24 नवम्बर 2024 का पंचांग और राशिफल जाने पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी



⛅दिनांक - 24 नवम्बर 2024

⛅दिन - रविवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - हेमन्त

⛅मास - मार्गशीर्ष

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि - नवमी रात्रि 10:19 तक तत्पश्चात दशमी

⛅नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 10:16 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी

⛅योग - वैधृति दोपहर 12:18 . तक तत्पश्चात विषकम्भ

⛅राहु काल - शाम 04:32 से शाम 05:53 तक

⛅सूर्योदय - 07:03

⛅सूर्यास्त - 05:49

⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:15 से 06:07 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:05 से दोपहर 12:48 तक

⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:01 नवम्बर 25 से रात्रि 12:53 नवम्बर 25 तक

⛅व्रत पर्व विवरण - गुरु तेग बहादुरजी शहीदी दिवस, सर्वार्थसिद्धि योग (रात्रि 10:16 नवम्बर 24 से प्रातः 07:00 . नवम्बर 25 तक)

आज का राशिफल

पं कुंतलेश पाण्डेय

मेष

23 नवम्बर 2024 शनिवार पंचांग और राशिफल जाने पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी



⛅दिनांक - 23 नवम्बर 2024

⛅दिन - शनिवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - हेमन्त

⛅मास - मार्गशीर्ष

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि - अष्टमी शाम 07:56 तक तत्पश्चात नवमी

⛅नक्षत्र - मघा शाम 07:27 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी

⛅योग - इन्द्र सुबह 11:42 तक तत्पश्चात वैधृति

⛅राहु काल - सुबह 09:42 से सुबह 11:04 तक

⛅सूर्योदय - 07:02

⛅सूर्यास्त - 05:59

⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:14 से 06:06 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:04 से दोपहर 12:48 तक

⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:00 नवम्बर 23 से रात्रि 12:52 नवम्बर 24 तक

 

आज का राशिफल

पं कुंतलेश पाण्डेय

मेष

मतगणना के मद्देनजर कोडरमा पुलिस ने किया मॉक ड्रिल
विधानसभा चुनाव के मतगणना को मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस अधीक्षक , कोडरमा के निर्देशानुसार कोडरमा पुलिस द्वारा बागी टांड स्टेडियम में मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कोडरमा, सार्जेंट मेजर, कोडरमा एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डीसी की गाड़ी मतगणना केंद्र के भीतर गयी, सब इंस्पेक्टर हुए निलंबित
विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र पॉलिटेक्निक कॉलेज कोडरमा में आज गेट पर ड्यूटी कर रहे शैलेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर को कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने निलंबित कर दिया। दरअसल सभी अधिकारियों के मीटिंग के बाद कोडरमा डीसी, एसपी एवं अन्य अधिकारियों की गाड़ी मतगणना केंद्र के पास जा रही थी तो मुख्य द्वार के पास तैनात सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह ने किसी गाड़ी को नहीं रोका। सबसे आगे डीसी कोडरमा की गाड़ी थी और ठीक उसके पीछे एसपी की गाड़ी थी। जब देखा कि किसी तरह की कोई पूछताछ शैलेंद्र सिंह ने नहीं की तो तुरंत एसपी अपने गाड़ी से उतरे और कहा कि इलेक्शन कमीशन का आदेश है कि गाड़ियों से पूछताछ करनी है, आपने क्यों नहीं किया। तुरंत एसपी अनुदीप सिंह ने उन्हें निलंबित करने का आदेश कर दिया।
ईसीआरकेयू की हजारीबाग टाऊन स्टेशन पर गेट मिटिंग

चुनावी यूनियन द्वारा रेलकर्मियों की एकता को खतरा, तोड़ फोड़ करने वाले संगठन से बचें - ओमप्रकाश


