त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर को पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई थी तबीयत खराब
धनबाद:रविवार को पुलिस लाइन धनबाद में मृतक त्रिपुरा स्टेट फाइल्स के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर को श्रद्धांजलि दी गई।त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर धनबाद में चुनाव ड्यूटी में आए थे।
रविवार की सुबह हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया। एसएनएमएमसीएच  में उन्हें भर्ती कराया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के बाद सीधे शव को धनबाद पुलिस लाइन लाया गया। यहां उन्हें सलामी देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव भेज दिया गया।श्रद्धांजलि के मौक़े पर सिटी एसपी समेत तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ त्रिपुरा बटालियन के सीनियर कमांडेंट आलोक भट्टाचार्य एवं बटालियन के जवान उपस्थित थेफ्रांसिस जेवियर कुजूर गुमला के रहने वाले थे.मृतक फ्रांसिस जेवियर कुजूर की तैनाती हीरापुर स्थित अभय सिंदरी कॉलेज के मतदान केंद्र 258 में थी। त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की पांच कंपनी को धनबाद के छह विधानसभा में प्रतिनियुक्त किया गया था।
लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता बढ़ चढ़ कर ले रहे हिस्सा, बूथ में बनाया गया 6 सेल्फी प्वाइंट।
धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर धनबाद जिले में संगठन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चार होर्डिंग लगाया गया जिससे वोट प्रतिशत बढ़े,जिले के विभिन्न बूथ में 6 सेल्फी प्वाइंट बनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में वोटरों द्वारा फोटो लिया गया।
धनबाद पंडित क्लीनिक रोड स्थित मध्य विद्यालय में एक आदर्श बूथ बनाया गया जिसमें संगठन द्वारा कारपेट, बैलून की सजावट पंडाल बनाया गया पीने की पानी की व्यवस्था की गई इस अवसर पर धनबाद के नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा ने धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की काफी प्रशंसा की जो की हमारे संगठन की उपलब्धि है इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल उपाध्यक्ष देवेन तिवारी सचिव धीरज दास कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल राजेश सिंह अनुराग अग्रवाल आदि उपस्थित थे
मै भावुक हो गया माता जी का आशीर्वाद पाकर:- राज सिन्हा
धनबाद। मै भावुक हो गया जब माता जी ने मुझे जीत का आशीर्वाद दिया। यह बाते राज सिन्हा ने जनसंपर्क के दौरान कही। वही कहा कि माता, बहने, चाचा और मेरे भाइयों का अपार समर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान कहा कि 24 घंटे मै लोगो के साथ रहता हूं और उनके सुख दुख में खड़ा रहता हूं। वही जनता से अपील की 20 को सभी अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करे।

इन इन जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया हील कॉलोनी, भीष्टिपाड़ा, पार्क मार्केट, हीरापुर, माडा कॉलोनी, प्रेम नगर, चिरागोड़ा, बिनोद नगर, अम्बेडकर नगर, शिमलडीह, जे.सी. मल्लिक, पुलिस लाइन, मैरा पड़ा, हॉउसिंग कॉलोनी, सुगियाडीह, बेकारबाँध, बरटाँड
झारूडीह, तेली पाड़ा, सुबाला आईलैंड, कोला कुसमा, कार्मिक नगर, मोती नगर, निलांचल कॉलोनी, वृन्दावन कॉलोनी, सहयोगी नगर।
धनबाद विधानसभा में लोगों के अपार समर्थन से इंडिया गठबंधन,कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी: अजय कुमार दुबे
