अजब-गजब: रुपए लेकर जमीन की हेराफेरी का मामला, एसडीएम के आदेश को एसडीएम ने ही पलटा

केराकत जौनपुर। "बंदे हैं हम उसके, हमपर किसका जोर,उम्मीदों के सूरज निकले चारों ओर" यह गीत साल 2013 में आई फिल्म धूम-3 का हैं। फिल्म में अभिनय करते हुए कलाकार लगातार अपनी चोरी में सफल होकर, नियम व सिस्टम के साथ खूब आंख-मिचौली करता रहता हैं। कुछ ऐसा ही वाकया जौनपुर की केराकत तहसील में हुआ है। यहां एक तत्कालीन एसडीएम ने सरकारी तंत्र का हिस्सा रहते हुए,नियम की बखिया उधेड़ दी थी।

नियमों को ताक पर रखते हुए,मनमाने तरीके से नाऊपुर गांव सभा की भूमि को थाना गद्दी स्थित एक विद्यालय के नाम कर दिया था। जिनके आदेश को लेकर विरोध के स्वर सुनाई देने लगे थे, लेकिन मोहतरमा (एसडीएम) को इसका जरा भी भान नहीं था, वह पूरी तरह से नौकरशाही के गुरुर में मगरूर होकर कायदे कानून से अपने को उपर मान बैठी थीं। खैर कहते हैं सत्य की देर से ही सही लेकिन जीत होती है। यही इस मामले में भी हुआ है।

तत्कालीन एसडीएम पर यह लाइन सटीक बैठती हैं। जिनसे शासन व आम जनता तो न्याय व नियमों के पालन के इंतजार में थी, लेकिन एसडीएम ने धूम 3 के चर्चित लाइन को चरितार्थ करने में जुटी रहीं।नाऊपुर के समाजसेवी रितेश सिंह के अदम्य पैरवी व साहस शिकायत के आगे अवैध तरीके से पारित आदेश को मौजूदा एसडीएम ने ही पलट दिया है।

मालूम हो कि तत्कालीन एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने नियमों को ताक पर रखते हुए, ग्रामसभा नाऊपुर के नवीन परती खाते की भूमि को कृषक इंटर कॉलेज थानागद्दी के नाम पर दर्ज कर दिया था। उक्त मामले की जानकारी जब नाऊपुर के ग्राम प्रधान व समाजसेवी रितेश सिंह को हुई तो उन्होंने जिले के अधिकारियों के यहां लिखित शिकायत दर्ज कराई। लेकिन "ढाक के तीन पात" मामला जस का तस रहा। कोई कार्रवाई न होने से क्षुब्ध ग्राम प्रधान ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को शिकायत पत्र दिया।

जिसमें कहा कि एसडीएम नेहा मिश्रा ने भारी रकम लेकर उक्त जमीन को नियमों से परे जाकर बिना किसी जांच पड़ताल के कृषक इंटर कॉलेज के नाम कर दिया। मंत्री ने लेटर हेड पर मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए,एसडीएम के खिलाफ जांच की मांग कर दी। जिससे जिले में हड़कंप मच गया। तत्कालीन एसडीएम नेहा मिश्रा के घुस लेने की खबर सोशल मीडिया पर तैरने लगी। इसी बीच देवरिया के रणधीर सिंह ने लोकयुक्त से एसडीएम के संपत्ति जांच की मांग कर दी। हालांकि पूरे मामले के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली थी। कुछ दिन बाद खबर दब गई,तब तक एसडीएम का ट्रांसफर बस्ती हो गया। समाजसेवी रितेश सिंह के अनवरत पैरवी से पूर्व की तरह नवीन परती को सरकारी अभिलेख में दर्ज करवा दिए। जिसकी चर्चा जोरों पर हैं। वहीं बुद्धिजीवियों का कहना हैं कि केराकत तहसील में भ्रष्टाचार आकंठ तक भरा हुआ हैं,अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। तत्कालीन एसडीएम नेहा मिश्रा के ऊपर विधिक कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भ्रष्टाचार करने वालों को सबक मिले।

