ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में भारतीय संविधान दिवस मनाया गया
![]()
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में 75वां संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत एवं सभी सहायक प्राध्यापक सहित प्रशिक्षुओं द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया तत्पश्चात *महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में संविधान के विविध प्रावधानों एवं अनुच्छेदों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। उन्होंने कहा कि किसी राष्ट्र को सशक्त बनाने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हम सभी को अपने संविधान पर गर्व है। बी. एड. सत्र 2023-25 की प्रशिक्षु रिंकी कुमारी ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना करवाई।इस अवसर पर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने अपने संबोधन में संविधान की महता से अभिभूत कराया साथ ही संविधान की विभिन्न अनुसूचियों पर विशेष बल देते हुए संविधान निर्माण समिति से संबंधित विविध जानकारियों पर विस्तृत रूप से बताया ।* कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023-25 एवं 2024- 26 के सभी प्रशिक्षु टिंकी कुमारी, मो. समीउल्ला, सोहित गुप्ता, अलका बर्नवाल, सोनाली कुमारी सिंह,राजकुमार गुप्ता, प्रियंका कुमारी, महिमा बग्गा, गुलाब कुमार, अंगूरी खातून, अनुपमा कुमारी, सदाकत अंसारी, गोपाल कुमार दास, रीता कुमारी, आरती कुमारी, शीतल मोदी, लक्ष्मी कुमारी, बैजनाथ महतो, दिलीप कुमार शर्मा, शीतल कुमारी, आरती कुमारी, सपना कुमारी, नीतू कुमारी, पुष्पा कुमारी, कविता कुमारी, मिनल कुमारी सनोज कुमार शर्मा, मनीषा, मुरली यादव, सागर कुमार, विनिता कुमारी, अर्चना कुमारी, अजीत यादव, स्वेता कुमारी रजक, नूतन कुमारी, पुजा कुमारी, पारुल कुमारी, रवि कुमार यादव, अक्षय रविदास, मुकेश दास, रुकसाना खातून, अंजलि कुमारी, दीपा कुमारी, प्रिया कुमारी, पूजा कुमारी, शाहीन प्रवीण, शिफा नूरी, सीमा जोजो, नितेश कुमार सेठ,लक्ष्मण कुमार,जीतन कुमार, रेनू कुमारी, सुधा कुमारी, मनीषा कुमारी, नुशरत जहां, खुशबू कुमारी, स्मिता रंजन, अन्ना श्री, राजीव रंजन आदि। महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज कुमार पांडेय, वीरेंद्र यादव, स्वर्ण सिंह, मनीष कुमार सिन्हा,ख़ुशबू कुमारी सिन्हा, सीताराम यादव एवं चुन्नु कुमार सहित सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, आलम मुख्तार, सुधीर साव, विवेक कुमार एवं ओंकार कुमार आदि उक्त अवसर पर उपस्थित रहे। *कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक अनिल दास एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान ने समन्वयक ने किया।*


ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में 75वां संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत एवं सभी सहायक प्राध्यापक सहित प्रशिक्षुओं द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया तत्पश्चात *महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में संविधान के विविध प्रावधानों एवं अनुच्छेदों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। उन्होंने कहा कि किसी राष्ट्र को सशक्त बनाने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हम सभी को अपने संविधान पर गर्व है। बी. एड. सत्र 2023-25 की प्रशिक्षु रिंकी कुमारी ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना करवाई।इस अवसर पर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने अपने संबोधन में संविधान की महता से अभिभूत कराया साथ ही संविधान की विभिन्न अनुसूचियों पर विशेष बल देते हुए संविधान निर्माण समिति से संबंधित विविध जानकारियों पर विस्तृत रूप से बताया ।* कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023-25 एवं 2024- 26 के सभी प्रशिक्षु टिंकी कुमारी, मो. समीउल्ला, सोहित गुप्ता, अलका बर्नवाल, सोनाली कुमारी सिंह,राजकुमार गुप्ता, प्रियंका कुमारी, महिमा बग्गा, गुलाब कुमार, अंगूरी खातून, अनुपमा कुमारी, सदाकत अंसारी, गोपाल कुमार दास, रीता कुमारी, आरती कुमारी, शीतल मोदी, लक्ष्मी कुमारी, बैजनाथ महतो, दिलीप कुमार शर्मा, शीतल कुमारी, आरती कुमारी, सपना कुमारी, नीतू कुमारी, पुष्पा कुमारी, कविता कुमारी, मिनल कुमारी सनोज कुमार शर्मा, मनीषा, मुरली यादव, सागर कुमार, विनिता कुमारी, अर्चना कुमारी, अजीत यादव, स्वेता कुमारी रजक, नूतन कुमारी, पुजा कुमारी, पारुल कुमारी, रवि कुमार यादव, अक्षय रविदास, मुकेश दास, रुकसाना खातून, अंजलि कुमारी, दीपा कुमारी, प्रिया कुमारी, पूजा कुमारी, शाहीन प्रवीण, शिफा नूरी, सीमा जोजो, नितेश कुमार सेठ,लक्ष्मण कुमार,जीतन कुमार, रेनू कुमारी, सुधा कुमारी, मनीषा कुमारी, नुशरत जहां, खुशबू कुमारी, स्मिता रंजन, अन्ना श्री, राजीव रंजन आदि। महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक डॉ पंकज कुमार पांडेय, वीरेंद्र यादव, स्वर्ण सिंह, मनीष कुमार सिन्हा,ख़ुशबू कुमारी सिन्हा, सीताराम यादव एवं चुन्नु कुमार सहित सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, आलम मुख्तार, सुधीर साव, विवेक कुमार एवं ओंकार कुमार आदि उक्त अवसर पर उपस्थित रहे। *कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक अनिल दास एवं धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान ने समन्वयक ने किया।*










किसानों के साथ वादा खिलाफी और मजदूरों को गुलाम बनाने वाले चार लेबर कोड को वापस नहीं लिए जाने के खिलाफ एवं देश के मेहनतकशों की अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के देशव्यापी आह्वान पर जिला समाहरणालय पर सीटू और किसान सभा ने धरना प्रदर्शन आयोजित कर उपायुक्त के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति को संबोधित 12 सुत्री मांग पत्र भेजा गया. धरना स्थल पर सीटू के जिला सचिव रमेश प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि 26 नवंबर को जन लामबंदी के माध्यम से विरोध दिवस के रूप में मनाने के लिए इस लिये चुना गया है कि यह वह दिन है जब 2020 में ट्रेड यूनियनों ने मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल की थी और किसानों ने तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ संसद की ओर अपना ऐतिहासिक मार्च शुरू किया था और लाखों किसानों ने एक साल तक आंदोलन किया. जिसमें 750 से ज्यादा किसान शहीद हो गए. किसानों के लंबे संघर्ष के बाद जब कृषि कानून वापस लिए गए थे, तब किसानों से किए गए वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं. देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से खोखली हो चुकी है. भारतीय इतिहास में पहली बार एसबीआई को थाईवान की कम्पनी से 1.25 विलियन डॉलर कर्जा लेना पड़ रहा है. दुनिया की चौथी पांचवी अर्थव्यवस्था देश को बताया जा रहा है, वह एक छलावा है. झारखंड राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव असीम सरकार ने कहा कि लगातार चली आ रही एनडीए की इस तीसरी सरकार की नीतियों से भारत के मेहनतकश लोगों को गहरे संकट का सामना करना पड़ रहा है, इनका उद्देश्य कॉरपोरेट और अति अमीरों को और मजबूत करना है. जबकि खेती की लागत और मुद्रास्फीति हर साल 12-15% से अधिक बढ़ रही है, सरकार एमएसपी में केवल 2 से 7% की वृद्धि कर रही है। इसने सी2+50% फॉर्मूले को लागू किए बिना और खरीद की कोई गारंटी दिए बिना 2024-25 में धान के एमएसपी को केवल 5.35% बढ़ाकर 2300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। लेकिन केंद्र सरकार पिछले साल खरीदी गई फसल को मंडियों से उठाने में विफल रही है. इसलिए खेती किसानी बचाने के लिए संघर्ष ही रास्ता है. सभा को सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, किसान सभा के जिला सह संयोजक परमेश्वर यादव, ग्यासुद्दीन अंसारी, कर्मचारी नेता फेकुलाल विद्यार्थी, पंसस सविता देवी, नागेश्वर दास आदि ने संबोधित किया. धरना में भीखारी तुरी, राजेन्द्र पासवान, अनीता देवी, रामस्वरूप रजवार, सरयू दास, ज्योति कुमार, सुभाष तुरी, वासुदेव साव, विजय सिंह, कारू सिहं सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.


अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में आयोजित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ ने 21 से 24 नवंबर तक अनूठी छाप छोड़ी। इन चार दिनों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों और प्रवचनों ने लोगों को आध्यात्मिक प्रेरणा दी।
इस आयोजन में बिहार और झारखंड से गायत्री परिवार के अनेक सदस्य शामिल हुए।महायज्ञ के दौरान एक बिना दहेज की शादी भी संपन्न हुई, जो समाज के लिए प्रेरणा का श्रोत बनी। यह विवाह सतगांवा निवासी प्यारेलाल वर्मा और झुमरी तिलैया निवासी राशिका वर्मा के बीच हुआ। शादी का यह अनुष्ठान पूरी विधि-विधान के साथ मात्र चार घंटे में हवन कुंड के समक्ष संपन्न हुआ। गायत्री परिवार की सदस्य स्मृति वर्मा ने बताया कि दिन में आयोजित शादी का मुख्य उद्देश्य सभी रीति-रिवाजों को विधिपूर्वक संपन्न करना है। रात्रि में होने वाली शादियों में तामझाम और बैंड-बाजे के बीच सगे-संबंधी भी शादी के महत्व को गंभीरता से नहीं ले पाते। वहीं, दिन में होने वाली यह शादी सरलता और सादगी का उदाहरण है, जिसमें कम खर्च में ही सभी रस्में पूरी हो जाती हैं। झुमरी तिलैया के गायत्री मंदिर में भी होती हैं सादगीपूर्ण शादियां गायत्री मंदिर, झुमरी तिलैया में भी केवल 2100 रुपये में शादी कराई जाती है। मंदिर के मुख्य ट्रस्टी ईश्वर साव ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन के बीच विवाह का एग्रीमेंट कराया जाता है, जिसमें दोनों के दायित्व स्पष्ट होते हैं। मंदिर प्रांगण में परिवार के ठहरने के लिए 4-5 कमरे और हॉल की व्यवस्था भी सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जाती है। शादी की गाइडलाइंस के अनुसार, वर की उम्र 21 वर्ष और वधु की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके लिए दोनों पक्षों से संबंधित प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य है। गायत्री परिवार में विवाह की यह पारंपरिक और सादगीपूर्ण प्रक्रिया दहेज रहित समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। विवाह को पवित्र संस्कार मानने वाले इस परिवार ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया है।
अभी तक हम लोग पटना के खान सर की चर्चा पूरे झारखंड-बिहार में सुनते थे। जैसे खान सर पटना के गांधी मैदान और गंगा घाट के किनारे बच्चों का टेस्ट लेते हैं उसी प्रकार से यहां के फॉउंडजेन मैथेमेटिक्स क्लासेज के शिक्षक देवनारायण कुमार भी यहां के बच्चों का खुले मैदान में टेस्ट का आयोजन करते हैं,खुले मैदान में पढ़ने की व्यवस्था करते हैं।आज इसी के क्रम में उनके द्वारा स्थानीय सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में लगभग 200 विद्यार्थियों का मैथ से रिलेटेड टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को दूर-दूर पर बैठा करके उनका मैथ का टेस्ट लिया जा रहा है। जब शिक्षक देवनारायण कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि विद्यालय के कमरों में बच्चे टेस्ट देते समय एक दूसरे से चोरी करते हैं। इसलिए हमने खुले मैदान में उनका टेस्ट लिया ताकि एक दूसरे से दूर बैठकर विद्यार्थी अपने टेस्ट को लिखें और आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि मैं 17 वर्षों से इस सेवा से जुड़ा हुआ हूं।