प्रयागराज में अब मोबाइल पर मिलेंगी नगर निगम की सुविधाएं

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रयागराज नगर निगम में नवनिर्मित अत्याधुनिक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (एसडब्ल्यूएम) कंट्रोल रूम एवं नागरिक सुविधा केंद्र का अनावरण किया। इसके साथ ही सीएम ने प्रयागराज नगर निगम की नई, नागरिक-केंद्रित सेवाओं "पीएमसी 24७7" मोबाइल एप और डिजिटल वेबसाइट का भी शुभारंभ किया।

महाकुम्भ को स्वच्छ बनाने और आमजन को निर्बाध रूप से सुविधाएं प्रदान के लिए नगर निगम ने यह सुविधाए शुरू की है। इसके तहत अब न सिर्फ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंट्रोल रूम के माध्यम से शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होंगी, बल्कि आमजन को भी सेवाओं के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। नगर निगम ने प्रयागराज स्मार्ट सिटी के सहयोग से इन सेवाओं की शुरूआत की है।

कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि यह लॉन्च दिखाता है कि तकनीक शहर को कैसे बदल सकती है। प्रयागराज देश भर में नागरिक केंद्रित शासन का एक नया मानक स्थापित कर रहा है और नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयागराज नगर निगम के इस इनोवेशन की सराहना करता हूं।

ऐप और डिजिटल वेबसाइट से मिलेंगी यह सुविधाएं

मोबाइल एप और डिजिटल वेबसाइट से मिलेंगी यह सुविधाएं

"पीएमसी 24७7" मोबाइल एप लांच करने के साथ ही ई-गवर्नेस प्लेटफॉर्म को भी अपडेट किया गया है, जिससे नागरिकों को आसान और तेज सेवाएं मिल सकेंगी। मोबाइल एप और डिजिटल वेबसाइट से लोगों को कई सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।

आसान भुगतान: अब सपत्ति और जल कर का भुगतान आॅनलाइन किया जा सकता है, साथ ही बिल देखने, डाउनलोड करने और रिकॉर्ड प्रबंधन की सुविधा भी होगी।

मजबूत शिकायत निवारण: नागरिक 55+ श्रेणियों में नगर निगम के 7 विभागों में शिकायतें दर्ज कर सकते हैं और उनके समाधान की ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।

स्मार्ट लाइसेंसिंग: 89 प्रकार के लाइसेंस के लिए आॅनलाइन आवेदन, नवीनीकरण और प्रबंधन की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

अन्य नागरिक सुविधाएं

एप के माध्यम से सार्वजनिक शौचालयों की जानकारी मिल सकेगी।

नागरिकों की प्रतिक्रिया और सुझाव के लिए एक डिजिटल सुझाव बॉक्स उपलब्ध होगा।

नगर निगम कार्यालयों और अधिकारियों के संपर्क विवरण भी प्राप्त हो सकेंगे।

एप के माध्यम से रीयल-टाइम वायु गुणवत्ता सूचकांक (अदक) की निगरानी हो सकेगी।

स्वैच्छिक रक्तदाता निर्देशिका भी एप और डिजिटल वेबसाइट पर मिलेगी।

पर्यटन स्थलों, परिवहन मार्गों और शहर के मुख्य आकर्षणों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

सार्वजनिक सहायता केंद्रों की सूची और आपातकालीन संपर्क विवरण भी उपलब्ध होगा।

इमरजेंसी कॉल बटन की भी सुविधा प्राप्त होगी।

ईश्वर पर पूर्ण आस्था एवं सच्ची लगन हो तो मंजिल पर पहुँचना आसान हो जाता है : राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । ईश्वर पर पूर्ण आस्था एवं सच्ची लगन हो तो मंजिल आसान हो जाता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने जिला कोषाध्यक्ष एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के राजेन्द्र कुमार यादव से उनके निज सुपुत्र नीरज कुमार यादव के प्रीतिभोज कार्यक्रम में मोती पैलेस नियर सब्जी मंडी सरैया मोड़ फूलपुर प्रयागराज में कही।

संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री जिला कोषाध्यक्ष एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज श्री यादव के सुपुत्र के शुभ विवाह कार्यक्रम के उपरान्त प्रीतिभोज कार्यक्रम में शिरकत करने मोती पैलेस फूलपुर प्रयागराज पधारे हुए थे।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर पर पूर्ण आस्था एवं सच्ची लगन हो तो मंजिल पर पहुँचना आसान हो जाता है क्योंकि जब व्यक्ति सच्ची लगन से किसी कार्य को पूर्ण करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता है तब ईश्वर की कृपा उस व्यक्ति पर हो जाती है और मंजिल पर पहुँचना आसान हो जाता है।

