होमगार्ड जवान निष्ठा से काम करें
                
         हाजीपुर ।


                  शनिवार की सुबह 10 बजे से जडुआ स्थित बिहार गृह रक्षा वाहिनी के गृह रक्षकों का पारण  पैरेड आयोजित किया गया। पैरेड समारोह में नवनामांकित गृहरक्षक शामिल थे। सभी जवानों को 120 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद सभी जवानों को ड्यूटी आवंटित किया जाएगा।


                   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमंडलीय समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी मोहम्मद अमीर इसरार ने समारोह को संबोधित करते हुए जवानों को कहा कि जवान अपने कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ काम करें। प्रशिक्षण में जवानों को अनुशासन में रहने एवं आत्मविश्वास की भाव जागृत किया गया। आप किसी भी विभाग के जवान से कम नहीं है। आप वो कर सकते जो कोई दूसरा जवान काम नहीं कर सकता है। जवान अनुशासन में रहकर बेहतर कार्य कर सकते है। किसी भी कार्य को करने के लिए आत्म विश्वास की जरुरत होती है। आत्म विश्वास मजबूत हो तो कठिन से कठिन कार्य आसानी से किया जा सकता है। इसलिए अपने आपको किसी जवान से तुलना नहीं करें। इसके बाद सभी जवानों की उज्जवल भविषय की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

वीकेंड पर पांच लाख से अधिक लोग करेंगें मेले का भ्रमण
छपरा/सोनपुर

     मेले के उद्घाटन के 10 दिन हो चुके हैं। मेले में सभी विभागों की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी पूरा हो चुका है। मेला अब धीरे-धीरे अपनी पीक की ओर बढ़ रहा है। प्रतिदिन 80 से 90 हजार लोग मेले में पहुंच रहे हैं, जिसमें 10 से 15 हजार लोग दूसरे जिलों से आ रहे हैं। जबकिं झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश ब नेपाल से भी कई सैलानी इस ऐतिहासिक मेले में पहुंचकर यहां की विभिन्न पहलुओं से अवगत हो रहे हैं।

       शुक्रवार को आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी पंडाल में 15 हजार से भी अधिक लोग पहुंचे‌। इस पंडाल में करीब 30 दुकानें लगी हैं, जहां प्रतिदिन आठ से 10 लाख तक का व्यवसाय हो रहा है. इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी भी लोगों को जागरूक कर रही है. खासकर. किसान विभाग द्वारा दी जा रही कृषि तकनीकों की जानकारी से अवगत हो पा रहे हैं।

     बढ़ती भीड़ को देख सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम :

         प्रशासनिक अधिकारियों तथा मेले में दुकान लगाने वाले सोनपुर के स्थायी निवासियों का मानना है कि इस वीकेंड करीब पांच लाख लोग मेले में पहुंचेंगे। शनिवार व रविवार लोग अपने परिजनों के, साथ मेले में आने की प्लानिंग में जुट गये हैं। शनिवार व रविवार को मेले में भीड़ अधिक रहेगी। इसको लेकर स्थानीय दुकानदारों में भी उत्साह दिख रहा है। वहीं, मेले में बढ़ती भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, खासकर सोनपुर व दिघवारा के मुख्य मार्ग पर कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों  के स्पीड कंट्रोल को लेकर भी निर्देश दिया जा रहा है। इसके अलावा सोनपुर व हाजीपुर रेलवे जंक्शन पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।

         लोगों को आकर्षित कर रही गाय नस्ल की हीरा-मोती गाय :

          मेले में  के गाय बाजार में विभिन्न नस्ल की गायों की खरीदारी को लेकर भी रोजाना किसान पहुंच रहे हैं। हालांकि इस बार प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभिन्न योजनाओं पर आधारित क्विज भी करायी गयी और गायों की संख्या कम है। साहीवाल व गीर नस्ल के तीन गायों की बिक्री हुई। 13 जर्सी व तीन देसी गाय की भी विक्री जागरूकता कार्यक्रम का संचालन विभाग के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी हुई है।

      गुरुवार को एक बैल व चार भैंसों की भी खरीदारी मेले से की गयी हैं। किसान प्रदीप साहीवाल नस्ल की गायों राकेश कुमार, लोक सांस्कृतिक कलाकार आदि उपस्थित  को लेकर आये हैं। सोनपुर के बदराही निवासी अवध के पास एक गीर नस्ल की गाय भी मौजूद है।

