परेशान बंदरों से नागरिकों को निजात बंदरों की घर पकड़ चालू
तुलसीपुर बलरामपुर आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर की अध्यक्ष क हकश़|फिरोज ने बंदरों के आतंक से नगर वासियों को मुक्ति दिलाए जाने का बीड़ा उठाया है। तुलसीपुर नगर में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।
बताते चले कि दशकों से बंदरों का आतंक तुलसीपुर में बढ़ता ही जा रहा था यहां तक की लोगों को घर की अपनी छतो पर जाना और किसी प्रकार का सामान रखना भी मुश्किल हो रहा था बंदरों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि हर सामान पर वह अपनी दृष्टि बनाए रहते थे इसको देखते हुए नागरिकों की मांग पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने नागरिकों को स्पष्ट से मुक्ति दिलाने के लिए बाहर से बंदर पकड़ने वालों की टीम बुलाई और बंदरों को पकड़ना चालू कर दिया है जिससे नागरिकों में काफी संतोष दिखाई पड़ रहा है।
Nov 29 2024, 14:03