बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के विरोध में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन किया

बलरामपुर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार व मारपीट के विरोध में नगर बलरामपुर के वीर विनय कायस्थ प्रतिमा के सामने विभिन्न हिंदू संगठनों व अन्य कई संगठनों द्वारा वीर विनय चौक पर विरोध प्रदर्शन किया|

इस अवसर पर सदर विधायक पलटूराम तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला अशोक आर्य सहित कई लोगों ने संबोधित किया संबोधन में भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दास मोदी से मांग की कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मांग को रखें और हिंदुओं की सुरक्षा प्रदान करें।

परेशान बंदरों से नागरिकों को निजात बंदरों की घर पकड़ चालू

तुलसीपुर बलरामपुर आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर की अध्यक्ष क हकश़|फिरोज ने बंदरों के आतंक से नगर वासियों को मुक्ति दिलाए जाने का बीड़ा उठाया है। तुलसीपुर नगर में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

बताते चले कि दशकों से बंदरों का आतंक तुलसीपुर में बढ़ता ही जा रहा था यहां तक की लोगों को घर की अपनी छतो पर जाना और किसी प्रकार का सामान रखना भी मुश्किल हो रहा था बंदरों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि हर सामान पर वह अपनी दृष्टि बनाए रहते थे इसको देखते हुए नागरिकों की मांग पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने नागरिकों को स्पष्ट से मुक्ति दिलाने के लिए बाहर से बंदर पकड़ने वालों की टीम बुलाई और बंदरों को पकड़ना चालू कर दिया है जिससे नागरिकों में काफी संतोष दिखाई पड़ रहा है।

संविधान दिवस पर संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की

जनपद बलरामपुर आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सभागार में संविधान दिवस पर कार्यक्रम हुआ जिसकी शुरुआत संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की गई उसके बाद सभी उपस्थित जनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव सम्बोधन सुना तथा नगर पालिका के बडे बाबू नागेंद्र कुमार आर्य ने कर्मचारी के सभी लोगों को शपथ दिलाई ।

कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है भारतीय संविधान देश के मौलिक कानून के रूप में हमारे मूल्यों,सिद्धांतों और शासन के ढांचे का प्रतीक है यह भारत की सर्वोच्च विधि के रूप में भूमिका निभाता है जिसमें अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्या ने कहा कि भारतीय समाज को एकरूपता,समरसता तथा स्वतंत्रता का अधिकार देता है जिसमें कर्मचारीगण मे कर अधीक्षक साधना सिह,टी आई इंस्पेक्टर हर्षित कुमार मिश्रा अवनीश यादव,धर्मेंद्र गौड़,नागेंद्र कुमार आर्य,राजेश सक्सेना अरविन्द सिंह,राम नरायण यादव गौरी शंकर सिंह,राजेश रत्नम, मुन्ना शुवला,विपिन यादव,आदर्श नगर पालिका परिषद के करसमाहर्ता रवीन्द्र कुमार गुप्ता अजय कसेरा,अजय कुमार पांडेय,राधेश्याम यादव,अब्दुल वहीद,अतीक अहमद,विक्रांत त्रिपाठी आउटसोर्सिंग में रवि प्रताप सिंह,सनी सिंह,कृष्ण प्रताप सिंह,इमरान,उददयन कुमार मिश्र,अनुज चौहान मेताब,आदि कर्मचारी के सभी लोग मौजूद रहे।

देशभर के चुनिंदा रक्तवीर होंगे सम्मानित

बलरामपुर: जनपद के प्रसिद्ध ब्लडमैन आलोक अग्रवाल को अगले वर्ष 2025 में 11 व 12 जनवरी को बिहार राज्य के मिथिला क्षेत्र के दरभंगा में समर्पण मिथिला रक्तदानी संस्था द्वारा दलान रिज़ॉर्ट, सोनकी, दरभंगा में गुंजन एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले द्वि दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान जागरूकता कार्यशाला एवं मिलन समारोह में देशभर के चुनिंदा रक्तवीरों के साथ सम्मानित किया जाएगा।

