*डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। आयुष्मान भारत की समीक्षा में पाया गया कि 70 वर्ष के अधिक आयु के 4863 बुज़ुर्गों गोल्डेन कार्ड बनाये गये हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर शत-प्रतिशत बुज़ुर्गों के कार्ड बनवाये जायें साथ ही सेवा से संस्तृप्तिकरण अभियान में समस्त पात्र लाभार्थियों का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाया जाये।

क्षय रोग उन्मूलन कार्यकम की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित कराया जाए एवं इलाज के दौरान शत-प्रतिशत मरीजों को रू. 500 का भुागतान किया जाय। डीएम ने कहा कि मरीजों को अधिकारियों/कर्मचारियों/स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से गोद दिलाया जाये। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यकम की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि माइक्रोप्लान के आधार पर स्कूलों/आंगनबाड़ी सेन्टरों में पढनें वाले बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए अस्वस्थ बच्चों का समय से उपचार कराया जाये।

अन्धता निवारण कार्यकम की समीक्षा के दौरान डीएम ने मोतियाबिन्द के ऑपरेशन के लिए सरकारी चिकित्सालय में अधिक से अधिक ऑपरेशन कराने एवं सीतापुर आई हॉस्पिटल से समन्वय स्थापित कर कैम्प आयोजित आपरेशन कराये जानें के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी ने बताया कि 1738 बच्चे दृष्टिदोष के पाये गये जिसमें से 1542 बच्चों तथा 1743 बुजुर्गों को चश्मा वितरित कर दिया गया है।

ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति के खातों के संचालन की समीक्षा में कम प्रगति पाये जानें पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शत प्रतिशत बैंक खातों को संचालित कर साफ-सफाई, वजन मशीन, ब्लडप्रेशर मशीन जांच हेतु चौकी, परदा आदि नियमानुसार खरीदने हेतु निर्देशित किया गया। कम व्यय पर डीएम ने अधीक्षक शिवपुर व रिसिया के प्रति कड़ी नाराज़गी जतायी। आभा आईडी की समीक्षा में पाया गया कि जनपद का प्रदेश में 12वां स्थान है डीएम ने प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये। डीएम ने बायोमेडिकल वेस्ट का समय से निस्तारण करने एवं चिकित्सालय व चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

डीएम ने निर्देश दिया कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर को पूरी तरह से कियाशील रखा जाय। शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ-साथ मानक के अनुरूप समस्त दवायें उपलब्ध रखनें एवं ई-संजीवनी ओपीडी को बढाये जाने के निर्देश दिये। परिवार नियोजन कार्यकम की समीक्षा में चित्तौरा, महसी आदि ब्लाकों में कम प्रगति पाये जाने तथा फैमिली प्लानिंग की सेवाओं का पोर्टल पर कम फीडिंग होनें पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला चिकित्सालय के ऑपरेटर एवं अन्य सम्बन्धित कर्मचारियों को नोटिस जारी करनें का निर्देश दिया।

डीएम ने एचएमआईएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए सही-सही डाटा का अंकन करने तथा मानसिक स्वास्थ्य कार्यकम अन्तर्गत कैम्प लगाकार मानसिक स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक करने व दवाओं का वितरण करने के निर्देश दिये। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित दिवस पर अधिक से अधिक गर्भवती माताओं की जांच की जाये एवं अल्ट्रासाउण्ड जांच हेतु ई. बाउचर शत प्रतिशत गर्भवती माताओं को उपलब्ध कराया जाये। मन्त्रा ऐप पर मातृ एवं शिशु सम्बन्धित सेवाओं का फीडिंग कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते एवं एएनएम एवं स्टाफ नर्स के माध्यम से शत् प्रतिशत फीडिंग कराने का निर्देश दिया गया।