धनबाद: धनबाद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने भूदा,महावीर नगर,एफसीआई गोदाम बरमसिया पुराना बाजार पानी टंकी के सामने,शंभू धर्मशाला के पास,नया बाजार रेलवे कॉलोनी राजेंद्र ग्राउंड,गद्दी मोहल्ला,कबाडी पट्टी,हडिया पट्टी यतीम खाना नया बाजार,बारामुडी,बांधधार धैया,धैया मंडल बस्ती,शिमलाबेडा में जनसंपर्क अभियान चलाकर एवं नुक्कड़ सभा कर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में धनबाद विधानसभा के इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने कहा कि धनबाद विधानसभा में परिवर्तन का बयार बह रहा है,धनबाद विधानसभा में मिल रही लोगों का अपार समर्थन,स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं,क्षेत्र में सभी समुदायों के द्वारा मिल रहे अपार जनसमर्थन पर उन्होंने धनबाद विधानसभा की जनमानस को हृदय से आभार प्रकट किया,कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के बढ़ते जनाधार व लोकप्रियता से भाजपा के लोग हताश एवं विचलित हैं,धनबाद विधानसभा में एक बदलाव का माहौल है,क्षेत्र के सभी समुदायों के लोगों का हमें अपार समर्थन मिल रही है,धनबाद विधानसभा में कांग्रेस पार्टी भारी मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी,विधानसभा की जनता इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने का मन बना चुकी हैं।
धनबाद विधानसभा की सर्वांगीण विकास करने के साथ-साथ धनबाद विधानसभा के शोषित-पीड़ित एवं वंचितों को हक एवं अधिकार दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी,पूरे विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त पीने की पानी एवं जर्जर नालियों की घोर समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ ओवर ब्रिज में लग रहे जाम का निदान करना हमारी प्राथमिकता होगी।आगे उन्होंने कहा धनबाद विधानसभा में भाजपा एवं उनके प्रचारकों के द्वारा विकास के नाम में लोगों से क्यों न सैकड़ो झूठे वादे कर लें,इस बार क्षेत्र की जनता इनके झूठे वादे व झांसे में आने वाले नहीं है,धनबाद की जनता भाजपा की चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी है,पिछले 10 वर्षों से भाजपा ने धनबाद विधानसभा के लोगों को छलने के साथ-साथ धनबाद विधानसभा को बहुत पीछे ले जाने का काम किया,धनबाद विधानसभा के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी,बिजली,जर्जर सड़क,नाली एवं ओवरब्रिज में लग रहे जाम सहित अनगिनत ज्वलंत समस्याओं का अंबार है,धनबाद विधानसभा की जनता जनार्दन का आशीर्वाद रहा और विधानसभा की जनमानस हमें विधायक बनाती है तो पूरे विधानसभा में व्याप्त जनसमस्याओं का निदान करना हमारी प्राथमिकता होगी और विश्वास दिलाता हूं,इन ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करके ही दम लूंगा एवं पूरे धनबाद विधानसभा में विकास का जाल बिछाऊंगा* आगे उन्होंने कहा कि आज लोगों का इंडिया गठबंधन के प्रति विश्वास जगा है,झारखंड की इंडिया गठबंधन हेमंत सरकार राज्य के युवा बेरोजगारों एवं महिलाओं किसानों के उत्थान एवं बेहतरी के लिए मंईया सम्मान योजना,अबुआ आवास योजनाएं,सावित्रीबाई फुले योजना,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन एवं 50 वर्ष से ऊपर के महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पेंशन योजना के साथ-साथ किसानों का ऋण माफ,बिजली बिल माफ सहित अनगिनत कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारने का काम किया हैं,इंडिया गठबंधन,झारखंड सरकार ने अनगिनत जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है,लोग इंडिया गठबंधन के कार्यों से खुश एवं प्रभावित हैं आगे उन्होंने कहा कि धनबाद विधानसभा के लगभग सभी जगहों में पानी की घोर समस्याएं हैं,धनबाद विधानसभा की जनता का आशीर्वाद रहा और विधानसभा की जनमानस हमें विधायक बनाती है तो विश्वास दिलाता हूं,पूरे विधानसभा में व्याप्त पानी की समस्याओं का निदान करके ही दम लूंगा और धनबाद विधानसभा में विकास का जाल बिछाऊंगा।
मौके पर मुख्य रूप से मदन महतो, सुंदर यादव, मंटू चौहान,आमिर हाशमी, वसीम हाशमी, मेहताब, बंटी खान, खुर्शीद जमाल,मो. नासिर ,विनोद यादव, टिंकू सरकार, राजू प्रमाणिक, राजेश यादव, अवधेश पासवान, राधेश्याम मुखिया, प्रधान यादव, उदय यादव, योगेंद्र सिंह योगी, कुमार गौरव,रामजी भगत, हरेंद्र शाही, गणेश यादव, अखिलेश चौधरी सहित सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित थे ।
