मंडल कारा कोडरमा में संसीमित विचाराधीन बंदियों के बीच विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
झारखण्ड उच्च न्यायालय रांची एवं झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश के आलोक में सविंधान दिवस के अवसर पर कोडरमा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंडल कारा कोडरमा में संसीमित विचाराधीन बंदियों के बीच विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बीच सामंजस्य स्थापित कर ही स्वच्छ समाज की स्थापना की जा सकती है l इस अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ा गया तथा भारतीय संविधान को सर्वोच्च एवं अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प लिया गया l इस अवसर पर सचिव गौतम कुमार ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा जिसे जेल कर्मियों एवं विचाराधीन बंदियों द्वारा दुहराया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिव गौतम कुमार ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को अपने अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प आज के दिन लेना चाहिए l यही सविंधान दिवस की सबसे बड़ी सार्थकता होगी l उन्होंने कहा कि किसी दिवस को बार-बार मनाने की प्रासंगिकता यह है कि हम उससे कुछ सीख लें l अपने संबोधन में श्री कुमार ने कहा कि भारतीय सविंधान में उल्लेखित अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करना हर व्यक्ति की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए l कार्यक्रम का संचालन न्यायलयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया l मौके पर मंडल करा कोडरमा के सहायक कारापाल अभिषेक कुमार, जेल कर्मी राजीव कुमार, मो. मोइनुद्दीन, न्यायालयकर्मी संतोष कुमार सहित विचाराधीन बंदी मौजूद थे l


पैक्सों के माध्यम से शुरू हो धान की खरीदारी :- सईद नसीम
कांग्रेस नेता सईद नसीम ने झारखंड के नवनिर्वाचित सरकार के होने वाले मुखिया हेमंत सोरेन जी को पत्र लिखकर जिले भर की किसानों की वर्तमान समस्या से अवगत व ध्यान आकृष्ट कराते हेतु बताया कि जिले भर में पैक्सों के माध्यम से अब तक धान की खरीदारी शुरू नहीं होने के कारण किसान मजबूरी बस बिचौलियों के हाथो सरकार द्वारा किए गए धान की कीमत के वादा ₹3100 से भी आधे से भी काम 1400 या 1500 रुपये प्रति किवंटल धान बेचने को मज़बूर हैं। कई किसान बुवाई के समय बैंक से या स्थानीय साहूकारों से कर्ज लेकर धान की बुवाई कि ऐसे में निश्चित समय पर पैक्सों के माध्यम से धान की खरीदारी शुरू नहीं होने के कारण महाजनों के बढ़ते दबाव और कर्ज को बढ़ते देखकर जिले भर के किसान औने पौने दाम में अपने धान को बेचकर कर्ज चुकता करने में लगे। इस संदर्भ में सईद नसीम ने श्री हेमंत सोरेन जी से किसानों की हित को सुनिश्चित करने हेतु मांग किया की धान का क्रय मूल अपने वादे के मुताबिक ₹3100 प्रति क्विंटल निर्धारित करते हुए पैक्सों के माध्यम से खरीदारी शुरू करने का आदेश जिले के पदाधिकारी को दे ताकि किसान अपने उपज के मुताबिक और सरकार के किए गए वादे से लाभान्वित हो सके। किसानों द्वारा किये गए हाड़तोड़ मेहनत का लाभ चंद बिचौलिए न ले सके।
आईएमए कोडरमा द्वारा एड्डी बंगला स्थित वृद्धाश्रम का भ्रमण

आईएमए कोडरमा द्वारा एड्डी बंगला स्थित वृद्धाश्रम का भ्रमण किया गया। डॉक्टरों के द्वारा वहां पर रह रहे वृद्धजनों की समस्याओं पर चर्चा की गई। वृद्धाश्रम में व्यवस्था किस प्रकार से सुदृढ हों उस पर भी गहन चर्चा की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों से भी इस बारे में बात की गई। डॉक्टरों द्वारा गर्म कपड़ों, टोपी, मौजे,  दवाइयों एवम् फल का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ रामसागर सिंह, डॉ मनोज भदानी, श्रीमति आरती भदानी, डॉ सुजीत राज, डॉ आर के दीपक, डॉ अजय सेठ, डॉ राजीव कान्त पाण्डेय, डॉ नीरज साहा उपस्थित थे।

27 नवम्बर 2024 बुधवार का पंचाग और राशिफल जाने पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
