सरकार के विरोध में माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन

जहानाबाद माध्यमिक शिक्षक संघ ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ सैकड़ो शिक्षक शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। मसाल जुलूस का नेतृत्व बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव दीपक शर्मा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए नई नियुक्ति पत्र निर्गत करना व पदस्थापित विद्यालय से त्यागपत्र देकर विरमन पत्र लेकर नए विद्यालय में योगदान करा जिला बदर करने की साजिश सरकार द्वारा रची जा रही है। हम सभी तमाम शिक्षक साथी नई नियुक्ति पत्र नहीं लेने का विरोध मसाल जुलूस के माध्यम से कर रहे हैं और हम सभी नई नियुक्ति पत्र नहीं लेने का संकल्प लिया है। सरकार के शिक्षा विभाग मनमाने ढंग से पुराने नियमों को निरस्त कर हम शिक्षकों को प्रताड़ित करने के लिए बार-बार नए नियम बनाने की प्रक्रिया कर रही है। इस नियम के विरोध में हम सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एकजुट होकर सरकार को पुरजोर विरोध करेंगे। वर्तमान में स्कूल के समय सारणी परिवर्तन मुख्यमंत्री के विधान मंडल में घोषणा के बावजूद भी नहीं होना शिक्षा विभाग की तानाशाही दर्शाता है। शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए 10 अनुमंडल का ऑप्शन मांगना मानसिक रूप से प्रताड़ित करना है। जो शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास किए हैं उन्हें जिले से बाहर करने की साजिश की जा रही है जो अन्याय पूर्ण है। सक्षमता उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को सेव निरंतर का लाभ मिलना चाहिए शेष नियोजित शिक्षकों को भी कलबद्ध प्रोन्नति मिलनी चाहिए जोकि सरकार इन सभी चीजों से असंवेदनशील है। इन सभी तथ्यों के खिलाफ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जमाल रोड पटना के आवाहन पर 28 नवंबर 2024 को विधान मंडल के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जहानाबाद में सर्प दंश प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

जहानाबाद आज, 19 नवम्बर 2024 को जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान, सदर अस्पताल जहानाबाद में एक महत्वपूर्ण एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य संस्थानों से एक-एक चिकित्सा पदाधिकारी/सुपरीटेंडेंट ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सांप काटने के प्रभावी प्रबंधन, उपचार और सर्प दंश के कारण होने वाली मृत्यु को कम करना था।

कार्यक्रम में सर्प दंश के प्रबंधन, सांप काटने से पीड़ित मरीजों का उपचार और ASVS (Anti Snake Venom Serum) का उपयोग आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षक के रूप में डॉ. विवेक नंदन, सदर अस्पताल जहानाबाद ने इस विषय पर अपनी विशेषज्ञता साझा की।

सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र प्रसाद ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता की और सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आशा और ANM कर्मचारियों के साथ बैठकें आयोजित करें, जिसमें सांप काटने के प्राथमिक प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाए। इसके अलावा, डॉ. देवेंद्र प्रसाद ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी चिकित्सा पदाधिकारी अपने संस्थान में सर्प दंश प्रबंधन पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित करें।

इस कार्यक्रम में जिले के जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट आलोक कुमार ने लॉजिस्टिक एबिलिटी और रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी दी। साथ ही, जिला डाटा प्रबंधक और अन्य संबंधित कर्मियों ने इस प्रशिक्षण के सफल संचालन में सहयोग किया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सर्प दंश के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को सही समय पर उपचार दिलवाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, ताकि सर्प दंश के कारण होने वाली मृत्यु दर को घटाया जा सके।

जहानाबाद:राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला जज व्रजेश कुमार की बैठक

जहानाबाद: 14 दिसंबर 2024 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला जज व्रजेश कुमार ने जहानाबाद और अरवल जिले के न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अरवल जिले के न्यायिक अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

बैठक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व्रजेश कुमार ने उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि सभी सुलहनिय मामलों को शीघ्र चिन्हित किया जाए और नोटिस तैयार करने की प्रक्रिया को तुरंत शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि तैयार नोटिस को संबंधित प्राधिकार कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए, और प्री-सीटिंग के माध्यम से मामलों के निष्पादन के लिए भी सार्थक पहल की जाए।

