सरायकेला। : 51 सरायकेल विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, स्क्रूटनी के बाद सूची जारी, देखिए पूरी लिस्ट...
सरायकेला : 51 सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से कुल  13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, स्क्रूटनी के बाद सूची जारी, देखिए पूरी लिस्ट...

सरायकेला :50 ईचागढ़ विधान सभा के प्रत्याशियों का क्रमांक निर्धारित कर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया।....

सरायकेला : विधानसभा चुनाव के नाम वापसी के दिन बुधवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया । कुल 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसके साथ ही बुधवार को प्रत्याशियों का क्रमांक निर्धारित कर उन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया।
ईवीएम में पहले मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी रहेंगे। इसके बाद मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों से भिन्न पंजीकृत राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी होंगे, इसके बाद अन्य अभ्यर्थी का नाम रहेगा।

ईवीएम के पहले नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार कल्याण चंद्र सिंह रहेंगे उनका चुनाव चिन्ह हाथी होगा । दूसरे नंबर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार सविता महतो रहेंगी, जिनका चुनाव चिन्ह तीर कमान होगा । तीसरे नंबर पर आजसू पार्टी के प्रत्याशी हरेलाल महतो रहेंगे, जिनके चुनाव चिन्ह केला छाप होगा. ईवीएम के चौथे नंबर पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी तरुण महतो रहेंगे, जिनके चुनाव चिन्ह कैंची होगा।

वहीं पांचवें नंबर पर राइट टू रिकॉल पार्टी के उम्मीदवार पृथ्वीनाथ महतो रहेंगे, जिनके चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर रहेगा. छठे नंबर पर संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश कुमार होंगे, जिनका चुनाव चिन्ह माचिस की डिब्बी होगा. ईवीएम के सातवें नंबर पर अबुआ झारखंड पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र नाथ माझी होंगे, जिनका चुनाव चिन्ह हीरा होगा. वहीं आठवें नंबर पर अंबेडकरराइट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार राम हरि गोप होंगे, जिनका चुनाव चिन्ह कोर्ट होगा।

ईवीएम के 9वें नंबर पर नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रिजवान रहेंगे, जिनके चुनाव चिन्ह घड़ी होगा. वही दसवें नंबर पर भागीदारी पार्टी पी के प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रजापति रहेंगे, जिनका चुनाव चिन्ह हांडी रहेगा. ईवीएम के 11वें स्थान पर भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह होंगे, जिनका चुनाव चिन्ह हॉकी और बाॅल होगा।

अन्य निर्दलीय अभ्यर्थियों में अजमल बल्की को ऑटो रिक्शा, अनूप कुमार महतो को पानी का जहाज, अरविंद कुमार सिंह को सिलाई की मशीन, आशुतोष महतो को आदमी व पाल युक्त नौका, आशुदेव महतो को बैटरी टॉर्च, मो कयूम खान को बाल्ला, खगेन महतो को हेलमेट, तुलसीदास महतो को गुब्बारा, बृहस्पति सिंह सरदार को कढ़ाई, मनु दत्त को गैस का चूल्हा, शंभू गोराई को बाल्टी और सुखराम हेंब्रम को फुटबॉल खिलाड़ी चुनाव चिन्ह के रूप में आवंटित किया गया है।

सरायकेला : ईचागढ़ 50 विधान सभा चुनाव को देखते हुए ,बुधवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल बाजार में आज रात्रि को फ्लैग मार्च चलाया गया ।






सरायकेल : विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, भयमुक्त व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है. बाहर से आने वाले सशस्त्र सुरक्षा बलों को क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति के अलावा अन्य आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है।
बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निष्पादित करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरबिंद कुमार बिन्हा के नेतृत्व में मिलनचोक, चांडिल बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया । शाम को एसडीपीओ अरबिंद कुमार बिन्हा, थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव, चांडिल बाजार, डैम रोड, चिलगु, चौका थाना क्षेत्र के बानसा में थाना प्रभारी बजरंग महतो ने यूपी सैप ई 28 कंपनी के साथ फ्लैग मार्च निकाला।इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने के लिए अपील किया।
फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारी और जवान.

