*कोतवाली परिसर में मनाया गया पुलिस झंडा दिवस, पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों और दायित्वों को निष्ठा पूर्वक निभाने की अपील*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर शनिवार को कोतवाली परिसर में झंडा दिवस मनाया गया। इस मौके पर पुलिस ने झंडे को सम्मान पूर्वक सलामी दी। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने सभी पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्य के प्रति सचेत और कर्तव्य निष्ठ रहने के लिए निर्देशित किया और पुलिस झंडा दिवस का संदेश पढ़कर सुनाया।

इस मौके पर सभी को फ्लैग लगाया गया। कोतवाली प्रभारी ने झंडा दिवस के अवसर पर झंडे के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी से अपने कर्तव्यों और दायित्वों को निष्ठा पूर्वक करने के लिए निर्देशित किया इस मौके पर कोतवाली क्षेत्र के सभी पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के बाद हरकत में आया अग्निशमन विभाग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) ।झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के बाद हरकत में आया अग्निशमन विभाग।नगर के छावनी पुलिया स्थित मेडिकेयर हस्पिटल में टीम ने आग से बचाव के लिए लगाए गए सुरक्षा उपकरणों की जांच कर आग लगने पर कैसे सुरक्षा करें इसके लिए जागरूक किया ।

शुक्रवार को फायर सर्विस के आरक्षी समरजीत राव व राजकुमार ने नगर के मोहल्ला छावनी पुलिया के निकट स्थित मेडिकेयर हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी की जांच की और फायर सेफ्टी से संबंधित सभी उपकरणों को हर समय क्रियाशील रखने एवं किसी भी आपात स्थिति में आग से कैसे सुरक्षा की जाए इसके लिए जागरूक किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद अलीम सहित अस्पताल में भर्ती मरीज व फायर कर्मी उपस्थित थे।

शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने उतारा मौत के घाट

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) शराब पीने से मना करने पर पत्नी ने धारदार हथियार से वार कर पति को मौत के घाट उतारा मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है हत्यारोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।

सकरन थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मजरा सरैंयाकलां गांव निवासी मनोज (30) पुत्र रगुनंदन भार्गव की शादी दस साल पूर्व तालगांव थाना क्षेत्र के सधनापुर गांव निवासी शिवानी के साथ हुयी थी शादी के बाद मनोज व शिवानी पति पत्नी के रूप में अपना जीवन निर्वाह करने लगे थे घर की माली हालत ठीक न होने के कारण मनोज बाहर मजदूरी करता था इसी बीच मनोज को शराब की लत लग गई मनोज जितने पैसे मजदूरी में कमाता था उसकी शराब पी जाता था जिसके कारण उसकी पत्नी शिवानी काफी परेशान रहती थी।

आठ साल में मनोज व शिवानी से दो लडकों अमरीश (5) व अंशू (3) का जन्म हुआ शिवानी के लाख मना करने के बाद भी मनोज ने शराब नही छोडी जिससे आए दिन दोनो के बीच लडाई झगडा भी होता था शुक्रवार की दोपहर मनोज शराब पीकर घर आया था जब शिवानी ने उसे शराब के नशे में होने की बात कही तो वह शिवनी को गालियां देते हुए मारने लगा अपने बचाव में शिवानी ने घर में पडा हासिया उठाकर मनोज पर वार कर दिया।

जिससे मनोज की मौके पर मौत हो गई घटना के बाद शिवानी मौके से फरार हो थी जिसे पुलिस ने तालगांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है मृतक के पिता ने अपन बहू के बिरूद्ध तहरीर दी है । एसओ कृष्ण कुमार ने बताया कि हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।

सड़क दुर्घटना में पत्रकार मदन का निधन

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। खैराबाद थाना इलाके में एक पत्रकार सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार सीतापुर शहर कोतवाली के मोहल्ला पूर्णागिरि नगर निवासी पत्रकार मदन यादव शुक्रवार को किसी काम से खैराबाद कस्बा गए थे। जहां से शाम करीब साढ़े चार बजे वह बाइक से सीतापुर वापस आ रहे थे। तभी सीतापुर-बिसवां मार्ग पर मुलाहिमपुर मोड़ के पास पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पत्रकार मदन यादव की मौत की खबर सुनकर जिले भर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

नैमिषारण्य के वृद्धाश्रम में शिविर लगाकर 25 बुजुर्गों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में नैमिषारण्य के मातृ-पितृ सदन (वृद्धाश्रम) में एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बुजुर्गों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

