ग्राम पंचायत बितनिया में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण शिविर
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत ब्लाक शिवपुर की ग्राम पंचायत बितनिया में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण शिविर का विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि सुधीर यज्ञ सैनी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष धनश्याम सिंह, जिला पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान के साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी ने लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के उपरान्त आईसीडीएस विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल पर गर्भवती महिलाओं सुशीला देवी, गीता, विनीता व कामनी की गोदभराई तथा सुधीर व पल्लवी को अन्नप्रासन्न कराया। मनरेगा योजना के अन्तर्गत जाब कार्ड, जल जीवन मिशन अन्तर्गत पानी टेस्टिंग, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्टिंग, ब्लड टेस्ट, आयुष्मान कार्ड, आयरन की गोली का वितरण, शौचालय के आवेदन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आय, जाति, निवास, स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर कार्य पूर्ण कराये जाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने कहा कि देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा भी यही है कि सरकार जनता के द्वार पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान कराये तथा अपरिहार्य कारणों से वंचित पात्र ज़रूरतमन्द लोगों को उनका हक दिलाया जाय। श्री वर्मा ने कहा कि यह आयोजन मा. प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री तथा सरकार की अपेक्षाओं को पूरा करने में सफल हो रहा है। श्री वर्मा ने कहा कि अभियान के दौरान ग्रामवासियों की भारी भीड़ इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि लोगों के बीच अभियान की लोकप्रियता बढ़ रही है साथ ही लोगों को इस बात का विश्वास भी है यहां पर आने से उनकी समस्याओं का समाधान भी होगा।
शिविर को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि यह अभियान जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वार की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। डीएम ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि आमजन का भरोसा कायम रखें तथा इस बात का प्रयास करें कि आने वाले ज़रूरतमन्द लोगों की अधिकतर समस्याओं का समाधान करा दिया जाय। डीएम ने ग्राम वासियों का आहवान किया कि सेवा से संतृप्तिकरण अभियान अन्तर्गत आयोजित होने वाले शिविरों का भरपूर लाभ उठाये। इस अवसर पर एसडीएम नानपारा अश्वनी कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल, खण्ड विकास अधिकारी शिवपुर राजेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी, कृषक व ग्रामवासी मौजूद रहे।
Dec 03 2024, 19:50