साउथ के मशहूर डायरेक्टर गुरुप्रसाद ने की आत्महत्या, अपार्टमेंट में सड़ी-गली अवस्था में मिला शव

डेस्क: लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। निर्माता ने सीलिंग फैन से लटककर आत्महत्या की। उनका शव उनके कर्नाटक स्थित घर में सड़ी-गली अवस्था में मिला है। फिल्म निर्माता का 52 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें 'एडेलु मंजूनाथ' और 'डायरेक्टर्स स्पेशल' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था। उन्हें बेंगलुरु के मदनायकना हल्ली में उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया। बताया जा रहा है कि गुरुप्रसाद ने पैसों की तंगी के चलते सुसाइड किया। गुरुप्रसाद के अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री के लोग सदमे में है।

एसपी सीके बावा ने गुरुप्रसाद की मौत की पुष्टि की और बताया कि 5-6 दिन पहले कन्नड़ फिल्म निर्माता को अपने अपार्टमेंट में घुसते हुए देखा गया था और फिर वे गायब हो गए। इसके अलावा, शव की हालत से पता चलता है कि गुरुप्रसाद ने 5-6 दिन पहले आत्महत्या की होगी। बावा ने यह भी कहा कि फिल्म निर्माता पैसों की तंगी से जूझ रहे थे और इसके चलते उन्होंने आत्महत्या की है। अभी हमारे पास सिर्फ इतनी जानकारी है। पुलिस उनकी मृत्यु के समय और परिस्थितियों की पुष्टि करने के लिए जांच कर रही है।

पुलिस उनकी मौत के समय और परिस्थितियों की पुष्टि करने के लिए जांच कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, उनके घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जांच करने पर अधिकारियों को पता चला कि गुरुप्रसाद छत के पंखे से लटके हुए थे, जिससे पता चलता है कि उन्होंने कई दिन पहले आत्महत्या की थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि गुरुप्रसाद लोगों से लिए कर्ज की वजह से तनाव में रहते थे। वह लेनदारों के दबाव में थे, जिसके कारण उन्होंने परेशान होकर आत्महत्या करने का फैसला लिया। हाल ही में उन्होंने दूसरी शादी की तैयारी के लिए भी कर्ज लिया था जो वो नहीं चुका पाए और कन्नड़ फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद पर पैसों का भुगतान न करने का आरोप लगाया था।

फिल्म निर्माता के अलावा, गुरुप्रसाद ने कई फिल्मों में अभिनय भी किया था और इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'एडेमा' की शूटिंग में बिजी थे। अब गुरुप्रसाद की मौत के बाद इस फिल्म की शूटिंग अधूरी रह गई।

आतंकियों ने सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड हमला किया, ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन के बाहर हुई वारदात, 10 से ज्यादा घायल

डेस्क: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। इस बार आतंकियों ने ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन के बाहर सीआरपीएफ बंकर पर ग्रेनेड हमला किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 10 से 12 लोग घायल हैं।

हाल ही में खबर सामने आई थी कि श्रीनगर के खानियार इलाके में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उस्मान भाई को ढेर कर दिया था। आईजीपी कश्मीर वी के बिरदी ने लश्कर कमांडर उस्मान के मारे जाने की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया कि उस्मान आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में शामिल था। वह गैर कश्मीरियों और सुरक्षाबलों पर हमलों में शामिल था। साथ ही वह इंस्पेक्टर मसरूर की हत्या में भी शामिल था।

श्रीनगर के खानयार इलाके में शनिवार सुबह हुई मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खानयार इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है। मारा गया आतंकवादी पाकिस्तानी था और लश्कर-ए-तय्यबा से जुड़ा था।

यूपी के मुजफ्फरनगर में गोवर्धन पूजा के दौरान हंगामा, समुदाय विशेष के लोगों ने हिंदू परिवार के घर में घुसकर गोवर्धन पूजा पर थूका, पिटाई भी की