कानूनी लड़ाई में सच की हुई जीत:रितेश

एक साल की अनवरत पैरवी से हासिल जीत पर समाजसेवी रितेश सिंह ने बताते हैं कि विधि विरुद्ध कार्य से लोगों में काफी आक्रोश था,जिसकी शिकायत गांव के सभ्यजनों ने बड़े भाई कुंवर दीपक से मिलकर बताया। इस पूरे वाकए को सुनकर भाई कुंवर दीपक हतप्रभ थे,मुझे बुलाकर कहा कि रितेश इस मामले को तुम देखोगे क्या करना हैं करो अगर नियम विरुद्ध कार्य हुआ हैं तो तत्काल शिकायत करो। जहां भी कोई मदद या जरूरत महसूस हो तुरंत बताना। गांव की जमीन को वापस लाना हैं। जिसके बाद मैने वरिष्ठ वकील से मशवरा करके तत्कालीन एसडीएम के आदेश को चुनौती दीं, नियमों को दरकिनार कर हुए आदेश को वर्तमान एसडीएम सुनील कुमार ने पूर्व में पारित आदेश रद्द करते हुए,उक्त भूमि को अभिलेख में गांवसभा का नाम दर्ज करने का आदेश दे दिया।

बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को दिया अंजाम, पूर्व में भी लूट का कर चुके हैं असफल प्रयास

मिर्ज़ापुर। जिले में बेख़ौफ़

बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर लूट घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश आराम से चलते बने हैं। मामला जिले के लालगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के के बस्तरा मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप की बताईं जा रही है।

लूट की वारदात को बाइक से आएं दो की संख्या में आएं बदमाशों ने 4 बजे भोर में अंजाम दिया है।

दोनों बदमाशों ने पंप मैनेजर को पिस्टल सटा कर कैस लूट ले गए हैं। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी छानबीन करने में जुटे हुए हैं।

वहीं ग्रामीणों की मानें तो

रात्रि में पुलिस गस्त की कमी के चलते आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं।जानकारी के मुताबिक सोमवार 2 दिसंबर को भोर में तकरीबन 04.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत बस्तरा मोड़ स्थित ज्ञान गंगा पेट्रोल पम्प पर दो की संख्या में पहुंचे अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर पेट्रोल पम्प कैश काउण्टर पर कर्मचारी को डरा-धमकाकर रखें हुए कैश के लेकर फरार हो जाते हैं। घटनाक्रम से मौके पर हड़कंप मच जाता है।

सूचना होने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित अन्य पुलिस उच्चाधिकारी व थाना लालगंज पुलिस द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक घटना का सीसीटीवी फुटेज तथा घटना में प्रयुक्त बाइट सहित आने व जाने के रूट का फुटेज प्राप्त कर लिया गया है। थाना लालगंज पर तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु कई टीमों का गणन भी किया गया है। पुलिस की मानें तो जनपद मिर्ज़ापुर में इस तरह की घटना हाल फिलहाल में नहीं हुई थी, लगातार टीमें चौकस थी। दूसरी ओर बताया जा रहा है कि इन्ही दोनों बदमाशों द्वारा उक्त प्रेट्रोल पम्प के मालिक के भदोही जनपद स्थित औराई स्थित पेट्रोल पम्प पर भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था।

*पराली जलाने पर तहसीलदार ने किया 5 हजार का जुर्माना, एडिओ एजी ने हार्वेस्टर को किया सीज*

मिर्जापुर - सैटेलाइट रिमोट सेंसिंग के द्वारा एक गांव में बीते शुक्रवार को फसल अवशेष जलाने की सूचना मिलने पर शनिवार को एडियो एजी नरेंद्र कानापुरिया के साथ लेखपाल नवीन श्रीवास्तव, सीएम फेलो गौरव सिंह तथा बीटीएम अनिल सिंह ने निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान एड़ियो एजी नरेंद्र कानापुरिया ने बताया कि बरडिहा गांव निवासी संगीता तथा जयशंकर व अन्य खातेदारों की लगभग दो एकड़ से कम जमीन पर पराली या फसल अवशेष जलाया जिसकी रिपोर्ट लेखपाल द्वारा तहसीलदार लालगंज तरुण प्रताप सिंह को दी गई रिपोर्ट के आधार पर तहसीलदार ने 5 हजार रुपए का जुर्माना कर दिया।