गुरुवार को हजारीबाग टाऊन स्टेशन परिसर में ईसीआरकेयू शाखा कोडरमा गझंडी द्वारा एक चुनावी गेट मिटिंग आयोजित की गई। इस सभा में परिचालन, इंजिनियरिंग सहित अन्य विभागों के रेलकर्मी शामिल हुए। इसके पूर्व ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष डी के पाण्डेय के वंदे भारत ट्रेन द्वारा पटना से हजारीबाग टाउन आगमन पर शाखा सचिव बी बी सिंह तथा उपाध्यक्ष शाहनवाज रिजवी द्वारा पुष्पहार और इंकलाबी नारों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सड़क मार्ग द्वारा बरकाकाना से आए अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा का भी रेलकर्मियों ने पुष्पहार से स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अभय कुमार ने तथा संचालन सचिव बी बी सिंह ने किया। यह जानकारी दी गई है कि रेलवे में यूनियन की मान्यता प्राप्त करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा 4,5 तथा 6 दिसम्बर को रेलवे बोर्ड द्वारा कराए जा रहे हैं। ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन ने इस चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) को झंडा छाप पर मुहर लगा कर भारी बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण ओ पी एस प्राप्त करने तक ईसीआरकेयू और एआईआरएफ का आंदोलन चलता रहेगा। अध्यक्ष डी के पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि ईसीआरकेयू की जीत हर रेलकर्मियों के संघर्ष की जीत होगी। रेलकर्मियों के निरंतर संघर्ष और आंदोलन के ताकत के सामने सरकार ने पेंशन की गारंटी दी है। बाकी और कमियों को भी रेलकर्मी लड़कर हासिल करने की ताकत रखते हैं। उन्होंने ईसीआरकेयू को फिर से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि ईसीआरकेयू की जीत हर रेलकर्मियों के संघर्ष की जीत होगी। सहायक महामंत्री ओमप्रकाश ने रेलकर्मियों के मांगों को सरकार से पूरा कराने के लिए संगठन को और भी मजबूत करने की आवश्यकता है और इसके लिए आगामी चुनाव में ईसीआरकेयू को झंडा छाप पर मुहर लगा कर बहुमत से जीत दिलाने का अनुरोध किया‌। एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने अपने संबोधन में ईसीआरकेयू द्वारा स्थानीय स्तर पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के लिए किए गए हितकारी कार्यों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी रखी। उन्होंने बताया कि एल डी सी ई ओपन टू आल और रिस्क एलाउंस पर जल्द ही फैसला आने को है। ट्रैकमेन्टेनर और रनिंग कर्मचारियों को उच्च ग्रेड पे दिलाने की मांग फेडरेशन की प्राथमिक मांगों में शामिल हैं। बैठक में शहनवाज रिजवी,संजय कुमार,अंजलि, राजेश, श्रवन, नेपाल यादव, चंदन पाण्डेय, अजय मिस्त्री, विकास कुमार राय, मनोज कुमार, सीएल आई रवि कुमार, उदय प्रसाद, ग्रिजेश, संजीव नयन, अजय कुमार, अजीत कुमार, अजीत कुमार टू,राजकुमार , रंजन कुमार, शिवा, पंकज कुमार, नकुल प्रसाद, संतोष वर्णवाल, रवि कुमार,विश्वजीत, अर्जुन, प्रवीण, बालमुकुंद, धनेश्वर, जयकुमार, धर्मेन्द्र, आशुतोष, धनंजय, विवेक, मनोहर , जाकिर हुसैन, मनीभूषण, अखिलेश, ब्रजकिशोर, दीपक कुमार, कुमार अजीत, गजेंद्र, शंटू, कमलेश, हिमांशु, जय जय राम, राहुल, सतपाल, रितेश, बी के राय, ओ पी मेहता, दयानंद, पवन, विशाल, आर के राय, जानी वर्मन, आर के उपाध्याय, राजेन्द्र, के पी यादव, रणविजय, दीपक कुमार, ब्रजेश, बी के पंडित, राकेश, मीनाक्षी, पूनम, पूजा, प्रियंका, कलीना, ललिता, अनामिका, बी के ठाकुर, रंजीत, रौशन, अखिलेश, नरेश, महेश, आर आर उपाध्याय, विद्या भास्कर, मनीष, सुनील, सुजीत, प्रदीप सहित सैंकड़ों रेलकर्मी उपस्थित रहे।
27 नवंबर को श्री कोडरमा गौशाला समिति का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह
झुमरी तिलैया श्री कोडरमा गौशाला समिति द्वारा 27 नवंबर को शिव वाटिका में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष प्रदीप केडिया व सचिव ओमप्रकाश खेतान ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में रचनात्मकता और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करना है।कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता के साथ होगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भाग लेंगे और अपनी कलात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे। दोपहर 3 बजे से विद्यालय के बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राएं अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।शाम 5:30 बजे से विशिष्ट दानदाताओं और सहायक प्रशासनिक टीम के लिए सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस अवसर पर समिति उनकी सराहनीय भूमिका और योगदान के लिए आभार प्रकट करेगी। इसके साथ ही, शाम 6 बजे से समूह लोकनृत्य और नृत्य नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्थानीय प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।गौशाला समिति के पदाधिकारियों ने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता, संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देना है।
22 नवम्बर 2024 शुक्रवार का पंचांग और राशिफल जाने पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

