नीरा यादव का स्वागत आभार सह आशीर्वाद यात्रा सम्पन्न
आपकी बहन बेटी बहु के रूप में हमेशा सेवा करती रहूंगी : डॉ नीरा यादव कोडरमा में ऐतिहासिक हैट्रिक जीत के बाद निकाली गई स्वागत सह आभार सह आशीर्वाद यात्रा। डॉ नीरा यादव ने डोमचांच में शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद डोमचांच बाजार, शिवेंद्र सिंहा महेश पुर चौक होते हुए काली मंडा में मत्था टेक आशीर्वाद लिया। डोमचांच से लेकर तिलैया तक बीच बीच में चौक चौराहा पर काफी संख्या में महिला एवं पुरुष ने विधायक का माला बुके एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया भव्य स्वागत किया । जगह पर लोगों ने आतिशबाजी भी किया। दूधीमाटी चौक पर समिति के लोगों द्वारा काफी संख्या में लोगों ने उनका जम कर स्वागत किया। नीरा यादव ने लोगों को अपने से लोगों को लड्डू भी खिलाई। यह आशीर्वाद यात्रा झुमरी तिलैया महाराणा प्रताप चौक झंडा चौक होते हुए सुभाष चौक तक गई।उन्होंने संकल्प के तौर पर कहा अधूरे शिक्षा भवनों में विद्यार्थियों के पठन पाठन के लिए आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा अधूरे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को पूरा कराएंगे। ढिबरा उद्योग एवं क्रेशर उद्योग के नियम कानून को लचीला करने को लेकर प्रयास करूंगी । उन्होंने कहा निर्बाध पेयजल आपूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति हेतु हमेशा प्रयास रत रहूंगी। उन्होंने बचे पुल पुलिया एवं सड़कों का निर्माण करने की बात कही। झुमरी तिलैया में मैडम का नागरिक अभिनंदन विभिन्न समाज एवं संस्थाओं के द्वारा निम्नलिखित स्थानों पर किया गया 1. महाराणा प्रताप चौक सेक्रेड हार्ट स्कूल के द्वारा 2.चांडक कॉम्प्लेक्स के सामने जैन समाज के द्वारा 3.सिंघानिया ट्रेडर्स मारवाड़ी समाज के द्वारा 4. होटल ग्रैंड व्यू के नीचे मारवाड़ी हुआ मंच के द्वारा 5.कन्हैया मिष्ठान के बगल में माहुरी समाज के द्वारा 6.क्वालिटी रेस्टोरेंट के पास नंदी बाबा सेवा ट्रस्ट के द्वारा 7.झंडा चौक मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा के द्वारा 8.ब्राइस बिल्डिंग के पास सिख समाज के द्वारा 9.होटल कृष्णा इंटरनेशनल के पास गणमान्य लोगों के द्वारा 10.होटल रामसन प्लाजा मोदी समाज के द्वारा फूल माला एवं बुके से किया गया भव्य स्वागत। मौके पर प्रकाश राम बिनोद कुमार मुन्ना मुकेश कुमार, संजीव समीर संजीव यादव राजेश सिंह दीपनारायण सिंह विजय यादव परमेश्वर यादव दिनेश सिंह महेन्द्र यादव राजकुमार यादव सुरेश विश्वकर्मा महेश वर्मा कुलदीप राम सुरेंद्र यादव शिशिर सिंह राजेश सिंह प्रमुख सत्यनारायण यादव सुजीत मेहता के के निराला नीलकंठ मेहता प्रवीण पांडे कुलदीप कुमार सोनू खान सौरभ कुमार मिथलेश गोस्वामी कारू सिंह प्रणव दीक्षित सरयू पंडित सुनील भारती सुनील मेहता अखिल सिन्हा संजय सेठ विश्वनाथ सिंह अरशद खान कुर्बान मिस्त्री चंदन सिंह उमेश चंद्र बर्नवाल अरबिंद सिंह उमेश मेहता मनोज मेहता प्रकाश मेहता दिलीप यादव राजेश यादव त्रिवेणी यादव परिजात सिंह मुन्ना सिंह छोटेलाल मेहता नवीन मेहता संजय प्रसाद रामलाल यादव चंदन सिन्हा विजय शुक्ला गंगाधर यादव श्याम सुंदर यादव बिरेंद्र कराटे महेंद्र यादव संजू शर्मा नवीन चौधरी पिंकी जैन श्याम सुंदर सिंघानिया ब्रिज भूषण माहेश्वरी रितेश दुगड़ आयुष, संजय बोटा अजित चंद्रवंशी सुनील मंडल रितेश माधव अजय झा राकेश शर्मा सतीश कुमार राजकुमार राजू गजाधर शर्मा अंकित गुप्ता विक्की चंद्रा ईश्वर मोदी आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता गण मौजूद थे। लोगों ने अभिवादन के दौरान नीरा यादव जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद अन्नपूर्णा देवी जिंदाबाद के नारे लगाए।
Nov 25 2024, 18:01