आगामी 08 दिसम्बर से चलने वाले प्लस पोलियों अभियान हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि बूथ दिवस पर अधिक से अधिक बच्चों को दवा पिलायी जाये। उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु बच्चों को पोषाहार आदि का वितरण किया जाए एवं राशन वितरण केन्द्र पर बूथ का आयोजन किया जाये। डीएम ने कहा कि जनपद व ब्लाक स्तरीय अधिकारी फील्ड में सुपरविजन करे एवं जियो टैग फोटो शेयर करें। उन्होंने अभियान की समीक्षा के लिए जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम का संचालन करने का भी निर्देश दिया।

डीएम ने समस्त चिकित्सालयों में अग्निशमन व्यवस्था हेतु समस्त उपकरणों को क्रियाशील रखने एंव अग्निशमन विभाग के सहयोग से रोस्टर के आधार पर प्रशिक्षण दिलाये के साथ ही विद्युत सुरक्षा हेतु ओवरलोड की जांच करने विद्युत संयत्रों-स्विच बोर्ड, एमसीवी आदि को नियमित रूप से चेक कर ठीक कराये जानें का निर्देश दिया। बैठक के दौरान एचबीएनसी, एचबीवाईसी, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम आदि की समीक्षा करते हुए उचित दिशा निर्देश दिये गये। सेवा से संतृप्तिकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से सम्बन्धित ग्राम पंचायत को संस्तृप्त करनें का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर सीडीओ मुकेश चन्द्र, सीएमओ डॉ. संजय कुमार, सीएमएस डॉ. एमएमएम त्रिपाठी, डीपीओ राजकपूर, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा व डॉ. पी.के. वर्मा, बीएसए अशीष कुमार सिंह, ईओ प्रमिता सिंह, डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह, एमओआईसी, सीडीपीओ, डीपीएम, डीसीपीएम सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

राज्य सूचना आयुक्त का आगमन 01 दिसम्बर को

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री का 01 दिसम्बर 2024 को जनपद आगमन प्रस्तावित है।

श्री अग्निहोत्री 01 दिसम्बर 2024 को अपरान्ह 02ः00 बजे लो.नि.वि. बहराइच के निरीक्षण भवन पहुॅचकर सांय 04ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार बहराइच में जनपद के उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, तहसीलदार व जिला विद्यालय निरीक्षक के जनसूचना अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगें। बैठक के उपरान्त सूचना आयुक्त सांय 06ः00 बजे बुद्धा पब्लिक स्कूल बहराइच में आयोजित वार्षिक समारोह कार्यकम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।

यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि राज्य सूचना आयुक्त लगभग 08ः00 रात्रि लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।

छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में शिक्षण संस्थाओं के साथ सीडीओ ने की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर अन्य पिछड़े वर्ग हेतु संचालित पूर्वदशम् छात्रवृत्ति कक्षा 9-10, दशमोत्तर छात्रवृत्ति कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12 को छोड़कर) योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में 26 एवं 27 नवम्बर को 100-100 शिक्षण संस्थानों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक आहूत की गई।

मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र ने बैठक में मौजूद प्राचार्य/प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया कि पंजीकृत छात्र/छात्राओं के सापेक्ष शत्-प्रतिशत पात्र छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को भरवाना सुनिश्चित करें। सीडीओ ने कहा कि जिन छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भर दिया गया उसे तत्काल वेरीफाई कर अग्रसारित करें जिससे कोई भी आवेदन पत्र संस्था स्तर पर लम्बित न रहने पाये। सीडीओ ने कहा कि जनपद के सभी पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति समयान्तर्गत प्राप्त हो इसके लिए सम्बन्धित विभाग व शिक्षण संस्थान निर्धारित समयसारिणी के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मंजरी भारद्वाज सहित जनपद के कक्षा 9-10, 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं का संचालन करने वाले प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, विभागों के पटल सहायक एवं कम्प्यूटर आपरेटर मौजूद रहे।

