बलिया: बीईओ प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक आमंत्रण मैरिज हाल गोठाई में सम्पन्न
संजीव सिंह बलिया।नगरा आज दिनांक 26-11-2024  को सरकार के द्वारा आदेशित व निर्देशित क्रम में प्रत्येक माह सम्पन्न की जाने वाली BEO ~HM मीटिंग के अनुक्रम में शिक्षा क्षेत्र नगरा, की आयोजित मीटिंग , स्थान ~ आमंत्रण मैरिज हाल गोठाई मे बीईओ परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक नगरा के आमंत्रण मैरिज हाल पर बीईओ रामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। बीईओ आरपी सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि  प्रिंट रिच मैटेरियल का उपयोग नियमित रूप से शिक्षकों द्वारा कक्षा कक्ष में किया जाए। स्पेशल  प्रोजेक्ट  फार  इक्विटी के अन्तर्गत  सेल्फ स्टीम रानी लक्ष्मीबाई  आत्म रक्षा  की प्रशिक्षण  पर चर्चा किए। 29 और 30 नवंबर को नैट तथा 4 दिसंबर को नैस की होने वाली परीक्षाओं के शत—प्रतिशत सफलता हेतु छात्र—छात्राओं को परीक्षा पूर्व अभ्यास कराया जाए । उन्होंने अपने निर्देशन में कहा कि   यूनीफॉर्म अपलोड, डीoवीoटीo पेडेंसी, टीoआरoजीo फीडिंग, कायाकल्प, खेल ग्रांट डीoसीoएफo, एमOडीOएमo, इको- कलब फार मिशन, विद्यालय मे उपलब्ध भूमि पर  चर्चा कर दिए निर्देश  विद्यालय में शिक्षक डायरी  का   नियमित प्रयोग  आदि विषयो पर  विशेष चर्चा की गई। ARP संजय यादव ने निपुण्  एनoएoटीo (NAT)29,30 नवंबर 2024  परीक्षा की तैयारी पर विस्तृत रूप से चर्चा किए। ARP अजीत यादव ने नैस (NAS) परीक्षा  सर्वे 04 दिसंबर 2024 के संदर्भ  में एक एक बिंदु पर विस्तृत रूप से चर्चा किए। ARP दयाशंकर राम ने परख ऐप के प्रयोग सम्बंधित तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा किए , ARP पर्यावरणविद शैलेंद्र यादव  ने इकोक्लब फार मिशन  SMC  मीटिंग माता ओरिएंटेशन पर  चर्चा किए। ARP वीरेंद्र यादव  ने निपुण  असेसमेंट टेस्ट  डीएलएड छात्रों के द्वारा किये  जा रहे निपुण असेसमेंट के नवीन प्रावधानों पर  विस्तार  पूर्वक  चर्चा किए। इस मौके पर  शिक्षा -क्षेत्र नगरा  के सभी  प्रधानाध्यापक गण   रहे मौजूद । अंत में राष्ट्रगान के साथ मीटिंग की समापन की घोषणा कर आरपी सिंह ने किए । आये हुए सभी  प्रधानाध्यापक शिक्षकों का आभार   भी ब्यक्त किये।
बलिया : संविधान दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन, संविधान बचाने को समाजवादियों ने लिया संकल्प
संजीव सिंह बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर पार्टी के जिला कार्यालय बैठक हाल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे वक्ताओं ने कहा कि हम समाजवादियों के लिए भारत का संविधान किसी भी ग्रन्थ से अधिक पवित्र हैं। आज संविधान दिवस पर इसकी सुरक्षा एवं मजबूती हेतु समाजवादी साथी कोई भी कुर्बानी देने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी रहे। उन्होंने कहा कि देश और समाज के तरक्की का एक मात्र रास्ता संविधान हैं। आज कुछ फासिस्टवादी ताकते देश के संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं। जिन संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए देश के अनेक वीरों ने अपनी शहादत दिया ।उसे अतिक्रमित करने के किसी भी प्रयास का मुंहतोड़ जवाब समाजवादी पार्टी देगी। श्री चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में हमारे संविधान ने सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण अधिकार मताधिकारी का दिया है । लेकिन उसमें प्रशासनिक एवं तकनीकी रूप से अतिक्रमित करने की तस्वीरें दो चार रोज पहले देखने को मिली जो सर्वथा चिंतनीय एवं निंदनीय हैं। इन परिस्थितियों से देश को बचाने के लिए लोगों को समाजवादी पार्टी को ताकत देनी होगी। पार्टी के उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय"कान्हजी "ने उपस्थित लोगो को संविधान की प्रति पर हाथ रखवाकर उस पर चलने और उसकी सुरक्षा की शपथ दिलाया। इस अवसर पर बीरबल राम, कामेश्वर सिंह राजन कन्नौजिया, नरेन्द्र गोड,रविंद्र यादव,कामेश्वर यादव,रामेश्वर पासवान,सोयबुल इस्लाम, रामनाथ पासवान, रामनाथ पटेल सुभाष यादव आदि ने विचार व्यक्त किया।