किसान द्वारा यह भी बताया गया कि लाखनारायण सिंह सोठिया कला के हार्वेस्टर से कटाई कराई गई थी। मौके पर एडियो एजी द्वारा हार्वेटर का निरीक्षण कर उसमें पराली प्रबंधन यंत्र नहीं लगा होने पर हार्वेस्टर को सीज कर दिया जिसकी सूचना संबंधित को भेज दिया है।

अगर पराली प्रबंधन यंत्र लगा होता तो उसको छोटे-छोटे टुकड़े में विभाजित कर देता जिससे कि पराली जलाने की कोई आवश्यकता नहीं होती। उन्होंने मौके पर उपस्थित किसानो से कहा गया की फसल नहीं जलाना है,उसका प्रबंधन करें।

Mirzapur: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की कार्यवाही से मचा हड़कंप

मीरजापुर। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद में तथा प्राप्त शिकायतों नार्कोटिक दवाओं, नकली अधोमानक दवाओं की अवैध बिक्री, भण्डारण की रोकथाम हेतु शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विंध्याचल स्थित औषधि प्रतिष्ठान विंध्य मेडिकल स्टोर, ममता मेडिकल स्टोर, कुशवाहा फार्मा, संजय फार्मेसी एवं जायसवाल मेडिकल स्टोर, विंध्याचल का निरीक्षण किया गया।

विवेचना के उपरान्त औषधि अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। साथ ही निर्देशित किया गया की शासन द्वारा जो संख्या निर्धारित की गयी उतनी मात्रा में ही नार्कोटिक दवाओं का भण्डारण करें एव डाक्टर के पर्चे के माध्यम से ही नार्कोटिक दवाओं को बेचे यदि कोई भी दुकानदार बिना डाक्टर के पर्चे के नार्कोटिक दवा बेचते हुए पाया जाता अथवा निर्धारित संख्या से अधिक नार्कोटिक दवाओं का भण्डारण करता है, उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

समस्त थोक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया की दवा सिर्फ लाईसेंस धारक को ही विक्रय करें। छापे से हडकम्प मचने के कारण कुछ प्रतिष्ठानों के मालिकों द्वारा दुकाने बन्द कर दी गयी।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा, ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है नजर

मिर्ज़ापुर। संभल कांड को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ ही जिले में आकाश मार्ग से निगहबानी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर अभिनन्दन के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण कर शुक्रवार जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया है. साथ ही साथ तीसरी आंख ड्रोन कैमरे से सतत रूप से पैनी नजर रखी जा रही है.

दरअसल, सूबे के संभल जिले में उत्पन्न हालात को देखते हुए सरकार पूरी तरह से सख़्त हो उठी है।

कहीं भी किसी प्रकार की हीलाहवाली न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाएं जाने के साथ-साथ हर संभव जतन किए जा रहे हैं ताकि कहीं से भी कोई चूक न होने पाएं. शुक्रवार को जुमा होने के नाते नगर क्षेत्र सहित अन्य इलाकों में भीड़-भाड़ वाले इलाके, मस्जिदों से लगाएं बाजारों में पुलिस का पहरा रहा है. खासकर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी, खुद क्षेत्राधिकारी से लगाएं अन्य पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ चक्रमण करते हुए नजर आए हैं. नगर क्षेत्र के इमामबाड़ा, रामबाग, वारसलीगंज, कंतित, गजिया टोला, कटरा कोतवाली, जसोवर पहाड़ी, बरकछा इत्यादि इलाकों में पुलिस की नजर रही है।

यातायात माह : सीओ सदर द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

मीरजापुर। यातायात माह नवंबर 2024 के क्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर द्वारा यातायात पुलिस टीम के साथ थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत स्थित गांधी इण्टर कालेज मीरजापुर के स्कूली छात्र, छात्राओं को सम्बोधित करते हुए यातायात सम्बन्धित नियमों के बारे में जागरूक किया गया ।

