धनबाद विधानसभा में लोगों के अपार समर्थन से इंडिया गठबंधन,कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी: अजय कुमार दुबे
धनबाद: धनबाद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने भूदा,महावीर नगर,एफसीआई गोदाम बरमसिया पुराना बाजार पानी टंकी के सामने,शंभू धर्मशाला के पास,नया बाजार रेलवे कॉलोनी राजेंद्र ग्राउंड,गद्दी मोहल्ला,कबाडी पट्टी,हडिया पट्टी यतीम खाना नया बाजार,बारामुडी,बांधधार धैया,धैया मंडल बस्ती,शिमलाबेडा में जनसंपर्क अभियान चलाकर एवं नुक्कड़ सभा कर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में धनबाद विधानसभा के इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने कहा कि धनबाद विधानसभा में परिवर्तन का बयार बह रहा है,धनबाद विधानसभा में मिल रही लोगों का अपार समर्थन,स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं,क्षेत्र में सभी समुदायों के द्वारा मिल रहे अपार जनसमर्थन पर उन्होंने धनबाद विधानसभा की जनमानस को हृदय से आभार प्रकट किया,कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के बढ़ते जनाधार व लोकप्रियता से भाजपा के लोग हताश एवं विचलित हैं,धनबाद विधानसभा में एक बदलाव का माहौल है,क्षेत्र के सभी समुदायों के लोगों का हमें अपार समर्थन मिल रही है,धनबाद विधानसभा में कांग्रेस पार्टी भारी मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी,विधानसभा की जनता इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने का मन बना चुकी हैं।
धनबाद विधानसभा की सर्वांगीण विकास करने के साथ-साथ धनबाद विधानसभा के शोषित-पीड़ित एवं वंचितों को हक एवं अधिकार दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी,पूरे विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त पीने की पानी एवं जर्जर नालियों की घोर समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ ओवर ब्रिज में लग रहे जाम का निदान करना हमारी प्राथमिकता होगी।आगे उन्होंने कहा धनबाद विधानसभा में भाजपा एवं उनके प्रचारकों के द्वारा विकास के नाम में लोगों से क्यों न सैकड़ो झूठे वादे कर लें,इस बार क्षेत्र की जनता इनके झूठे वादे व झांसे में आने वाले नहीं है,धनबाद की जनता भाजपा की चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी है,पिछले 10 वर्षों से भाजपा ने धनबाद विधानसभा के लोगों को छलने के साथ-साथ धनबाद विधानसभा को बहुत पीछे ले जाने का काम किया,धनबाद विधानसभा के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी,बिजली,जर्जर सड़क,नाली एवं ओवरब्रिज में लग रहे जाम सहित अनगिनत ज्वलंत समस्याओं का अंबार है,धनबाद विधानसभा की जनता जनार्दन का आशीर्वाद रहा और विधानसभा की जनमानस हमें विधायक बनाती है तो पूरे विधानसभा में व्याप्त जनसमस्याओं का निदान करना हमारी प्राथमिकता होगी और विश्वास दिलाता हूं,इन ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करके ही दम लूंगा एवं पूरे धनबाद विधानसभा में विकास का जाल बिछाऊंगा* आगे उन्होंने कहा कि आज लोगों का इंडिया गठबंधन के प्रति विश्वास जगा है,झारखंड की इंडिया गठबंधन हेमंत सरकार राज्य के युवा बेरोजगारों एवं महिलाओं किसानों के उत्थान एवं बेहतरी के लिए मंईया सम्मान योजना,अबुआ आवास योजनाएं,सावित्रीबाई फुले योजना,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन एवं 50 वर्ष से ऊपर के महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पेंशन योजना के साथ-साथ किसानों का ऋण माफ,बिजली बिल माफ सहित अनगिनत कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारने का काम किया हैं,इंडिया गठबंधन,झारखंड सरकार ने अनगिनत जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है,लोग इंडिया गठबंधन के कार्यों से खुश एवं प्रभावित हैं आगे उन्होंने कहा कि धनबाद विधानसभा के लगभग सभी जगहों में पानी की घोर समस्याएं हैं,धनबाद विधानसभा की जनता का आशीर्वाद रहा और विधानसभा की जनमानस हमें विधायक बनाती है तो विश्वास दिलाता हूं,पूरे विधानसभा में व्याप्त पानी की समस्याओं का निदान करके ही दम लूंगा और धनबाद विधानसभा में विकास का जाल बिछाऊंगा।
मौके पर मुख्य रूप से मदन महतो, सुंदर यादव, मंटू चौहान,आमिर हाशमी, वसीम हाशमी, मेहताब, बंटी खान, खुर्शीद जमाल,मो. नासिर ,विनोद यादव, टिंकू सरकार, राजू प्रमाणिक, राजेश यादव, अवधेश पासवान, राधेश्याम मुखिया, प्रधान यादव, उदय यादव, योगेंद्र सिंह योगी, कुमार गौरव,रामजी भगत, हरेंद्र शाही, गणेश यादव, अखिलेश चौधरी सहित सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित थे ।
Dec 03 2024, 07:10