शिक्षा क्षेत्र नगरा :न्याय पंचायत नरही की मासिक नवंबर माह शिक्षक संकुल बैठक प्राथमिक विद्यालय जेठवार पर संपन्न
संजीव सिंह बलिया: नगरा शिक्षक संकुल बैठक* कार्यवृत्त  आज दिनांक 19-11-2024 कों न्याय पंचायत *नरही की मासिक शिक्षक संकुल बैठक " प्रा०वि०-जेठवार" पर* आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आज की बैठक में उपस्थित कम्पोजिट उच्च प्रा०वि० के प्रधानाध्यापक  अवधेश कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी ने मिलकर प्रार्थना "ऐ मालिक तेरे बन्दे हम"का गायन किया । उस के बाद मीटिंग की कार्यवाही शुरू हुई। निपुण भारत मिशन की अकादमिक बेस्ट प्रैक्टिस शेयरिंग के अंतर्गत छात्रों के शैक्षिक स्तर के आधार पर वर्गीकृत छात्रों पर कार्य करने के लिए बेस्ट प्रैक्टिस शेयरिंग, पीयर लर्निंग, संदर्शिका, कार्यपुस्तिका निर्देशिका का कक्षा- कक्ष में क्रियान्वयन ,उत्कृष्ट टी०एल०एम०के विकास के उपयोग पर चर्चा ।प्रा०वि० - विश्वनाथपुर(देवरिया)  जय प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। एकेडमिक वर्ष 2024 -25 की रणनीति,प्रभावी शिक्षण योजना, छात्र उपस्थिति बढ़ाने, कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने पर चर्चा इंद्रजीत यादव संकुल शिक्षक ने भी कुछ बिंदु पर सुझाव दिए। निष्कर्ष एवं संकलन के अंतर्गत सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने हेतु कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।  इस मौके पर मजहर आलम अंसारी,अवधेश सिंह,जयप्रकाश गुप्ता,इंद्रजीत सिंह,संतोष यादव,अमित कुमार पांडेय,नरेंद्र कुमार सिंह,रामनिधि राम,अशोककुमार राम,विजय शंकर यादव,जितेंद्र सिंह,अरुणकुमार मौर्य,शशिकांत  सक्सेना,आदि शिक्षक रहे। बैठक के अंत में प्रा० वि०-जेठवार के  मानती देवी प्र० प्रधानाध्यापक  ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सभी शिक्षक संकुलों द्वारा *डी०सी०एफ०* भरा गया। *राष्ट्रगान के* साथ आज की संकुल बैठक का समापन हुआ।
न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ सफलतापूर्वक भव्य आयोजन
संजीव सिंह बलिया: शिक्षा क्षेत्र नगरा के न्याय पंचायत भीमपुरा नंबर 2 के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भाऊपुर के क्रीड़ा प्रांगण में सफलतापूर्वक किया गया उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक संकुल फारूक जी एवं यशवंत जी राजनाथ यादव जी एवं कन्हैया लाल वर्मा व सूर्यकांत जी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। तत्पश्चात प्रतिभागियों का पंजीकरण कर विद्यालयवार सूची तैयार कर विभिन्न वर्गों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । उक्त खेल प्रतियोगिता में कबड्डी बालक वर्ग प्राथमिक स्तर में भाऊपुर कंपोजिट प्राथमिक की टीम विजेता एवं सरया गुलाब राय प्राथमिक विद्यालय की टीम उपविजेता रही । कबड्डी बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर में कंपोजिट भाऊपुर प्राथमिक के बालिकाओं ने बाजी मार विजेता रही एवं कबड्डी बालिका प्राथमिक स्तर में ढोंढवा की छात्राएं उपविजेता रही । उच्च प्राथमिक स्तर कबड्डी बालिका वर्ग में भाऊपुर विद्यालय की छात्राएं विजेता रही एवं रनऊपुर की छात्राएं उपविजेता रहे हैं । कबड्डी उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में भाऊपुर कंपोजिट विद्यालय के छात्र विजेता एवं रनऊपूर के छात्रों की टीम उपविजेता रही । कब्बड्डी उच्च प्राथमिक स्तर भाऊपुर की छात्राओं की टीम विजेता एवं रनऊपुर की छात्राओं की टीम उपविजेता रही । दौड़ 50 मीटर प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में अनिक राजभर भाऊपुर प्रथम किशन राजभर ढोंढवा द्वितीय आदर्श सरया तृतीय 100 मीटर दौड़ डब्लू भाऊपुर प्रथम अतीक ढोंढवा द्वितीय महेंद्र रनऊपुर तृतीय बालिका 100 मीटर निक्की ढोंढवा प्रथम दीपांजलि भाऊपुर द्वितीय नाजिश खातून सरया तृतीय एवं 100मीटर बालक प्राथमिक भाऊपूर छोटेलाल प्रथम यशराज यादव ढोंढवा एवं तृतीय रोशन पंडितपुरा 100 मीटर उच्च प्राथमिक स्तर नितेश भाऊपुर विवेक रनऊपुर द्वितीय एवं शनि भाऊपुर तृतीय 200 मीटर में दौड़ में सुजीत रनऊपुर प्रथम रहे बालिका वर्ग में 100 मीटर में खुशी रनऊपुर प्रथम खुशबू द्वितीय भाऊपुर एवं रागिनी तृतीय भाऊपुर रही उक्त अवसर पर कुल विद्यालयों की टीम सहित गुरुजन शिवा जी मिथिलेश कुमार विवेक कुमार सरस्वती देवी कमलेश चौहान रंजीत चौहान मंटू यादव अनिता पूनम ओंकार यादव सुमंत राजभर विश्वजीत वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे संचालन अनिल कुमार जायसवाल ने किया।