विकास भवन में दिव्यांग बच्चों को वितरित की गई एच.बी.ई. किट

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जनपद के चिन्हित 124 बहुदिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा में होम बेस्ड एजुकेशन के तहत एच.बी.ई. किट के वितरण हेतु मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख शिवम् कुमार जायसवाल द्वारा दिव्यांग बच्चों को सामग्री का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एमएलसी डॉ त्रिपाठी द्वारा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के जीवन स्तर सुधार लाने में यह योजना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। डॉ. त्रिपाठी ने विभाग व स्पेशल एजुकेटर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के बच्चों तक शिक्षा विभाग सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रहा है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मन लगा कर पढ़ाई करने का मंत्र दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही होम बेस्ड एजुकेशन की सामग्री का सही से उपयोग किए जाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग करते रहें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि इस कार्य में लगे हुए समस्त स्पेशल एजुकेटर्स नियमित रूप से दिव्यांग बच्चों के घर जाकर सामग्री का सदुपयोग कराना सुनिश्चित करें और अभिभावकों को भी सामग्री के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरूक करें।

ड्रोन की निगरानी में हुई जुमे की नमाज, नेपाल बॉर्डर से लेकर लखनऊ मार्ग तक पुलिस की रही नजर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिले भर में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से नमाज मस्जिद में पढ़ा गया। नमाज को लेकर पुलिस सतर्क रही। पुलिस टीम ड्रोन से निगरानी करती रही। इतना ही नहीं चारो तरफ मार्च कर अराजक तत्वों पर नजर रखी गई।

सम्भल की घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्कता बरत रही है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने अधिक सतर्कता बरती। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बताया कि पूरे जिले के भीड़भाड़ वाले इलाके में ड्रोन से निगरानी की गई। उन्होंने बताया कि छत पर से भी ड्रोन उड़ाकर अराजक तत्वों पर नजर रखी गई। हालांकि सबकुछ सही रहा। उन्होंने बताया कि संभ्रांत लोगों के साथ बैठक के साथ पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है।

वहीं, लखनऊ मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली और जरवल रोड थाने की पुलिस ने सड़क पर मार्च किया। यहां आरआरएफ की जवान भी गश्त करते दिखे। वहीं रूपईडीहा में प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने पुलिस बल और तहसील के अधिकारियों के साथ नेपाल बॉर्डर पर मार्च किया। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

डीएम ने आडिटोरियम निर्माण कार्यस्थल का किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। नीति आयोग अन्तर्गत आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में कपूरथला परिसर में रू. 433.01 लाख की लागत से निर्माणाधीन आडिटोरियम कार्य स्थल का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि आडिटोरियम भवन निर्माण के लिए प्रथम किश्त में रू. 150 लाख व द्वितीय किश्त में रू. 110 लाख कुल रू. 260 लाख की धनराशि कार्यदायी संस्था यू.पी. सिडको प्राप्त हुई।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बोरिंग का कार्य पूर्ण है, आडिटोरियम भवन की छत ढलाई का कार्य 60 प्रतिशत तक पूर्ण है तथा चिनाई कार्य, प्लाटर एवं हाल में कालम ढलाई आदि का कार्य प्रगति पर है। डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ भवन निर्माण कार्य को निर्धारित अवधि माह 2025 तक पूर्ण करायें।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के प्रयास से आकांक्षी जनपद में 250 क्षमता के आडिटोरियम भवन के निर्माण होने से सरकारी/गैर सरकारी, जनपतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं के विभिन्न सांस्कृतिक, प्रशिक्षण, प्रदर्शनी व बैठकें आदि आयोजित करने से यह भवन जनपदवासियों के अत्यन्त उपयोगी होगा। आडिटोरियम निर्माण स्थल से सटे हुए दूरदर्शन केन्द्र का भी डीएम ने निरीक्षण कर मौके पर मौजूद कर्मचारी से ट्रांसमिशन सेन्टर के संचालन इत्यादि के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

महिला पी.जी. कालेज में आयोजित हुआ जनपद स्तरीय युवा महोत्सव

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। युवा कल्याण विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में वृहस्पतिवार को महिला पी.जी. कालेज बहराइच के प्रागंण में जनपद स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताको जैसे-लोकगीत, लोकनृत्य, विज्ञान मेला, भाषण, पेटिंग, फोटोग्राफी आदि विभिन्न विधाओं में जनपद के विभिन्न संस्थाओं एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राको द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एम.एल.सी. श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन की गरिमामयी उपस्थित रही।