धनबाद विधानसभा में लोगों के अपार समर्थन से इंडिया गठबंधन,कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी: अजय कुमार दुबे
धनबाद:शनिवार को धनबाद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने भूदा,महावीर नगर,एफसीआई गोदाम बरमसिया पुराना बाजार पानी टंकी के सामने,शंभू धर्मशाला के पास,नया बाजार रेलवे कॉलोनी राजेंद्र ग्राउंड,गद्दी मोहल्ला,कबाडी पट्टी,हडिया पट्टी यतीम खाना नया बाजार,बारामुडी,बांधधार धैया,धैया मंडल बस्ती,शिमलाबेडा में जनसंपर्क अभियान चलाकर एवं नुक्कड़ सभा कर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में धनबाद विधानसभा के इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने कहा कि धनबाद विधानसभा में परिवर्तन का बयार बह रहा है,धनबाद विधानसभा में मिल रही लोगों का अपार समर्थन,स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं,क्षेत्र में सभी समुदायों के द्वारा मिल रहे अपार जनसमर्थन पर उन्होंने धनबाद विधानसभा की जनमानस को हृदय से आभार प्रकट किया,कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के बढ़ते जनाधार व लोकप्रियता से भाजपा के लोग हताश एवं विचलित हैं,धनबाद विधानसभा में एक बदलाव का माहौल है,क्षेत्र के सभी समुदायों के लोगों का हमें अपार समर्थन मिल रही है,धनबाद विधानसभा में कांग्रेस पार्टी भारी मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी,विधानसभा की जनता इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने का मन बना चुकी हैं।
धनबाद विधानसभा की सर्वांगीण विकास करने के साथ-साथ धनबाद विधानसभा के शोषित-पीड़ित एवं वंचितों को हक एवं अधिकार दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी,पूरे विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त पीने की पानी एवं जर्जर नालियों की घोर समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ ओवर ब्रिज में लग रहे जाम का निदान करना हमारी प्राथमिकता होगी।आगे उन्होंने कहा धनबाद विधानसभा में भाजपा एवं उनके प्रचारकों के द्वारा विकास के नाम में लोगों से क्यों न सैकड़ो झूठे वादे कर लें,इस बार क्षेत्र की जनता इनके झूठे वादे व झांसे में आने वाले नहीं है,धनबाद की जनता भाजपा की चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी है,पिछले 10 वर्षों से भाजपा ने धनबाद विधानसभा के लोगों को छलने के साथ-साथ धनबाद विधानसभा को बहुत पीछे ले जाने का काम किया,धनबाद विधानसभा के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी,बिजली,जर्जर सड़क,नाली एवं ओवरब्रिज में लग रहे जाम सहित अनगिनत ज्वलंत समस्याओं का अंबार है,धनबाद विधानसभा की जनता जनार्दन का आशीर्वाद रहा और विधानसभा की जनमानस हमें विधायक बनाती है तो पूरे विधानसभा में व्याप्त जनसमस्याओं का निदान करना हमारी प्राथमिकता होगी और विश्वास दिलाता हूं,इन ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करके ही दम लूंगा एवं पूरे धनबाद विधानसभा में विकास का जाल बिछाऊंगा* आगे उन्होंने कहा कि आज लोगों का इंडिया गठबंधन के प्रति विश्वास जगा है,झारखंड की इंडिया गठबंधन हेमंत सरकार राज्य के युवा बेरोजगारों एवं महिलाओं किसानों के उत्थान एवं बेहतरी के लिए मंईया सम्मान योजना,अबुआ आवास योजनाएं,सावित्रीबाई फुले योजना,वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन एवं 50 वर्ष से ऊपर के महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पेंशन योजना के साथ-साथ किसानों का ऋण माफ,बिजली बिल माफ सहित अनगिनत कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारने का काम किया हैं,इंडिया गठबंधन,झारखंड सरकार ने अनगिनत जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है,लोग इंडिया गठबंधन के कार्यों से खुश एवं प्रभावित हैं आगे उन्होंने कहा कि धनबाद विधानसभा के लगभग सभी जगहों में पानी की घोर समस्याएं हैं,धनबाद विधानसभा की जनता का आशीर्वाद रहा और विधानसभा की जनमानस हमें विधायक बनाती है तो विश्वास दिलाता हूं,पूरे विधानसभा में व्याप्त पानी की समस्याओं का निदान करके ही दम लूंगा और धनबाद विधानसभा में विकास का जाल बिछाऊंगा।
