जगन्नाथ जैन महाविद्यालय में बीएड सत्र 2022-24 का फेयरवेल कम फ्रेशर पार्टी आयोजित
![]()
जगन्नाथ जैन महाविद्यालय B.Ed संभाग में दिन बुधवार को सत्र 2022-24 के उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं एवं 2024-26 के नव प्रशिक्षुओं के लिए एक फेयरवेल कम फ्रेशर पार्टी का आयोजन बीएड विभागाध्यक डॉ. संजय कुमार के अध्यक्षता में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कुलानुशासक सह छात्र कल्याणध्यक्ष प्रो. डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि वित्त सलाहकार श्री सुनील कुमार सिंह विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग रहे।कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है और उनके व्यवहार निर्माण में शिक्षकों का अहम भूमिका होती है मुझे आशा है कि ये भावी शिक्षक अपने भूमिका को अच्छे से निभाएंगे। वही विशिष्ट अधिकारी ने कहा कि शिक्षक के ऐसा प्रोफेशन है जो कि दूसरे प्रोफेशन का निर्माण करता है। बीएड विभागाध्यक डॉ. संजय कुमार ने पुराने प्रशिक्षुओं के साथ बिताए अच्छे पल को साझा किया साथ ही नए प्रशिक्षुओं को दिशा दिखाने का काम किया। कार्यक्रम में वाणिज्य विभागाध्यक डॉ. अनिल कुमार एवं बीएड के डॉ. अभय दास, डॉ. विक्की पासवान, डॉ. गणेश कुमार, विभागाध्यक हिंदी डॉ. निखत प्रवीण , विभागाध्यक जीवविज्ञान डॉ. कनिका, हिंदी सहायक अध्यापक डॉ. मोनोका टोपनो, बड़ा बाबू रितेश माधव, अकाउंटेंट अखिलेश मिश्रा व बीएड कर्मी वीरेंद्र कुमार, आनंद कुमार, आनंद राज, रवि कुमार, पिंकी देवी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरण समारोह भी रखा गया था, जिसमें पिछले 2 वर्षों में विशेष रूप से चुने गए व्यक्तियों को उनके प्रदर्शन, योगदान या विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही साथ बीएड टॉपर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रैंपवॉक, विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, एवम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस और मिस्टर फेयरवेल साथ-साथ मिस और मिस्टर फ्रेशर का चयन रहा। सीनियर वर्ग में नीलम टोपो को मिस फेयरवेल और दिलीप राणा को मिस्टर फेयरवेल का खिताब मिला। वहीं, फ्रेशर्स वर्ग में सोनू कुमार ने मिस्टर फ्रेशर और सोनम ने मिस फ्रेशर का खिताब अपने नाम किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमांशु, अभिषेक, प्रिंस, शेखर, दीपक, विशाल, उपासना, साहिन, मनीषा व बीएड के सभी प्रशिक्षुओं का काफी सहयोग रहा।


जगन्नाथ जैन महाविद्यालय B.Ed संभाग में दिन बुधवार को सत्र 2022-24 के उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं एवं 2024-26 के नव प्रशिक्षुओं के लिए एक फेयरवेल कम फ्रेशर पार्टी का आयोजन बीएड विभागाध्यक डॉ. संजय कुमार के अध्यक्षता में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कुलानुशासक सह छात्र कल्याणध्यक्ष प्रो. डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि वित्त सलाहकार श्री सुनील कुमार सिंह विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग रहे।कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है और उनके व्यवहार निर्माण में शिक्षकों का अहम भूमिका होती है मुझे आशा है कि ये भावी शिक्षक अपने भूमिका को अच्छे से निभाएंगे। वही विशिष्ट अधिकारी ने कहा कि शिक्षक के ऐसा प्रोफेशन है जो कि दूसरे प्रोफेशन का निर्माण करता है। बीएड विभागाध्यक डॉ. संजय कुमार ने पुराने प्रशिक्षुओं के साथ बिताए अच्छे पल को साझा किया साथ ही नए प्रशिक्षुओं को दिशा दिखाने का काम किया। कार्यक्रम में वाणिज्य विभागाध्यक डॉ. अनिल कुमार एवं बीएड के डॉ. अभय दास, डॉ. विक्की पासवान, डॉ. गणेश कुमार, विभागाध्यक हिंदी डॉ. निखत प्रवीण , विभागाध्यक जीवविज्ञान डॉ. कनिका, हिंदी सहायक अध्यापक डॉ. मोनोका टोपनो, बड़ा बाबू रितेश माधव, अकाउंटेंट अखिलेश मिश्रा व बीएड कर्मी वीरेंद्र कुमार, आनंद कुमार, आनंद राज, रवि कुमार, पिंकी देवी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रमाण पत्र वितरण समारोह भी रखा गया था, जिसमें पिछले 2 वर्षों में विशेष रूप से चुने गए व्यक्तियों को उनके प्रदर्शन, योगदान या विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही साथ बीएड टॉपर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रैंपवॉक, विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, एवम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस और मिस्टर फेयरवेल साथ-साथ मिस और मिस्टर फ्रेशर का चयन रहा। सीनियर वर्ग में नीलम टोपो को मिस फेयरवेल और दिलीप राणा को मिस्टर फेयरवेल का खिताब मिला। वहीं, फ्रेशर्स वर्ग में सोनू कुमार ने मिस्टर फ्रेशर और सोनम ने मिस फ्रेशर का खिताब अपने नाम किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमांशु, अभिषेक, प्रिंस, शेखर, दीपक, विशाल, उपासना, साहिन, मनीषा व बीएड के सभी प्रशिक्षुओं का काफी सहयोग रहा।