खुद को रिटायर्ड डीजी बताकर अधिकारियों पर रौब जमाने वाला साथी समेत गिरफ्तार
संजीव सिंह बलिया। गाजियाबाद।थाना साहिबाबाद पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को रिटायर्ड डीजी बताकर न केवल पुलिस अधिकारियों पर रौब ग़ालिब करता था, बल्कि वह जहां भी जाता था वहां प्रोटोकॉल लेता और अपने काम निकलवा कर रुपये वसूलता था। वह खुद को मणिपुर कैडर का आईपीएस बताया था। साथ ही विदेश मंत्री का सहपाठी भी बताता था।जाँच पड़ताल में पुलिस को दिल्ली एनसीआर समेत दुबई तक के उसके कारनामों की जानकारी मिली है। उसके साथ उसका एक साथी भी गिरफ्तार किया गया है। एडीसीपी पी दिनेश ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार फर्जी डीजी का नाम अनिल कटियाल है। जो दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में रहता है जबकि उसका साथी विनोद कपूर हैै जो हरियाणाके गुरुग्राम का निवासी है, उसे भी गिरफ्तार किया गया है। अनिल कटियाल ने खुद को 1979 बैच का मणिपुर काडर का आईपीएस बताया था और गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ट्रांस हिंडन से विनोद कपूर की सिफारिश की थी। उन्होंने बताया कि अनिल कटियाल का साथी विनोद कपूर दिल्ली कंस्ट्रक्शन कंपनी का मालिक है और इसने दिल्ली, पालम, सरसावा एयरपोर्ट और ग्वालियर एयरबेस जैसे महत्वपूर्ण जगह पर हैंगर रनवे कंपाउंड वॉल का निर्माण किया है। विनोद कपूर के खिलाफ थाना इंदिरापुरम में धोखाधड़ी का एक मुकदमा कायम है। जिसकी सिफारिश के लिए अनिल कटियाल गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ट्रांस हिंडन से मिला था। इतना ही नहीं अनिल कटियाल की शिकायत पर दो पुलिसकर्मी भी सस्पेंड कर दिए गए थे। उन्होंने बताया कि अनिल कटियाल मूल रूप से डब्लूए -153 जीके फर्स्ट ,न्यू दिल्ली का निवासी है, इसके पिता चेतराम कटियाल एक आईआरएस अधिकारी रहे है, तथा अनिल कटियाल की प्राथमिक पढ़ाई सेंट कोलम्बस स्कूल तथा कालेज की पढ़ाई सेंट स्टीफन्स कालेज में वर्ष 1973 से 1978 तक हुई है। इसके उपरान्त अनिल कटियाल ने वर्ष 1979 में यूपीएससी की परीक्षा दी, जिसमें वह असफल रहा जिसके उपरान्त वह वर्ष 1979 में पीएचडी की पढ़ाई करने के लिए येल यूनिवर्सिटी, यूएसए (YALE UNIVERSITY, USA) गया तथा वर्ष 1980 में पीएचडी की पढ़ाई बीच में छोड़कर भारत वापस आ गया, उसके उपरान्त अनिल कटियाल वर्ष 1980 से 2000 तक हिन्दुस्तान लीवर (तत्कालीन नाम) कम्पनी में प्रबन्धक के पद पर कार्यरत रहा तथा वर्ष 2000 से 2005 तक यामाहा कम्पनी में चीफ जनरल मैनेजर के पद पर नियुक्त रहा तथा वर्ष 2005 से 2015 तक वोडाफोन कम्पनी में वाइस प्रैसिडेन्ट, कॉरपोरेट अफेयर्स के पद पर कार्य करते हुये सेवानिवृत्त हुआ। इसके बाद अभियुक्त अनिल कटियाल ने लोगों को अपना परिचय 1979 बैच का आईपीएस देकर ठगना शुरू किया । उन्होंने बताया कि 20नवम्बर को थाना साहिबाबाद पर उनि नीरज राठौर पीआरओ पुलिस उपायुक्त,कार्यालय जोन ट्रांस हिण्डन कमिश्नरेट गाजियाबाद में आर्थिक लाभ कमाने एवं मुकदमे में अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अपनी सही पहचान छुपाते हुए अपने आप को 1979 बैच का रिटायर्ड आईपीएस बताकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा पुलिस के विरुद्ध मुकदमा लिखवाकर आजीवन कारावास की सजा दिलाने की धमकी थी। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और उसकी कुंडली खंगाली तो मामला फर्जी निकला।
बलिया : ट्रक के धक्के से ई-रिक्शा चालक की मौत