समर्पण मिथिला रक्तदानी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मृदुल कुमार शुक्ला ने बताया कि बलरामपुर जनपद में सुविख्यात ब्लडमैन आलोक अग्रवाल अबतक 31 बार स्वयं रक्तदान करने के साथ ही साथ अपने राज्य एवं देश के अन्य राज्यों में भी अन्य संस्थाओं से जुड़कर रक्तदान के क्षेत्र में लगातार सराहनीय योगदान कर रहे हैं। अब तक उनके द्वारा हजारों जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है, इस पुनीत कार्य में सहयोग हेतु उनको सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

वहीं ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने वार्ता में बताया कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं बल्कि उन समस्त रक्तदानियों का है जिनके सहयोग से रक्तदान की सेवा लगातार चलाई जा रही है। अब जनपद बलरामपुर का नाम देश में रक्तदान मुहिम को सुचारू रूप से लगातार चलाने के कारण भी पहचाना जाने लगा है। इस मुहिम में जनपद के ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ़ का सहयोग भी अत्यधिक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है जिसके बिना इस मुहिम को पिछले 10 वर्षों से लगातार चलाये रखना नामुमकिन हो जाता। उन सभी लोगों, संस्थाओं, ब्लड बैंक के स्टाफ़ का विशेष आभार है जिनके द्वारा लगातार 24 घंटे निर्बाध सेवा दी जाती है और जरुरतमंदों को लगातार रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है। भविष्य में भी उन सभी से इसी प्रकार के निःस्वार्थ सहयोग की अपेक्षा रहेगी।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पंजीकरण कैंम्प लगाया गया

जनपद बलरामपुर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2025 का अभियान चलाया जा रहा 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक युवतियों को वोटर बनाने का अभियान चलाया गया जिसमें कई बूथों पर लोगों ने बूथ पर जाकर नया वोटर कार्ड बनवाने हेतु फार्म 6 व मतदाता सूची में यदि नाम गलत है तो सुधार करवाने हेतु फार्म 8 भरने के लिए फॉर्म भरा।

जिसमें जनपद बलरामपुर में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान मे डीएवी इंटर कॉलेज बलरामपुर में बूथ लेवल अधिकारी रवीन्द्र कुमार गुप्ता,अजय कसेरा,अब्दुल वहीद अनीता श्रीवास्तव,नूरजहां,रन्जू देवी,पूनम सिंह,बृज किशोर शर्मा व भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज भगवतीगंज के बीएलओ इन्द्रा साहू,कमला गुप्ता,सुमन मिश्रा कलावती,व प्राथमिक विद्यालय भगवतीगंज मे विष्णु कुमार कांन्ति देवी,मीना देवी,कंपोजिट विद्यालय पूरबटोला कटार सिंह स्कूल में अजय कुमार पांडेय,सारिका त्रिपाठी,एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर मे बूथ लेवल अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला विजय कुमार,सरोज सोनी माधुरी तिवारी,मोहम्मद इरफान,मनोज कुमार मिश्रा,राजेश कुमार पांडेय तीरथ राम,रोहित देव,सोनी अलीमुननिशा,सुमन बाल्मीकि अनीता,वंदना सिंह,नीलम,सावन कुमार एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर मे राज कुमार,श्रीमती अनुपमा पांडेय,कुन्तेश कुमारी शुक्ल,रीता मिश्रा,अखिलेश त्रिपाठी,अम्बरलता त्रिपाठी,मंजू यादव देवी प्रसाद पांडेय व,आदि लोग बूथ पर उपस्थित रहे।

