पटना के खान सर के स्टाइल में पढ़ाते हैं यहां के शिक्षक देवनारायण कुमार खुले मैदान में करते है टेस्ट का आयोजन
अभी तक हम लोग पटना के खान सर की चर्चा पूरे झारखंड-बिहार में सुनते थे। जैसे खान सर पटना के गांधी मैदान और गंगा घाट के किनारे बच्चों का टेस्ट लेते हैं उसी प्रकार से यहां के फॉउंडजेन मैथेमेटिक्स क्लासेज के शिक्षक देवनारायण कुमार भी यहां के बच्चों का खुले मैदान में टेस्ट का आयोजन करते हैं,खुले मैदान में पढ़ने की व्यवस्था करते हैं।आज इसी के क्रम में उनके द्वारा स्थानीय सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में लगभग 200 विद्यार्थियों का मैथ से रिलेटेड टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को दूर-दूर पर बैठा करके उनका मैथ का टेस्ट लिया जा रहा है। जब शिक्षक देवनारायण कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि विद्यालय के कमरों में बच्चे टेस्ट देते समय एक दूसरे से चोरी करते हैं। इसलिए हमने खुले मैदान में उनका टेस्ट लिया ताकि एक दूसरे से दूर बैठकर विद्यार्थी अपने टेस्ट को लिखें और आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि मैं 17 वर्षों से इस सेवा से जुड़ा हुआ हूं।और हमने कई इंजीनियर और अच्छे-अच्छे पोस्ट पर विद्यार्थियों को भेजा है। गत वर्ष हमारा विद्यार्थी टॉपर भी रहा है।आगे उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस बार के परीक्षा में लगभग 100 विद्यार्थी 90+ में जाएं। बताते चले की इस प्रकार का आयोजन उनके द्वारा निःशुल्क किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर अन्य कोचिंग संस्थान या विद्यालय के बच्चे भी इस टेस्ट में भाग लेना चाहते हैं तो वह भी हमसे जुड़कर निःशुल्क टेस्ट दे सकते हैं। एक चीज देखने को मिला कि उनके द्वारा बिल्कुल अपने क्षेत्रीय भाषा में बच्चों को पढ़ाया जाता है। और बच्चे जब तक किसी भी सवाल को समझ ना जाए तब तक उनके द्वारा रिपीट किया जाता है। विद्यार्थियों से बात करने पर विद्यार्थियों ने कहा कि सर का पढ़ाने का अंदाज अलग है और जो भी सवाल वह देते हैं वह इस प्रकार से समझाते हैं कि जब तक मस्तिष्क में हम लोग का घुस नहीं जाता है तब तक सर उसको रिपीट करते हैं। और पूछते हैं कि बताओ तुमको समझ में आया कि नहीं आया। उनके द्वारा यह तैयारी मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों के लिए कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी 3 महीने बाकी है परीक्षा में इस बीच कई बार टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। ताकि बच्चे प्रीपेड हो जाए की एग्जामिनेशन हॉल में जाकर बिल्कुल सटीक तरीके से निर्भीक होकर के अपना एग्जाम को लिखें।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मैं कोडरमा को शिक्षा का हब बनाना चाहता हूं और अगर इस तरह से पेरेंट्स और विद्यार्थियों का सहयोग मिलता रहे तो आने वाले समय में जो विद्यार्थी यहां से पढ़कर के पलायन करते हैं। यहां से बाहर कमाने के लिए चले जाते हैं वैसी नौबत कोडरमा में नहीं आएगी। क्योंकि जिसके पास शिक्षा है उसके पास रोजगार है अगर शिक्षा नहीं है तो रोजगार नहीं है। उनका यह पढ़ाने का अंदाज बिल्कुल ही अलग है और मिलता जुलता पटना के खान सर से है।
नीरा यादव का स्वागत आभार सह आशीर्वाद यात्रा सम्पन्न

