जारी चौकी इंचार्ज का छाया प्रकोप
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। कौधियारा थाना अंतर्गत जारी चौकी अंतर्गत गड़ाए खुर्द के रमेश पुत्र स्वर्गीय जगतधारी कुशवाहा को जबरन प्रमोद आदि के कहने पर जबरन रमेश , अंजित रंजीत , को मारा पिटा और चौकी पर लेजाकर बंद कर दिया । भूमिविवाद के कारण जबकि उस भूमि का मुकदमा 62493/1993से दीवानी चल रहा है ।
उसकी अगली तारीख 21/12/24को है । रमेश, अंजीत रंजीत वादी है ,प्रतिवादी प्रमोद ,भूपेंद्र मणि ,ज्ञानेंद्र मणि ,उपेंद्र मणि गड़ाए खुर्द माजरा पंडित का पूरा भूमि संख्या 427/6के बाबत न्यायलय इलाहाबाद स्वर्गीय जगत धारी स्वर्गीय बनाम राम चांद के विचाराधीन चल रहा है। जिसकी अगली सुनवाई 02/12/224की है के बावजूद आयदिन जारी पुलिस चौकी इंचार्ज उन लोगो को परेशान करता रहता है ,अब पीड़ित परिवार न्याय की गुहार कहा लगाए ।
Nov 24 2024, 19:36