⛅दिनांक - 22 नवम्बर 2024

⛅दिन - शुक्रवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - हेमन्त

⛅मास - मार्गशीर्ष

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि - सप्तमी शाम 06:07 तक तत्पश्चात अष्टमी

⛅नक्षत्र - अश्लेषा शाम 05:10 तक तत्पश्चात मघा

⛅योग - ब्रह्म सुबह 11:34 तक तत्पश्चात इन्द्र

⛅राहु काल - सुबह 11:04 से दोपहर 12:26 तक

⛅सूर्योदय - 06:58

⛅सूर्यास्त - 05:50

⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:13 से 06:06 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:04 से दोपहर 12:48 तक

⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:00 नवम्बर 22 से रात्रि 12:52 नवम्बर 23 तक

⛅व्रत पर्व विवरण - काल भैरव जयंती, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

आज का राशिफल

पं कुंतलेश पाण्डेय

मेष

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण, तैयारियों की जानकारी लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत 23 नवंबर 2024 को मतगणना होनी है। कोडरमा जिला मुख्यालय के समीप स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लिया तथा 19 कोडरमा विधानसभा के लिए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया एवं मतगणना को लेकर स्थल पर की गयी आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली । उन्होंने मतगणना हॉल में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने एवं आवश्यकतानुरूप बैरिकेडिंग किए जाने, मतगणना टेबल पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने सहित अन्य सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। मतगणना स्थल पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन करते हुए मतगणना केंद्र पर आवश्यक सुविधा व व्यवस्था उपलब्ध करायें। मतगणना कर्मियों, काउंटिंग एजेंट, उम्मीदवार, लेबर, ऑफिसर आदि के आवागमन हेतु अलग-अलग बेरिकेडिंग करने, साथ ही मतगणना के दिन कार्यरत कर्मियों के लिए फूड पैकेट, पीने का पानी, ईवीएम मशीन सील करने की व्यवस्था आदि को समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को समय से पूर्ण कर लेने की बात कही। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर मौजूद रहे।
कोडरमा जिले के गौशाला पॉवर सब स्टेशन में लगाए गए पहले स्मार्ट फीडर मीटर
कोडरमा जिले के गौशाला पॉवर सब स्टेशन में लगाए गए पहले स्मार्ट फीडर मीटर इस मामलें कोडरमा जिले के विद्युत अधीक्षण अभियंता विनय कुमार एवं विधुत कार्यपालक अभियंता एस बैनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्मार्ट फीडर मीटर ऊर्जा की खपत, वोल्टेज, करंट और पावर फैक्टर पर वास्तविक समय के डेटा प्रदान करता है, जिससे ऊर्जा वितरण को अनुकूलित किया जा सकता है और हर संभावित समस्याओं का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया की फीडर स्मार्ट मीटर के लाभों के बारे में भी जानकारी दी की यह :- - ग्रिड दक्षता और विश्वसनीयता में सुधार - ऊर्जा प्रबंधन और अनुकूलन में सुधार - बेहतर दोष पता लगाने और प्रतिक्रिया - ग्राहक संतुष्टि और जुड़ाव में वृद्धि - स्मार्ट ग्रिड पहल और अक्षय ऊर्जा एकीकरण के लिए समर्थन करने मे सहायक हैं l मौके पर झुमरी तिलेया के एस डी ओ टोपो और जे ई तिवारी ने बताया गया है कि फीडर स्मार्ट मीटर को ठीक से कॉन्फ़िगर किया गया है और उपयोगिता कंपनी के सिस्टम के साथ संवाद कर रहा है। मौक़े पर टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंंग कंपनी को लिमिटेड के वरिष्ठ इंजीनियर अक्षय त्रिवेदी, सुरेश कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार, अब्दुल और रोहित कुमार मौजुद थेl
महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने किया पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया एवं बंधुआ-कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

संरक्षा के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने का दिया निर्देश

महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा आज दानापुर मंडल के पटना-बख्तियारपुर- राजगीर-तिलैया-पैमार-बंधुआ तथा धनबाद मंडल के बंधुआ-कोडरमा-हजारीग टाउन-बरकाकाना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । इस दौरन उन्होंने इन रेल मार्गों में पड़नेवाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, ओचई, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन मुआयना किया । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल देते हुए इसके प्रति हमेशा चौकसी बरतने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री आधार राज तथा धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा अपने-अपने क्षेत्राधिकार में महाप्रबंधक के साथ उपस्थित रहे । (सरस्वती चन्द्र) मुख्य जनसंपर्क अधिकारी