शातिर चोरों ने पार किया लाखों रुपए का सामान व नगदी,जांच में जुटी पुलिस
अंबेडकरनगर।
हौसला बुलंद चोरों ने थाना क्षेत्र कटका के दुल्हूपुर बाजार स्थित दो सराफा दुकान व एक घर का ताला तोड़ कर नकदी के साथ साथ सोने व चांदी के आभूषण,कपड़े व बर्तन पार कर दिए। इसके बाद थोड़ी दूर स्थित अमोला बुजुर्ग के निजी स्कूल का भी ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की कोशिश की, लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं मिला। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार दुल्हूपुर गांव निवासी कमलेश गुप्त दुल्हूपुर बाजार स्थित अपनी सराफा व बर्तन की दुकान खोलने के लिए पहुंचे। शटर का ताला टूटा देख सन्न रह गए। अंदर सारा सामान बिखरा था। दुकान मेंं रखे लगभग पांच हजार रुपये नकद के अलावा 400 ग्राम पुरानी चांदी गायब थी। इसी के बगल स्थित रवि सोनी की सराफा व कपड़े की दुकान का भी ताला टूटा था। रवि जब अंदर गए तो देखा कपड़ा इधर-उधर फैला मिला। कैश बॉक्स में रखा लगभग आठ हजार रुपये गायब थे। पीड़ित ने बताया कि इसके अलावा 500 ग्राम चांदी व अन्य आभूषण के साथ एक बंडल साड़ी भी गायब है।चोरों ने बाजार के पीछे खेत में बने शोएब के घर को भी निशाना बनाया। छत के सहारे अंदर पहुंचकर अलमारी व बॉक्स का ताला तोड़ कर 16 हजार रुपये नकदी के साथ ही लगभग दो लाख के सोने व चांदी के आभूषण व बर्तन उठा ले गए।
चोरों ने बगल स्थित अमोला गांव में एक बालिका स्कूल को भी निशाना बनाया, लेकिन वहां से उन्हें कुछ नहीं मिला।
थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है। केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले में छानबीन की जा रही है।
3 hours ago