⛅दिनांक - 27 नवम्बर 2024 ⛅दिन - बुधवार ⛅विक्रम संवत् - 2081 ⛅अयन - दक्षिणायन ⛅ऋतु - हेमन्त ⛅मास - मार्गशीर्ष ⛅पक्ष - कृष्ण ⛅तिथि - द्वादशी प्रातः 06:23 नवम्बर 28 तक तत्पश्चात त्रयोदशी ⛅नक्षत्र - चित्रा प्रातः 07:36 नवम्बर 28 तक तत्पश्चात स्वाति ⛅योग - आयुष्मान दोपहर 03:13 तक तत्पश्चात सौभाग्य ⛅राहु काल - दोपहर 12:27 से दोपहर 01:49 तक ⛅सूर्योदय - 07:05 ⛅सूर्यास्त - 05:49 ⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में ⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:16 से 06:09 तक ⛅अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं ⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:01 नवम्बर 28 से रात्रि 12:54 नवम्बर 28 तक ⛅ व्रत पर्व विवरण - द्विपुष्कर योग (प्रातः 04:35 से 07:01 तक) आज का राशिफल 27 नवम्बर 2024 , बुधवार
यात्री सुविधा के मद्देनजर एक जोड़ी स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा ।
यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन हेतु एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है- क्र.सं. ट्रेन सं. ट्रेन का नाम परिचालन का दिन विस्तारित तिथि 1. 03309 धनबाद- जम्मू तवी स्पेशल मंगलवार, शनिवार 03.12.24 से 31.12.24 तक 2. 03310 जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल बुधवार, रविवार 04.12.24 से 01.01.25 तक उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 03309/ 03310 धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा।
मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की बैठक में जन सेवा कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा के तत्वावधान में ब्लॉक रोड स्थित प्रदीप हिसारिया के कार्यालय में कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने करते हुए कहा कि मानवता की सेवा के साथ साथ पशु पक्षियों की देखभाल करना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि मार्च 2025 में जमशेदपुर में आयोजित होनेवाली प्रांतीय अधिवेशन में शाखा की पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होगी जबकि राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात के गांधीधाम में इसी साल दिसंबर माह में 3 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें कोडरमा के अलावा झारखंड प्रदेश के पदाधिकारीगण शामिल होंगे। बैठक की शुरुआत कोषाध्यक्ष नेहा बजाज ने अक्टूबर माह के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। इसके बाद शाखा के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इनमें गौ सेवा, जन सेवा, स्वास्थ्य शिविर, पिकनिक, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर जैसे सामाजिक कार्यों को प्रमुखता से शामिल किया गया। सभी सदस्यों ने इन कार्यक्रमों की रूपरेखा पर अपने सुझाव दिए और उनके सफल क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक के बाद इस माह में जन्मदिन मनाने वाले सभी सदस्यों का जन्मदिन केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह पल सभी के लिए यादगार रहा। सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। बैठक में उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, सचिव शीतल पोद्दार, कोषाध्यक्ष नेहा बजाज, मीना हिसारिया, दीपा गुप्ता, उषा शर्मा, नेहा जैन, रश्मि गुटगुटिया, नीतू अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की सफलता को लेकर सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता का आश्वासन दिया और मंच के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस बैठक ने शाखा के सदस्यों के बीच संगठनात्मक एकता और सामाजिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को और सशक्त किया।
संविधान दिवस पर एक संगोष्ठी जिला
भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला द्धारा संविधान दिवस पर एक संगोष्ठी जिला अध्यक्ष अनुप जोशी के आवासीय कार्यालय में रखी गई। बैठक कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुप जोशी तथा संचालन महामंत्री शिवेन्द्र नारायण सिन्हा ने किया। जिला अध्यक्ष अनुप जोशी ने कहा कि सविंधान निर्माण के 75 वें वर्ष में हम सभी भारत के संविधान का सम्मान करते हुए देश वसियों से अपील करते हैं कि सविंधान हमें मौलिक अधिकार देता है कि हम अपने मत से ही सरकार बनाते हैं और देश चलाने का अधिकार देते है सविंधान कि सुन्दरता है कि जनता के हित के लिये संविधान परिवर्तन भी लोकतंत्र के अनुसार विधायिका के माध्यम से बदल सकते हैं ।