डेस्क : यूपी के मुजफ्फरनगर में गोवर्धन पूजा के दौरान बवाल हो गया है। मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने एक हिंदू परिवार के घर में घुसकर उनकी पिटाई की है और गोवर्धन पूजा के ऊपर थूक दिया है। इस दौरान पूजा कर रहे हिंदू परिवार के साथ मारपीट और युवतियों से छेड़छाड़ की बात भी सामने आई है। मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र की कच्ची सड़क पर उस समय बड़ा बवाल हो गया, जब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने पड़ोसी हिंदू के घर में घुसकर गोवर्धन पूजा कर रहे परिवार के लोगों से मारपीट की और युवतियों के साथ छेड़छाड़ की। मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय पीड़ित परिवार अपने घर में गोवर्धन की पूजा कर रहा था, उसी दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना में जहां पीड़ित परिवार के लोगों को चोटें भी आई हैं, तो वहीं आरोप है कि घटना के दौरान आरोपियों ने गोवर्धन पूजा पर भी थूका है। जैसे ही ये घटना सामने आई, बीजेपी के नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को आरोपियों को गिरफ्तारी के आदेश दिए। वहीं जनपद के आलाधिकारी भी सूचना पर तुरंत भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और एक आरोपी युवक को हिरासत में लेते हुए पीड़ित परिवार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर मामले को शांत कराया। इस दौरान पीड़ित परिवार के एक बच्चे ने बताया कि एक लड़के ने मेरी बहन के ऊपर थूका। जब मैंने उसे मना किया तो उसने मेरे साथ मारपीट की। हमारे साथ बदतमीजी की गई और बाल पकड़कर मारा। मेरी दोनों बहनों के चोट लगी है। मेरे पापा मौजूद नहीं थे। मेरी मंमी के भी चोट लगी है। हम पर प्रेशर डाला जा रहा है कि यह मकान बेचो। इन लोगों ने गोवर्धन पूजा पर भी थूका। हम चाहते हैं कि कार्रवाई हो। ये लोग हर त्यौहार में परेशान करते हैं। सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आज शाम थाना सिविल लाइन के अंतर्गत कच्ची सड़क पर बस्ती में दो पक्षों के बीच में छेड़खानी एवं मारपीट की घटना हुई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो पता चला कुछ व्यक्तियों ने उनके परिवारजनों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की है। पुलिस ने तत्काल अभियुक्त को हिरासत में लिया। वादी का जो परिवार है, उनसे एक तहरीर प्राप्त कर ली गई है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हमें तहरीर दी गई है और यह जांच का विषय है। इस मामले पर जांच की जा रही है। जो भी उचित कार्रवाई होगी, की जाएगी। फिलहाल मौके पर शांति है। सबसे अपील है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: विधायक जी 2009 में 12वीं पास थे, अब आठवीं पास, चुनावी हलफनामे में भी झूठ

डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता असलम शेख का शिक्षा घोटाला सामने आया है। असलम शेख ने अपने चुनावी हलफनामे में खुद को आठवीं पास बताया है, जबकि 2009 में उन्होंने खुद को 12वीं पास बताया था। बीजेपी ने असलम शेख के इस फर्जीवाड़े पर तंज कसा है। बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तिजिन्दर तीवाना ने कहा कि इस शिक्षा घोटाले से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधायक रहते हुए असलम शेख ने कितने घोटाले किए होंगे।

महाराष्ट्र में कांग्रेस के असलम शेख के शिक्षा घोटाले से पहले झारखंड में झामुमो के हेमंत सोरेन का उम्र घोटाला सामने आ चुका है। चुनावी हलफनामे के अनुसार पांच साल में हेमंत सोरेन की उम्र सात साल बढ़ी है। बीजेपी ने इस पर भी झारखंड के मुख्यमंत्री को घेरा है।

बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तिजिन्दर तीवाना ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस विधायक से सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि सोचो जरा जिस व्यक्ति ने अपनी शिक्षा के साथ इतना घोटाला किया है, उसने जनता के साथ और विधायक फंड के साथ क्या-क्या किया होगा। उन्होंने कहा "जो व्यक्ति शिक्षा के स्तर पर 12वीं पास से आठवीं पास पर आ गया वह मलाड के विकास के स्तर को कितना पीछे ले गया होगा यह भी सोचने वाली बात है। असलम भाई मलाड की जनता को लॉलीपॉप बांटते हैं, ये तो सबको पता था, लेकिन उन्होंने चुनाव आयोग को ही गोली दे दी।"

