महिला क्रिकेट में चमक बिखेरती प्रेरणा शाखा, झुमरी तिलैया की टीम ने दिखाया दम वूमेन प्रीमियर लीग में प्रदेश अध्यक्ष अरुण गुप्ता व अन्य पदाधिकारीग
महिला सशक्तिकरण और खेल प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से रांची समर्पण शाखा द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रेरणा शाखा, झुमरी तिलैया ने शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में रामगढ़ की चेतना शाखा, रांची की साउथ शाखा और समर्पण शाखा की टीमों ने भी हिस्सा लिया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना था। प्रेरणा शाखा झुमरी तिलैया की टीम ने दिखाया आत्मविश्वास झुमरी तिलैया से प्रेरणा शाखा की टीम का नेतृत्व श्रेया केडिया ने किया। टीम में सारिका लड्डा, नेहा हिसारिया, शीतल पोद्दार, प्रीति केडिया, नेहा जैन और मीना हिसारिया जैसे खिलाड़ी शामिल थीं। टीम की कप्तान श्रेया केडिया ने बताया कि पहले हमें क्रिकेट की तकनीकी जानकारी नहीं थी, लेकिन 4-5 दिन के अभ्यास के बाद आत्मविश्वास बढ़ा। ऐसे आयोजन से महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा मौका मिलता है।सारिका लड्डा और शीतल पोद्दार ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई पहल है। उन्होंने कहा कि बल्ला पकड़ने से लेकर मैदान पर प्रदर्शन करने तक का अनुभव बहुत प्रेरणादायक रहा। यह आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का प्रयास है। प्रेरणा शाखा के अन्य सामाजिक प्रयास प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्डा और सचिव शीतल पोद्दार ने बताया कि शाखा महिलाओं और समाज के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी महीने प्रेरणा शाखा द्वारा सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय में वाटर कूलर और अजंता होटल के सामने शिव मंदिर में आम जनता के लिए अमृतधारा योजना के तहत वाटर कूलर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा, एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। बच्चों के लिए सेवा कार्य हाल ही में, प्रेरणा शाखा ने भालोटिया स्कूल के बच्चों के बीच जूस, बिस्कुट आदि का वितरण किया। उन्होंने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर अस्थायी चेंजिंग रूम की व्यवस्था कर श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान की गई थी।
आज का पंचांग और राशिफल जाने पंडित कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

गिरिडीह एवं गांडेय विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में नीरा यादव

भाजपा के पक्ष में लोगों का उत्साह बरकरार : डॉ नीरा यादव


गिरिडीह विधानसभा चुनाव अंतर्गत भाजपा चुनाव कार्यालय स्वर्ण कॉम्प्लेक्स में महिला मोर्चा द्वारा आयोजित गो गो दीदी सम्मेलन में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव सम्मिलित हुई एवं लोगों से भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहबादी के पक्ष में EVM के क्रम संख्या 2 पर बटन दबाकर वोट करने की अपील किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा उपस्थित थे। साथ ही गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम में भी नीरा यादव शामिल हुई एवं वहां भी लोगों को नीरा यादव ने भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के पक्ष में वोट देने का अपील किया।
जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन जेल में बंदियों को दी गई कानून की जानकारी
जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वाधान में रविवार को मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिवीर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चीफ डीफेॅस काऊसेल नवल किशोर ने कहा कि पैसे के अभाव में कोई भी बंदी न्याय से वंचित नहीं रह सकता है। उन्होंने कहा कि गरीबों असहायों की मदद के लिए डालसा हमेंशा ततपर है। वही राजेद्र मडल ने कहा कि आप सभी अपने आचरण और व्यवहार में सुधार करें । उनहोंने पोक्सो सहित अन्य कानून की जानकारी दी। डीफेॅस काउंसिल अरुण कुमार ओझा ने कहा कि आप यहां से निकलने के उपरांत अपनी गलतियों से सबक लेकर आगे गलती न करने का प्रण ले। उन्होंने कहा कि निर्धन एवं असहाय बंदियों की मदद के लिए डीएलएसए के अधिवक्ता पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे है । बंदियों की ओर से बाद निष्पादन के निमित्त एक भी आवेदन नहीं आया। जिसके कारण एक भी बाद का निष्पादन नहीं किया जा सका। वही शिविर में उपस्थित बंदियों को उनके केस से संबंधित जानकारी दी गई । जीस बंदी का केस पैरवी हेतु कोई भी अधिवक्ता नहीं थे , वैसे बंदियों को बंदी आवेदन भेजने को कहा गया। वैसे बंदी जिन्हें न्यायालय द्वारा सजा सुनाई गई है और वह अपना अपील उच्च न्यायलय में दाखिल करने में असमर्थ है, या नहीं कर सके है , वैसे बंदियों से संबंधित भी जानकारी ली गई। मौके पर जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार, एलएडीसी अश्विनी शरण, ललन चौधरी आदि उपस्थित थे।
कार्तिक के बाद अगहन महीने को हिंदू धर्म का दूसरा सबसे पवित्र महीना,शंख पूजन का है विशेष महत्व

