सतगावां की 1 लाख आबादी, नहीं है एक भी एटीएम
सतगावां प्रखंड के लोगों के लिए एटीएम आज भी एक सपना बना है। जबकि यहां बैंक ऑफ इंडिया के दो ब्रांच है वहीं झारखंड ग्रामीण बैंक का एक ब्रांच है और लोगों को पैसा निकासी के लिए बैंक में दिनभर का समय लग जाता है क्योंकि तीन ब्रांच रहने के बावजूद बैंकों में प्रतिदिन सैकडों लोगों का भीड़ देखने को मिलती है जिससे आम जनता के अलावा इस भीड़ से बैंक कर्मी भी परेशान हैं । यहाँ सतगावां ब्रांच के समीप एक एटीएम मशीन पिछले 5 वर्षों पूर्व लगाया गया था जो हाथी का दांत साबित हुआ। बैंकों में भीड़ रहने का मुख्य कारण एटीएम है ।अगर इस क्षेत्र में एक भी एटीएम मशीन सुचारु रूप से चलता तो बैंकों के भीड़ में काफी कटौती होती और लोगों को पैसे निकासी के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पडता। यहां जैप के दो कैंप स्थापित है और यहां के जैप के जवान भी यहां एटीएम मशीन नहीं रहने से काफी रोष व्यक्त किए हैं और कहा है कि यहां एटीएम मशीन की अतिआवश्यकता है इधर स्थानीय ग्रामीणों ने भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, मगध ग्रामीण बैंक व एटीएम की मांग के लिए गुहार लगाई है मांग करने वालों में सूरज मोदी, रंजीत
कुमार, धर्मेंद्र कुमार यादव, दीपक कुमार, बबलू कुमार, राजेंद्र पंडित, अविनाश कुमार, भोला वर्मा, परमेश्वर शर्मा, संतोष तिवारी, दयानंद पंडित, विनोद यादव, मिथिलेश यादव, अविनाश कुमार, मो.सलीम मियाँ, कपिलदेव रविदास, किशोरी साव, सुनीता देवी, अनिता देवी, शोभा देवी, कारी देवी, शकुन्तला देवी, प्रमिला देवी , उषा देवी, मीना देवी, रेखा देवी, बच्ची देवी, सुशीला देवी, ममता देवी, यशोदा देवी, बुधनी देवी, जागेश्वरी देवी, सोमरी देवी, रूखसाना खातून, गजाला प्रवीण, रेशमा खातून, इरशाद आलम आदि का नाम शामिल है। सतगावां की कुल आबादी करीब 1 लाख है लेकिन यहां एक भी एटीएम मशीन नहीं यहां के बैंकों में काफी भीड़ रहती है इसका मुख्य कारण एटीएम का अभाव है एटीएम रहने से बैंकों की भीड़ में कमी आएगी लाभुक राहत की सांस लेंगे पैसे की निकासी व जमा में परेशानी नहीं होगी यहां बासोडीह बाजार व नासरगंज में एटीएम मशीन की अति आवश्यकता है
Nov 26 2024, 12:48