दो पहिया वाहन मोटर साइकिल, स्कूटर आदि चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, सड़क पर गलत तरीके से एवं अनावश्यक वाहन न खड़ा करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने आदि के सम्बन्ध में बताया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।

Mirzapur: हाईवा से बालू उतरवाते समय बालू में दबकर खलासी की हुई मौत, मचा हड़कंप

मिर्ज़ापुर। मिर्ज़ापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र क़े कोटवा मोड़ मगर मुडेल गांव में हाईवा से बालू उतरवाते समय बालू क़े नीचे दबने से हाईवा खलासी की घटना स्थल पर हुई मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

जानकारी के मुताबिक मिर्ज़ापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हलिया गांव निवासी फूलचंद्र पाल का 17 वर्षीय पुत्र गांव निवासी हाईवा चालक क़े साथ हाईवा वाहन पर खलासी का कार्य करता था।

वह शुक्रवार की सुबह जिले के ही मड़िहान थाना क्षेत्र क़े कोटवा मोड़ मगर मुडेल गांव में बालू गिराने क़े लिए हाईवा का डाला खोलकर बालू गिरवा रहा था कि अचानक बालू क़े नीचे आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हाईवा चालक ने बालू क़े नीचे दबे खलासी क़े शव को बालू से बाहर निकालकर उपचार क़े लिए जिला अस्पताल लेकर गये, ज़हां चिकित्सक ने खलासी को देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना हाईवा चालक ने खलासी क़े परिजनों को देकर पुलिस को भी दे दी। बेटे की मौत की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे खलासी क़े परिजनों में कोहराम मच गया था।

सूचना पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटीं रही है। मृत खलासी तीन भाइयो में दूसरे नंबर का था, जिसकी मौत से परिजनों सहित पूरे गांव में शोक छा गया है।

मिर्ज़ापुर: ADM के निर्देश पर चला अभियान ईंट भट्ठा मालिको में मचा हड़कंप, जाने क्या रहा पूरा मामला

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में एक अभियान ने ईंट भट्ठा मालिकों में हड़कंप मचा दिया, आलम यह रहा कि सभी भागते फिरते हुए नज़र आए हैं. दरअसल, मामला यह रहा कि लंबे समय से मिर्ज़ापुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र में ईंट भट्ठा मालिकों पर राजस्व बकाया चला आ रहा था. बार-बार अवगत कराएं जाने के बाद भी कोई टस से मस नहीं हो रहा था ।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेशानुसार एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल के निर्देश पर तहसील सदर के सभी ईंट भट्टा पर बकाया वसूली हेतु छापेमारी की गई. इससे पूरे दिन क्षेत्र के ईंट भट्ठों पर हड़कंप मचा रहा है.

बताते चलें कि सदर तहसील के 97 से अधिक ईंट भट्टा पर उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सदर सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं 2 दर्जन अमीनों (राजस्व टीम) की टीम छापेमारी कर रहीं हैं. जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर के निर्देश पर 24 घंटे में बकाया धनराशि जमा करने के निर्देश सख़्त निर्देश दिए गए हैं. तहसीलदार सदर ने बताया है कि क्षेत्र के 97 ईंट भट्टा मालिकों पर 51 लाख से अधिक का बकाया चला आ रहा है ।

जिसके लिए उन्हें कई बार अवगत भी कराया जा चुका है बावजूद इसके कोई प्रतिक्रिया न होने से यह कदम उठाया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि जमा नहीं करने पर ईंट भट्टा सील कर दिया जाएगा. वहीं उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र ने बताया कि तमाम दिशा निर्देश और सहुलियत दिए जाने के बाद भी विवश हो सख़्त कदम उठाने पड़े हैं.

चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़, पुलिस को दी चुनौती, सीसीटीवी कैमरा बने निष्क्रिय

मिर्ज़ापुर। मौसम बदलते ही जिले में चोरी की घटनाओं में भी इजाफा होने लगें हैं। बीती रात चोरों ने जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलिया चट्टी में दो दुकानों का ताला चटकाकर पुलिस की रात्रि गश्त प्रणाली को चुनौती दे दी है. एक ही रात दो दुकानों में चोरी की इस वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. लोगों को चोरों का खौफ सताने लगा है।

इमलियां चट्टी पुलिस

चौकी अंतर्गत चोरों द्वारा दी गई दस्तक से लोग सवाल कर रहे हैं कि जब पुलिस चौकी के समीप वाले एरिया में चोरों की सक्रियता बनी हुई है तो भला सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति क्या हो सकती है।

बताते चलें कि अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलियां चट्टी बाजार में अब्दुल कयूम की मेडिकल स्टोर की दुकान है, नित्य की भांति रात्रि में वह दुकान बंदकर अपने घर चलें गएं थे. सुबह उनकी नींद भी नहीं खुली थी कि दुकान में चोरी हो जाने की खबर मिलते ही उनके होश उड़ गए. बदहवास हालत में वह दुकान पहुंचे तो देखा दुकान का सटर आधा उठा हुआ था, ताला टूटा हुआ था. दुकान के अंदर का नजारा और भी दुखदाई रहा है।

सारा सामान इधर-उधर बिखरा होने के साथ पेटी से तीन चार दिन का नगदी, शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ अन्य कई दस्तावेज भी नदारद रहे हैं. समीप के ही पापुलर जनरल स्टोर के दुकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चोरों ने ताला चटकाकर नगदी सहित जनरल के सामानों पर हाथ फेर दिया था. दुकानदार प्रमोद कुमार के मुताबिक चोरों ने दुकान में रखे तकरीबन 12 हजार नगदी सहित कई कीमती जनरल स्टोर्स के सामानों को उठा ले गए हैं।

आश्चर्य की बात है कि चोरी की दोनों घटनाएं इमलियां चट्टी पुलिस चौकी अंतर्गत हुईं हैं. और तो और सुरक्षा की दृष्टि से हर गतिविधियों पर पैनी नजर गड़ाए रखने के लिए चौराहे पर लगाएं गए सीसीटीवी कैमरा निष्क्रिय बताएं जा रहें हैं. वहीं दूसरी ओर रात्रि गस्त के नाम पर पुलिस पर भी लोग निष्क्रिय बनें रहने का आरोप लगाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ठंड के शुरुआत होते ही चोर इलाके में सक्रिय हुए हैं।

चोरी की घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ-साथ आस-पास में भी छानबीन किया है. अहरौरा थाना प्रभारी के मुताबिक चोरी होने की सूचना हुई है. मौके का छानबीन कर तहकीकात किया जा रहा है।

मिर्ज़ापुर: यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला कारागार के महिला बैरक का किया निरीक्षण

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीलम प्रभात द्वारा जिला कारागार मिर्ज़ापुर की महिला बैरक में निरूद्ध महिला बन्दियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों की कुशलता जानने की गरज से बुधवार को निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय कारागार के मुख्य गेट पर सदस्य को पीएसी के सशस्त्र गार्ड द्वारा सलामी दी गयी. निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला प्रोवेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, उप जिला मजिस्ट्रेट, उपस्थित रहें।

निरीक्षण के दौरान महिला बैरक गेट पर स्मिता भाटिया, उप जेलर द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सदस्य का स्वागत किया गया. तत्पश्चात जेलर राजेश कुमार वर्मा से महिलाओं एवं महिला बंदियों के बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी. जेलर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 27 महिला बन्दी निरूद्ध है, जिसमें महिला बन्दी नगीना देवी का एक 6 माह का पुत्र एवं दुलारी देवी की एक पुत्री 3 वर्ष 6 माह की है. सदस्य द्वारा महिला बन्दियों के बच्चों को चाकलेट का पैकेट एवं वस्त्र प्रदान किया गया. बंदी महिलाओं के बच्चों को मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा गया, जिस पर महिला बन्दियों ने बताया कि उनके बच्चों को फल व दूध प्रतिदिन मिलते है, इसके अतिरिक्त बच्ची थोड़ा बहुत खाना भी खाती है।

