मा, जिला कार्य अध्यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला मंत्री पंकज दुबे, जिला कोषाध्यक्ष सुनील दास,जिला सह मंत्री राजू यादव,प्रदीप सिंह, जिला समरसता प्रमुख संजय तवे, बजरंग दल जिला संयोजक रंजन राज, नगर अध्यक्ष अरविंद एकधरा, नगर मंत्री विनय सिंन्हा, नगर सह मंत्री लाल बहादुर चौधरी, दिलीप यादव,राजीव कुमार सिहअनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Dec 04 2024, 14:48