ईश्वर पर पूर्ण आस्था एवं सच्ची लगन हो तो मंजिल पर पहुँचना आसान हो जाता है : राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज । ईश्वर पर पूर्ण आस्था एवं सच्ची लगन हो तो मंजिल आसान हो जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने जिला कोषाध्यक्ष एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के राजेन्द्र कुमार यादव से उनके निज सुपुत्र नीरज कुमार यादव के प्रीतिभोज कार्यक्रम में मोती पैलेस नियर सब्जी मंडी सरैया मोड़ फूलपुर प्रयागराज में कही।
संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री जिला कोषाध्यक्ष एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज श्री यादव के सुपुत्र के शुभ विवाह कार्यक्रम के उपरान्त प्रीतिभोज कार्यक्रम में शिरकत करने मोती पैलेस फूलपुर प्रयागराज पधारे हुए थे।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर पर पूर्ण आस्था एवं सच्ची लगन हो तो मंजिल पर पहुँचना आसान हो जाता है क्योंकि जब व्यक्ति सच्ची लगन से किसी कार्य को पूर्ण करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता है तब ईश्वर की कृपा उस व्यक्ति पर हो जाती है और मंजिल पर पहुँचना आसान हो जाता है।
जिला मंत्री आगे कहा कि अत्यधिक कार्य में व्यस्तता होने के कारण प्रीतिभोज कार्यक्रम में पूरा समय दे पाना सम्भव नही है और जिला मंत्री ने वर वधू को स्नेहप्रेमभरा उपहार देकर उनके उज्ज्वल जीवन मंगलमय हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि रहे पक्का विश्वास ईश्वर पर तो हर मुश्किल आसान हो जाता है,सच्ची लगन एवं ईश्वर की कृपा से हर कार्य पूर्ण हो जाता है।इस शुभ मांगलिक अवसर पर जिला मंत्री के साथ हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं बोरिंग टेक्नीशियन अनिल कुमार सिंह करछना जिला कोषाध्यक्ष एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज राजेन्द्र कुमार यादव के सुपुत्र के प्रीतिभोज कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Nov 28 2024, 19:40