कार्तिक के बाद अगहन महीने को हिंदू धर्म का दूसरा सबसे पवित्र महीना माना जाता है. इस महीने में भगवान श्री कृष्ण (Lord Krishna) और विष्णु भगवान की पूजा अर्चना की जाती है. इस समय भगवान श्री कृष्ण का प्रिय मास यानी अगहन (Aghan) का महीना चल रहा है, जिसे मार्गशीर्ष महीना भी कहा जाता है. इसकी शुरुआत 16 नवंबर से हो गई है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार नौवां महीना अगहन मास (Aghan Maas) कहलाता है. इसी पवित्र महीने में देवी पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था और राम और सीता का विवाह भी अगहन मास में ही हुआ था. इतना ही नहीं भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान भी इसी महीने में दिया था. वृंदावन के बांके बिहारी भी इसी महीने में प्रकट हुए थे और कश्यप ऋषि ने मार्गशीर्ष महीने में ही कश्मीर बसाया था. मान्यतानुसार इस महीने में पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है और श्री कृष्ण के साथ ही शंख की पूजा भी की जाती है. खासकर इस महीने की अष्टमी पर विशेष पूजा की जाती है, श्री राम और माता सीता का विवाह, दत्तात्रेय प्राकट्य और गीता जयंती (Geeta Jayanti) जैसे दिन व्रत किए जाते हैं.अगहन महीने को मांगलिक कार्य और शादी के हिसाब से काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में इस माह में ढेर सारे विवाह होते हैं. कार्तिक मास के बाद आने वाले महीने को ही अगहन माह कहा जाता है. इस महीने को मार्गशीर्ष (Margshirsha) भी कहते हैं. दरअसल, इस महीने का संबंध मृगशिरा नक्षत्र से है, इसी महीने की पूर्णिमा मृगशिरा नक्षत्र से युक्त होती है. इसी कारण इसे मार्गशीर्ष मास भी कहा जाता है. इस महीने में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करने के अलावा चंद्रमा दोष से छुटकारा पाने के लिए विशेष पूजा की जा सकती है. शंख की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है और भगवान विष्णु इसे धारण करते हैं. इस मास में तीर्थ स्थान में जाकर स्नान करने से भी बहुत शुभ फल मिलते हैं. इस माह में हर दिन कृं कृष्णाय नमः मंत्र का जाप 108 बार करना शुभ माना जाता है. 

आज का पंचांग और राशिफल जाने पंडित कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

⛅दिनांक - 17 नवम्बर 2024

⛅दिन - रविवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - हेमन्त

⛅मास - मार्गशीर्ष

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि - द्वितीया रात्रि 09:06 तक तत्पश्चात तृतीया

⛅नक्षत्र - रोहिणी शाम 05:22 तक तत्पश्चात मॄगशिरा

⛅योग - शिव रात्रि 08:21 तक तत्पश्चात सिद्ध

⛅राहु काल - शाम 04:32 से शाम 05:55 तक

⛅सूर्योदय - 06:58

⛅सूर्यास्त - 05:50

⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:11 से 06:03 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:03 से दोपहर 12:47 तक

⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 11:59 नवम्बर 17 से रात्रि 12:51 नवम्बर 18 तक