आश्रम में वर्तमान में 83 व्यक्ति ऐसे रह रहें हैं, जिनकी उम्र 70 साल या इससे अधिक है। इनमें से 25 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बना दिए गए हैं। शेष कार्ड बनाने के लिए शीघ्र ही शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर कार्यक्रम के नोडल अफसर डॉ. राजशेखर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी को 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन पात्र लोगों ने अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, वह अपना कार्ड बनवा लें, और बाहर जाने पर सदैव ही उसे अपने पास रखें, जिससे कि किसी भी आपातस्थिति में उसका लाभ कार्डधारक को मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड जिले की सभी सीएचसी पर तैनात आयुष्मान मित्रों द्वारा बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा जन सेवा केंद्रों पर भी यह कार्ड बनाए जा सकते हैं। लाभार्थी इस कार्ड को अपने मोबाइल फोन पर आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड करके भी बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत यह आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं।

इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी देश भर में पंजीकृत किसी भी अस्पताल में भर्ती होकर पांच लाख रुपए तक का अपना उपचार करा सकता है।

कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. अभिज्ञान सिंह ने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 2,250 बीमारियां शामिल हैं। इसमें मातृ स्वास्थ्य और प्रसव या उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य स्वास्थ्य, कैंसर, टीवी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, आंखों की सर्जरी, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, कोरोनरी बाईपास, घुटना प्रत्यारोपण, स्टंट डालना, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारियां, डायरिया, मलेरिया आदि शामिल है। इन समस्याओं के हल के लिए मरीज के भर्ती होने पर विभिन्न आयुष्मान सूचीबद्ध चिकित्सालयों में उपचार उपलब्ध है। शिविर में मिश्रिख सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रखर श्रीवास्तव, जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह, आयुष्मान मित्र अजय कुमार, ओटी टैक्निशियन उदयभान, सीएओ प्रियंका, मोनिका वर्मा, बीएचडबल्यू नवीन आदि मौजूद रहे।

सड़क हादसे में शिक्षिका की दर्दनाक मृत्यु

आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। स्थानी कृष्ण स्वरूप अग्रवाल सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापिका सीमा श्रीवास्तव की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई वह अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रही थी घास मंडी चौराहे पर पीछे से आ रहे एक ट्रक से ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह मोटरसाइकिल से गिर गई और ट्रक उनके ऊपर चढ़ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके चलते मौके पर ही उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई इस घटना से विद्यालय परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई है विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र पाल सिंह प्रधानाचार्य अल्पना अवस्थी तथा सभी शिक्षकों एवं विद्यालय तंत्र ने अपनी शोक संवेदना अर्पित की है।

चीनी मिल का शुभारंभ, सबसे पहले गन्ना डालने वाले किसान को टीका लगाकर सम्मानित किया गया

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। सेक्सरिया चीनी मिल पूजा अर्चना के बाद सत्र 2024 2025 का शुभारंभ कर दिया इस मौके पर सबसे पहले गन्ना डालने वाले किसान को टीका लगाकर सम्मानित किया गया साथ ही बैलों की जोड़ी को भी मिल के पुरोहित ने टीका लगाया गन्ने की तौल करने वाले सभी कांटों की भी पूजा अर्चना की गई मुख्य गन्ना प्रबंधक डॉ अनूप ने बताया कि इस बार लगभग 125 लाख टन गन्ने की पेराई करने का लक्ष्य रखा गया है ।

मिलकर मुख्याध्यशासी आर सी सिंगल ने पेराई शुरू होने पर गन्ना किसानों को मुबारकबाद दी और कहा कि वह गन्ना साफ सुथरा छील कर लाएं जिससे कोई दिक्कत ना आने पाए इसके इसके साथ ही बेल्जरिया तथा महमूदाबाद रोड पर बने यार्ड में गाड़ी खड़ी करने की व्यवस्था भी की गई है जिससे ट्रक ट्राली की भीड़ से नगर में जान न लगे किसानों के लिए ठंड में बचने की व्यवस्था की जाएगी उद्घाटन के अवसर पर मिल के निर्देशक विवेक सेक्सरिया सहित सभी विभागों के प्रमुख मौजूद थे इस दौरान विधायक महमूदाबाद आशा मौर्य विधायक बिसवां भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला सहकारी गन्ना समिति के अध्यक्ष सुधाकर शुक्ला सहित नगर के मान्य लोग भी मौजूद थे।