और हमने कई इंजीनियर और अच्छे-अच्छे पोस्ट पर विद्यार्थियों को भेजा है। गत वर्ष हमारा विद्यार्थी टॉपर भी रहा है।आगे उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस बार के परीक्षा में लगभग 100 विद्यार्थी 90+ में जाएं। बताते चले की इस प्रकार का आयोजन उनके द्वारा निःशुल्क किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर अन्य कोचिंग संस्थान या विद्यालय के बच्चे भी इस टेस्ट में भाग लेना चाहते हैं तो वह भी हमसे जुड़कर निःशुल्क टेस्ट दे सकते हैं। एक चीज देखने को मिला कि उनके द्वारा बिल्कुल अपने क्षेत्रीय भाषा में बच्चों को पढ़ाया जाता है। और बच्चे जब तक किसी भी सवाल को समझ ना जाए तब तक उनके द्वारा रिपीट किया जाता है। विद्यार्थियों से बात करने पर विद्यार्थियों ने कहा कि सर का पढ़ाने का अंदाज अलग है और जो भी सवाल वह देते हैं वह इस प्रकार से समझाते हैं कि जब तक मस्तिष्क में हम लोग का घुस नहीं जाता है तब तक सर उसको रिपीट करते हैं। और पूछते हैं कि बताओ तुमको समझ में आया कि नहीं आया। उनके द्वारा यह तैयारी मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों के लिए कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी 3 महीने बाकी है परीक्षा में इस बीच कई बार टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। ताकि बच्चे प्रीपेड हो जाए की एग्जामिनेशन हॉल में जाकर बिल्कुल सटीक तरीके से निर्भीक होकर के अपना एग्जाम को लिखें।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मैं कोडरमा को शिक्षा का हब बनाना चाहता हूं और अगर इस तरह से पेरेंट्स और विद्यार्थियों का सहयोग मिलता रहे तो आने वाले समय में जो विद्यार्थी यहां से पढ़कर के पलायन करते हैं। यहां से बाहर कमाने के लिए चले जाते हैं वैसी नौबत कोडरमा में नहीं आएगी। क्योंकि जिसके पास शिक्षा है उसके पास रोजगार है अगर शिक्षा नहीं है तो रोजगार नहीं है। उनका यह पढ़ाने का अंदाज बिल्कुल ही अलग है और मिलता जुलता पटना के खान सर से है।
कोडरमा में ऐतिहासिक हैट्रिक जीत के बाद निकाली गई स्वागत सह आभार सह आशीर्वाद यात्रा। डॉ नीरा यादव ने डोमचांच में शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद डोमचांच बाजार, शिवेंद्र सिंहा महेश पुर चौक होते हुए काली मंडा में मत्था टेक आशीर्वाद लिया। डोमचांच से लेकर तिलैया तक बीच बीच में चौक चौराहा पर काफी संख्या में महिला एवं पुरुष ने विधायक का माला बुके एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया भव्य स्वागत किया । जगह पर लोगों ने आतिशबाजी भी किया। दूधीमाटी चौक पर समिति के लोगों द्वारा काफी संख्या में लोगों ने उनका जम कर स्वागत किया। नीरा यादव ने लोगों को अपने से लोगों को लड्डू भी खिलाई। यह आशीर्वाद यात्रा झुमरी तिलैया महाराणा प्रताप चौक झंडा चौक होते हुए सुभाष चौक तक गई।उन्होंने संकल्प के तौर पर कहा अधूरे शिक्षा भवनों में विद्यार्थियों के पठन पाठन के लिए आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा अधूरे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को पूरा कराएंगे। ढिबरा उद्योग एवं क्रेशर उद्योग के नियम कानून को लचीला करने को लेकर प्रयास करूंगी । उन्होंने कहा निर्बाध पेयजल आपूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति हेतु हमेशा प्रयास रत रहूंगी। उन्होंने बचे पुल पुलिया एवं सड़कों का निर्माण करने की बात कही। झुमरी तिलैया में मैडम का नागरिक अभिनंदन विभिन्न समाज एवं संस्थाओं के द्वारा निम्नलिखित स्थानों पर किया गया 1. महाराणा प्रताप चौक सेक्रेड हार्ट स्कूल के द्वारा 2.