झांसी अग्निकांड : चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक का बड़ा बयान, शॉर्ट सर्किट से लगी आग
संजीव सिंह बलिया लखनऊ /झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में शुक्रवार की देर रात लगी आग के मामले में घटना की विशेष जांच को चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय कमेटी सोमवार को मेडिकल कॉलेज पहुंची। टीम ने पूरे दिन विभिन्न बिंदुओं पर जांच की। यही नहीं मृतकों के परिजनों, चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ तक के बयान दर्ज किए गए। इस बीच चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से ही लगी थी। आग लगने पर अलार्म भी बजा था। तभी इतने बच्चों की जान बचाई जा सकी। आग लगने पर अलार्म भी बजा था मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच करने के लिए लखनऊ से झांसी पहुंची स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीम की अध्यक्ष चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह और अग्नि शमन विभाग के अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी व डीजी हेल्थ ने पूरे दिन जांच की। हर बिंदु पर जांच करते हुए मृत नवजातों के परिजनों, जूनियर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ से वार्ता कर उनके बयान दर्ज किए। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि घटना का कारण शॉर्ट सर्किट ही पाया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने पर अलार्म भी बजा था। इसकी पुष्टि मृत नवजातों के परिजनों ने भी अपने बयानों में की है। जूनियर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने भी यही बताया है। जिन खिड़कियों को तोड़कर सेवा भारती व अन्य चिकित्सकों ने बच्चों को निकाला उन्हें, आपातकालीन खिड़की बताया। 12 साल से केबिल न बदले जाने के प्रश्न पर साधी चुप्पी एक ही निकास द्वार के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि एक नहीं दो निकास हैं। 12 वर्षों से केबिल न बदले जाने और लोड बढ़ाए जाने के सवाल के जबाब में उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं। शिशुओं की भर्ती क्षमता पर उन्होंने बताया कि 18 बैड हैं। लेकिन मेडिकल कॉलेज चाहता है कि अधिक से अधिक बच्चों की जान बचाई जा सके। उन्होंने बताया कि अभी जांच पूरी होने तक टीम यहीं रहेगी। आज फिर से घटना स्थल का दौरा करते हुए मैप आदि बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 दिनों में टीम अपनी विस्तृत रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। हालांकि समयावधि बीतने वाले अग्निशमन यंत्र और तमाम अव्यवस्थाओं के प्रश्नों के जवाब अब भी अधूरे हैं।
उपचुनाव में भाजपा को जनता से अधिक पुलिस और सरकारी अधिकारियों पर भरोसा हैं..* *रामगोविन्द चौधरी* *
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उपचुनाव दौरान अपने भाषा और आचरण से पद के गरिमा को नीचे गिराया है।

संजीव सिंह बलिया। प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में उत्तर प्रदेश के भाजपा और उसके सरकार को प्रदेश की जनता से अधिक विश्वास प्रदेश के पुलिस और नौकरशाहों पर हैं। सरकार इनके बल पर मतदान को प्रभावित कर के अपना पीठ थपथपाने के फिराक में लेकिन इस बार ऐसा होने वाला नहीं हैं उपचुनाव वाले क्षेत्रों में जनता इस सरकार को सबक सिखाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।उक्त बाते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने मंगलवार को कही और सरकार पर आरोप लगाया कि जिन जनपदों में उपचुनाव हो रहे है वहां सरकारी मशनरियों का खुलेआम दुरुपयोग हो रहा हैं सरकार के लोग जनता से वोट मांगने के बजाय नौकरशाहों पर दबाव बना रहे हैं जिससे अधिकारी भी सहमे हुए हैं स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री अलग अलग बहाने से चुनाव वाले जनपदों अनेकों बार जा कर बैठके कर रहे हैं। मै अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में एक मुख्यमंत्री को उपचुनाव में इतने निचले स्तर पर जा कर प्रचार करते हुए नहीं देखा है।