         
कई दिनों बाद 400 के नीचे आया एक्यूआइ पर अब भी रेड जोन में है शहर की हवा
सांस पर खतरा

  शहर में खराब होती हवा की सेहत से लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) लगातार खराब हो रहा हैं, वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर कई स्तरों पर कार्रवाई शुरू की गयी है. इसके बावजूद शहर के एक्यूआइ लेवल में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार  की दोपहर एक बजे तक शहर का एक्यूआइ लेवल 391 रिकॉर्ड किया गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स में हाजीपुर और धूल कणों के साथ अब कार्बन मोनो ऑक्साइड की मौजूदगी बेहद खतरनाक हो गयी है।




हाजीपुर

        पर्यावरण संरक्षण तथा वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे की लगातार अनदेखी ने आज हाजीपुर जैसे शहर की हवा की सेहत को खतरनाक स्थिति में ला दिया है।पिछले कई दिनों से हाजीपुर शहर का एक्यूआइ लेवल 400 के ऊपर था।

     शुक्रवार को एक्यूआइ लेवल में मामूली सुधार देखने को मिला, लेकिन शहर का एक्यूआइ अभी खतरनाक स्तर पर है।

       केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार शहर की हवा में अति सूक्ष्म कणों पीएम 2.5, धूल कण पीएम 10 और कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा मानक से काफी अधिक, यानी खतरनाक स्तर पर रही।

      शहर की हवा में घुली अति सुक्ष्म कण, धूल कण और कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा ने बुजुर्गों, बच्चों और अस्थमा रोगियों के साथ आमलोगों के स्वास्थ्य के लिए भी संकट खड़ा कर दिया है। शहर की लगातार खराब होती हवा और धूल के गुबार ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है।
    
         मिट्टी-बालू व मिट्टी को बिना डंके इधर से उधर ले जाने से बढ़ी समस्या:

        हाल के वर्षों में पर्यावरण संरक्षण की अनदेखी व वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे को गंभीरता से नहीं लेने की वजह से हाजीपुर जैसा छोटा सा शहर अब दिल्ली जैसी शहर की तरह गैस चैंबर बनने की राह पर पहुंच गया है।

        पेड़-पौधों की घटती संख्या, सरकारी व निजी निर्माण कार्यों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों की अनदेखी, गिट्टी बालू, मिट्टी जैसे निर्माण सामग्री की बिना ढके ढुलाई, कूड़ा-कचरा, बायोमेडिकल कचरे का सही तरीके से निष्पादन नहीं होना, खुले में कूड़ा- कचरा जलाने की वजह से शहर गैस चेंबर बनने की कगार पर  पहुंच गया है. 

       वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के बाद जिला प्रशासन, नगर परिषद व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एक्टिव मोड में आ गया है। प्रदूषण के बढ़ते कारणों की पहचान करने के साथ-साथ इस पर प्रभावी तरीके से काबू पाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। धूल के गुबार न उड़े इसके लिए सड़क निर्माण वाले स्थल, रेत व मिट्टी के ढेर तथा सड़क पर लगातार पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। पिछले कई दिनों से जल रहे कूड़े-कचरे को फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया जा रहा है। कूड़ा-कचरा खुले में फेंकने व उसे जलाने वाले पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। लेकिन, प्रशासन की इन तमाम कवायदों के बावजूद अभी शहर का एक्यूआइ लेवल खतरनाक स्तर पर बना हुआ है।



देसरी के माधोपुर चंवर में इकरी के खत में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
          देसरी प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गजपति में देसरी-चांदपुरा मार्ग के बगल में इकरी के खेत में आग लग गयी।आग की लपटें देखते ही देखते काफी दूरी फैल गयी। तेजी से फैलती आग व आग की ऊंची उठती लपटें देख वहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना देसरी थाने की पुलिस को दी।       सूचना मिलते ही देसरी थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी बबली कुमारी ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशामक विभाग को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुट गयी। आग को बेकाबू होता देख, महुआ व महनार से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। तब जाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।     आग बुझाने के दौरान दमकल का पानी खत्म हो गया. इसकी सूचना प्रभारी थानाध्यक्ष ने बीडीओ-सीओ को दी। महनार व महुआ से फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया और पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया।
    