आपकी बहन बेटी बहु के रूप में हमेशा सेवा करती रहूंगी : डॉ नीरा यादव कोडरमा में ऐतिहासिक हैट्रिक जीत के बाद निकाली गई स्वागत सह आभार सह आशीर्वाद यात्रा। डॉ नीरा यादव ने डोमचांच में शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद डोमचांच बाजार, शिवेंद्र सिंहा महेश पुर चौक होते हुए काली मंडा में मत्था टेक आशीर्वाद लिया। डोमचांच से लेकर तिलैया तक बीच बीच में चौक चौराहा पर काफी संख्या में महिला एवं पुरुष ने विधायक का माला बुके एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया भव्य स्वागत किया । जगह पर लोगों ने आतिशबाजी भी किया। दूधीमाटी चौक पर समिति के लोगों द्वारा काफी संख्या में लोगों ने उनका जम कर स्वागत किया। नीरा यादव ने लोगों को अपने से लोगों को लड्डू भी खिलाई। यह आशीर्वाद यात्रा झुमरी तिलैया महाराणा प्रताप चौक झंडा चौक होते हुए सुभाष चौक तक गई।उन्होंने संकल्प के तौर पर कहा अधूरे शिक्षा भवनों में विद्यार्थियों के पठन पाठन के लिए आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा अधूरे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को पूरा कराएंगे। ढिबरा उद्योग एवं क्रेशर उद्योग के नियम कानून को लचीला करने को लेकर प्रयास करूंगी । उन्होंने कहा निर्बाध पेयजल आपूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति हेतु हमेशा प्रयास रत रहूंगी। उन्होंने बचे पुल पुलिया एवं सड़कों का निर्माण करने की बात कही। झुमरी तिलैया में मैडम का नागरिक अभिनंदन विभिन्न समाज एवं संस्थाओं के द्वारा निम्नलिखित स्थानों पर किया गया 1. महाराणा प्रताप चौक सेक्रेड हार्ट स्कूल के द्वारा 2.चांडक कॉम्प्लेक्स के सामने जैन समाज के द्वारा 3.सिंघानिया ट्रेडर्स मारवाड़ी समाज के द्वारा 4. होटल ग्रैंड व्यू के नीचे मारवाड़ी हुआ मंच के द्वारा 5.कन्हैया मिष्ठान के बगल में माहुरी समाज के द्वारा 6.क्वालिटी रेस्टोरेंट के पास नंदी बाबा सेवा ट्रस्ट के द्वारा 7.झंडा चौक मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा के द्वारा 8.ब्राइस बिल्डिंग के पास सिख समाज के द्वारा 9.होटल कृष्णा इंटरनेशनल के पास गणमान्य लोगों के द्वारा 10.होटल रामसन प्लाजा मोदी समाज के द्वारा फूल माला एवं बुके से किया गया भव्य स्वागत। मौके पर प्रकाश राम बिनोद कुमार मुन्ना मुकेश कुमार, संजीव समीर संजीव यादव राजेश सिंह दीपनारायण सिंह विजय यादव परमेश्वर यादव दिनेश सिंह महेन्द्र यादव राजकुमार यादव सुरेश विश्वकर्मा महेश वर्मा कुलदीप राम सुरेंद्र यादव शिशिर सिंह राजेश सिंह प्रमुख सत्यनारायण यादव सुजीत मेहता के के निराला नीलकंठ मेहता प्रवीण पांडे कुलदीप कुमार सोनू खान सौरभ कुमार मिथलेश गोस्वामी कारू सिंह प्रणव दीक्षित सरयू पंडित सुनील भारती सुनील मेहता अखिल सिन्हा संजय सेठ विश्वनाथ सिंह अरशद