मौके पर मुख्य रूप से मदन महतो, सुंदर यादव, मंटू चौहान,आमिर हाशमी, वसीम हाशमी, मेहताब, बंटी खान, खुर्शीद जमाल,मो. नासिर ,विनोद यादव, टिंकू सरकार, राजू प्रमाणिक, राजेश यादव, अवधेश पासवान, राधेश्याम मुखिया, प्रधान यादव, उदय यादव, योगेंद्र सिंह योगी, कुमार गौरव,रामजी भगत, हरेंद्र शाही, गणेश यादव, अखिलेश चौधरी सहित सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित थे ।
जनमानस को हृदय से आभार मुझे अपना समझने के लिए:- राज सिन्हा
धनबाद। धनबाद के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने शनिवार को चुनाव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। वही जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि धनबाद विधानसभा के जनमानस को हृदय से आभार मुझे अपना समझने के लिए। जिस क्षेत्र में जा रहा हूं लोगो का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। वही भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा कि मेरे बढ़ते जनाधार व लोकप्रियता से कांग्रेस के लोग हताश एवं विचलित हैं।

जनसंपर्क के दौरान इन क्षेत्रों में ठाकुर कुल्ही खटाल, धैया दुर्गा मंडप, धैया आईएसएम गेट, मटकुरिया चेकपोस्ट से लेकर घुर्नी जोडिया, कोलबोर्ड कॉलोनी, संजय नगर, विकास नगर, बैंक मोड़, पुराना बाजार, रतनजी रोड धैया अंतर्गत कोरंगा बस्ती, धीरेन्द्रपुरम, ठाकुरकुल्ही, ठाकुर कुल्ही खटाल, धैया दुर्गा मंडप, धैया आईएसएम गेट में लोगो का प्यार और आशीर्वाद मिला।
चंद्र देव महतो का धुआंधार दौरा, जनसंपर्क के अभियान में जनता का खूब मिल रहा है समर्थन
धनबाद जिले के बलियापुर सिंदरी से भाकपा माले के प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कुछ दिन पूर्व प्रचार करने भी पहुंचे और गठबंधन सरकार बनाने को लेकर जनता से वोट करने को अपील किया वहीं लगातार प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो का जनसंपर्क अभियान तेज है बलियापुर सिंदरी की जनता ने मुड बना लिया है बदलाव का और प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो को अपना आशीर्वाद देने के मूड में है इसी कड़ी में रविवार को रतनपुरा में झामुमो के वरिष्ठ नेता एवं कोयलांचल उद्योगपति राकेश कुमार यादव उर्फ छोटू बाबू ने वन भोज का आयोजन किया जिसमें गठबंधन के कई नेता शामिल हुए और गठबंधन सरकार बनाने को लेकर चर्चा के साथ जोर डाला गया इसलिए सिंदरी की युवा मतदाता ने विचार बनाया है इस बार भाकपा माले के प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो को साथ देकर विजय बनाना है और सिंदरी को बदलना है
जनसंपर्क के दौरान राज सिन्हा का जनता ने किया स्वागत
धनबाद। धनबाद के भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। जहां लोगों में उत्साह के साथ माला पहनाकर राज सिन्हा का स्वागत किया।राज सिन्हा के साथ भारी संख्या में लोग जुट हुए थे। वही जगजीवन नगर, सरायढेला के दास टोला, कोचाकुली, न्यू मुरली नगर, कुसुम विहार, वही भूली में रोड शो किया। कहा कि जनता इस बार जागरूक है, कहा कि हेमंत सरकार आदिवासी, गरीब, लाचार, युवा वर्ग, महिला वर्ग को ठगने का काम किया। जनता जानती है कि मोदी जो बोलते है, वो करते है। कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार को औंधे मुंह गिरना पड़ेगा। कहा कि इस बार सभी सीटों पर भाजपा का झंडा लहराएगा और गठबंधन की सरकार को करारा जवाब मिलेगा।वही जनता एक प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, लोग उत्साह के साथ मेरा स्वागत कर रहे है।  वही जनता जनार्दन का कहना है कि हमलोगों के सुख दुख में राज सिन्हा खड़े रहते है। चुनाव के बाद कोई प्रत्याशी दिखते तक नहीं। दो बार राज सिन्हा की जीत हुई है, इस बार जीतकर  हैट्रिक लगाएंगे।