एलपीजीसीएल को मिला "ड्रीम कंपनी टू वर्क फॉर (पावर सेक्टर)" का प्रतिष्ठित खिताब



उतरौला बलरामपुर। बजाज एनर्जी को विश्व एचआरडी कांग्रेस द्वारा "उत्तर प्रदेश के “बेस्ट एम्प्लोयर ब्रांड 2024" के रूप में पुरस्कृत किया गया है और हमारे सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट एलपीजीसीएल को वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस द्वारा “ड्रीम कंपनी टू वर्क फॉर” के रूप में सम्मानित किया गया है! यह प्रतिष्ठित सम्मान बजाज एनर्जी के उत्कृष्ट कार्यस्थल वातावरण और बजाज एनर्जी लिमिटेड (बीईएल) के तहत इसके सभी पांच बिजली संयंत्रों और ललितपुर पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (एलपीजीसीएल) - ललितपुर जिले में स्थित एक सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट द्वारा बनाए गए अनुकरणीय मानकों दोनों को मान्यता देता है।

 इसके अतिरिक्त,एलपीजीसीएल ने "ड्रीम कंपनी टू वर्क फॉर (पावर सेक्टर)" का प्रतिष्ठित खिताब अर्जित किया है,जो संगठन की मानव संसाधन और कार्यस्थल संस्कृति में उत्कृष्टता के लिए अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह पुरस्कार बजाज एनर्जी के एचआर हेड मोहित सक्सेना के साथ बीईएल के एचआर हेड प्रमोद त्रिपाठी और एलपीजीसीएल के जीएम अभिनव भारद्वाज ने प्राप्त किया।बजाज एनर्जी के अंतर्गत की इटई मैदा बलरामपुर,कुंदरकी गोंडा,खंभार खेड़ा लखीमपुर,बरखेड़ा पीलीभीत,मकसूदापुर शाहजहांपुर 90-90 मेगावाट के पावर प्लांट स्थितहै।

इसके अलावा ललितपुर में सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट 1980 मेगावाट बिजली के उत्पादन करती है।वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस द्वारा मिला सम्मान बजाज एनर्जी और एलपीजीसीएल को उन कंपनियों के एक विशिष्ट समूह में शामिल करती है,जिनकी दूरदर्शी रणनीतियाँ और कर्मचारी-प्रथम नीतियाँ कॉर्पोरेट परिदृश्य को नया आकार दे रही हैं। 1992 में स्थापित,वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस मानव संसाधन क्षेत्र में नवाचार,सहयोग और परिवर्तनकारी प्रभाव का जश्न मनाने के लिए समर्पित एक विश्व स्तर पर सम्मानित संगठन है। पुरस्कार समारोह दुनिया भर के संगठनों को प्रतिभा को बढ़ावा देने और कर्मचारी अनुभव को बढ़ाने में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित होने का एक मंच प्रदान करता है।

बजाज एनर्जी के प्रबंध निदेशक श्री विनय कुमार सिंह बनकोटी और ललितपुर पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के सीईओ श्री एन सार ने सम्मान के लिए अपना आभार व्यक्त किया। श्री बनकोटी ने कहा,"ये सम्मान हमारे कर्मचारियों के अथक प्रयास को दर्शाती हैं जो विकास को बढ़ावा देता है,नवाचार को प्रोत्साहित करता है, और कार्य संस्कृति को बनाए रखता है। बजाज एनर्जी में,हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं और हम उनकी भलाई और सफलता के लिए गहराई से प्रतिबद्ध हैं। हम इस सम्मान के लिए विश्व एचआरडी कांग्रेस को धन्यवाद देते हैं " बजाज एनर्जी के बारे में बजाज एनर्जी लिमिटेड,चेयरमैन कुशाग्र बजाज के नेतृत्व में बजाज समूह का हिस्सा है,जो ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी है,जो देश को शक्ति प्रदान करने और सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 उत्तर प्रदेश में 450 मेगावाट की क्षमता वाले पाँच अत्याधुनिक बिजली संयंत्रों और ललितपुर में 1,980 मेगावाट की क्षमता वाले सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के साथ,बजाज एनर्जी विश्वसनीय और कुशल बिजली समाधान प्रदान करती है जो देश के विकास लक्ष्यों का समर्थन करती है। विश्व एचआरडी कांग्रेस के बारे में तीन दशक पहले स्थापित विश्व एचआरडी कांग्रेस ने लगातार ऐसे संगठनों को सम्मानित करती है जो लोगों के प्रबंधन में उत्कृष्टता रखते हैं और अभिनव मानव संसाधन कार्यों का प्रदर्शन करते हैं। कांग्रेस में दुनिया भर से विचारक,मानव संसाधन पेशेवर और दूरदर्शी लोग शामिल होते हैं,ताकि वे अंतर्दृष्टि साझा कर सकें,सहयोग को बढ़ावा दे सकें और मानव संसाधन में सर्वश्रेष्ठ का जश्न मना सकें।