इजरायली सेना के हाथ लगी बड़ी सफलता, हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को पकड़ा

डेस्क : इजरायल की नौसेना ने उत्तरी लेबनान में हिजबुल्लाह के एक टॉप कमांडर को पकड़ लिया है। इजरायली सेना के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम बताए बिना बताया कि यह कार्रवाई उत्तरी लेबनान के बातरुन शहर में हुई। इससे पहले शनिवार को लेबनानी अधिकारियों ने कहा था कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इजरायल ने लेबनानी समुद्री कप्तान को पकड़ लिया है, जिन्हें शुक्रवार को बातरुन के तट पर उतरे हथियारबंद लोगों के एक समूह अपने साथ ले गये थे। अधिकारी ने बताया, ‘‘पकड़े गये शीर्ष सदस्य को इजरायली क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है और वर्तमान में उससे पूछताछ की जा रही है।’’

दरअसल, लेबनानी सेना के दो अधिकारियों ने बताया कि नौसेना की एक टीम बेरूत के उत्तर में बातरुन में उतरी और एक लेबनानी नागरिक का अपहरण कर लिया। न तो उस व्यक्ति की पहचान बताई गई और न ही यह बताया गया कि क्या ऐसा माना जाता है कि उसका संबंध लेबनान के हिजबुल्लाह समूह से है। उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की कि हथियारबंद लोग इजरायली बल के थे या नहीं। लेबनान के अधिकारियों ने उन्होंने कहा कि कैप्टन का हिजबुल्लाह से संबंध हो सकता है। अधिकारियों ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या वह व्यक्ति हिजबुल्लाह से जुड़ा है या किसी इजरायली जासूसी एजेंसी के लिए काम कर रहा है और एक इजरायली बल उसे बचाने के लिए आया था।

वहीं इजरायल की ओर से इस ऑपरेशन के बारे में सार्वजनिक सूचना दिए जाने के बाद लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने लेबनान के विदेश मंत्री से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजरायल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए कहा। बता दें कि इससे पहले भी इजराइल ने अतीत में लेबनान के अंदर हिजबुल्लाह और फिलिस्तीनी अधिकारियों के अपहरण या हत्या के लिए कमांडो ऑपरेशन चलाए हैं। वहीं दक्षिण लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के प्रवक्ता कैंडिस अर्डील ने कुछ स्थानीय पत्रकारों के आरोपों से इनकार किया, जिन्होंने कहा था कि शांति

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर 3 महीने में 2000 से ज्यादा हमले, अब सड़क पर उतरे हिंदू, सरकार से की ये मांग

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों ने सरकार से सुरक्षा की मांग करते हुए रैली की। हिंदू समुदाय के लगभग 300 लोग शनिवार को ढाका में यह मांग करने के लिए इक्ट्ठा हुए कि मुस्लिम बहुल बांग्लादेश में अंतरिम सरकार उन्हें हमलों और उत्पीड़न से बचाए और हिंदू समुदाय के नेताओं के खिलाफ देशद्रोह के मामले हटा दे।

रैली करते हिंदू समुदाय ने कहा, जब से बांग्लादेश में अगस्त के महीने में तख्तापलट हुआ है तब से अब तक हिंदू समुदाय पर हजारों अटैक हुए हैं। देश के अल्पसंख्यक समूह बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई यूनिटी काउंसिल ने हिंदुओं पर हो रहे अटैक को लेकर कहा कि 4 अगस्त के बाद से हिंदुओं पर 2,000 से ज्यादा हमले हुए हैं, क्योंकि अंतरिम सरकार व्यवस्था बहाल करने के लिए संघर्ष कर रही है। रैली के दौरान हिंदू समुदाय ने प्रयाप्त सुरक्षा नहीं देने और करने का भी आरोप लगाया।

फरवरी में फिर सरकार बना दो, बिजली-पानी के बढ़े हुए बिल भी कर देंगे माफ, अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान

अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा में कहा कि अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आते हैं तो बिजली-पानी के बढ़े हुए बिल भी माफ कर देंगे। वह ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं अन्य दलों के नेताओं की तरह राजनीतिक नेता नहीं हूं। पिछले 10 वर्षों से मैंने लोगों के विकास के लिए काम किया है। मेरी शिक्षा देश के संस्थान से हुई है, इसलिए मुझे काम करना आता है। केजरीवाल ने सभी को विश्वकर्मा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि फरवरी में फिर सरकार बना दो, सबके पानी के मौजूदा बिल माफ कर दूंगा और दोबारा जीरो बिल आने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे जेल जाने के बाद इन लोगों ने सबके पानी के बिल गलत भिजवा दिए हैं, लेकिन आपको बिल भरने की जरूरत नहीं है। कार्यक्रम में उनके साथ पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे। केजरीवाल ने कहा कि मैं भी मैकेनिकल इंजीनियर हूं। पहले मैं आयकर विभाग में काम करता था, उससे पहले टाटा स्टील में काम करता था। उस दौरान बतौर इंजीनियर काम करने के दौरान हम कंपनी में हर साल विश्वकर्मा पूजा करते थे। आज मैं यहां चौथी बार आ रहा हूं। पहली बार 2013-14 में जब मैं आया तो इस इलाके की सड़कें खराब थी। तब मैंने ठीक कराने का वादा किया था, मैंने जो कहा वो किया। केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सबका विकास किया है। इसमें शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि आम आदमी पार्टी को वोट दें। आप जिन्होंने काम किया है, उन्हें वोट दें। इसके साथ ही केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा से पूछिए कि उन्होंने आपके बच्चों के लिए क्या किया है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए किया गया एक भी काम दिखाएं। केजरीवाल ने कहा कि मैं आप लोगों की तरह आम आदमी हूं। मैं नेता नहीं हूं। मुझे राजनीति करनी नहीं आती। सिर्फ ईमानदारी से काम करता हूं। दिल्ली में भाजपा की केंद्र सरकार बैठी है, लेकिन इन्होंने केवल दिल्लीवालों को तंग किया है। मैं जेल गया तो भाजपा के एलजी दिल्ली चला रहे थे। उनके पास सारी ताकत थी। वो चाहते तो दिल्लीवालों के लिए अच्छा काम करते, लेकिन उन्होंने केवल काम रोका। केजरीवाल ने कहा कि मैं भी मैकेनिकल इंजीनियर हूं। पहले मैं आयकर विभाग में काम करता था, उससे पहले टाटा स्टील में काम करता था। उस दौरान बतौर इंजीनियर काम करने के दौरान हम कंपनी में हर साल विश्वकर्मा पूजा करते थे। आज मैं यहां चौथी बार आ रहा हूं। पहली बार 2013-14 में जब मैं आया तो इस इलाके की सड़कें खराब थी। तब मैंने ठीक कराने का वादा किया था, मैंने जो कहा वो किया। केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सबका विकास किया है। इसमें शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि आम आदमी पार्टी को वोट दें। आप जिन्होंने काम किया है, उन्हें वोट दें। इसके साथ ही केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा से पूछिए कि उन्होंने आपके बच्चों के लिए क्या किया है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे दिल्ली के लोगों के लिए किया गया एक भी काम दिखाएं। केजरीवाल ने कहा कि मैं आप लोगों की तरह आम आदमी हूं। मैं नेता नहीं हूं। मुझे राजनीति करनी नहीं आती। सिर्फ ईमानदारी से काम करता हूं। दिल्ली में भाजपा की केंद्र सरकार बैठी है, लेकिन इन्होंने केवल दिल्लीवालों को तंग किया है। मैं जेल गया तो भाजपा के एलजी दिल्ली चला रहे थे। उनके पास सारी ताकत थी। वो चाहते तो दिल्लीवालों के लिए अच्छा काम करते, लेकिन उन्होंने केवल काम रोका।
क्या है आयरन बीम, कितना घातक है यह हथियार; इजरायल ने क्यों कहा अब युद्ध के नए युग की होगी शुरुआत, जानिए, पूरी खबर