चांडक कॉम्प्लेक्स के सामने जैन समाज के द्वारा 3.सिंघानिया ट्रेडर्स मारवाड़ी समाज के द्वारा 4. होटल ग्रैंड व्यू के नीचे मारवाड़ी हुआ मंच के द्वारा 5.कन्हैया मिष्ठान के बगल में माहुरी समाज के द्वारा 6.क्वालिटी रेस्टोरेंट के पास नंदी बाबा सेवा ट्रस्ट के द्वारा 7.झंडा चौक मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा के द्वारा 8.ब्राइस बिल्डिंग के पास सिख समाज के द्वारा 9.होटल कृष्णा इंटरनेशनल के पास गणमान्य लोगों के द्वारा 10.होटल रामसन प्लाजा मोदी समाज के द्वारा फूल माला एवं बुके से किया गया भव्य स्वागत। मौके पर प्रकाश राम बिनोद कुमार मुन्ना मुकेश कुमार, संजीव समीर संजीव यादव राजेश सिंह दीपनारायण सिंह विजय यादव परमेश्वर यादव दिनेश सिंह महेन्द्र यादव राजकुमार यादव सुरेश विश्वकर्मा महेश वर्मा कुलदीप राम सुरेंद्र यादव शिशिर सिंह राजेश सिंह प्रमुख सत्यनारायण यादव सुजीत मेहता के के निराला नीलकंठ मेहता प्रवीण पांडे कुलदीप कुमार सोनू खान सौरभ कुमार मिथलेश गोस्वामी कारू सिंह प्रणव दीक्षित सरयू पंडित सुनील भारती सुनील मेहता अखिल सिन्हा संजय सेठ विश्वनाथ सिंह अरशद खान कुर्बान मिस्त्री चंदन सिंह उमेश चंद्र बर्नवाल अरबिंद सिंह उमेश मेहता मनोज मेहता प्रकाश मेहता दिलीप यादव राजेश यादव त्रिवेणी यादव परिजात सिंह मुन्ना सिंह छोटेलाल मेहता नवीन मेहता संजय प्रसाद रामलाल यादव चंदन सिन्हा विजय शुक्ला गंगाधर यादव श्याम सुंदर यादव बिरेंद्र कराटे महेंद्र यादव संजू शर्मा नवीन चौधरी पिंकी जैन श्याम सुंदर सिंघानिया ब्रिज भूषण माहेश्वरी रितेश दुगड़ आयुष, संजय बोटा अजित चंद्रवंशी सुनील मंडल रितेश माधव अजय झा राकेश शर्मा सतीश कुमार राजकुमार राजू गजाधर शर्मा अंकित गुप्ता विक्की चंद्रा ईश्वर मोदी आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद थे। लोगों ने अभिवादन के दौरान नीरा यादव जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद अन्नपूर्णा देवी जिंदाबाद के नारे लगाए।
झुमरीतिलैया जैन समाज ने कोडरमा भाजपा विधायक पूर्व मंत्री डॉ निरा यादव के लगातार तीसरी बार विधायक बनने पर बधाई दी। चांडक परिसर के पास विजय जुलूस में डॉ नीरा यादव को पार्षद पिंकी जैन एवं जैन समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी सह मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, ललित सेठी, रीता सेठी ने पुष्पगुच्छ माला साफा पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत किया। पार्षद पिंकी जैन एवं समाज के पदाधिकारी ने उनके जीत पर बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर शशि सेठी, सुनील अजमेरा, राजकुमार अजमेरा, नवीन जैन, शैलेश छाबड़ा, मनीष गंगवाल, ममता सेठी, आशा गंगवाल, त्रिशला गंगवाल, विनोद अजमेर, सुनीता शेट्टी, सीमा सेठी, मनोज जैन, सुशील जैन, संजय जैन, रतन शर्मा, इटखोरी आदि लोग मौजूद थे।
Nov 26 2024, 17:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k