आगे बढ़ना ये पुरस्कार बजाज एनर्जी की अपनी रणनीतिक दृष्टि को आगे बढ़ाने और एक ऐसा कार्यस्थल विकसित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता हैं। जैसे-जैसे बजाज एनर्जी बढ़ती और विकसित होती जा रही है,यह अपने कर्मचारियों को सशक्त बनाने और भारत के ऊर्जा परिदृश्य में योगदान देने के लिए समर्पित है।

खाद गोदाम के निरीक्षण के दौरान डीएम ने उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच हेतु कराया सैंपल

बलरामपुर।जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं गुणवत्ता नियंत्रण हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा तहसील बलरामपुर सदर के भगवती गंज में उर्वरक थोक विक्रेता मै० कृषि विकास , मै० कुंदन लाल कुड़ामल के खाद गोदाम का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने स्टॉक पंजिका का अवलोकन किया एवं स्टॉक पंजिका से भंडारण का मिलान कराया।

इस दौरान गोदाम के रखे उर्वरक की बोरियों को नमी से बचाते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें जाने का निर्देश दिया।

डीएम के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा उर्वरकों की जांच हेतु सैंपल लिया गया।

इस दौरान एसडीएम सदर संजीव कुमार यादव , जिला कृषि अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

घर में घुसकर बदमाशों ने महिला की हत्या कर जेवरात लूटे, बुजुर्ग की गला दबाकर की हत्या

बलरामपुर के महाराजगंज तराई के निबोरिया गांव में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंज़ाम दिया। सीढ़ी के सहारे घर में घुसे बदमाशों ने गृहस्वामी की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। साथ ही लाखों के जेवरात, नकदी व रिवाल्वर लूट लिए। देर रात हुई घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

ग्राम पंचायत सुदर्शनजोत के मजरा निबोरिया गांव निवासी अखिलेश बहादुर सिंह का कहना है कि मंगलवार की रात अज्ञात बदमाश सीढ़ी के सहारे घर के भीतर दाखिल हुए। अंदर पहुंचकर बदमाशों ने पहले घर के अन्य कमरों को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद जिस कमरे में उसकी मां 70 वर्षीय सरोज सिंह सो रही थी, उसमें बदमाश दाखिल हो गये। वहां पर सरोज सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके साथ ही आलमारी तोड़कर करीब सात लाख के जेवरात, तीन लाख रुपए की नकदी व रिवाल्वर लेकर चले गए।

करीब एक बजे जब दशरथ सिंह की नींद खुली तब उन्हें इसकी जानकारी हुई। कमरा बाहर से बंद था। किसी तरह से उन्होंने दरवाजा खोला। अन्य परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। एसपी विकास कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

*बॉयलर पूजा कर अग्नि प्रज्वलित, बजाज चीनी मिल का पेराई सीजन 27 नवंबर से*

बलरामपुर- आगामी गन्ना पेराई सीजन शुरू करने से पूर्व बजाज शुगर मिल लिमिटेड इटई मैदा उतरौला में मंगलवार को बॉयलर पूजा कर अग्नि प्रज्वलित की गई। चीनी मिल के पंडित मंगेश पति त्रिपाठी ने विधिवत पूजा पाठ कर हवन किया।