व्रजेश कुमार ने यह भी कहा कि सभी न्यायालयों में पारा विधिक स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है, और उन्हें नोटिस कार्य में सहयोग देने के लिए सक्रिय रूप से शामिल किया जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत में हुए निष्पादन मामलों से अधिक मामलों का निपटारा इस बार किया जाए। इसके लिए सभी न्यायिक अधिकारियों को विधिक मापदंडों का पालन करते हुए लचीला रुख अपनाने की आवश्यकता है।

बैठक में रंजीत कुमार (सचिव), कौशलेंद्र कुमार शुक्ला (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी), अदिति कुमारी (अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम), अनीश कुमार (अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी), अंकित रंजन और आलोक कुमार (न्यायायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी) ने भी भाग लिया। अरवल जिले के न्यायिक अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी अधिकारी मिलकर आगामी लोक अदालत के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगे, ताकि अधिक से अधिक मामलों का समाधान किया जा सके और आम जनता को त्वरित न्याय का लाभ मिल सके।

शादी में शामिल होने जा रहे युवक को पिकअप वैन ने मारी जोरदार टक्कर, गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती

जहानाबाद: जाफरगंज के निवासी एक युवक, जो शादी में शामिल होने जा रहा था, एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया।

घटना तब घटी जब युवक अपनी मोटरसाइकिल से सफर कर रहा था और अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल युवक की पहचान जाफरगंज निवासी Md सलब के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, वह एक करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहा था जब यह दुर्घटना घटी। दुर्घटना के तुरंत बाद, मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।

चिकित्सकों के मुताबिक, युवक की हालत नाजुक बनी हुई है, और उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया जा सकता है। दुर्घटना के बाद पिकअप वैन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे पिकअप वैन और उसके ड्राइवर की पहचान करने के प्रयास कर रहे हैं।

इस हादसे ने स्थानीय लोगों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि दुर्घटना के पीछे लापरवाही से वाहन चलाने की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय प्रशासन से दुर्घटना के कारणों की जांच और यातायात सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की मांग की जा रही है।
जहानाबाद: राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन
जहानाबाद के गांधी मैदान के समीप स्थित कोऑपरेटिव बैंक परिसर में शनिवार शाम को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर एक भव्य पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन शाम करीब 6 बजे शुरू हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रमुख पत्रकारों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। वरिष्ट पत्रकार संतोष श्रीवास्तव समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने जिले के प्रमुख संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों को सम्मानित किया।

समारोह में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारिता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकार पूरे वर्ष समाज की हर छोटी-बड़ी खबर को सामने लाने में अपना बहुमूल्य समय देते हैं, चाहे वह नेता हों या समाज का बुद्धिजीवी वर्ग। इसके बावजूद, पत्रकारों को सम्मान देने या उनकी कड़ी मेहनत को सराहने के लिए अक्सर कोई शुभकामना संदेश भी नहीं भेजा जाता। वरिष्ठ पत्रकारों का मानना है कि हमें अपनी उपयोगिता खुद ही साबित करनी होगी ताकि लोगों को हमारी याद केवल खबरों के प्रकाशन के समय न आए, बल्कि पत्रकार दिवस पर भी याद की जाए।

समारोह के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आमंत्रित अतिथियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिले के पत्रकारों के बीच आपसी सामंजस्य और सहयोग को भी बल दिया गया। कार्यक्रम का समापन समुहित भोज के साथ हुआ।
जहानाबाद सर्किट हाउस में महापरिवर्तन आंदोलन के प्रणेता से DM और SP की महत्वपूर्ण मुलाकात

जहानाबाद: महापरिवर्तन आंदोलन के प्रणेता और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विनय कुमार सिंह से आज जहानाबाद सर्किट हाउस में ज़िला अधिकारी (DM) मैडम और पुलिस अधीक्षक (SP) सर ने मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक में जहानाबाद जिले के समग्र विकास और उत्थान पर गहन चर्चा हुई।

मुलाकात का उद्देश्य जिले के विकास कार्यों में तेजी लाना और स्थानीय समस्याओं का समाधान ढूंढना था। बातचीत के दौरान ज़िले की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। विनय कुमार सिंह ने जिले के विकास में सुधार के लिए अपने अनुभव और विचार साझा किए, साथ ही उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे जिले की प्रगति के लिए दो कदम साथ चलें।