महिला बैरक के अन्दर महिला बन्दियों के पठन-पाठन के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त किये जाने पर जेलर द्वारा अवगत कराया गया कि महिला बन्दियों को शिक्षित किये जाने हेतु एक शिक्षाध्यापक संतोष कुमार पाण्डेय नियुक्त है, जिनके द्वारा बन्दियों को शिक्षित किये जाने के साथ-साथ पीटी एवं योग भी कराया जाता है. महिला बैरक के अन्दर झूले, क्रेच, वाटर पियूरीफायर, गीजर तथा साफ-सफाई की व्यवस्था देखकर सदस्य द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा कहा गया कि महिला बंदियों को जेल में अनुमन्य सुविधाएं देने के साथ उनके बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा संस्कार के साथ उनके उत्तम स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी कोताही सामने नहीं आनी चाहिए. उन्होंने कहा ताकि यह बच्चे यहां से निकलने के बाद नेक राह और शिक्षा संस्कार को अपनाने में कामयाब हो, उनके उपर जेल की छाप न हो. इस अवसर पर स्मिता भाटिया, उप जेलर, ज्ञानेन्द्र स्वरूप दूबे, उप जेलर, विजय शंकर दूबे, उप जेलर, सुनीता देवी, महिला हेड जेल वार्डर एवं अनीता देवी, महिला जेल वार्डर आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

महिला जन सुनवाई व समीक्षा बैठक के दौरान जिपं सभागार में सुनी फरियाद

जिला पंचायत सभागार में महिला जन सुनवाई व समीक्षा बैठक का आयोजन महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया गया. जहां उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात द्वारा जिला कारागार, जिला महिला बंदी बैरक सहित प्राथमिक विद्यालय कर्णावती, लाल डिग्गी के औचक निरीक्षण के पश्चात महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना गया. कार्यक्रम दौरान अपर उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज, क्षेत्राधिकारी शिखा भारती, महिला थाना अध्यक्ष ज्ञानू प्रिया, परिवार परामर्श केन्द्र निरीक्षक शशि तिवारी, सीडीपीओ शहर चंद्रप्रभा अधिकारीगण उपस्थित रहे. जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का संचालन किया गया. कार्यक्रम दौरान कुल 22 प्रकरण दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिसा, जमीन विवाद, साइबर क्राइम, आर्थिक सहायता, मारपीट आदि के दर्ज हुए।

जिसमें कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा त्वरित संज्ञान में लेते हुए मुन्नी देवी थाना विंध्याचल, किरन थाना पडरी, सुलेखा, साइबर क्राइम, ज्योत्स्ना पाण्डेय, जमीन विवाद, अर्चना जायसवाल आदि के कुल 5 मामलों का फोरम से त्वरित निस्तारण किया गया. शेष अन्य, प्रकरणों को सम्बन्धित विभाग को रेफर किया गया. कार्यक्रम दौरान 150 महिला पुरूष उपस्थित रहे. जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग मिर्ज़ापुर द्वारा संचालित योजनाओं मसलन स्पांशरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि पर सविस्तार जानकारी देते हुए जनपद में संचालित सक्रिय हेल्पलाइन नंबर 112,181, 1098, 1090 की जानकारी दी गई. इस दौरान वन स्टाप सेंटर से केंद्र प्रबंधक पूजा मौर्या, परामर्शदात्री प्रियंका सिंह, डीसीपीयू से बाल संरक्षण अधिकारी पंकज सिंह, नगीना सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता, समन्वय चाइल्ड लाइन समन्वयक अरुण मिश्रा, नीतू सिंह, केस वर्कर, अभिषेक सोनकर, सुपरवाइजर, देवी प्रसाद दूबे, केस वर्कर, पंचम बिंद, केस वर्कर उपस्थित रहे. पूजा मौर्या द्वारा उपस्थित महिलाओं से फिल्ड बैक लेते हुए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।