जनपद स्तरीय युवा उत्सव 2024 में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं लोक नृत्य (एकल) में बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज की नन्दिनी सिंह प्रथम, महिला पीजी कालेज की प्रिया कश्यप को द्वितीय व मरियम को तृतीय, लोकगीत (एकल) में महिला पीजी कालेज प्रथम, जयपुरिया स्कूल द्वितीय व महिला पीजी कालेज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

युवा कृति (टेक्सटाईल) में मुस्कान को प्रथम, शीला देवी को द्वितीय व आयशा सिद्दीकी को तृतीय, युवा कृति (हैंडी क्राफ्ट) में महक चौहान को प्रथम, महक साहा को द्वितीय व अल्कमा खान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेता प्रतिभागियों को विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल प्रतिनिधि शिवम जायसवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर आयोजक विभाग से जिला युवा कल्याण अधिकारी सुश्री प्राची पंवार एवं जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र ुश्रीमती रोशनी पटवा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पुष्पेन्द्र, देवेश शुक्ला, अजय गुप्ता, शैलेष मिशा, अखिलेश चौधरी, विनम्र शुक्ला, विकास वर्मा, आलोक सिंह एवं अन्य गणमान्यजन व्यक्ति उपस्थित रहे। मंच संचालन का अमित पाण्डेय द्वारा किया गया।

ईवीएम वेयर हाउस का डीएम ने किया मासिक निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर परिसर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण कर ईवीएम की सुरक्षा इत्यादि का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान सी.सर.टी.वी. कैमरे क्रियाशील पाये गये तथा वेयर हाउस भवन मानक के अनुसार फायर एक्सटिंग्यूशर स्थापित पाये गये। वेयर हाउस के निरीक्षण के उपरान्त डीएम मोनिका रानी ने निर्वाचन कार्यालय के पुराने भवन (गोदाम) तथा परिसर स्थित अन्य पुराने भवनों का निरीक्षण करते हुए अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि समिति का गठन कर निष्प्रयोज्य सामग्री का निस्तारण करा दें तथा निष्प्रयोज्य भवनों को हटाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करें जिससे उपलब्ध होने वाली भूमि का उपयोग किया जा सके।

इस अवसर पर अधि.अभि. जल निगम कमला शंकर, अवर अभि. संदीप कुमार जायसवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिखा श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं।

आकांक्षी विकास खण्ड हुज़ूरपुर में आयोजित हुआ मेगा शिविर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। महिला कल्याण सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रति महिलाओं में जनजागरूकता के उद्देश्य से आकांक्षी विकास खण्ड मुख्यालय हुज़ूरपुर में महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजु प्रजापति की अध्यक्षता में महिला कल्याण, समाज कल्याण, श्रम एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वृहस्पतिवार को आयोजित मेगा शिविर का आयोजन किया गया।

सदस्य श्रीमती प्रजापति ने मेगा कैम्प में लगाये गये स्टालों का निरीक्षण करते हुए बाल विकास विभाग पुष्टाहार के स्टाल के निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिलाओं आशा देवी, आरती, राजवन्ती, गुड़िया व संगीता की गोद भराई की तथा पल्लवी, रंजीत, साक्षी, अल्तमस व असद रजा को अन्न प्रासन्न कराया।

शिविर को सम्बोधित करते हुए सदस्य ने महिलाओं का आहवान किया कि बाल विकास, महिला कल्याण, समाज कल्याण, श्रम विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायती राज, ग्राम्य विकास एवं स्वास्थ्य इत्यादि विभागों द्वारा महिलाओं एवं बालिका कल्याणार्थ संचालित योजनाआसें एवं कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठायें। शिविर के माध्यम से मौजूद महिलाओं को विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, बाल विकास परियोजना अधिकारी विमल कुमार सिंह, एडीओ पंचायत, एडीओ आईएसबी सहित अन्य स्टाफ तथा बड़ी संख्या में आंगनबाडी कार्यकत्री तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं मौजूद रहीं।

