22 नवम्बर 2024 शुक्रवार का पंचांग और राशिफल जाने पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
![]()
⛅दिनांक - 22 नवम्बर 2024
⛅दिन - शुक्रवार
⛅विक्रम संवत् - 2081
⛅अयन - दक्षिणायन
⛅ऋतु - हेमन्त
⛅मास - मार्गशीर्ष
⛅पक्ष - कृष्ण
⛅तिथि - सप्तमी शाम 06:07 तक तत्पश्चात अष्टमी
⛅नक्षत्र - अश्लेषा शाम 05:10 तक तत्पश्चात मघा
⛅योग - ब्रह्म सुबह 11:34 तक तत्पश्चात इन्द्र
⛅राहु काल - सुबह 11:04 से दोपहर 12:26 तक
⛅सूर्योदय - 06:58
⛅सूर्यास्त - 05:50
⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:13 से 06:06 तक
⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:04 से दोपहर 12:48 तक
⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 12:00 नवम्बर 22 से रात्रि 12:52 नवम्बर 23 तक
⛅व्रत पर्व विवरण - काल भैरव जयंती, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
आज का राशिफल
पं कुंतलेश पाण्डेय
मेष













झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत 23 नवंबर 2024 को मतगणना होनी है। कोडरमा जिला मुख्यालय के समीप स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लिया तथा 19 कोडरमा विधानसभा के लिए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया एवं मतगणना को लेकर स्थल पर की गयी आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली । उन्होंने मतगणना हॉल में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने एवं आवश्यकतानुरूप बैरिकेडिंग किए जाने, मतगणना टेबल पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने सहित अन्य सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। मतगणना स्थल पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन करते हुए मतगणना केंद्र पर आवश्यक सुविधा व व्यवस्था उपलब्ध करायें। मतगणना कर्मियों, काउंटिंग एजेंट, उम्मीदवार, लेबर, ऑफिसर आदि के आवागमन हेतु अलग-अलग बेरिकेडिंग करने, साथ ही मतगणना के दिन कार्यरत कर्मियों के लिए फूड पैकेट, पीने का पानी, ईवीएम मशीन सील करने की व्यवस्था आदि को समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों को समय से पूर्ण कर लेने की बात कही। इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर मौजूद रहे।
कोडरमा जिले के गौशाला पॉवर सब स्टेशन में लगाए गए पहले स्मार्ट फीडर मीटर इस मामलें कोडरमा जिले के विद्युत अधीक्षण अभियंता विनय कुमार एवं विधुत कार्यपालक अभियंता एस बैनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह स्मार्ट फीडर मीटर ऊर्जा की खपत, वोल्टेज, करंट और पावर फैक्टर पर वास्तविक समय के डेटा प्रदान करता है, जिससे ऊर्जा वितरण को अनुकूलित किया जा सकता है और हर संभावित समस्याओं का पता लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया की फीडर स्मार्ट मीटर के लाभों के बारे में भी जानकारी दी की यह :- - ग्रिड दक्षता और विश्वसनीयता में सुधार - ऊर्जा प्रबंधन और अनुकूलन में सुधार - बेहतर दोष पता लगाने और प्रतिक्रिया - ग्राहक संतुष्टि और जुड़ाव में वृद्धि - स्मार्ट ग्रिड पहल और अक्षय ऊर्जा एकीकरण के लिए समर्थन करने मे सहायक हैं l मौके पर झुमरी तिलेया के एस डी ओ टोपो और जे ई तिवारी ने बताया गया है कि फीडर स्मार्ट मीटर को ठीक से कॉन्फ़िगर किया गया है और उपयोगिता कंपनी के सिस्टम के साथ संवाद कर रहा है। मौक़े पर टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंंग कंपनी को लिमिटेड के वरिष्ठ इंजीनियर अक्षय त्रिवेदी, सुरेश कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार, अब्दुल और रोहित कुमार मौजुद थेl


ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में प्रथम संस्थान झारखंड शाखा द्वारा संचालित असर 2024 के तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। *कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के शैक्षणिक समन्वयक सह असर नोडल अधिकारी सौरभ शर्मा ने स्वागत भाषण द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित असर 2024 सर्वेक्षण के प्रबंधक संत कुमार सिंह एवं मास्टर प्रशिक्षक सरफुद्दीन अंसारी का परिचय कराया ।* कार्यक्रम में असर के प्रबंधक संत कुमार एवं मास्टर प्रशिक्षक सरफुद्दीन अंसारी द्वारा उक्त सर्वेक्षण सम्बंधित जानकारी एवं सर्वेक्षण के विभिन्न पहलुओं को बिंदुवार विस्तार पूर्वक बताया। उक्त सर्वेक्षण कार्य कोडरमा जिले के सभी प्रखंडों के चयनित 30 गांवों में दिनांक 23 एवं 24 नवंबर 2024 को किया जाना सुनिश्चित है। *इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वेक्षण कार्य से प्रशिक्षुओं को क्षेत्र के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक आदि स्थितियों के विभिन्न गतिविधियों से अवगत होने का अवसर प्राप्त होता है साथ ही संचार कौशल का विकास होता है जो उनके भविष्य को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करता है।* कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी. एड. सत्र 2023- 25 एवं 2024- 26 के प्रशिक्षु अनामिका कुमारी, समीउल्लाह ,विकास कुमार,दीप्ति कुमारी, कल्पना भारती ,कुणाल मिथुन ,अभिजीत , मोहम्मद शोएब अंसारी ,रवीना , अर्चना, प्रियंका, निरंजन , आलोक, सृष्टि , आदि एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक उक्त अवसर पर उपस्थित रहे।
Nov 22 2024, 09:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k