सवा लाख रुपए देने के बाद भी वापस नहीं मिली बेटी, फिर पिता ने उठाया यह कदम
गोंडा । एक लाख से अधिक रुपये देने के बाद भी जब बेटी वापस नहीं मिली तो पिता ने तहरीर देकर पुत्री के साथ अनहोनी क़ी आशंका जताई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
घटना जनपद गोंडा अंतर्गत गोंडा शहर से जुड़ी है। यहां के निवासी एक व्यक्ति क़ी तहरीर पर पुलिस ने रजक निवासी बमूलिया बिलकिसगंज मध्य प्रदेश के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता क़ी धारा 87 व 308(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है की पढ़ाई को लेकर उसने अपनी 19 वर्षीय पुत्री को बीते 22 अक्टूबर को डांट दिया था। जिससे नाराज होकर वह दूसरे दिन दोपहर में बिना किसी से बताये ही घर से कहीं चली गई।
 जानकारी होने पर रिस्तेदारी सहित अन्य स्थानों पर काफी खोजबीन किया मगर कहीं पता नहीं चला। उसकी इंस्टाग्राम आईडी खंगालने पर पता चला की वह किसी युवक के चंगुल में फंस गई है। व्यक्ति का आरोप है की युवक उसकी पुत्री को वापस करने के नाम पर विभिन्न बैंक खाते के माध्यम से 1,30,000 रुपया ले चुका है। मगर उसकी पुत्री को वापस नहीं किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई क़ी जा रही है।
नगर क्षेत्र में शामिल फिर भी कर रहीं प्रधानी, शिकायत, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश


कर्नलगंज , गोंडा। नगरीय निकाय चुनाव से पूर्व हुए परसीमन में ग्राम प्रधान का घर नगरीय क्षेत्र में शामिल हो गया लेकिन वह ग्राम प्रधान के पद का दायित्व आज भी निभा रहीं हैं जिसकी शिकायत पर सीडीओ ने जाँच का आदेश दिया है।

गोंडा जनपद के विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कर्नलगंज ग्रामीण के मेंहदीहाता निवासी वीरेंद्र कुमार ने सीडीओ को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के विस्तार में ग्राम पंचायत कर्नलगंज ग्रामीण की ग्राम प्रधान व 11 सदस्यों का मकान नगर क्षेत्र में शामिल हो गया और यह सभी नगर पालिका की मतदाता सूची में शामिल हो गए। फिर भी ग्राम पंचायत के विकास की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान सहित सदस्यों द्वारा पहले की तरह ही निभाई जा रही है, जो पंचायती राज अधिनियम के विपरीत है।

वीरेंद्र कुमार ने बिना अधिकार के सरकारी धन दुरूपयोग करने वाली ग्राम प्रधान व सभी सदस्यों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किये जाने की मांग की है। शिकायत मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ कर्नलगंज व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्नलगंज को जांच करके कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।