सभी दुकानदारों की सहमति से शनिवार को साप्ताहिक बंदी रखने का निर्णय लिया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी का सख्ती से पालन करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रियाज अहमद बबलू के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन। ज्ञातव्य है कि जिलाधिकारी के द्वारा नगर क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी के लिए शनिवार की साप्ताहिक बंदी सुनिश्चित की गई है ।

जिसके तहत व्यापारियों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा सभी दुकानदारों की सहमति से शनिवार को साप्ताहिक बंदी रखने का निर्णय किया गया था लेकिन कुछ दुकानदार मनमानी करते हुए साप्ताहिक बंदी का पालन न करते हुए अपनी अपनी दुकानें खोलते हैं जिससे दूसरे दुकानदार असंतोष व्यक्त करते हैं, इस समस्या को लेकर बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम को प्रार्थना पत्र देकर ऐसे दुकानदारों पर उचित कार्यवाही करने व शनिवार की साप्ताहिक बंदी का पूर्णतया पालन करवाने की मांग की है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने शनिवार की साप्ताहिक बंदी का कठोरता से पालन करवाने को लेकर क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी को पत्र अग्रेषित कर दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से रियाज अहमद बबलू, हाशिम अंसारी, हरीश जायसवाल, आकाशसिंह,सरोज जयसवाल, जितिन चौरसिया, जावेद अंसारी आदि प्रमुख थे।

ग्राम नौवापुर में ग्रामीणों को पराली प्रबंधन के लिए किया गया जागरूक

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम नौवापुर में ग्रामीणों को पराली प्रबंधन के लिए किया गया जागरूक। बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एकलाक खां की अध्यक्षता में पराली प्रबंधन के संबंध में एक जन जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आए हुए ग्रामीणों को पराली प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई और साथ ही पराली न जलाने के लिए जागरूक किया गया।

विषय वस्तु विशेषज्ञ श्याम सिंह और सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा ने गोष्ठी में उपस्थित किसानों को पराली जलाने से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए कहा कि, पराली न जलाकर पराली से जैविक खाद का निर्माण करें, उन्होंने कहा कि पराली जलाने से जहां वायुमंडल प्रदूषित होता है वहीं मिट्टी के पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं और खेतों की उर्वरा शक्ति कम हो जाती है, उन्होंने कहा कि पराली जलाने पर किसानों को चिन्हित कर उनसे जुमार्ना भी वसूला जा रहा है। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

पुलिस नगर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए चीनी मिल के सिर पर ठीकरा फोड़ने की तैयारी

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर) । 21 नवंबर से सेक्सरिया शुगर फैक्ट्री चलने जा रही है स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस नगर में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए चीनी मिल के सिर पर ठीकरा फोड़ने की तैयारी की है ।

अभी तक चीनी मिल नहीं चली थी तो क्या प्रशासन ने नागरिकों को जाम की समस्या से निदान दिलाया था यह बड़ा प्रश्न है कोतवाली में हुई बैठक में चंद व्यापारियों तथा कुछ पत्रकारों को बुलाकर चर्चा की गई सवाल इस बात का है कि बिसवां बड़े चौराहे पर चारों और जो ठेले लगे रहते हैं ई रिक्शा की बाढ़ रहती है हर दुकान के आगे सड़क की पटरी पर दुकानों का अतिक्रमण है।

अतिक्रमण को हटाने का काम आज तक कभी व्यापम व्यापार मंडल ने नहीं किया महमूदाबाद रोड सीतापुर रोड जहांगीराबाद रोड पर दुकानों तथा ई रिक्शा के चलते जाम लगता है आज तक उनकी व्यवस्था नहीं की गई नगर के कुछ लोगों के साथ बैठक करके जाम की समस्या का निदान करके का काम जनता के साथ छलावा से अधिक कुछ नहीं है देखना है यह बैठक में आए लोग इस जाम को ना लगे ऐसा कौन सा फार्मूला निकलते है या फिर अलादीन से के चिराग से निकला जिन जाम को हटाएगा यह भी देखने को मिलेगा पुलिस की इन बैठको मे उन्हें ही बुलाया जाता हैं जो उनकी बात कहे आने वाला समय बताएगा असलियत क्या है।