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के मलप मार्ग पर बुधवार की रात में ट्रक से ई-रिक्शा के धक्का लगने से चालक की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। थाना क्षेत्र के मलप निवासी 45 वर्षीय राम अवध वर्मा पुत्र स्व शिवमुनि सोनार अपनी निजी ई-रिक्शा से निमन्त्रण करके घर वापस जा रहे थे। करीब दस बजे रात्रि में देवढिया के पास चन्द्रिका राजभर के ट्यूवेल के पास सड़क पर पीछे से ट्रक ने धक्का मार कर फरार हो गया जिससे ई रिक्शा के पलट गयी ई-रिक्शा में दब जाने से बुरी तरह से घायल होकर गये जिससे उनकी मौत हो गयी। ई-रिक्शा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।
बलिया : ट्रक के धक्के से ई-रिक्शा चालक की मौत
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के मलप मार्ग पर बुधवार की रात में ट्रक से ई-रिक्शा के धक्का लगने से चालक की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। थाना क्षेत्र के मलप निवासी 45 वर्षीय राम अवध वर्मा पुत्र स्व शिवमुनि सोनार अपनी निजी ई-रिक्शा से निमन्त्रण करके घर वापस जा रहे थे। करीब दस बजे रात्रि में देवढिया के पास चन्द्रिका राजभर के ट्यूवेल के पास सड़क पर पीछे से ट्रक ने धक्का मार कर फरार हो गया जिससे ई रिक्शा के पलट गयी ई-रिक्शा में दब जाने से बुरी तरह से घायल होकर गये जिससे उनकी मौत हो गयी। ई-रिक्शा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।
बलिया के 13 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के संकुल शिक्षकों को संकुल बैठक का डीसीएफ (डॉटा कैप्चर फार्मेट) नहीं भरने पर जारी नोटिस
संजीव  सिंह बलिया। नगरा  BEO रामप्रताप सिंह ने शिक्षा क्षेत्र के 13 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के संकुल शिक्षकों को संकुल बैठक का डीसीएफ (डॉटा कैप्चर फार्मेट) नहीं भरने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इन विद्यालयों में कंपोजिट विद्यालय डिहवा, कंपोजिट विद्यालय इंदासो, प्रावि मोहम्मदपुर जपती माफी, प्रावि जमुआव खामपुर, प्रावि गौरा, कंपोजिट विद्यालय बभनौली, प्रावि बड़सरा जुड़नपुर, प्रावि तरगौली, उप्रावि उरैनी, प्रावि खैरा निस्फी, प्रावि खारी, सिसवार कला व प्राथमिक विद्यालय बहराइच शामिल हैं।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">बता दें कि हर महीने के तीसरे मंगलवार को संकुल बैठक होती है। इसमें सम्बंधित क्षेत्र के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक आदि शामिल होते हैं। बैठक के तुरंत बाद ऑनलाइन डीसीएफ फार्म भरना होता है। इसमें बैठक से जुड़ी सभी जानकारी और फीडबैक लिखा जाता है, लेकिन शिक्षा क्षेत्र नगरा के 13 शिक्षक संकुलों ने फार्म नहीं भरा है। इस पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। 

बलिया के 13 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के संकुल शिक्षकों को संकुल बैठक का डीसीएफ (डॉटा कैप्चर फार्मेट) नहीं भरने पर जारी नोटिस
संजीव  सिंह बलिया। नगरा  BEO रामप्रताप सिंह ने शिक्षा क्षेत्र के 13 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों के संकुल शिक्षकों को संकुल बैठक का डीसीएफ (डॉटा कैप्चर फार्मेट) नहीं भरने पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इन विद्यालयों में कंपोजिट विद्यालय डिहवा, कंपोजिट विद्यालय इंदासो, प्रावि मोहम्मदपुर जपती माफी, प्रावि जमुआव खामपुर, प्रावि गौरा, कंपोजिट विद्यालय बभनौली, प्रावि बड़सरा जुड़नपुर, प्रावि तरगौली, उप्रावि उरैनी, प्रावि खैरा निस्फी, प्रावि खारी, सिसवार कला व प्राथमिक विद्यालय बहराइच शामिल हैं।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">बता दें कि हर महीने के तीसरे मंगलवार को संकुल बैठक होती है। इसमें सम्बंधित क्षेत्र के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक आदि शामिल होते हैं। बैठक के तुरंत बाद ऑनलाइन डीसीएफ फार्म भरना होता है। इसमें बैठक से जुड़ी सभी जानकारी और फीडबैक लिखा जाता है, लेकिन शिक्षा क्षेत्र नगरा के 13 शिक्षक संकुलों ने फार्म नहीं भरा है। इस पर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। 