खान कुर्बान मिस्त्री चंदन सिंह उमेश चंद्र बर्नवाल अरबिंद सिंह उमेश मेहता मनोज मेहता प्रकाश मेहता दिलीप यादव राजेश यादव त्रिवेणी यादव परिजात सिंह मुन्ना सिंह छोटेलाल मेहता नवीन मेहता संजय प्रसाद रामलाल यादव चंदन सिन्हा विजय शुक्ला गंगाधर यादव श्याम सुंदर यादव बिरेंद्र कराटे महेंद्र यादव संजू शर्मा नवीन चौधरी पिंकी जैन श्याम सुंदर सिंघानिया ब्रिज भूषण माहेश्वरी रितेश दुगड़ आयुष, संजय बोटा अजित चंद्रवंशी सुनील मंडल रितेश माधव अजय झा राकेश शर्मा सतीश कुमार राजकुमार राजू गजाधर शर्मा अंकित गुप्ता विक्की चंद्रा ईश्वर मोदी आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद थे। लोगों ने अभिवादन के दौरान नीरा यादव जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद अन्नपूर्णा देवी जिंदाबाद के नारे लगाए।
जैन समाज ने कोडरमा भाजपा विधायक पूर्व मंत्री डॉ निरा यादव के लगातार तीसरी बार विधायक बनने पर बधाई दी
झुमरीतिलैया जैन समाज ने कोडरमा भाजपा विधायक पूर्व मंत्री डॉ निरा यादव के लगातार तीसरी बार विधायक बनने पर बधाई दी। चांडक परिसर के पास विजय जुलूस में डॉ नीरा यादव को पार्षद पिंकी जैन एवं जैन समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी सह मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, ललित सेठी, रीता सेठी ने पुष्पगुच्छ माला साफा पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत किया। पार्षद पिंकी जैन एवं समाज के पदाधिकारी ने उनके जीत पर बधाई दी एवं हर्ष व्यक्त किया। इस मौके पर शशि सेठी, सुनील अजमेरा, राजकुमार अजमेरा, नवीन जैन, शैलेश छाबड़ा, मनीष गंगवाल, ममता सेठी, आशा गंगवाल, त्रिशला गंगवाल, विनोद अजमेर, सुनीता शेट्टी, सीमा सेठी, मनोज जैन, सुशील जैन, संजय जैन, रतन शर्मा, इटखोरी आदि लोग मौजूद थे।
झामुमो ने निकाला विजय जुलूस
झारखंड में इंडिया गठबंधन के प्रचंड बहुमत से सरकार गठन की खुशी में झामुमो जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे के नेतृत्व में विजय जुलूस महाराणा प्रताप चौक से प्रारंभ होकर झंडा चौक के गंतव्य मार्ग से कलाली रोड के मोड पहुंचकर विजय जुलूस सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने कहा कि लोग हेमंत सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से संतुष्ट है, परिणाम चुनावी मतगणना में स्पष्ट हो गया है। मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान एवं झामुमो जिला सचिव माइकल कुजूर ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार ने समाज के प्रत्येक तबके के लिए अपनी योजनाओं से उनके जीवन स्तर पर प्रभाव डाला है और उसका कल्याण किया है, यही कारण है कि हम फिर से और भी अधिक मजबूती के साथ सरकार बना रहे हैं। विजय जुलूस में ढोल-नगाड़ों, बाजा-गाजा एवं जमकर आतिशबाजी