मध्य पूर्व में युद्ध के एक नए युग की शुरुआत होने वाली है। यह कहना है इजरायल के रक्षा मंत्री का। इसके पीछे की वजह है कि इजरायल को जल्द आयरन बीम एयर डिफेंस सिस्टम मिलने वाला है। यह सिस्टम ड्रोन और छोटे हवाई हमलों को मार गिराने में सक्षम है। इजरायल को उम्मीद है कि एक साल के भीतर आयरन बीम चालू हो जाएगा।

आयरन डोम के बाद अब इजरायल के पास एक और घातक हथियार आने वाला है। इस हथियार का नाम आयरन बीम है। इजरायल को उम्मीद है कि आयरन बीम एक साल के भीतर चालू हो जाएगा। यह हथियार मध्य पूर्व में युद्ध के एक नए युग की शुरुआत करेगा। आयरन बीम लेजर के माध्यम से मिसाइलों और रॉकेटों को तबाह करने में सक्षम है।

बेहद घातक है आयरन बीम

इजरायल ने आयरन बीम पर 500 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च किया है। अभी इजरायल की हवाई सुरक्षा की जिम्मेदारी आयरन डोम, डेविड स्लिंग और एरो डिफेंस के पास है। ये सभी एयर डिफेंस सिस्टम हवा में ही मिसाइलों को तबाह करने में सक्षम हैं। मगर कई बार हमास, हिजबुल्लाह और ईरान की मिसाइलों ने इन डिफेंस सिस्टम को चमका दिया है। यही वजह है कि अब इजरायल और अधिक घातक हथियार अपनाने जा रहा है।

आयरन बीम को राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम और एल्बिट सिस्टम ने विकसित किया है। यह प्रणाली ड्रोन, मोर्टार, मिसाइल और रॉकेट को मार गिराने में सक्षम है। इन दिनों इजरायल के खिलाफ छह फ्रंट से हमला हो रहा है। ऐसे में आयरन बीम इजरायल के लिए कारगर साबित होगा। यह प्रकाश की गति से हमला करने की ताकत रखता है।

इजरायल के रक्षा मंत्री के मुताबिक आयरन बीम कम दूरी के प्रोजेक्टाइल को मार गिराएगा। बैलेस्टिक मिसाइलों और बड़े हमलों को एरो- 2 और एरो-2 से ढेर किया जाएगा। ड्रोन बेहद छोटे होते हैं। रडार की पकड़ में भी नहीं आते हैं। इस वजह से आयरन डोम भी चकमा खा जाता है। मगर आयरन बीम छोटे ड्रोनों को भी मार गिराएगा। सिस्टम से एक लेजर बीम लक्ष्य की तरफ छोड़ी जाएगी। यह कुछ ही देर में दुश्मन के ड्रोन और रॉकेट को गर्म करके आसमान में ही नष्ट कर देगा।

एक साल से जंग लड़ रहा इजरायल

पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इसके बाद से ही इजरायल गाजा में हमास से जंग लड़ रहा है। वहीं उत्तर सीमा पर हिजबुल्लाह से भी जंग जारी है। गाजा में अभी तक 42 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। लेबनान में भी हजारों नागरिकों की मौत हो गई है। इजरायल और ईरान ने एक-दूसरे पर हमला किया। इसके बाद से मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है। बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका ने B-52 बमवर्षक, लड़ाकू जेट, ईंधन भरने वाले विमान और विध्वंसक को तैनात करने का आदेश दिया है।

दिल्ली में छठ पूजा को लेकर घमासान, AAP-BJP में तनातनी, जानिए आखिर क्या है मामला

डेस्क : छठ पूजा को लेकर दिल्ली में घमासान मचा हुआ है। AAP ने बीजेपी को पूर्वांचल विरोधी बताया है। सतपुला पार्क में छठ पूजा की इजाजत पर हंगामा मचा हुआ है। मंत्री सौरभ का कहना है कि BJP दलित विरोधी है, पूर्वांचल विरोधी है। वहीं बीजेपी का कहना है कि AAP गुंडागर्दी करके छठ घाट नहीं बनने दे रही है।

छठ पूजा को लेकर दिल्ली में इस बार भी राजनीति शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने हैं। एक दूसरे पर पूजा में परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। हर साल यमुना की सफाई को लेकर या छठ घाट बनाने को लेकर राजनीति होती है लेकिन इस बार लड़ाई दिल्ली के शेख सराय इलाके में DDA लैंड पर बनने वाले आर्टिफिशियल छठ घाट को लेकर हो रही है।

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पूर्वांचल भाइयों को छठ घाट पर पूजा करने से DDA रोक रही है, वहीं बीजेपी का कहना है कि AAP गुंडागर्दी करके सतपुला ग्राउंड, चिराग़ दिल्ली में छठ घाट क्यों नहीं बनने दे रही है?