⛅ व्रत पर्व विवरण -  रोहिणी व्रत, द्विपुष्कर योग (शाम 05:22 से रात्रि 09:06 तक)

आज का राशिफल

पंडित कुंतलेश पाण्डेय

मेष

स्टेट बार काउंसिल झारखंड के चेयरमैन राजेन्द्र कृष्णा एवं उनके साथी विजय कुमार का हुआ भव्य रूप स्वागत
कोडरमा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर एवं माला पहनाकर झारखंड बार कॉउंसिल रांची से चेयरमैन राजेन्द्र कृष्णा एवं उनके साथी अधिवक्ता विजय कुमार का किया भव्य रूप से स्वागत वहीं सभी अधिवक्ताओं ने अपनी अपनी समस्यओं से अवगत करवाया जिस पर उन्होंने सकारात्मक पहल करने का अस्वासन दिया वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अधिवक्ताओं के कल्याण में विकाश करने को लेकर कई सारी बिन्दुओं पर जोड़ डाला। वहीं मुख्य रूप से बार असोसिएशन कोडरमा के सचिव मनीष कुमार सिंह,उपाध्यक्ष धीरज जोशी,वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन सिन्हा, अखिल सिन्हा,उदय शंकर प्रसाद सिन्हा,वीरेंद्र अम्बष्ठ,कपिलदेव सिन्हा,विपिन कुमार सिन्हा,ऋतम कुमारी,श्वेता सिंह,आमिर निजामी,जय गोपाल शर्मा,कुमार गौतम(कर्ण),नलिन विमलेश इत्यादि अधिवक्ता उपस्थित थे।
बगोदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नीरा यादव विभिन्न ग्रामों में भाजपा के पक्ष चुनाव प्रचार किया
कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जन संपर्क के दौरान जीतकुंडी, बटोलिहिया, ज़रीडीह, पाराटांड, दासोडीह, काल्हाजोरी, गोविंदाडीह, गरडीह, नावाडीह, पनदनाकला एवं दर्जनों अन्य ग्रामों का दौरा किया एवं भाजपा प्रत्याशी नागेंद्र महतो जी के पक्ष में वोट करने की अपील किया। जनसंपर्क के दौरान नीरा यादव ने कहा लोगो में भाजपा के पक्ष में वोट करने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कहा लोग राष्ट्र हित जनहित जनकल्याण के लिए भाजपा को वोट करने को लेकर सहमत हैं। मौके पर साथ प्रत्याशी सह पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, भाजपा कार्यकर्ता गण एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।
जनजातियों गौरव दिवस का आयोजन किया गया
स्थानीय विद्यालय शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर में झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती रविता उपाध्याय और वरिष्ठ आचार्य श्री आनंद प्रकाश के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया । मौके पर विद्यालय के भैया बहनों ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला। आचार्य आनंद प्रकाश ने कहा कि बिरसा मुंडा भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोकनायक थे ।उन्होंने ब्रिटिश राज के दौरान 19वीं शताब्दी के अंत में बंगाल प्रेसीडेंसी (अब झारखंड) में हुए एक आदिवासी धार्मिक आंदोलन का नेतृत्व किया। जिससे वे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बन गए। भारत के आदिवासी उन्हें भगवान मानते है तथा वे धरती आवा के नाम से भी जाने जाते हैं।बिरसा मुंडा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के आदिवासी नेता थे। उन्होंने आदिवासी समाज के लिए सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक सुधार लाने का प्रयास किया। वे आदिवासी समुदाय के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले प्रमुख नेता थे। उनका जीवन आदिवासी समाज के उत्पीड़न व कठिनाइयों के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक है । उन्होंने अपने समुदाय के बीच एक धार्मिक आंदोलन का नेतृत्व किया, जिसका मुख्य उद्देश्य संस्कृति की रक्षा करना और बाहरी प्रभावों से उन्हें दूर रखना था। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्य- आचार्या उपस्थित थे।
आज का पंचांग और राशिफल जाने पंडित कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी

⛅दिनांक - 16 नवम्बर 2024

⛅दिन - शनिवार

⛅विक्रम संवत् - 2081

⛅अयन - दक्षिणायन

⛅ऋतु - हेमन्त

⛅मास - मार्गशीर्ष

⛅पक्ष - कृष्ण

⛅तिथि -  प्रतिपदा रात्रि 11:50 तक तत्पश्चात द्वितीया

⛅नक्षत्र - कृत्तिका शाम 07:28 तक तत्पश्चात रोहिणी

⛅योग - परिघ रात्रि 11:48 तक तत्पश्चात शिव

⛅राहु काल -प्रातः 09:39 से प्रातः 11:02 से तक

⛅सूर्योदय - 06:56

⛅सूर्यास्त - 05:51

⛅दिशा शूल - पूर्व दिशा में

⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:10 से 06:02 तक

⛅अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:02 से दोपहर 12:46 तक

⛅निशिता मुहूर्त- रात्रि 11:59 नवम्बर 16 से रात्रि 12:51 नवम्बर 17 तक

⛅ व्रत पर्व विवरण - वृश्चिक संक्रान्ति, विष्णुपदी संक्रांति (पुण्यकाल सूर्योदय से  प्रातः 07:41), सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग (शाम 07:28 नवम्बर 16 से प्रातः 06:55 नवम्बर 17 तक)

आज का राशिफल

पंडित कुंतलेश पाण्डेय

मेष- आज अत्यधिक धन खर्च की संभावना है, इसलिए संभलकर खर्च करने की सलाह दी जाती है. किसी के साथ आर्थिक व्यवहार करते समय काफी सावधानी बरतें. सामान्य बातचीत वाद-विवाद में परिवर्तित न हो जाएं, इसका ध्यान रखें. आपकी वाणी से मित्रों या पारिवारिक सदस्यों का मन दुःखी हो सकता है. तबीयत खराब होने की आशंका होने के कारण खान-पान का ध्यान रखें। संक्षेप में कहा जाए तो आज का दिन मध्यम रहेगा.

वृषभ-आज का दिन आपके लिए शुभफलदायक होगा. आपकी रचनात्मक और कलात्मक शक्ति निखर उठेगी. मन दुविधा से मुक्त होने के कारण आप हिम्मत से काम कर सकेंगे और उत्तरदायित्वों का अच्छी तरह निर्वाह कर सकेंगे. आर्थिक आयोजन सफलतापूर्वक कर सकेंगे. मौज-शौक की वस्तुएं और मनोरंजन के पीछे धन खर्च होगा. परिवार में सुख और शांति का माहौल रहेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.

मिथुन- आज तन और मन की अस्वस्थता और बेचैनी रहेगी, इस कारण आपको वाणी और व्यवहार में सावधानी बरतने की जरूरत है. आंखों में दर्द होने की भी संभावना है. परिवार के सदस्यों या सगे- संबंधियों के साथ मतभेद हो सकता है. आपकी बातचीत या व्यवहार के कारण गलतफहमी खड़ी हो सकती है. दुर्घटना से बचें. आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने से चिंता बढ़ेगी. व्यर्थ के कार्यों में शक्ति खर्च होगी. किसी के साथ संघर्ष न हो, इसका ध्यान रखें. आध्यात्मिकता और ईश्वर भक्ति से मानसिक शांति मिलेगी.

कर्क- आज आपका मन चिंता से मुक्त होगा. दोस्तों के साथ मुलाकात होगी. मित्रों से विशेष लाभ होगा. नियमित आय में वृद्धि होने के साथ अन्य तरीके से आर्थिक लाभ भी होगा. शादी के इच्छुक व्यक्तियों का रिश्ता पक्का हो सकता है. दांपत्यजीवन में आनंद व्याप्त रहेगा. तन और मन से स्वस्थ रहेंगे. किसी रमणीय पर्यटन स्थल की यात्रा से आपके आनंद में बढ़ोतरी होगी. पत्नी और संतान से लाभ होगा.

सिंह- आज आपके सभी काम सरलतापूर्वक पूरे होंगे. व्यवसाय में सफलता मिलेगी. बहुत दिनों से पड़ा अधूरा काम पूरेे होने से आपको प्रसन्नता होगी. आपका प्रभुत्व और प्रभाव बढ़ेगा. सरकारी कामकाज और पिता से लाभ मिलने के संकेत हैं. मानसिक स्वास्थ्य मन को प्रफुल्लित रखेगा. गृहस्थजीवन में आनंद महसूस होगा. परिवार की जरूरत पर धन खर्च करके खुशी मिलेगी. घर के लिए किसी बड़ी वस्तु की खरीदारी का मन बनेगा.