      सीओ निशु सिंह, बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, चांदपुरा थाने की पुलिस, पुलिस निरीक्षक, जिला परिषद सदस्य मोहित पासवान, समाजसेवी विजय राय ने आदि मौके पर मौजूद थे।
278 ग्राम पंचायतों में शुरू होगी ई-ग्राम कचहरी
हाजीपुर ।

         वैशाली जिले के सभी 278 ग्राम पंचायत में   ई-ग्राम कचहरी की व्यवस्था शीघ्र शुरू होगी है। इसके लिए वैशाली जिला को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है।

           पंचायत ई-ग्राम कचहरी सॉफ्टवेयर

    पंचायत ई-ग्राम कचहरी सॉफ्टवेयर पर काम करने के लिए प्रशिक्षण संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। पंचायती राज विभाग से आए पदाधिकारी ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
     
          ई-ग्राम कचहरी सिस्टम से अब घर बैठे देख सकेंगे मुकदमों का अपडेट ई-ग्राम कचहरी की व्यवस्था लागू होने के बाद ग्राम ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट रहेगी शिकायत कचहरी से जुड़े वाद यानि मुकदमे का अपडेट घर बैठे देखा जा सकता है।

          जल्द ही वैशाली के सभी ग्राम कचहरियों में ई-ग्राम कचहरी व्यवस्था लागू कर दिया जाएगा। पूर्व से पंचायतों में चल रहे ग्राम कचहरी को ऑनलाइन सिस्टम के अधीन किया जा रहा है।

              ग्राम कचहरियों में फौजदारी और दीवानी मामलों पर होगी सुनवाई ग्राम कचहरियों का ई- ग्राम कचहरी सिस्टम लाकर आधुनिकरण किया जा रहा है।
प्रदूषण को कम करने के लिए कचरे में लगी आग को फायर ब्रिगेड ने बुझाया

शहर के आसपास के इलाकों में खुले में जलाया जा रहा प्लास्टिक का कचरा

हाजीपुर

     जिले में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर जिला प्रशासन के सख्त रुख को देख नगर परिषद प्रशासन हाजीपुर-महुआ मार्ग के किनारे लिट्टी चोखा चौक के पास बीते 20 दिनों के कचरे के ढेर में लगी आग को बुझाने में जुट गया है। जिला पदाधिकारी के निर्देश के बाद नगर परिषद प्रशासन ने अग्निशमन विभाग से संपर्क कर कचरे में लगी आग को बुझा दिया है। इससे आसपास के लोगों को जहरीली धुएं से राहत मिली है।

          जानकारी मिली कि शहर से निकलने वाली हजारों टन कचरे को नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़क के किनारे डंप किया जा रहा है। कचरे में सूखा एवं गीला कचरा एक साथ फेंके जाते हैं।   सड़क किनारे डंप किए गए कचरे के ढेर में दीपावली से पूर्व ही आग लगा दिया गया था, जो लगातार गुरुवार तक जल रहा था। कचरा जलने से प्रतिदिन कार्बन डाइऑक्साइड एवं अन्य जहरीली गैस हवा में घुल रही थी। जिससे शहर की हवा दूषित होने के साथ ही स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा था। डीएम के सख्त निर्देश के बाद नगर परिषद प्रशासन ने गुरुवार की शाम आनन-फानन में कचरे में लगी आग को बुझा दिया है।

      हालांकि गुरुवार को शहर का एक्यूआइ 396 रहा, जो आम लोगों के लिए खतरनाक स्थिति है।पिछले एक महीने से हाजीपुर शहर का एक्यूआई रेड जोन में जाने के बाद लोगों को दम घुटने लगा है। शहर की हवा इतनी दूषित हो गयी है कि लोग ठीक से सांस भी नहीं ले पा रहे हैं। शहर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर डीएम यशपाल मीणा ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदूषण को कंट्रोल करने से  संबंधित उपाय करने का निर्देश दिया था।

        इसके लिए निर्माण कार्यस्थल पर ग्रीन कपड़ा का उपयोग करने, सड़कों पर जमादी धूल एवं रेत की सफाई कराने एवं सड़क  निर्माण कार्य में लगे एजेंसी को भी नियमित अंतराल पर पानी का छिड़काव कराने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही निर्देश का पालन नहीं करने एवं प्रदूषण स्तर बढ़ाने में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