आईटीसी आशीर्वाद स्वस्ति ने छठ पूजा के अवसर पर एक भावपूर्ण गीत लॉन्च किया था
धनबाद : आईटीसी आशीर्वाद स्वस्ति ने छठ पूजा के अवसर पर एक भावपूर्ण गीत लॉन्च किया था, जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका 'रेखा भारद्वाज' की आवाज है। परंपरा और संगीत कला के प्रेरक मिश्रण में, यह गीत त्योहार के गहरे सांस्कृतिक महत्व का उत्सव मनाता है, जिसे रेखा भारद्वाज की शक्तिशाली और भावनात्मक आवाज के माध्यम से दर्शाया गया था।
यह गीत अलाइव इंडिया म्यूजिक फाउंडेशन के साथ मिलकर बनाया गया था, जिसके नेतृत्व गायक, संगीतकार और गीतकार सुप्रतीक घोष हैं। यह गीत बिहार के प्रिय छठ पूजा त्योहार को समर्पित था, जो भक्तों की अपने परिवारों के लिए आशीर्वाद पाने की भावना को उजागर करता है। आशीर्वाद स्वस्ति और अलाइव इंडिया के बीच यह पुरस्कार विजेता साझेदारी, स्थानीय संगीत के द्वारा आशीर्वाद स्वास्ति ब्रांड को रोज़मर्रा की जिंदगी में शामिल करती है,
इस सहयोग पर बोलते हुए, रेखा भारद्वाज ने कहा, "मेरे लिए पहला छठ पूजा गीत बनाना एक बहुत ही खुशी की बात रही है। यह हमारे धरोहर के प्रति एक श्रद्धांजलि है,
विवेक कुक्कल, वाइस प्रेसिडेंट और हेड, डेयरी एंड बेवरेज, आईटीसी ने कहा, “छठ पूजा सिर्फ एक त्‍योहार नहीं है, यह बिहार की सांस्कृतिक धरोहर का एक अभिन्न हिस्सा है, यह म्यूजिक वीडियो अब आशीर्वाद स्वस्ति और अलाइव इंडिया के यूट्यूब पेज के साथ ही, स्‍पॉटीफाई, एप्‍पल म्‍यूजिक, विंक और जियोसावन जैसे सभी वैश्विक संगीत स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म्‍स पर उपलब्‍ध है।
जनसंपर्क के दौरान लोगो ने कहा कि राज इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजई होंगे यह आशीर्वाद है
धनबाद। मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के दौरान लोग नारा लगा रहे थे। राज सिन्हा जिंदाबाद, तीसरी बार राज को जिताना है, और धनबाद को अपराध मुक्त बनाना है। वही जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने मटकुरिया में गुरुनानक जयंती के अवसर पर निशान साहिब लेकर जत्थों द्वारा प्रभात फेरी के माध्यम से नगर भ्रमण किया। और आशीर्वाद लिया।उसके बाद हीरापुर पार्क मार्केट स्थित खाटू बाबा का शोभा यात्रा में बैंक मोड़ में सम्मिलित हुए। श्याम खाटू बाबा पदयात्रा में शामिल होकर आशीर्वाद लिया एवं सभी भक्तगणों का शुभ हो एवं सब की मंगल कामनाएं पूर्ण हो यही प्रार्थना की। जनसंपर्क के दौरान बेकारबांध, वी आई पी कॉलोनी, लुबी सर्कुलर रोड, स्टेशन रोड, रांगाटांड़, पांडरपाला, बारामुड़ी, झारुडीह, जयप्रकाश नगर, दामोदरपुर में जनचौपाल, ईबी सेक्शन, केंदुआ 5 नंबर, नीमतल्ला, घंसाडीह 3 नंबर, नया धोड़ा, राजपूत बस्ती, अल्कुसा पंजाबी धोड़ा, कुस्तौर, कुस्तौर नया धोड़ा, काठगोला, आईएन चंद्रो जनसम्पर्क के माध्यम से जनता से संवाद किया।जनसंपर्क के दौरान लोगो ने कहा कि राज सिन्हा इस बार तीसरी बार विधायक बनेंगे यह आशीर्वाद है, और इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजई होंगे। वही भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने को लेकर लोगो से आग्रह किया। कहा कि अगर हमलोग एक रहेगी तो नेक रहेंगे भाजपा के साथ रहेंगे तो सेफ रहेंगे।वही कहा की महिलाओं पुरुषों युवा और बुजुर्गो ने जो जनसंपर्क के दौरान सम्मान दिया है, उनके विश्वास को बनाए रखेंगे। कहा कि इस बार गठबंधन की सरकार को जनता जनार्दन नकार रही है। जो कभी दिखे नहीं जानता के बिछे आज वो चुनाव लड़ने आए है, और जनता की भलाई सोच रहे है 10 साल कहा थे।