शिक्षा क्षेत्र नगरा :न्याय पंचायत नरही की मासिक नवंबर माह शिक्षक संकुल बैठक प्राथमिक विद्यालय जेठवार पर संपन्न
संजीव सिंह बलिया: नगरा शिक्षक संकुल बैठक* कार्यवृत्त  आज दिनांक 19-11-2024 कों न्याय पंचायत *नरही की मासिक शिक्षक संकुल बैठक " प्रा०वि०-जेठवार" पर* आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आज की बैठक में उपस्थित कम्पोजिट उच्च प्रा०वि० के प्रधानाध्यापक  अवधेश कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी ने मिलकर प्रार्थना "ऐ मालिक तेरे बन्दे हम"का गायन किया । उस के बाद मीटिंग की कार्यवाही शुरू हुई। निपुण भारत मिशन की अकादमिक बेस्ट प्रैक्टिस शेयरिंग के अंतर्गत छात्रों के शैक्षिक स्तर के आधार पर वर्गीकृत छात्रों पर कार्य करने के लिए बेस्ट प्रैक्टिस शेयरिंग, पीयर लर्निंग, संदर्शिका, कार्यपुस्तिका निर्देशिका का कक्षा- कक्ष में क्रियान्वयन ,उत्कृष्ट टी०एल०एम०के विकास के उपयोग पर चर्चा ।प्रा०वि० - विश्वनाथपुर(देवरिया)  जय प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। एकेडमिक वर्ष 2024 -25 की रणनीति,प्रभावी शिक्षण योजना, छात्र उपस्थिति बढ़ाने, कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने पर चर्चा इंद्रजीत यादव संकुल शिक्षक ने भी कुछ बिंदु पर सुझाव दिए। निष्कर्ष एवं संकलन के अंतर्गत सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने हेतु कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।  इस मौके पर मजहर आलम अंसारी,अवधेश सिंह,जयप्रकाश गुप्ता,इंद्रजीत सिंह,संतोष यादव,अमित कुमार पांडेय,नरेंद्र कुमार सिंह,रामनिधि राम,अशोककुमार राम,विजय शंकर यादव,जितेंद्र सिंह,अरुणकुमार मौर्य,शशिकांत  सक्सेना,आदि शिक्षक रहे। बैठक के अंत में प्रा० वि०-जेठवार के  मानती देवी प्र० प्रधानाध्यापक  ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सभी शिक्षक संकुलों द्वारा *डी०सी०एफ०* भरा गया। *राष्ट्रगान के* साथ आज की संकुल बैठक का समापन हुआ।
न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ सफलतापूर्वक भव्य आयोजन
संजीव सिंह बलिया: शिक्षा क्षेत्र नगरा के न्याय पंचायत भीमपुरा नंबर 2 के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भाऊपुर के क्रीड़ा प्रांगण में सफलतापूर्वक किया गया उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक संकुल फारूक जी एवं यशवंत जी राजनाथ यादव जी एवं कन्हैया लाल वर्मा व सूर्यकांत जी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। तत्पश्चात प्रतिभागियों का पंजीकरण कर विद्यालयवार सूची तैयार कर विभिन्न वर्गों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । उक्त खेल प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग प्राथमिक स्तर में भाऊपुर कंपोजिट प्राथमिक की टीम विजेता एवं सरया गुलाब राय प्राथमिक विद्यालय की टीम उपविजेता रही । कबड्डी बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर में कंपोजिट भाऊपुर प्राथमिक के बालिकाओं ने बाजी मार विजेता रही एवं कबड्डी बालिका प्राथमिक स्तर में ढोंढवा की छात्राएं उपविजेता रही । उच्च प्राथमिक स्तर कबड्डी बालिका वर्ग में भाऊपुर विद्यालय की छात्राएं विजेता रही एवं रनऊपुर की छात्राएं उपविजेता रहे हैं । कबड्डी उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में भाऊपुर कंपोजिट विद्यालय के छात्र विजेता एवं रनऊपूर के छात्रों की टीम उपविजेता रही । कब्बड्डी उच्च प्राथमिक