संभल की घटना पर कांग्रेस पार्टी ने जताया विरोध दिया ज्ञापन
अयोध्या।संभल हिंसा में पुलिस और प्रशासन की भूमिका के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मो .आमिर के नेतृत्व में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंशिका दीक्षित को ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने संभल की घटना पर कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति फैला रही है। संभल की जामा मस्जिद में जानबूझकर सर्वेक्षण के लिए टीम भेजी गई, जिससे लोगों में गुस्सा व नफरत फैले।
कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि प्रदेश में आए दिन हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जब प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद ही बटेंगे तो कटेंगे जैसे बयान दे रहे हैं तो फिर प्रदेश में शांति का माहौल कैसे हो सकता है, यह पूरी तरीके से सुनियोजित प्रकरण है। उन्होंने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाया और घटना की जांच करा कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आमिर ने कहा कि संभल में दोनों पक्षों को साथ में लेकर यह कार्य शांतिमय ढंग से किया जाना चाहिए था, जो नहीं किया गया। उन्होंने संभल के लोगों से शांति व्यवस्था बनाने रखने की अपील की है।
Nov 26 2024, 09:59