प्रदेश के मुखिया की भाषा शैली एवं उनके पद और पद के प्रति लिए गए शपथ के विपरीत रही हैं उनके इश आचरण से जिस पद पर है उस पद की गरिमा घटी है। रामगोविन्द चौधरी मंगलवार को जिला मुख्यालय के जगदीशपुर स्थित अपने आवास पर प्रेस के साथियों से कहा कि पार्टी ने इस चुनाव में मुझे स्टार प्रचारक नामित किया था इस नाते उपचुनाव वाले लगभग अधिकतर क्षेत्रों में मै गया और पाया कि हर जगह इस सरकार के कार्यशैली के खिलाफ लोगो में जबरदस्त आक्रोश हैं जिससे सरकार डरी हुई हैं यही कारण हैं कि अपनी प्रतिष्ठा बचाने हेतु अधिकारियों का सहारा ले रही हैं। और समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लाल पीला कार्ड जारी करा कर मतदान को प्रभावित करने का कुचक्र रचा जा रहा है। सपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो "पीडीए" का नारा दिया हैं उसके प्रति लोगो का विश्वास बढ़ा हैं। महिला सशक्तिकरण का खोखला नारा देने वाली बीजेपी 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एक भी महिला को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया हैं वहीं पर समाजवादी पार्टी ने 9 में से 5 सीटों पर महिला उम्मीदवार उतार कर आधी आबादी को यह संदेश दिया हैं कि समाजवादी पार्टी ही वास्तविक रूप से महिला सशक्तिकरण की पैरोकार हैं। रामगोविन्द चौधरी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि भारत के लोकतंत्र एवं संविधान के सुरक्षा हेतु सभी लोग एकजुट होकर महंगाई बेरोजगारी थोपने वाली किसान निरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने हेतु समाजवादी पार्टी का साथ दे। इस अवसर पर सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी "बांसडीह विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह, पूर्व प्रमुख अशोक यादव,रजनीश पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष गण आदि भी उपस्थित रहे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट शीट जारी :जानिए पूरी खबर
संजीव  सिंह बलिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट शीट जारी कर दी है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 परीक्षा 24 फरवरी, 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 को सम्पन्न होगी। 
परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। सुबह वाली शिफ्ट का समय 8:30 बजे से 11:45 बजे तक है। वहीं, दूसरे शिफ्ट का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 हाईस्कूल की पहली परीक्षा हिन्दी प्रारंभिक और हेल्थकेयर की है, जबकि इंटरमीडिएट की पहली परीक्षा सैन्य विज्ञान और हिन्दी, समान्य हिन्दी की है।
विधानसभा उपचुनाव: आज शाम थम जायेगा चुनाव प्रचार का शोर,प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी झौंक रहे ताकत
संजीव सिंह बलिया। लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है। आज शाम छ: बजे चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा। प्रदेश की नौ सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जायेंगे। प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी पूरी ताकत झौंक रहे हैं।उत्तर प्रदेश में उपचुनाव जीतने के लिए सपा और भाजपा दोनों पार्टियों ने ताकत लगायी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सभी नौ विधानसभा सीटों पर भाजपा गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं की हैं। उपचुनाव में सपा व भाजपा के बीच सीधी लड़ाई देखी जा रही वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने निकले हैं। उपचुनाव में सपा व भाजपा के बीच सीधी लड़ाई देखी जा रही है। लेकिन सपा व भाजपा दोनों दल उपचुनाव में अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।जिन नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें कुंदरकी,करहल,कटेहरी और सीसामऊ सीट सपा के पास रही है। वहीं गाजियाबाद,खैर व फूलपुर की सीट भाजपा के पास रही है। वहीं रालोद की सीट मीरापुर व मंझवा निषाद पार्टी की सीट रही है। भाजपा को हिन्दुत्व के साथ-साथ विकासपरक योजनाओं पर भरोसा भाजपा को हिन्दुत्व के साथ-साथ विकासपरक योजनाओं पर भरोसा है। वहीं सपा को पीडीए की बदौलत उपचुनाव में जीत की आस लगाये है। अब देखना यह है कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में जनता किस दल के प्रत्याशी को चुनती है।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि जनता मोदी व योगी के साथ है।उपचुनाव में प्रदेश की सभी नौ सीटों पर भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी जीतेंगे। समाजवादी पार्टी के कार्यकाल को जनता अभी भूली नहीं है। सपा जनता को बार—बार गुमराह नहीं कर सकती।