स्तर भाऊपुर की छात्राओं की टीम विजेता एवं रनऊपुर की छात्राओं की टीम उपविजेता रही । दौड़ 50 मीटर प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में अनिक राजभर भाऊपुर प्रथम किशन राजभर ढोंढवा द्वितीय आदर्श सरया तृतीय 100 मीटर दौड़ डब्लू भाऊपुर प्रथम अतीक ढोंढवा द्वितीय महेंद्र रनऊपुर तृतीय बालिका 100 मीटर निक्की ढोंढवा प्रथम दीपांजलि भाऊपुर द्वितीय नाजिश खातून सरया तृतीय एवं 100मीटर बालक प्राथमिक भाऊपूर छोटेलाल प्रथम यशराज यादव ढोंढवा एवं तृतीय रोशन पंडितपुरा 100 मीटर उच्च प्राथमिक स्तर नितेश भाऊपुर विवेक रनऊपुर द्वितीय एवं शनि भाऊपुर तृतीय 200 मीटर में दौड़ में सुजीत रनऊपुर प्रथम रहे बालिका वर्ग में 100 मीटर में खुशी रनऊपुर प्रथम खुशबू द्वितीय भाऊपुर एवं रागिनी तृतीय भाऊपुर रही उक्त अवसर पर कुल विद्यालयों की टीम सहित गुरुजन शिवा जी मिथिलेश कुमार विवेक कुमार सरस्वती देवी कमलेश चौहान रंजीत चौहान मंटू यादव अनिता पूनम ओंकार यादव सुमंत राजभर विश्वजीत वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे संचालन अनिल कुमार जायसवाल ने किया।
झांसी अग्निकांड : चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक का बड़ा बयान, शॉर्ट सर्किट से लगी आग
संजीव सिंह बलिया लखनऊ /झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में शुक्रवार की देर रात लगी आग के मामले में घटना की विशेष जांच को चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय कमेटी सोमवार को मेडिकल कॉलेज पहुंची। टीम ने पूरे दिन विभिन्न बिंदुओं पर जांच की। यही नहीं मृतकों के परिजनों, चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ तक के बयान दर्ज किए गए। इस बीच चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से ही लगी थी। आग लगने पर अलार्म भी बजा था। तभी इतने बच्चों की जान बचाई जा सकी। आग लगने पर अलार्म भी बजा था मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच करने के लिए लखनऊ से झांसी पहुंची स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम की अध्यक्ष चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह और अग्नि शमन विभाग के अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी व डीजी हेल्थ ने पूरे दिन जांच की। हर बिंदु पर जांच करते हुए मृत नवजातों के परिजनों, जूनियर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ से वार्ता कर उनके बयान दर्ज किए। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि घटना का कारण शॉर्ट सर्किट ही पाया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने पर अलार्म भी बजा था। इसकी पुष्टि मृत नवजातों के परिजनों ने भी अपने बयानों में की है। जूनियर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने भी यही बताया है। जिन खिड़कियों को तोड़कर सेवा भारती व अन्य चिकित्सकों ने बच्चों को निकाला उन्हें, आपातकालीन खिड़की बताया। 12 साल से केबिल न बदले जाने के प्रश्न पर साधी चुप्पी एक ही निकास द्वार के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि एक नहीं दो निकास हैं। 12 वर्षों से केबिल न बदले जाने और लोड बढ़ाए जाने के सवाल के जबाब में उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं। शिशुओं की भर्ती क्षमता पर उन्होंने बताया कि 18 बैड हैं। लेकिन मेडिकल कॉलेज चाहता है कि अधिक से अधिक बच्चों की जान बचाई जा सके। उन्होंने बताया कि अभी जांच पूरी होने तक टीम यहीं रहेगी। आज फिर से घटना स्थल का दौरा करते हुए मैप आदि बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 दिनों में टीम अपनी विस्तृत रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। हालांकि समयावधि बीतने वाले अग्निशमन यंत्र और तमाम अव्यवस्थाओं के प्रश्नों के जवाब अब भी अधूरे हैं।