जिला मंत्री आगे कहा कि अत्यधिक कार्य में व्यस्तता होने के कारण प्रीतिभोज कार्यक्रम में पूरा समय दे पाना सम्भव नही है और जिला मंत्री ने वर वधू को स्नेहप्रेमभरा उपहार देकर उनके उज्ज्वल जीवन मंगलमय हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि रहे पक्का विश्वास ईश्वर पर तो हर मुश्किल आसान हो जाता है,सच्ची लगन एवं ईश्वर की कृपा से हर कार्य पूर्ण हो जाता है।इस शुभ मांगलिक अवसर पर जिला मंत्री के साथ हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं बोरिंग टेक्नीशियन अनिल कुमार सिंह करछना जिला कोषाध्यक्ष एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज राजेन्द्र कुमार यादव के सुपुत्र के प्रीतिभोज कार्यक्रम में मौजूद रहे।

सच्चे मन एवं पूर्ण आस्था से ईश्वर का मनन करने पर मनुष्य के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते है : राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । सच्चे मन एवं पूर्ण आस्था से ईश्वर का मनन करने पर मनुष्य के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों के बीच विकास खण्ड बहरिया प्रयागराज के गेट के सम्मुख कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एक विशेष कार्य से बहरिया प्रयागराज की ओर पधारे थे उसी दरमियान ब्लॉक प्रमुख बहरिया शशांक मिश्रा से मिलने की जिज्ञासा जिला मंत्री में हुई परन्तु छुट्टी का दिन होने के कारण प्रमुख जी से भेंटवार्ता नहीं हो सकी।दूरभाष के माध्यम से वार्ता करने पर जिला मंत्री को पता लगा कि प्रमुख जी विशेष कार्य से लखनऊ गए हैं।

विकास खण्ड बहरिया की सुन्दरता को देख जिला मंत्री उक्त कथन को अपने प्रियजनों से कही।यह भी स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं ब्लॉक प्रमुख बहरिया शशांक मिश्रा के बीच बहुत ही घनिष्ठ पारिवारिक सम्बन्ध हैं। जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच्चे मन एवं पूर्ण आस्था से ईश्वर का मनन करने पर मनुष्य के सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं क्योंकि जब इन्सान सच्ची श्रद्धा के साथ अपने आप को ईश्वर के श्री चरणों से जोड़ देता है तब परमपिता परमेश्वर हर समय उसकी रक्षा करते हुए उसके सभी मनोरथ पूर्ण कर देते हैं।इस संसार का सभी प्राणी यह भलीभाँति जानता है कि इस संसार में वही होता है जो ईश्वर की मर्जी होती है।

बिना ईश्वर के इस संसार में एक पत्ता भी नहीं हिलता है। जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि यदि मनुष्य अपने जीवन में सफल होना चाहता है तो सच्चे मन से किसी कार्य को आरम्भ कर ईश्वर पर पूर्ण आस्था रखते हुए एवं उनका निरन्तर मनन करते हुए अपने कर्म को करता रहे तो उसे सफलता जरुर मिलेगी।जिला मंत्री ने अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि अतिशय रगड़ करे सो कोई,प्रकट अनल चंदन में होई।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा ने कहा कि जिला मंत्री ने मनुष्य के सफलता के पीछे जो वचन कहे वे सार्वभौमिक सत्य हैं।

वास्तव में जिला मंत्री के उपदेशित वचनों का परिपालन करके ही मनुष्य सफलता को प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री के मुखारविंद से नित मानव कल्याणकारी वचन ही स्फुटित होते हैं और जिला मंत्री का जन्म हमारे मेजा क्षेत्र में होना बहुत ही गर्व एवं सम्मान की बात है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं राजकुमार सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

उद्यमी महिलाओं के हुनर से शिल्प प्रदर्शनी हुई गुलजार, मुक्त विवि ने आर ए एफ के सहयोग से लगाई शिल्प प्रदर्शनी