दिल्ली सरकार के पास यमुना में फैली गंदगी को लेकर कोई जवाब नहीं है। इस जहरीले झाग के बीच छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। श्रद्धालु इस जहरीले पानी में स्नान करने को मजबूर हैं। सरकार ने यहां आंखे मूंद रखी हैं लेकिन दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज शेख सराय इलाके में पूर्वांचलियों की आवाज उठाने का दावा कर रहे हैं।

चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि यहां पर छठ पूजा की इजाजत नहीं दी जा रही है। एक तरफ जमीन पर छठ घाट बनाने के लिए खुदाई चल रही है तो वहीं इसके गेट पर बैठकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रह रहे हैं। आर्टिफिशियल घाट का काम शुरू हो चुका है, साथ ही सियासत भी परवान चढ़ रही है।

दरअसल जिस जगह पर ये आर्टिफिशियल छठ घाट बनाया जा रहा है, वहां पर आम आदमी पार्टी के समर्थक घाट बनवाते आए हैं। आरोप है कि इस बार छठ घाट के रास्ते में ताला लगा दिया गया है और इन्हें अंदर जाने की इजाज़त नहीं दी जा रही है। इसीलिए दिल्ली सरकार के मंत्री धरना प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं।

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जब इस मामले पर बीजेपी को घेरा तो बीजेपी ने भी पलटवार किया और कहा कि सौरभ भारद्वाज और उनके समर्थक छठ घाट बनाने से रोक रहे हैं। दिल्ली बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगाया गया कि आस्था के महापर्व छठ पर सौरभ भारद्वाज, छठ घाट को अपने गुंडों के साथ रोक रहे हैं। जब छठ पूजा करने के लिए समिति ने बाक़ायदा बुकिंग करवाकर DDA से परमिशन पहले से ली है तो AAP गुंडागर्दी करके सतपुला ग्राउंड, चिराग दिल्ली में छठ घाट क्यों नहीं बनने दे रही है? क्यों छठ घाट बनाने से JCB मशीनों को रोक रही है? जेल से बेल पर बाहर केजरीवाल वैसे ही यूपी-बिहार के लोगों से चिढ़ते रहते हैं कि वो दिल्ली क्यों आते हैं और अब ये एक और घटिया हरकत? आख़िर AAP को पूर्वांचल समाज से इतनी नफरत क्यों हैं?

बंगाल में काली पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंदुओं पर हमला, बीजेपी नेताओं ने सीएम ममता बनर्जी से माँगा इस्तीफा

डेस्क: बंगाल के भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार (1 नवंबर) को कोलकाता के राजाबाजार इलाके में माँ काली के विसर्जन जुलूस के दौरान हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने पर पुलिस पर निशाना साधा। सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि जुलूस के दौरान हिंदुओं पर हमला किया गया। उन्होंने राज्य में केंद्रीय सशस्त्र बलों की बहाली की माँग की।

सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में सुवेंदु अधिकारी ने इसका एक वीडियो शेयर किया। नंदीग्राम से भाजपा विधायक ने जोर देकर कहा, “तुष्टिकरण की राजनीति अपने चरम पर है। कोलकाता के राजाबाजार में माँ काली के विसर्जन जुलूस पर हमला हुआ। नारकेलडांगा पुलिस कार्रवाई करने और भक्तों की सुरक्षा करने में विफल रही।”

उन्होंने कहा, “कोलकाता के पुलिस आयुक्त, यदि आप अभी भी अपनी गहरी नींद से नहीं जागे हैं तो आम और निर्दोष भारतीयों के हित में तुरंत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की तैनाती का अनुरोध करें, जो बार-बार पश्चिम बंगाल में कट्टरपंथियों के हमले का सामना कर रहे है”