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता 

बहराइच। उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उददेश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला निर्यात समिति, एम.ओ.यू..क्रियान्वयन समिति एवं उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। एम.ओ.यू. क्रियान्वयन की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में जनपद बहराइच हेतु निवेशकों द्वारा कुल 210 एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित हुए हैं। जिसके सापेक्ष इन्वेस्ट यू.पी. द्वारा निवेश सारथी पोर्टल पर 2690.20 करोड़ लागत के 149 एम.ओ.यू. अपलोड किये गये थे। 

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु जनपद को आवंटित लक्ष्य रू. 2500.00 करोड के सापेक्ष अब तक रू. 2644 करोड़ के ओ.एम.यू. ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार हो गये हैं जो कि लक्ष्य का 108 प्रतिशत है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 99 इकाईयां क्रियाशील हो गये हैं। डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभाग से समन्वय कर अवशेष को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार करें और जो एमओयू रेडी हैं उनका क्रियान्वयन शीघ्र कराया जाय। 

निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों पर चर्चा के दौरान बताया गया कि 01 अप्रैल से 28 नवम्बर 2024 तक 2486 आवेदन निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त हुए है जिसके सापेक्ष 2237 आवेदन स्वीकृत, 170 आवेदन पत्र निरस्त एवं 27 आवेदन पत्र अण्डर क्वेरी तथा 47 आवेदन पत्र समय अन्तर्गत है तथा 05 आवेदन पत्र समयोपरान्त लम्बित हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि प्रकरणों को लम्बित न रखा जाय। लम्बित आवेदनों के सम्बन्ध में लोक निर्माण व लघु सिंचाई विभाग को निर्देश दिया गया कि शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं। डीएम ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से अधिक से अधिक आवेदन कराएं। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि एम.ओ.यू. के माध्यम से निवेश को बढ़ाया जाय। 

जिला उद्योग बन्धु अन्तर्गत पोषक तत्वों के मिश्रण की प्रॉसेसिंग करके एफआरके (फोर्टिफाइड राइस कर्नेल) का निर्माण करने वाली इकाई श्याम जेपी शकुन्तला इंडस्ट्रीज, बहराइच को नान इनोवेटिव इकाई से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में उद्यान विभाग को निर्देश दिया गया कि मुख्यालय पुनः पत्र प्रेषित करायें। जबकि एक अन्य प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में लो.नि.वि. द्वारा बताया गया कि प्लेजपार्क विकसित करने के सम्बन्ध में प्राप्त आवेदन पत्र के सम्बन्ध में बताया गया कि इस वर्ष की कार्ययोजना में उक्त मार्ग पर पक्की सड़क के निर्माण कार्य को सम्मिलित कर लिया गया है। बैठक के दौरान आबकारी, विद्युत एवं नगर पालिका परिषद बहराइच से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

उद्योग विभाग द्वारा संचालित स्वरोज़गार योजनाओं पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार व ओडीओपी वित पोषण योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पीएमईजीपी अन्तर्गत कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार अन्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 138 के सापेक्ष प्रेषण 411, स्वीकृति 80 तथा 70 का वितरण किया गया है। इसी प्रकार ओडीओपी वित पोषण योजना वार्षिक लक्ष्य 100 के सापेक्ष प्रेषण 135, स्वीकृति 34 तथा 30 का वितरण किया गया है। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि सीएम डैश पोर्टल पर दोनों स्कीमों में ए$ श्रेणी है। डीएम ने प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी ऐसे बनाये रखें।

बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग केशव राम वर्मा ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर राकेश कुमार मौर्या, ईओ प्रमिता सिंह, सीवीओ डॉ राजेश उपाध्याय व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, उद्यमी गौरी शंकर भानीरामका, कूलभूषन अरोड़ा, बृजमोहन मातनहेलिया, अशोक मातनहेलिया, दाऊ जी सोनी व अन्य उद्यमी, व्यापारी, निर्यातक व सम्बन्धित मौजूद रहे।