नैमिषारण्य के वृद्धाश्रम में शिविर लगाकर 25 बुजुर्गों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में नैमिषारण्य के मातृ-पितृ सदन (वृद्धाश्रम) में एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बुजुर्गों के नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
आश्रम में वर्तमान में 83 व्यक्ति ऐसे रह रहें हैं, जिनकी उम्र 70 साल या इससे अधिक है। इनमें से 25 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बना दिए गए हैं। शेष कार्ड बनाने के लिए शीघ्र ही शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर कार्यक्रम के नोडल अफसर डॉ. राजशेखर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी को 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन पात्र लोगों ने अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, वह अपना कार्ड बनवा लें, और बाहर जाने पर सदैव ही उसे अपने पास रखें, जिससे कि किसी भी आपातस्थिति में उसका लाभ कार्डधारक को मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड जिले की सभी सीएचसी पर तैनात आयुष्मान मित्रों द्वारा बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा जन सेवा केंद्रों पर भी यह कार्ड बनाए जा सकते हैं। लाभार्थी इस कार्ड को अपने मोबाइल फोन पर आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड करके भी बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत यह आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं।
इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी देश भर में पंजीकृत किसी भी अस्पताल में भर्ती होकर पांच लाख रुपए तक का अपना उपचार करा सकता है।
कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. अभिज्ञान सिंह ने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 2,250 बीमारियां शामिल हैं। इसमें मातृ स्वास्थ्य और प्रसव या उच्च जोखिम प्रसव की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य स्वास्थ्य, कैंसर, टीवी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, हार्ट बाईपास सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, आंखों की सर्जरी, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर, कोरोनरी बाईपास, घुटना प्रत्यारोपण, स्टंट डालना, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारियां, डायरिया, मलेरिया आदि शामिल है। इन समस्याओं के हल के लिए मरीज के भर्ती होने पर विभिन्न आयुष्मान सूचीबद्ध चिकित्सालयों में उपचार उपलब्ध है। शिविर में मिश्रिख सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रखर श्रीवास्तव, जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह, आयुष्मान मित्र अजय कुमार, ओटी टैक्निशियन उदयभान, सीएओ प्रियंका, मोनिका वर्मा, बीएचडबल्यू नवीन आदि मौजूद रहे।
Nov 23 2024, 17:23