इस अवसर पर इकाई प्रमुख राकेश यादव,इंजीनियरिंग हेड कोमल सिंह,प्रोडक्शन हेड राघवेंद्र श्रीवास्तव,एचआर हेड बृजेश मंडल,कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन हेड केपी सिंह,फाइनेंस हेड विनोद सिंह,अशोक पांडे,संजीव पांडे,अमित सिंह चौहान,सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इकाई प्रमुख राकेश यादव ने बताया कि चीनी मिल के मरम्मत का सभी कर करीब करीब पूर्ण लिया गया है और 27 नवंबर से चीनी मिल का पेराई सीजन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गन्ना क्रय सेंटरों को लगाने का काम शुरू किया जा चुका है। इस वर्ष की चीनी मिल को 40 लाख कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य दिया गया है।

लायंस क्लब बलरामपुर का 43वाँ अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह सम्पन्न

बलरामपुर का 43वाँ अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह बलरामपुर चीनी मिल ऑफिसर्स क्लब के सभागार में भव्यतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समारोह का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलन, राष्ट्र्गान, ध्वज वंदना, गणेश एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि मंडलाधीश लायन मुकेश जैन ने बताया कि लायंस क्लब विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था है, जिसकी शाखायें पूरे विश्व में हैं। लायंस क्लब बलरामपुर पिछले 43 वर्षों से समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य कर रहा है, जिसका एक उदाहरण है- तुलसीपार्क स्थित पन्नालाल सरावगी लायंस नेत्र चिकित्सालय।

रीज़न चेयरपर्सन लायन सुनील नेवटिया ने तीन नए सदस्यों को शपथ दिलाई। उपमंडलाधीश प्रथम लायन डॉ आर. सी. मिश्रा ने अध्यक्ष लायन के. के. वाजपेयी एवं उनकी टीम के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। चीफ मंडल कोर्डिनेटर लायन दलजीत सिंह टोनी ने चार्टर समारोह सम्पन्न कराया तथा क्लब के एकमात्र संस्थापक सदस्य लायन अशोक गुप्ता को माल्यार्पण के साथ लायंस इंटरनेशनल का पिन लगाकर सम्मानित किया। उपमंडलधीश द्वितीय लायन परमजीत सिंह ने नए अध्यक्ष व उनकी टीम को बधाई देते हुए लायंस क्लब बलरामपुर के कार्यों की सराहना की। पूर्व मंडलाधीश लायन शिव कुमार गुप्ता एवं लायन कमल शेखर गुप्ता ने अध्यक्ष, उनकी टीम तथा सभी सदस्यों को मंडल के सभी लायन लीडर्स की ओर से शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यक्रम में ज़ोन चेयरपर्सन लायन अनिल अग्रवाल, इंस्टालेशन चेयरपर्सन लायन प्रीतपाल सिंह सहित गोण्डा, बहराइच, लखनऊ व बलरामपुर के अनेक लायन सदस्य उपस्थित रहे।

उक्त सभी जानकारी देते हुए क्लब के मार्केटिंग एवं कम्युनिकेशन चेयरपर्सन तथा ब्लड डोनेशन चेयरमैन लायन आलोक अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब बलरामपुर द्वारा जनपद के विभिन्न ग्रामों में क्रमशः प्रत्येक बुधवार को नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित करके मोतियाबिंद के मरीज़ों की पहचान करते हुए उनके निःशुल्क ऑपरेशन करने का अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है। आज के अधिष्ठापन समारोह में बाहर से आए हुए तमाम अतिथियों ने दिन में लायंस नेत्र चिकित्सालय का भी अवलोकन किया और वहाँ उपलब्ध समस्त सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रशासक लायन प्रद्युम्न सिंह से प्राप्त की। उन्होंने बताया कि इस अधिष्ठापन एवं चार्टर समारोह में रोटरी क्लब ग्रेटर एवं रोटरी क्लब बलरामपुर के अध्यक्ष व सचिव, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष, अग्रवाल सभा के सचिव व सहसचिव सहित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी आज के कार्यक्रम में लायन अरुण गुप्ता, लायन प्रदीप मेहरोत्रा, लायन मनीष तुलस्यान, लायन बी. एन. ठाकुर, लायन उमेश अग्रवाल, लायन आशुतोष अग्रवाल सहित अन्य सभी लायन सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।