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज एवं 101 वाहिनी रैपिड एक्शन फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह के सामने प्रांगण में शिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि सुनीत कुमार राय, डी आई जी सीआरपीएफ प्रयागराज, रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह ने किया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सुनीत कुमार राय ने कहा कि हमें पर्यावरण अनुकूल प्राकृतिक उत्पादों को अपनाना चाहिए। समाज के हित में उद्यमी महिलाओं का ज्यादा से ज्यादा सहयोग करना चाहिए। उनको प्रोत्साहन देने के लिए हस्तशिल्प सामग्री खरीदनी चाहिए। प्लास्टिक का पूरी तरह बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में उद्यमी महिलाओं के हुनर एवं प्रदर्शन से यह शिल्प प्रदर्शनी गुलजार हुई है। महिलाएं उद्यमी होंगी तो उद्यम को नई दिशा मिलेगी। आर्थिक विकास के लिए टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ना आज की आवश्यकता है।

अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि हस्तशिल्प मेला महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रत्यक्ष प्रमाण है। प्रयागराज एवं आसपास के क्षेत्र से आए कुशल हस्तशिल्पियों एवं हुनरकारों की यह प्रदर्शनी स्वरोजगार का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में हुनर हमेशा से रहा है उसे निखारने की आवश्यकता है।

Ñ

मुक्त विश्वविद्यालय और रैपिड एक्शन फोर्स की यह संयुक्त प्रदर्शनी इन महिलाओं के मनोबल को न सिर्फ प्रोत्साहित करेगी बल्कि उन्हें आगे बढ़ने की दिशा में एक नवीन मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सहयोग एवं प्रशिक्षण हस्तशिल्प को बढ़ाने में सदैव उपयोगी रहा है। उन्होंने कहा कि शिल्प प्रदर्शनी में आई हुई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए लोगों में नवऊर्जा का संचार होगा एवं भविष्य में स्वरोजगार के नवीन आयाम को सीखने का अवसर मिलेगा।

विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुभव सिंह ने कहा कि इस प्रकार के शिल्प मेले परंपरागत उत्पादों के साथ-साथ भारतीय मूल्य एवं संस्कृति के संवाहक भी बनते हैं। स्वयं सहायता समूह इस दिशा में एक सशक्त कड़ी है। महिलाओं के विकास के साथ-साथ समृद्धि का प्रतीक यह शिल्प मेला है। प्रारंभ में स्वागत भाषण रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम ने दिया। संचालन डॉ. त्रिविक्रम तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर श्रुति ने किया।

विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन एवं विस्तारित गतिविधि केंद्र की प्रभारी प्रोफेसर श्रुति ने बताया कि शिल्प प्रदर्शनी में 32 स्टाल लगाए गए। जिसमें खान पान से लेकर विभिन्न स्थानीय कारीगरी जैसे मूंज के समान, लाख से बने घरेलू उत्पाद, हस्तशिल्प ज्वेलरी, गोबर से बने उत्पाद, सेमेरिक आर्ट, पेंटिंग्स, बंदनवार, तोरण, बैग, बटुआ, अचार मुरब्बा, जैविक खाद से बनी सामग्री, शहद, साथ सज्जा, परिधान एवं केले के डंठल से बने डलिया आदि को लोगों ने खूब सराहा और जमकर खरीददारी की। इलाहाबाद संग्रहालय के स्टॉल से लोगों ने जहां पुस्तकें खरीदीं वहीं महिलाओं ने मेहंदी भी लगवाई।

शिल्प मेले में आए सभी हुनरकारों को विश्वविद्यालय एवं रैपिड एक्शन फोर्स की तरफ से विशेष प्रोत्साहन के लिए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम एवं रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम का सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। जनसंपर्क अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

टैगोर पब्लिक स्कूल में यातायात और फायर सेफ्टी जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन

प्रयागराज। यातायात जागरूकता माह नवम्बर में पुलिस कमिश्नर तरूण गाबा के नेतृत्व में टैगोर पब्लिक स्कूल में गुरुवार को एक विशेष यातायात जागरूकता और फायर सेफ्टी जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया,।

जिसमें छात्रों को सुरक्षा और नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। वर्कशॉप के मुख्य अतिथि ए सी पी ट्रैफिक शैलेन्द्र सिंह परिहार, विशिष्ट अतिथि डिवीजनल आॅफिसर सिविल डिफेंस रौनक गुप्ता रहे। कार्यक्रम की शुरूआत जादुगर धीरेन्द्र द्वारा अपनी कला को दिखाया गया,रौनक गुप्ता ने बताया कि छात्र जीवन में आत्मसंयम बनाकर सुनना सीखिए और देश समाज और अपने के लिए बेहतर करने और बनने के लिए निरन्तर प्रयास करें तभी जीवन की सार्थकता पूर्ण होगी। यातायात जागरूकता प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय द्वारा छात्राओं को मनुष्य के जीवन व यातायात नियमों के महत्व और सड़क सुरक्षा के बारे में बताया। उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करते हुए बताया कि सही तरीके से वाहन चलाने से न केवल खुद की सुरक्षा होती है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है। यातायात के दस स्वर्णिम सिद्धान्त, चिन्हों, गोल्डेन आवर, गुड़ सेमेंरिटन के बारे में बताया।