DM और SP ने विनय कुमार सिंह को जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी और उनकी सलाह का स्वागत किया। इस मुलाकात को जिले के विकास के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

विनय कुमार सिंह का यह दौरा जिले में विकास और सुधार की दिशा में एक नई दिशा देने की उम्मीद जगाता है। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया कि वे इस यात्रा में सहयोग करें और जिले के उत्थान के लिए मिलकर काम करें।

यह बैठक न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण थी बल्कि जिले के नागरिकों के भविष्य की दिशा में भी एक नई उम्मीद का संकेत देती है।
राष्ट्रीय स्तर विद्यालय खेल तलवारबाजी अंडर 17 प्रतियोगिता के लिए कुणाल सिंह का चयन
राष्ट्रीय स्तर विद्यालय खेल तलवारबाजी अंडर 17 प्रतियोगिता के लिए जहानाबाद जिले के कुणाल सिंह आर्या (डी ए वी स्कूल, मखदुमपुर) का चयन हुआ है। जहानाबाद तलवारबाजी संघ के सचिव अन्नू शक्ति सिंह ने उन्हें प्रतियोगिता के लिए रवाना किया। यह प्रतियोगिता जम्मू कश्मीर के भगवती नगर स्थित इनडोर हॉल में 16 से 21 नवम्बर 2024 तक आयोजित होगी। इस अवसर पर सचिव अन्नू शक्ति सिंह ने कहा कि एक खिलाड़ी की सफलता के लिए अनुशासन, सिस्टम, दिनचर्या, कंटीन्यूटी और फोकस जैसे 18 महत्वपूर्ण गुण होना आवश्यक हैं। यदि इन गुणों का पालन किया जाए तो कोई भी खिलाड़ी ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जहानाबाद जिला सरकार की तरफ से खिलाड़ियों को पूरा सहयोग मिल रहा है, जिसके लिए वे जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हैं।यह हमारे लिए गर्व की बात है कि जहानाबाद जिले से कुणाल सिंह बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। हम उन्हें आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि वे अपनी उत्कृष्टता से राज्य और जिले का नाम रोशन करेंगे।
पाक्षिक काव्य गोष्ठी में शारदा सिन्हा , सहारा श्री सुब्रत राय तथा स्व सुरेन्द्र शर्मा को दिया गया श्रद्धांजलि
जहानाबाद नागरिक विकास मंच के द्वारा आयोजित जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में कवि , साहित्यकारो ने स्व शारदा सिन्हा , स्व सहारा सुब्रत राय तथा पूर्व नगर परिषद के अध्यक्ष स्व सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा को दिया श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सभी साहित्यकारों कवियत्री तथा कवियों ने काव्य एवम गीत के माध्यम से श्रद्धांजली दिया।कार्यक्रम का आयोजन सिद्धार्थ टीचर ट्रेनिंग कालेज में आयोजित किया गया । कार्यक्रम कि अध्यक्षता नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष शिक्षाविद डा एस के सुनील ने किया । जबकि संचालन समाजिक आंदोलन से जुडे वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम का संयोजन सिद्धार्थ टीचर ट्रेनिंग कालेज के निदेशक एवम दंत चिकित्सक डा अजय कुमार जी , ने किया । इस अवसर पर संस्थान के अभिभावक डा चन्दिका प्रसाद यादव ने उपस्थित सभी साहित्यकारो का स्वागत किया तथा मंगलमय जीवन कि कामना किया ।आज के पाक्षिक काव्य गोष्ठी में राष्ट्रीय नाट्य संस्थान " प्रयास "के निदेशक मिथलेश सिंह , नागरिक विकास मंच के उपाध्यक्ष डा विरेन्द्र कुमार सिंह , मंच के कोषाध्यक्ष रामजीवन पासवान , मगध विश्वविद्यालय में लाईब्रेरी साइस के प्रध्यापक प्रकाश चन्दा ,अरवल जिला के जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुनैना , अनुसूचित जाति /जन जाति के अध्यक्ष डा अरविंद चौधरी , मगही साहित्यकार एवम शिक्षक दीपक शर्मा , राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष राणा विरेन्द्र , कवयित्री मानसी सिंह , रूबी कुमारी शिक्षिका ,ममताज जी ,गजलकार सावित्री सुमन , मगही कवि चितरंजन चैनपुरा , विश्वजीत अलबेला , अजय विश्वकर्मा , डा रविशंकर शर्मा , शिक्षक गणित कुमार जी सहीत बडी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
महापरिवर्तन आंदोलन: जहानाबाद को आदर्श बनाने की मुहिम