   

   
वैशाली में पैक्स चुनाव के उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिह्न

    वैशाली प्रखंड की तेरह पंचायतों में होने वाले पैक्स के चुनाव के लिए सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. चुनाव चिन्ह मिलने के साथ ही सभी उम्मीदवार अपनी पंचायत में वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुट गये हैं।

   निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अपने कार्यकाल में किये गये कामों को बता कर आगे भी किसानों के हित में काम करने की बात कर रहे हैं।
  
         वहीं, नये प्रत्याशी पूर्व अध्यक्ष की खामियां वोटरों को गिना कर उनसे अच्छा काम करने का भरोसा दिला रहे हैं।
      
     प्रखंड में 26 नवंबर को पैक्स का चुनाव होने है। प्रखंड की कुल 16 पंचायतों में दो पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है।

       वहीं, अबुल्हसनपुर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिए गये हैं।

     इस प्रकार 13 पंचायतों में होने वाले चुनाव को ले कुल 39 बूथ बनाये गये हैं। वैशाली में 23399 वोटर 13 पंचायत में हो रहे पैक्स चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वोटों की गिनती का कार्य 27 नवंबर को होगा।
  सोनपुर मेले में आकर्षण का केंद्र बनी रेलवे की प्रदर्शनी, बतायी जा रही हैं कई उपलब्धियां


          सोनपुर मेले में आकर्षण का केंद्र बनी रेलवे की प्रदर्शनी, बतायी जा रही हैं कई उपलब्धियां

           सोनपुर मेले में इस बार भारतीय रेलवे द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रेलवे विभाग के रेल ग्राम में प्रदर्शनी को एक नये और आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण पेड़ पर टंगा हुआ एक इंजन है, जो आगंतुकों का ध्यान खींच रहा है।

             यह प्रदर्शनी न केवल रेलवे के ऐतिहासिक पहलुओं को दिखाती है, बल्कि इसके विकास और कार्य प्रणाली की झलक भी पेश करती है। यहां 1863 से लेकर वर्तमान तक रेलवे की प्रगति, नई तकनीकों और इसके इतिहास को शानदार तरीके से दर्शाया गया है जो दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

          बच्चों और युवाओं को जागरूक करने की पहल, रेलवे के आधुनिक तकनीकों से हो रहे हैं रूबरू

         इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण पेड़ पर लटकाया गया उद्देश्य बच्चों और युवाओं को रेलवे के महत्व और इसकी आधुनिक तकनीकों से परिचित कराना है। साथ ही इसमें रेलवे के नियमों के उल्लंघन पर मिलने वाली सजा की जानकारी भी दी गई है।

         प्रदर्शनी में दिखाया गया है कि बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए क्या प्रावधान हैं और रेलवे के नियमों का पालन करना क्यों आवश्यक है?

    पेड़ पर लटका इंजन बना है आकर्षण का मुख्य केंद्र, खूब तस्वीर खींच रहे रेल हैं लोग :

              प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण पेड़ पर लटकाया गया एक पुराना भाप इंजन है। जिसे एलईडी लाइट्स से सजाया गया है। यह इंजन सोनपुर रेल मंडल और अन्य रेलवे परिसरों में लगे वाष्प इंजनों की नकल  तैयार किया गया है हल्के डिजाइन के कारण इसे पेड़ पर लटकाया गया है। इसे देखने के  लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुट रही है और लोग इसे कैमरे में कैद कर रहे हैं। मेले के बगल से ट्रेन से गुजरने वाले यात्री भी इस टंगी ट्रेन को देखकर रोमांचित हो जाते हैं।
   
          
        
       विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी शामिल लोगों को किया जा रहा है जागरूक

           प्रदर्शनी में रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे सिग्नल, सुरक्षा  इंजीनियरिंग की भी जानकारी गयी है। इसमें रेलवे की पुरानी व्यवस्था को भी जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है, जैसे घोड़े और हाथी के जरिए बोगियों को खींचने का पुराना तरीका यहां तक कि बैल द्वारा ट्रेन को खीचने की प्रक्रिया को भी दर्शाया गया है। रेलवे के सुरक्षा विभागों, जैसे जीआरपी और आरपीएफ के कार्य और उनकी भूमिकाओं को भी प्रदर्शनी में जगह दी गई है। यह प्रदर्शनी मनोरंजन के साथ- साथ ज्ञानवर्धक जानकारी का जरिया बन गई है और सोनपुर मेले के आकर्षण में एक नया आयाम जोड़ रही है।