हुआ और लोगों में सरकार बनने की खुशी में मिठाइयां बांटी गई। मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य गोपाल प्रसाद यादव गंगा प्रसाद यादव बैजनाथ मेहता संजय पांडे इस्लाम अंसारी जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार अब्दुल कुड्डूस महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष निर्मला तिवारी सचिव बेबी देवी जिला प्रवक्ता शशिकांत पांडे मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद नौशाद धर्मेंद्र कुमार अखिलेश कुमार दिलीप गुप्ता रविंद्र सैंडिल दिवाकर तिवारी दीपक विश्वकर्मा गणेश राय चंद्रदेव यादव उमेश यादव महेश वर्मा मंजू देवी गुड़िया देवी कांग्रेस प्रदेश सचिव पिंकू सहाय जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान प्रदीप सिंह बबलू खान प्रदीप चौधरी नंदकिशोर मेहता मोहम्मद अशरफ सैयद नसीम सईद नसीम चंदवारा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल उमाशंकर दास चंदवारा पूर्वी मुखिया संतोष कुशवाहा उमेश यादव श्याम देव यादव इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित थे
ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा का देशव्यापी विरोध दिवस 26 नवंबर को
कोविड - 19 के दौरान केन्द्र सरकार की किसान विरोधी काला कानून के खिलाफ 26 नवंबर 2020 से ऐतिहासिक किसान आंदोलन जो जनांदोलन का स्वरूप ले लिया था, जिसमें 750 से ज्यादा किसान शहीद हो गए थे. दूसरी तरफ उसी दिन मजदूर विरोधी लेबर कोड के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का ऐतिहासिक आम हड़ताल की चौथी वर्षगांठ पर मोदी सरकार 03 की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने और वैकल्पिक नीतियों के लिए केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों और संयुक्त किसान मोर्चा का संयुक्त मंच के देशव्यापी आह्वान पर मंगलवार 26 नवंबर को 12 बजे से झारखंड राज्य किसान सभा और सीटू के द्वारा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा और मांगों से सम्बन्धित स्मार-पत्र प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा जाएगा. जानकारी देते हुए किसान सभा के संयुक्त सचिव असीम सरकार और सीटू के जिला सचिव रमेश प्रजापति ने बताया कि किसानों और मजदूरों का निरंतर संयुक्त और स्वतंत्र आंदोलनों के बावजूद केन्द्र सरकार मजदूरों के अधिकारों को छिनने और किसानों को दिए गए आश्वासनों को नकारने के अपने एजेंडे को अक्रामक रूप से आगे बढ़ा रही है. इसलिए पूरे देश के साथ साथ कोडरमा में भी किसान मजदूर संगठनों के द्वारा केन्द्र सरकार की कॉरपोरेट परस्त और अमीर परस्त नीतियों के खिलाफ आंदोलन को सफल बनाया जाएगा.
25 नवम्बर 2024 सोमवार का हिन्दू पंचांग और राशिफल पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी


⛅दिनांक - 25 नवम्बर 2024

⛅दिन - सोमवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - हेमन्त

⛅मास - मार्गशीर्ष

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि - दशमी रात्रि 01:01 नवम्बर 26 तक तत्पश्चात एकादशी

⛅नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी रात्रि 01:24 नवम्बर 26 तक तत्पश्चात हस्त

⛅योग - विषकम्भ दोपहर 01:12 तक तत्पश्चात प्रीति

⛅राहु काल - प्रातः 08:22 से प्रातः 09:43 तक

⛅सूर्योदय - 07:04

⛅सूर्यास्त - 05:49

⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:15 से 06:08 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:05 से दोपहर 12:48 तक

⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:01 नवम्बर 26 से रात्रि 12:53 नवम्बर 26 तक

आज का राशिफल

मेष

विधायक डॉ नीरा यादव का अभिनंदन और विजय जुलूस आज
कोडरमा से लगातार तीसरी बार विधायक चुनी गयीं डॉ नीरा यादव का अभिनंदन कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया जाएगा। डोमचांच में 11 बजे दिन अभिनंदन के बाद शहीद चौक से विजय जुलूस निकाला जाएगा जो कोडरमा होते हुए झुमरीतिलैया झंडा चौक पहुंचेगा। भाजपा जिला महामंत्री विजय यादव और भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में पार्टी के पदधारी और कार्यकर्ताओं के साथ ही अन्य संगठनों और संस्थाओं के लोग शामिल होंगे।
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं द्वारा सर्वेक्षण किया गया 
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं ने प्रथम संस्थान झारखंड शाखा द्वारा संचालित असर 2024 के अंतर्गत कोडरमा जिले में सभी ब्लॉकों के चयनित 30 गांवों में सर्वे किया । सर्वे के अंतर्गत प्रशिक्षुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के डाटा को लिया एवं 5 से 16 वर्ष तक के बच्चों का टेस्ट लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने सभी प्रशिक्षुओं द्वारा सर्वेक्षण कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने पर सराहना की । सर्वेक्षण महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023- 25 एवं 2024- 26 के प्रशिक्षु मीनल कुमारी ,श्वेता रजक , निशा प्रिया, निशा कुमारी, सीमा जोजो, सोनम, सुनील कुमार वर्मा, विकास कुमार यादव , सूरज कुमार, मुकेश कुमार ,दिलीप साव, अनामिका कुमारी, मोहम्मद समीउल्लाह ,विकास कुमार,दीप्ति कुमारी, कल्पना भारती ,कुनाल मिथुन ,अभिजीत , मोहम्मद शोएब अंसारी ,रवीना , अर्चना, प्रियंका, सदाकत अंसारी, आलोक, सृष्टि , ओशो, डोली कुमारी, नैंसी कुमारी, राखी कुमारी,रंजीत कुमार , अमित कुमार, रुखसाना खातून, तमन्ना परवीन, सनोज कुमार शर्मा, शीफा नुरी, प्रिया राय , जितेन कुमार, पारुल कुमारी, रवि प्रसाद ,दिनेश पंडित, रोहित कुमार, मोहम्मद शाहिद, इंद्रदेव , दीपक कुमार,सागर कुमार शर्मा, शीतल मोदी, काजल कुमारी, मुरली यादव ,नेहा प्रिया, पूजा कुमारी ,सुलेखा कुमारी, अंगूरी खातून,मनीषा कुमारी आदि के द्वारा किया गया। इस सर्वे में मास्टर ट्रेनर राहुल कुमार एवं संत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सर्वे के नोडल अधिकारी सौरभ शर्मा ने सर्वे को सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी को बधाई दी।
लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रेन का गठन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के द्वारा लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रेन का गठन कर लिया गया है। कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बाल कृष्ण तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में गठित इस कमिटी के अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के सचिव गौतम कुमार होंगे। इस कमिटी में पैनल अधिवक्ताओं के अलावा पारा लीगल वॉलेंटियर को भी सम्मिलित किया गया है। साथ ही इस कमिटी में रिटायर्ड न्यायिक पदाधिकारी के रूप में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष डॉ रतन किशोर तिवारी एवं डिप्टी चीफ लीगल डिफेंस काउंसिल सुश्री किरण कुमारी को भी सदस्य बनाया गया है। इस कमिटी के द्वारा देखभाल एवं संरक्षण योग्य बालकों और विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के संरक्षण और पुनर्वास से संबंधित मामलों में सहायक के तौर पर कार्य किया जाना है। आगे झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर यह कमिटी अपने कार्य संपादित करेगी।
झारखंड की जनता ने भाजपा को नकारा:- संजय
झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य संजय पाण्डेय ने कहा कि झारखंड की जनता का अपार समर्थन हेमंत सोरेन एवं कल्पना सोरेन को मिला जिससे झारखंड में जबरदस्त बहुमत की सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनना तय हो गया सम्पूर्ण झारखंड की जनता ने यह संकेत दे दिया कि झारखंड में सिर्फ हेमंत और कल्पना की ही चलेगी एक तरफ भाजपा से सात मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री कई केंद्रीय मंत्री खुद प्रधानमंत्री गृह मंत्री इन सब पर अकेला हेमंत एवं कल्पना सोरेन भारी पड़े इस जीत के साथ ही कोडरमा झामुमो परिवार के तरफ से हेमंत सोरेन जी एवं कल्पना सोरेन जी के साथ सभी गठबंधन के विधायकों को बहुत बहुत बधाई एवं समस्त झारखंड की जनता को बहुत बहुत साधुवाद साथ ही हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में झारखंड बिकास के पथ पर अग्रसर होगा