चीफ फायर आॅफिसर आर के पाण्डेय के नेतृत्व में उनके टीम द्वारा फायर सेफ्टी जागरूकता वर्कशॉप में ने अग्नि सुरक्षा के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी और फायर एक्सटिंगूशर चलाने की विधि के बारे में बताया। उन्होंने गैस सिलेंडर की आग बुझाने के तरीके का लाइव डिमॉन्स्ट्रेशन भी दिया, ताकि छात्र आपात स्थिति में सही कदम उठा सकें।कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किया गया और स्कूल की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।वरिष्ठ शिक्षक एवं आयोजक के रूप में श्वेता सक्सेना,रश्मि सिंह शबाना हुसैन विजय राय आशीष कुमार उदित कुमार उपस्थित रहे ।

अग्नि शमन विभाग ने में अग्नि सुरक्षा के आधुनिक उपकरणों के बारे में बच्चों को बताया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे आग लगने पर धैर्य बनाए रखते हुए आग को बुझाया जा सकता है जिससे नुकसान न होने पाए। इस दौरान बीबी सिंह मेमोरियल सामुदायिक विकास संस्थान से डाक्टर एस पी सिंह,रेलवे चाईल्ड लाइन नितीश शुक्ल,प्रदीप केसरवानी,चौकी इंचार्ज,संदीप शुक्ल, प्रदीप दुबे, सतेन्द्र कुमार सम्मिलित हुए।

खेलकूद प्रतियोगिता एवं पेरेंट्स काउंसलिंग का आयोजन

गुफरान खान

प्रयागराज|विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर 2024 के पूर्व आज दिनांक 27.11.2024 को दिव्यांग बच्चों का पैरेंट्स काउंसलिंग व तहसील स्तरीय खेलकूद एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन तहसील करछना प्रयागराज के तीनों विकासखंड करछना, चाका ,कौंधियारा का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय करेहा ,करछना प्रयागराज में संपन्न हुआ ।

जिसके मुख्य अतिथि अरुण कुमार अवस्थी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ प्रयागराज के महामंत्री शिव बहादुर सिंह, उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड करछना के अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ करछना के उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार व मंत्री त्रिवेणी शंकर, मनोज मिश्रा थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी करछना अरुण कुमार अवस्थी द्वारा प्रारंभ कराया गया तथा कार्यक्रम के समापन पर विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त विजय छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विशेष शिक्षक आलोक राय, वीरेंद्र पाल, नीलम ,प्रदीप कुमार, सुरेश व अनीता तिवारी द्वारा कराया गया|

इविवि का समाज के हर क्षेत्र में योगदान : योगी

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय का समाज के हर क्षेत्र में योगदान रहा है। इसकी एक गौरवशाली परम्परा रही है। युवाओं को नए ज्ञान से अपने आप को वंचित नहीं करना चाहिए। उन्होंने दीक्षांत समारोह में युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर नया ज्ञान अपने आप में एक विज्ञान होता है। जब भी आप अपने आप को इससे दूर करेंगे तो आप अपने लिए एक बैरियर खड़ा करेंगे।

उन्होंने कहा कि तमाम लोग नई बातों को और नए रिफॉर्म को अंगीकार नहीं कर पाते। याद रखना हमारा एक-एक पल, एक-एक क्षण राष्ट्र धर्म के प्रति समर्पित होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग जाति, मत और मजहब के आधार पर छात्र शक्ति और युवा शक्ति को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वो भारत की युवा शक्ति और युवा ऊर्जा को विभाजित करने का पाप कर रहे हैं। ऐसे लोगों को कभी भी आगे नहीं बढ़ने देना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को इविवि के दीक्षांत समारोह में छात्र एवं छात्राओं को डिग्री प्रदान की। इसके पूर्व विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने सीएम योगी का स्वागत किया।