कांग्रेस नेता सईद नसीम ने झारखंड के नवनिर्वाचित सरकार के होने वाले मुखिया हेमंत सोरेन जी को पत्र लिखकर जिले भर की किसानों की वर्तमान समस्या से अवगत व ध्यान आकृष्ट कराते हेतु बताया कि जिले भर में पैक्सों के माध्यम से अब तक धान की खरीदारी शुरू नहीं होने के कारण किसान मजबूरी बस बिचौलियों के हाथो सरकार द्वारा किए गए धान की कीमत के वादा ₹3100 से भी आधे से भी काम 1400 या 1500 रुपये प्रति किवंटल धान बेचने को मज़बूर हैं। कई किसान बुवाई के समय बैंक से या स्थानीय साहूकारों से कर्ज लेकर धान की बुवाई कि ऐसे में निश्चित समय पर पैक्सों के माध्यम से धान की खरीदारी शुरू नहीं होने के कारण महाजनों के बढ़ते दबाव और कर्ज को बढ़ते देखकर जिले भर के किसान औने पौने दाम में अपने धान को बेचकर कर्ज चुकता करने में लगे। इस संदर्भ में सईद नसीम ने श्री हेमंत सोरेन जी से किसानों की हित को सुनिश्चित करने हेतु मांग किया की धान का क्रय मूल अपने वादे के मुताबिक ₹3100 प्रति क्विंटल निर्धारित करते हुए पैक्सों के माध्यम से खरीदारी शुरू करने का आदेश जिले के पदाधिकारी को दे ताकि किसान अपने उपज के मुताबिक और सरकार के किए गए वादे से लाभान्वित हो सके। किसानों द्वारा किये गए हाड़तोड़ मेहनत का लाभ चंद बिचौलिए न ले सके।

मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा के तत्वावधान में ब्लॉक रोड स्थित प्रदीप हिसारिया के कार्यालय में कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने करते हुए कहा कि मानवता की सेवा के साथ साथ पशु पक्षियों की देखभाल करना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि मार्च 2025 में जमशेदपुर में आयोजित होनेवाली प्रांतीय अधिवेशन में शाखा की पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होगी जबकि राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात के गांधीधाम में इसी साल दिसंबर माह में 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें कोडरमा के अलावा झारखंड प्रदेश के पदाधिकारीगण शामिल होंगे। बैठक की शुरुआत कोषाध्यक्ष नेहा बजाज ने अक्टूबर माह के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। इसके बाद शाखा के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इनमें गौ सेवा, जन सेवा, स्वास्थ्य शिविर, पिकनिक, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर जैसे सामाजिक कार्यों को प्रमुखता से शामिल किया गया। सभी सदस्यों ने इन कार्यक्रमों की रूपरेखा पर अपने सुझाव दिए और उनके सफल क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक के बाद इस माह में जन्मदिन मनाने वाले सभी सदस्यों का जन्मदिन केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह पल सभी के लिए यादगार रहा। सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। बैठक में उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, सचिव शीतल पोद्दार, कोषाध्यक्ष नेहा बजाज, मीना हिसारिया, दीपा गुप्ता, उषा शर्मा, नेहा जैन, रश्मि गुटगुटिया, नीतू अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता का आश्वासन दिया और मंच के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस बैठक ने शाखा के सदस्यों के बीच संगठनात्मक एकता और सामाजिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को और सशक्त किया।
Nov 28 2024, 18:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k