       
        प्रदर्शनी में भारतीय रेलवे का 170 साल का सफर दिख रहा हैं। भारतीय रेलवे की अनूठी प्रदर्शनी ने लोगों का ध्यान खींचा है। रेलवे के इतिहास और प्रगति को दर्शाने वाली इस प्रदर्शनी में 22 दिसंबर 1851 को पहली बार रेल के पटरी पर दौड़ने से लेकर आधुनिक इलेक्ट्रिक और डीजल इंजन तक का सफर पेश किया गया है। प्रदर्शनी में बताया गया कि भारत में पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे के बीच चली थी, जिसमें वाष्प इंजन के साथ 14 छोटे डिब्बे   शामिल थे, इसके बाद 1936 में डिब्बों को वातानुकूलित करने की शुरुआत हुई । भारतीय रेलवे अधिनियम 1890 पारित हुआ और इसका राष्ट्रीयकरण 1950 में  हुआ था।
32 हजार नकद समेत छह लाख की संपत्ति की चोरी
लालगंज।

करताहां थाना क्षेत्र की घटारो मध्य पंचायत के वार्ड नंबर 13 में मंगलवार की देर रात एक घर में चोरों ने चोरी कर ली। चोरों ने एक बंद घर का ताला काट कर 32 हजार रुपये नकद समेत करीब छह लाख रुपये के कीमती सामान चोरी कर ली।

          जिनमें कपड़े, आभूषण, लैपटॉप, टीवी आदि शामिल हैं कि चोरी कर ली। बताया जाता है कि गृहस्वामी अपने बीमार पिता का इलाज कराने के लिए सपरिवार पटना गये हुए थे।

       घटारो ब्राह्मण टोला में मंगलवार की रात चोर पूर्णानंद पांडे के घर के अलग-अलग कमरों का ताला काटकर कीमती कपड़े, आभूषण, कागजात, चांदी व अन्य धातु के बर्तन, टीवी, लैपटॉप और नकद 32 हजार रुपये की चोरी कर ली।

    गृहस्वामी पूर्णानंद पांडे ने बताया कि वे सपरिवार पटना में रहकर अपने पिता का इलाज करा रहे हैं. बुधवार की सुबह गांव से पड़ोसी ने सूचना दी कि घर के मेन गेट का ताला कटा हुआ है, आकर देख लें. जब घर पर आकर देखा तो मेन गेट का ताला कटा हुआ था और घर के अंदर से सारे कीमती सामान गायब थे. इसकी सूचना स्थानीय करताहां थाना की पुलिस को दी.

       सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पीड़ित से घटना की जानकारी लेने के बाद काफी देर तक वहां जांच की.
पानी का छिड़काव और ग्रीन कपड़ा लगाने के बाद ही होगा निर्माण कार्य
      
       हाजीपुर शहर की खराब होती हवा की सेहत को सुधारने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में दिख रहा है। वायु प्रदूषण के निवारण और नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने कार्य योजना बनायी है।

    वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कुछ ठोस कदम भी उठाये हैं।
    
                      इसका सख्ती से पालन कराने के लिए गुरुवार से हाजीपुर शहर के 14 स्थलों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सड़क पर एक्शन मोड में तैनात रहेंगे। उनके साथ नगर पालिका के पदाधिकारी, अग्निशमन वाहन तथा ट्रैक्टर, जेसीबी मशीन भी रहेगी।

       इस संबंध में बुधवार को डीएम यशपाल मीणा और एसपी हर किशोर राय ने संयुक्त आदेश जारी किया।

    वायु प्रदूषण को रोकने के लिए उपचारात्मक

      आग पर खाना न बनाकर गैस चूल्हे पर भोजन बनाने की अपील की गयी है। जिला प्रशासन ने कूड़ा कचरा रोड किनारे फेंकने तथा जलाने पर भी किया दंडित करने का प्रावधान किया गया है।
   
       खनन पदाधिकारी को ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई ढक कर कराने का निर्देश दिया गया है। ढेर सारे निजी अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्टेज सामग्री और कूड़ा कचरा से फैलने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए भी  निर्देश दिया गया है।