सविंधान हमें समता का अधिकार देता है नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि संविधान में हमें आरक्षण , समानता और न्याय का अधिकार दिलाता है न्याय,और दण्ड प्रक्रिया भी संविधान के तहत ही चलती हैं ।बीरेन्द्र सिंह ने कहा लोकतंत्र के तहत हम अपने मत से ही सरकार बनाते है और समाज का प्रतिनिधित्व भी लोकतंत्रों के अनुसार कर ही विकाश होता है ।दिनेश्वर जी सविंधान निर्माण से संबंधित कमिटी के बारे में बताया ।देवनारायण मोदी,राजकिशोर प्रसाद, विनोद भदानी, जुहीदास गुप्ता, विजय राम,किशोर पंडित ने भी संविधान दिवस पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित माणिक चन्द सेठ,चन्द्रशेखर जोशी,सुनिती सेठ, सबीता देवी, हरि पंडित, रंजीत कुमार,दशरथ मोदी आदि उपस्थित हुए।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में भारतीय संविधान दिवस मनाया गया
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में 75वां संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत एवं सभी सहायक प्राध्यापक सहित प्रशिक्षुओं द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया तत्पश्चात *महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में संविधान के विविध प्रावधानों एवं अनुच्छेदों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। उन्होंने कहा कि किसी राष्ट्र को सशक्त बनाने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हम सभी को अपने संविधान पर गर्व है। बी. एड. सत्र 2023-25 की प्रशिक्षु रिंकी कुमारी ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना करवाई।इस अवसर पर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने अपने संबोधन में संविधान की महता से अभिभूत कराया साथ ही संविधान की विभिन्न अनुसूचियों पर विशेष बल देते हुए संविधान निर्माण समिति से संबंधित विविध जानकारियों पर विस्तृत रूप से बताया ।* कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023-25 एवं 2024- 26 के सभी प्रशिक्षु टिंकी कुमारी, मो. समीउल्ला, सोहित गुप्ता, अलका बर्नवाल, सोनाली कुमारी सिंह,राजकुमार गुप्ता, प्रियंका कुमारी, महिमा बग्गा, गुलाब कुमार, अंगूरी खातून, अनुपमा कुमारी, सदाकत अंसारी, गोपाल कुमार दास, रीता कुमारी, आरती कुमारी, शीतल मोदी, लक्ष्मी कुमारी, बैजनाथ महतो, दिलीप कुमार शर्मा, शीतल कुमारी, आरती कुमारी, सपना कुमारी, नीतू कुमारी, पुष्पा कुमारी, कविता कुमारी, मिनल कुमारी सनोज कुमार शर्मा, मनीषा, मुरली यादव, सागर कुमार, विनिता कुमारी, अर्चना कुमारी, अजीत यादव, स्वेता कुमारी रजक, नूतन कुमारी, पुजा कुमारी, पारुल कुमारी, रवि कुमार यादव, अक्षय रविदास, मुकेश दास, रुकसाना खातून, अंजलि कुमारी, दीपा कुमारी, प्रिया कुमारी, पूजा कुमारी, शाहीन प्रवीण, शिफा नूरी, सीमा जोजो, नितेश कुमार सेठ,लक्ष्मण कुमार,जीतन कुमार, रेनू कुमारी, सुधा कुमारी, मनीषा कुमारी, नुशरत जहां, खुशबू कुमारी, स्मिता रंजन, अन्ना श्री, राजीव रंजन आदि। महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज कुमार पांडेय, वीरेंद्र यादव, स्वर्ण सिंह, मनीष कुमार सिन्हा,ख़ुशबू कुमारी सिन्हा, सीताराम यादव एवं चुन्नु कुमार सहित सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, आलम मुख्तार, सुधीर साव, विवेक कुमार एवं ओंकार कुमार आदि उक्त अवसर पर उपस्थित रहे। *कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक अनिल दास एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान ने समन्वयक ने किया।*
चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही मेहनतकशों का आंदोलन शुरू

सीटू और किसान सभा ने धरना प्रदर्शन कर मनाया देशव्यापी विरोध दिवस
किसानों के साथ वादा खिलाफी और मजदूरों को गुलाम बनाने वाले चार लेबर कोड को वापस नहीं लिए जाने के खिलाफ एवं देश के मेहनतकशों की अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के देशव्यापी आह्वान पर जिला समाहरणालय पर सीटू और किसान सभा ने धरना प्रदर्शन आयोजित कर उपायुक्त के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति को संबोधित 12 सुत्री मांग पत्र भेजा गया. धरना स्थल पर सीटू के जिला सचिव रमेश प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि 26 नवंबर को जन लामबंदी के माध्यम से विरोध दिवस के रूप में मनाने के लिए इस लिये चुना गया है कि यह वह दिन है जब 2020 में ट्रेड यूनियनों ने मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की