कन्या- आज का दिन आपके लिए शुभ है. मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आपका प्रवास आनंददायक रहेगा. धार्मिक काम के लिए कहीं बाहर जाना हो सकता है. किसी सामाजिक काम में भी धन खर्च कर सकते हैं. मित्रों से लाभ होगा. विदेश में बसनेवाले किसी मित्र या स्नेहीजनों का समाचार मिलने से प्रसन्नता होगी. भाई-बहनों से लाभ होगा. आपके पास पर्याप्त धन की व्यवस्था रहेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.

तुला- आज किसी भी नए काम का आरंभ ना करें. किसी से भी बातचीत करते समय खूब संभलकर रहने की आवश्यकता है. गुप्त शत्रुओं के जाल में न फंसें, इसका ध्यान रखें. राग- द्वेष से दूर रहें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. रहस्यमय विषयों की तरफ आकर्षित होंगे. आध्यात्मिक सिद्धि और ईश्वर भक्ति के लिए समय उत्तम है. गहरे चिंतन- मनन से मानसिक शांति प्राप्त कर सकेंगे.

वृश्चिक- आज आपको कुछ खास करने का मन करेगा. अपने लिए समय निकालने की इच्छा होगी. आप मित्रों के साथ बाहर घूमने जाने या साथ भोजन करने का कार्यक्रम बनाएंगे. मौज-मस्ती, मनोरंजन, उत्तम भोजन और नए वस्त्र परिधान से आपका मन खुश रहेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वाहन सुख मिलेगा. किसी प्रिय व्यक्ति का साथ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. दांपत्यजीवन में निकटता अनुभव होगा.

धनु- आज आपको वित्तीय लाभ हो सकेगा. नौकरी में लाभ और आय में वृद्धि होगी. सहकर्मियों से मदद मिलती रहेगी. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. घर-परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी. आपके विरोधियों की कोई भी चाल आपके खिलाफ सफल नहीं हो सकेगी. आपके काम की सराहना होगी. मित्रों से लाभ मिलने की संभावना है. हालांकि दोपहर के बाद आपका मन विचलित हो सकता है. इस दौरान भी आप सकारात्मक विचार रखें.

मकर- आज आपका मन चिंता और दुविधा में उलझा रहेगा. इस कारण किसी भी विषय में आप ठोस निर्णय पर नहीं ले सकेंगे. आज महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लेने की सलाह दी जाती है. भाग्य का साथ नहीं मिलने से हताशा पैदा होगी. संतान के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. घर पर बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है. ऑफिस में उच्च अधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ेगी. गलत जगह धन खर्च हो सकता है. संतान के साथ मतभेद होगा.

कुंभ-मन में भय और सुस्ती के कारण आप निराशा का अनुभव करेंगे. कार्यस्थल पर आपकी गति बहुत धीमी होगी. व्यापार में लाभ के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ सकता है. परिवार में संघर्ष और निकटस्थ लोगों के साथ मतभेद हो सकता है. समय पर भोजन नहीं मिलने से चिड़चिड़ापन बढ़ेगा. नींद नहीं ले पाएंगे. मां के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. सार्वजनिक रूप से सम्मान को हानि न पहुंचे इसका ध्यान रखें.

मीन- आज नए काम की शुरुआत कर सकेंगे. भाइयों के साथ आनंद के पल गुजारेंगे. मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सही निर्णय ले सकेंगे. विरोधियों पर आपकी जीत होगी. किसी के साथ प्रेम संबंध में बंधने की संभावना है. आपकी किस्मत के सितारे बुलंद हैं. स्वजनों से मिलकर तथा मान सम्मान प्राप्त करके आप खुश रहेंगे. आप समय पर कार्यस्थल पर मिला टारगेट पूरा कर पाने की स्थिति में रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा है.

सम्पर्क:-

मो न:-8877674432