अयोध्या हार की भरपाई करने के लिए बीजेपी ने अंबेडकरनगर में झोंकी ताकत, बार-बार कटेहरी पहुंच रहे सीएम योगी
संजीव सिंह बलिया। लखनऊ/अंबेडकरनगर । उत्तर प्रदेश में इन दिनों उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा मैदान में डटी हुई हैं। वहीं भाजपा पिछले लोक सभा चुनाव में जहां पर हार गई थी अब उन क्षेत्रों में अपनी पूरी ताकत झोक दी है। अयोध्या में लोकसभा चुनाव में मिली हार के झटके से उबरने के लिए बीजेपी ने अंबेडकरनगर के कटेहरी उपचुनाव को जीतने के लिए पूरा दम लगा रखा है। यहां से भाजपा को बड़ी आस है। सरकार की तरफ से लंबे समय से बार-बार यह संदेश दिया जा रहा है कि अयोध्या के साथ ही अंबेडकरनगर का भी विकास प्राथमिकता पर होगा।मालूम हो कि अंबेडकरनगर जनपद का सृजन करीब तीन दशक पहले अयोध्या (तत्कालीन फैजाबाद ) जनपद को ही विभक्त कर हुआ था। ऐसे में अयोध्या से खासी नजदीकी अभी भी यहां के लोगों को रहती है। इसे भांपते हुए ही बीजेपी और सरकार की तरफ से लगातार यह कहा जा रहा है कि अयोध्या की तर्ज पर यहां का भी विकास होगा। अब उपचुनाव में फिर से कटेहरी और पूरे जिले के विकास का मुद्दा उठा हालांकि यह वायदे तो लोकसभा चुनाव के पहले भी किए गए थे। लेकिन, उसका कोई असर यहां हुआ नहीं। सवा एक लाख से अधिक मतों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब उपचुनाव में फिर से कटेहरी और पूरे जिले के विकास का मुद्दा उठा है। इस बार यहां ज्यादा विकास कराने की बात स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। वह बार-बार कटेहरी पहुंच रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बीजेपी यह सीट जीतकर अयोध्या की हार के बाद बड़ा संदेश देना चाहती है। वह बताना चाहती है कि अयोध्या और आसपास के जिलों में भगवा राजनीति का दबदबा अभी कायम है। कटेहरी की जीत का एक असर यह भी होगा कि लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल में सामने आई सपा की धमक के असर को कम किया जा सकेगा। इसका फायदा आगे होने वाले मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में उठाया जा सकेगा। सांसद लालजी वर्मा ने मतदाताओं को धमकाने का लगाया आरोप सपा सांसद लालजी वर्मा ने उपचुनाव में प्रशासन पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने वीडियो जारी करके कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रधानों और कोटेदारों को अपने बूथ पर बीजेपी को जीत दिलाने का दबाव बना रहे हैं। सांसद ने अलग-अलग अधिकारियों के पद और नाम का जिक्र किया। इसमें थानेदार तक शामिल हैं। कहा कि मेरे गांव को जाने वाली सड़क के मोड़ पर रोज चेकिंग की जा रही है। जिन वाहनों को मंजूरी मिली है, उन्हें भी रोका जा रहा है। हमने लोगों से संपर्क साधने के लिए नाम सहित जो फोन नंबर नोट किए हैं। उनकी भी कॉपी की जा रही। यह निजता और गोपनीयता का उल्लंघन है। सांसद ने कहा कि बीजेपी की जो गाड़ियां चल रही हैं, प्रशासन को वह नहीं दिख रहा है। मनमानी यह है कि पाबंद करने की जो कार्रवाई हुई है, उसमें 99 फीसद लोग सपा के कार्यकर्ता हैं। प्रशासन उपचुनाव में हर तरह की मनमानी कर रहा है। इस तरह का आरोप उप चुनाव की घोषणा के बाद से लगातार लगाये जा रहे है लेकिन इस पर जिम्मेदार अधिकारियों की तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
योगी पहले डरे हुए थे, अब हिले हुए नजर आ रहे: अखिलेश यादव