थी और किसानों ने तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ संसद की ओर अपना ऐतिहासिक मार्च शुरू किया था और लाखों किसानों ने एक साल तक आंदोलन किया. जिसमें 750 से ज्यादा किसान शहीद हो गए. किसानों के लंबे संघर्ष के बाद जब कृषि कानून वापस लिए गए थे, तब किसानों से किए गए वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं. देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से खोखली हो चुकी है. भारतीय इतिहास में पहली बार एसबीआई को थाईवान की कम्पनी से 1.25 विलियन डॉलर कर्जा लेना पड़ रहा है. दुनिया की चौथी पांचवी अर्थव्यवस्था देश को बताया जा रहा है, वह एक छलावा है. झारखंड राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव असीम सरकार ने कहा कि लगातार चली आ रही एनडीए की इस तीसरी सरकार की नीतियों से भारत के मेहनतकश लोगों को गहरे संकट का सामना करना पड़ रहा है, इनका उद्देश्य कॉरपोरेट और अति अमीरों को और मजबूत करना है. जबकि खेती की लागत और मुद्रास्फीति हर साल 12-15% से अधिक बढ़ रही है, सरकार एमएसपी में केवल 2 से 7% की वृद्धि कर रही है। इसने सी2+50% फॉर्मूले को लागू किए बिना और खरीद की कोई गारंटी दिए बिना 2024-25 में धान के एमएसपी को केवल 5.35% बढ़ाकर 2300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। लेकिन केंद्र सरकार पिछले साल खरीदी गई फसल को मंडियों से उठाने में विफल रही है. इसलिए खेती किसानी बचाने के लिए संघर्ष ही रास्ता है. सभा को सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, किसान सभा के जिला सह संयोजक परमेश्वर यादव, ग्यासुद्दीन अंसारी, कर्मचारी नेता फेकुलाल विद्यार्थी, पंसस सविता देवी, नागेश्वर दास आदि ने संबोधित किया. धरना में भीखारी तुरी, राजेन्द्र पासवान, अनीता देवी, रामस्वरूप रजवार, सरयू दास, ज्योति कुमार, सुभाष तुरी, वासुदेव साव, विजय सिंह, कारू सिहं सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ा गया

माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय रांची एवं झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश के आलोक में सविंधान दिवस के अवसर पर कोडरमा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय कोडरमा के परिसर में सभी न्यायिक पदाधिकारियों, न्यायालयकर्मियों द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ा गया तथा भारतीय संविधान को सर्वोच्च एवं अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प लिया गया l इस कार्यक्रम का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन कोडरमा के प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा गुलाम हैदर ने किया l प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुलाम हैदर ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा जिसे उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों, न्यायालयकर्मियों द्वारा दुहराया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुलाम हैदर ने कहा कि देश के सभी नागरिकों को अपने अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प आज के दिन लेना चाहिए l यही सविंधान दिवस की सबसे बड़ी सार्थकता होगी l उन्होंने कहा कि किसी दिवस को बार-बार मनाने की प्रासंगिकता यह है कि हम उससे कुछ सीख लें l अपने संबोधन में प्रभारी प्रधान जिला जज ने कहा कि भारतीय सविंधान में उल्लेखित अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करना हर व्यक्ति की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए l श्री हैदर ने कहा कि 26 नवम्बर 1949 को हमारे देश का सबसे अनोखा सविंधान को अंगीकृत किया गया और तब से प्रत्येक 26 नवम्बर को सविंधान दिवस के रूप में मनाया जाता है l कार्यक्रम का संचालन न्यायलयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया l मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय अमितेश लाल, जिला जज द्वितीय संजय कुमार चौधरी, जिला जज तृतीय राकेश चंद्रा, ए.सी.जे.एम. मनोरंजन कुमार,  सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गौतम कुमार, एस.डी.जे.एम. कंचन टोप्पो, मुन्सिफ मिथिलेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शिवांगी प्रिया, ज्योत्सना पाण्डेय, नमिता मिंज सहित सभी न्यायालयकर्मी व पारा लीगल वोलेनटियर्स मौजूद थे l