जहानाबाद महापरिवर्तन आंदोलन कोई राजनीतिक दल या सामाजिक संस्था का प्रयास नहीं है, बल्कि यह एक विचारधारा है जो समाज और राजनीति में व्याप्त गंदगी को समाप्त कर बिहार के एक जिले जहानाबाद का रूप बदलने की दिशा में है। यह अभियान सिर्फ सड़क और गलियों की सफाई का नहीं, बल्कि समाज के हर स्तर पर सुधार की कोशिश है। जहानाबाद में वाद-विवाद, केस-मुकदमा, भ्रष्टाचार, अशिक्षा, जातिवाद, पार्टीवाद, शराब के प्रभाव और चुनावी स्वार्थ से छुटकारा पाने का यह संकल्प है।

महापरिवर्तन आंदोलन का उद्देश्य समाज और राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार, गंदगी और कुरीतियों को साफ करना है। यह लड़ाई केवल कुछ लोगों की नहीं, बल्कि जहानाबाद जिले की पूरी जनता की है। अगर हम यह लड़ाई हार गए तो भविष्य में यह अवसर शायद फिर न मिले। हम सभी को जागरूक होकर इस मुहिम में भाग लेना होगा, अन्यथा भविष्य और भी बदतर हो सकता है।

यह आंदोलन न तो किसी राजनीतिक दल का हिस्सा है और न ही कोई मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह एक सामाजिक और राजनीतिक क्रांति का प्रतीक है। पिछले 75 सालों में यह स्पष्ट हो चुका है कि न तो कोई राजनीतिक दल और न ही कोई नेता बिहार का उद्धार कर सकता। अब समय आ गया है कि जनता खुद अपनी तक़दीर बदलने के लिए सामने आए। हमें अपनी मातृभूमि से जो कुछ मिला है, अब उसका कर्ज चुकाने का वक्त है।

आइए, हम सभी मिलकर जहानाबाद को एक आदर्श जिला बनाएं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी दयनीय स्थिति को समझें, जागें और जागरूक करें। यही समय है, जब हम अपने जिले का उद्धार कर एक नए बिहार की नींव रखें।
डेढ़सैया पैक्स गोदाम से धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी ने किया शुभारंभ
    
जहानाबाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के ने आज जहानाबाद जिला के काको प्रखंड अंतर्गत डेढ़सैया पैक्स गोदाम में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 का प्रथम धान अधिप्राप्ति के शुभारंभ किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा डेढ़सैया पैक्स गोदाम का विधिवत फीता काट कर धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसमें इच्छुक/पात्र किसान कैलाश प्रसाद से आज 12 क्विंटल धान पैक्स के द्वारा क्रय किया गया। किसान रामदीहल यादव को विभागीय दर पर 48 घंटा के अंदर डीबीटी के माध्यम से 27900/- रूपए भुगतान किया जाएगा।जिला पदाधिकारी ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम एवं जिला  सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इच्छुक एवं पात्र किसानों से निर्धारित समय सीमा के अंदर धान अधिप्राप्ति का कार्य सम्पन्न किया जाय तथा विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पुरा किया जाए।  साथ ही धान अधिप्राप्ति के उपरांत सी.एम.आर. (समतुल्य चावल अधिप्राप्ति) का कार्य ससमय पूरा किया जाए। जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को  यह भी निर्देश दिया कि धान अधिप्राप्ति कर लाभुकों/किसानों को धान के विरुद्ध राशि भुगतान की कार्रवाई  में तत्परता  बरती जाए। जिला पदाधिकारी ने महाप्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया कि गोदाम में सी.एम.आर. को पूरी व्यवस्था के साथ रखा जाए तथा व्यापार मंडल से समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर अग्रेत्तर कार्य संपन्न कराएंगे। उन्होंने सभी पैक्स गोदाम को भौतिक रूप से निरीक्षण कर सी.एम.आर. का रखने का निर्देश दिया।