संजीव सिंह बलिया: अयोध्या/ अंबेडकरनगर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को अम्बेडकरनगर के कटहरी में विधानसभा उपचुनाव में जनसभा के लिए महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा जान चुकी थी कि वह मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव हारने जा रही है। इसी कारण चुनाव कैंसिल करा दिया है। भाजपा ने सर्वे भी कराया था, जिसमें पार्टी को यह बात पता चल गई थी। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि यह वही भाजपा है जो वन नेशन वन इलेक्शन कराने का दावा करती है, लेकिन परीक्षा नहीं करा पाती है। आज नौकरी और परीक्षा के लिए छात्रों को सड़कों पर धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब लोगों ने मन बना लिया है। भाजपा को जनता हटा देगी। झांसी अग्निकांड की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि ये दुखद है कि किस तरह की घटना आज के समय पर हो रही है। उन्हें तभी सावधान हो जाना चाहिए था। जब गोरखपुर में आॅक्सीजन की कमी से बच्चों की जान गई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब कभी भी ये लोग निरीक्षण पर जाते हैं या औचक निरीक्षण करते हैं, तो पूरा इंतजाम सही सलामत मिलता है, लेकिन जैसे ही अधिकारी या मंत्री हटते हैं।अस्पताल वैसे ही हो जाते हैं। अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम योगी पहले डरे हुए थे, अब हिले हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वस्त्र से नहीं विचार से संत बनना होगा। सीएम पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) से घबराए हुए हैं इसलिए नए-नए नारे दे रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने झांसी की घटना को लेकर कहा कि सरकार की लापरवाही और नजअंदाजी की वजह से 10 बच्चों की जान गई है। इसके बाद अखिलेश यादव ने रविवार को कटेहरी में कहा कि दिल्ली और लखनऊ के इंजन आपस में टकरा रहे हैं। इनके नारे तक टकरा रहे हैं। इसी के चलते डीजीपी की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। दिल्ली दरअसल किसी और को चाहती है। अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि संत, मुनि और ऋषि कम बोलते हैं लेकिन कलयुग में कटुता की बातें की जा रही हैं। कहा कि इनके इंटरनल सर्वे में हार की बात आई है। इसलिए चुनाव टाल दिया। इनको लगा कि छठ पर्व मनाने जो लोग घर आयेंगे वो इनके खिलाफ ही वोट करेंगे। उन्होंने पहले खाद की बोरी का वजन कम होने की याद दिलाते हुए कहा कि अब तो खाद ही गायब हो जा रही है। सभा को सांसद लालजी वर्मा, पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा आदि ने भी संबोधित किया।
निमंत्रण से लौटते समय पूर्व जिला पंचायत सदस्य का सड़क हादसे में मौत:
ओमप्रकाश वर्मा  नगरा(बलिया)। नगरा बेल्थरा रोड मार्ग पर परसिया के पास तेज रफ्तार धान कुट्टी ट्रैक्टर मशीन से बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी जिससे पूर्व जिला पंचायत सदस्य की मौत हो गयी वहीं 22 वर्षीय पुत्र विशाल यादव को सामान्य चोटें आयीं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया। लहसनी के चकिया निवासी 53 वर्षीय हरिन्द्र नाथ यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाइक से लौवासाथ बरियाडीह जिला मऊ से निमन्त्रण करके अपने 22 वर्षीय पुत्र विशाल यादव के साथ वापस घर जा रहे थे। परसिया से गांव को जाने वाली विसरुप मोड़ पर शनिवार को लगभग 8.30 रात्रि के समय मुड़ रहे थे कि नगरा की तरफ से आर रही तेज रफ्तार ट्रेक्टर से आमने सामने बाइक से टकरा गयी जिससे पिता गम्भीर रुप से घायल हो गये और पुत्र को हल्की चोटें आयीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तत्काल नगरा पीएचसी पहुंचाई जहां चिकित्सक ने  पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिद्र नाथ यादव को मृत घोषित कर दिया और विशाल को इलाज के पश्चात घर भेज दिया।
सड़क हादसे में बाइक सवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिंद्रनाथ यादव (55) की मौत जबकि 22 वर्षीय पुत्र विशाल घायल
संजीव सिंह बलिया।नगरा-बेल्थरा मार्ग पर स्थित नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया चट्टी के पास बिसरूप मोड के समीप शनिवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिंद्रनाथ यादव (55) की मौत हो गयी, जबकि 22 वर्षीय पुत्र विशाल घायल हो गया। वहीं, हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। 
लहसनी (चकिया) गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिन्द्र नाथ यादव अपने पुत्र विशाल के साथ निमंत्रण से लौट रहे थे। परसिया चट्टी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने  उनकी बाइक की सामने से टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने हरिंद्र नाथ यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद विशाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।