वहीं कुलाधिपति आशीष कुमार चौहान ने दीक्षा पाने वाले छात्रों को शपथ दिलाई। सीएम योगी ने प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास को विश्वविद्यालय की ओर से डी. लिट् की मानद उपाधि प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यहां धर्म की बहुत विराट परिभाषा है। धर्म वह है जो हमारे अभ्युदय यानी सांस्कारिक उत्कर्ष का मार्ग प्रशस्त करें और जीवन के बाद मुक्ति का मार्ग भी प्रशस्त करें। पूरी दुनिया की मानवता के सामने जब भी संकट आया भारत हमेशा बाहें फैलाकर खड़ा था। हमने कभी अपने स्वार्थ के लिए किसी का अहित नहीं किया। ये है सनातन धर्म, ये है भारत। जिन्होंने संविधान का गला घोंटा, वही संविधान बचाने का ढिंढोरा पीट रहेउन्होंने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि जो संविधान की मूल प्रति है उसमें कहीं भी पंथ निरपेक्ष और समाजवादी शब्द नहीं था। ये दो शब्द जोड़े गए तब जब देश में संसद भंग थी, न्यायपालिका के अधिकार कुंद कर दिए गए थे।

इस देश के लोकतंत्र पर कुठाराघात हुआ था और जिन लोगों ने संविधान का गला घोंटने का काम किया था, वो आज संविधान बचाने का ढिंढोरा पीट रहे हैं। वह कह रहे हैं कि संविधान खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में है। प्रश्न यह उठता है कि यह समाज उन लोगों का मूल्यांकन कब करेगा जो लोग स्वयं लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। जिन लोगों ने संविधान पर अपनी मर्जी से न सिर्फ छेड़छाड़ का प्रयास किया, बल्कि लोकतंत्र को पूरी तरह पैरालाइज करने का प्रयास किया। ऐसे शब्द डाल दिए कि वह पंथ निरपेक्ष से धर्म निरपेक्ष हो गया। परिवारवाद की चाटुकारिता करने वाले कतई आदर्श नहीं बन सकतेसीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को तय करना है कि उनका आदर्श कौन हो।

समाजवाद के नाम पर परिवारवाद की चाटुकारिता करने वाले लोग कभी आदर्श नहीं बन सकते। डॉ.राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि सच्चा समाजवादी वह है जो संपत्ति और संतति से दूर होकर कार्य कर सके। क्या यह लोग रह पा रहे हैं। क्या यही समाजवादी आंदोलन है। आज हमारे युवाओं को देश के महापुरुषों के बारे में एक बार जरूर सोचना होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अध्यक्ष आशीष कुमार चौहान, कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, महापौर गणेश केशरवानी, सांसद प्रवीण पटेल, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, हर्षवर्धन बाजपेई, विधायक दीपक पटेल, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, प्रख्यात कवि डॉ कुमार विश्वास समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय के परिजनों से मिलने पहुंचे सीएम योगी

प्रयागराज। प्रयागराज दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दिवंगत कुलाधिपति जस्टिस (सेवानिवृत्त) गिरिधर मालवीय के परिजनों से मुलाकात की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उनके योगदान को देश के लिए उपलब्धि बताया।

मुख्यमंत्री योगी ने मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व को भी याद किया। उल्लेखनीय है कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रपौत्र गिरिधर मालवीय का गत दिनों प्रयागराज में बीमारी के बाद निधन हो गया था। मालवीय के परिजनों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से संवेदना प्रकट की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।

आजादी के आंदोलन से जुड़ी हैं बच्चन की कविताएं: प्रोफेसर सत्यकाम

प्रयाराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में हिंदी साहित्य के महान कवि एवं लेखक हरिवंश राय बच्चन की जयंती के अवसर पर बुधवार को हरिवंश राय बच्चन के काव्य यात्रा एवं जीवन दर्शन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता सरस्वती के संपादक तथा हिंदी के प्रतिष्ठित विचारक रवि नंदन सिंह ने कहा कि हरिवंश राय बच्चन संतुलन के कवि तथा व्यवस्थित रचनाकार थे। उनकी रचनाएं जन सरोकारों तथा राष्ट्र से जुड़ी हैं। उन्होंने अपनी रचनाओं में समाज और व्यक्ति के बीच होने वाली क्रिया और प्रतिक्रिया को प्रतिबिंबित किया है। उन्होंने कहा कि साहित्यकार शब्दों की व्यंजनों को पकड़ता है। तब रचनाएं प्रस्फुटित होती हैं।

अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि हरिवंश राय बच्चन की कविताएं सीधे-सीधे आजादी के आंदोलन से जुड़ी हैं।बच्चन जी विशिष्ट धारा के कवि थे। आजादी से पूर्व वे मस्ती की कविताएं क्रांतिकारियों के लिए लिख रहे थे जबकि दिनकर, माखनलाल चतुवेर्दी तथा सुभद्रा कुमारी चौहान वीर रस की कविताएं लिख रही थीं। बच्चन जी की कविताओं में सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीयता का भाव प्रदर्शित होता है।

प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि प्रयागराज में जो साहित्यकार रहे हैं मुक्त विश्वविद्यालय उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को आगे बढ़ाने में अपनी रचनात्मक भूमिका का निर्वाह करेगा। इसी कड़ी में महाकवि निराला की कविताओं का मंचन, प्रमुख रूप से राम की शक्ति पूजा का मंचन कराने के लिए उन्होंने मानविकी विद्या शाखा के निदेशक को निर्देशित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन सचिव अनुपम ने संचालन तथा प्रोफेसर रुचि बाजपेई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्या शाखा के निदेशक, शिक्षक, शोधार्थी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

भारतीय संविधान भारत के लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिरूप- प्रोफेसर बद्रीनारायण

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में मंगलवार को संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम एवं प्रोफेसर बद्रीनारायण ने पूर्व कुलपति प्रो. एम. पी. दुबे द्वारा लिखित पुस्तक धर्म निरपेक्ष भारत संविधान के आईने की नजर से आजादी से अमृतकाल तक का विमोचन किया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर बद्री नारायण, निदेशक, गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान, झूंसी,प्रयागराज द्वारा ह्यभारतीय संविधान एवं दलित मुक्तिह्ण विषय पर व्याख्यान दिया गया। व्याख्यान में उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान भारत के लोगों के आकांक्षाओं का प्रतिरूप है। जिसमें समय के साथ परिवर्तन का होना इसकी गत्यात्मकता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि संविधान कानून के रूप में, फिर कानून नीति के रूप में परिवर्तित होता हुआ जन जीवन को प्रभावित करता है। उन्होंने व्यापक परिपेक्ष्य में संविधान की व्याख्या करते हुए बताया कि भारतीय संविधान समाज के परिधि के लोगों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन करने का आधार रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. एम. पी. दुबे, पूर्व कुलपति, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने अपने वक्तव्य में कहा कि धर्मनिरपेक्षता भारतीय संविधान की मूल भावना में निहित है। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता मात्र संविधान की प्रस्तावना में ही नहीं बल्कि संविधान के सभी भाग में समाहित हैं। उन्होंने धर्मनिरपेक्षता की व्यापक परिभाषा बताते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्षता धर्म से अलगाव नहीं है बल्कि सर्वधर्म समभाव का व्यवहार है। उन्होंने कहा कि भारतीय धर्मनिरपेक्षता पाश्चात्य धर्मनिरपेक्षता से अलग है। भारतीय संदर्भों में यह भारतीय मूल्यों से जनित है। उन्होंने कहा कि परिस्थिति के अनुरूप भारतीय संविधान में अब तक कुल 106 परिवर्तन हुए हैं और यह भारतीय संविधान की जीवंतता का प्रमाण है।

अध्यक्षीय उद्बोधन में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति आचार्य सत्यकाम ने कहा कि भारतीय संविधान स्वतंत्र भारत की आशाओं से निर्मित सर्वोच्च विधान है जो सभी विचारधाराओं को समाहित करते हुए आगे बढ़ने की बात करता है। यह वह दिग्दर्शक है जो हमें सदैव राष्ट्र सेवा में कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की दिशा दिखाता है। उन्होंने यह विश्वास प्रकट किया की उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय संविधान के मूल्यों का अनुशरण करते हुए अपने कार्यों के निष्पादन में श्रेष्ठता स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है की आज हम संविधानिक व्यवस्था के अंतर्गत विश्व में एक सफल लोकतंत्र के रूप मे स्थापित हैं।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विनय कुमार द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत्यकाम ने सभी को संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की सामूहिक शपथ दिलाई। कार्यक्रम संयोजक डॉ आनंदानंद त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन आयोजन सचिव डॉ त्रिविक्रम तिवारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का आनलाइन प्रसारण प्रयागराज स्थित मुख्यालय सहित सभी 12 क्षेत्रीय केन्द्रों प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, झांसी, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद, वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर एवं आगरा पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के निदेशकों, अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं शिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।