50  ईचागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव निष्पादित कराने के लिए बुधवार को चांडिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला । आईटीबीपी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च चांडिल थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए निकाला गया।

सरायकेला :चक्रधरपुर रेलवे मंडल ने त्योहारों के इस मौसम में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक समग्र सुरक्षा अभियान शुरू किया है
सरायकेला : दिवाली और छठ पूजा की भीड़ के साथ यात्री यातायात में वृद्धि होने पर, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने लाखों यात्रियों के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा उपाय लागू किए हैं।

चक्रधरपुर रेलवे मंडल ने त्योहारों के इस मौसम में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक समग्र सुरक्षा अभियान शुरू किया है , जिसमें अग्नि सुरक्षा और दुर्घटनाओं को रोकने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

रेलवे सुरक्षा बल की जागरूकता अभियान के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है, जिसमें पर्चे बांटने, आकर्षक पोस्टर प्रदर्शित करने, नुक्कड़ नाटक करने और सार्वजनिक घोषणाओं के प्रसारण के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है। इसके अलावा, सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी यात्रियों तक पहुंचा जा रहा है । रेलवे सुरक्षा बल के इन प्रयासों से यात्रियों को सुरक्षित और सुखद यात्रा का अनुभव होगा।
सरायकेला : दक्षिण रेलवे द्वारा पुणे -संतरागाछी -पुणे उत्सव विशेष ट्रेन का परिचालन कोलकाता से चलाने का निर्णय लिया गया , पुणे से 20. 50 रवाना।...
सरायकेला : दक्षिण पूर्व रेलवे पुणे-संतरागाछी-पुणे उत्सव विशेष ट्रेन का परिचालन कोलकाता, 30 अक्टूबर, 2024 निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार पुणे और संतरागाछी के बीच त्यौहार विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

01427 पुणे-सांतरागाछी फेस्टिवल स्पेशल।

30.10.2024 को 20:50 बजे पुणे से रवाना होगी और 01.11.2024 को 07:30 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। वापसी दिशा में, 01428 संतरागाछी-पुणे फेस्टिवल स्पेशल 01.11.2024 को 18:00 बजे संतरागाछी से रवाना होगी और 03.11.2024 को 03:20 बजे पुणे पहुंचेगी। विशेष रेलगाड़ी का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र में झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर और खड़गपुर में होगा।
सरायकेला : जिला उत्पाद विभाग द्वारा गहन छापेमारी दो व्यक्ति गिरफ्तार,एक कला रंग स्कॉर्पियो विभिन्न ब्रांड की दारू ,1214.20 लीटर जप्त किया गया ।.
सरायकेला :  विधान सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उपायुक्त महोदय के निर्देश पर श्री सौरभ तिवारी, अधीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में अपने अधीनस्थ उत्पाद पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त पुलिस बल के सहयोग से प्राप्त गुप्त आसूचना पर थाना गम्हरिया अंतर्गत गांव जसपुर देर रात्रि उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी की गई । जिसमें अभियुक्त बादल मंडल तथा मनोहर मंडल को घटनास्थल से अवैध उत्पाद प्रदर्श के साथ वाहन सहित विधिवत गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की गई।

जप्त प्रदर्श : एम्पायरियल गोल्ड व्हिस्की- 133

केस मैक. डॉवेल नंबर 1 व्हिस्की - 2

केस कुल मात्रा- 1214.20 लीटर 1. स्कॉर्पियो एस11- पंजीकृत संख्या JH05DM-1929 2. Bolero Picup Reg No. JH058DR-0157 3. रैपर 4. खाली बोतल मिला ।

छापामार दल- 01.  सौरभ तिवारी, अधीक्षक उत्पाद, सरायकेला-खरसावाँ 02. अखिलेश कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद 03.  नीरज कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद 04.  शंभु सिंह, सहायक अवर निरीक्षक पुलिस 05.  सौदागर पंडित. सहायक अवर निरीक्षक पुलिस 06. प्रतिनियुक्त गृह रक्षा दल वल उपस्थित थे।
सरायकेला : स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत नगर निगम, आदित्यपुर ,शहरी क्षेत्र में मतदान के प्रति उदासीनता एवं युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से
सरायकेला : स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत नगर निगम, आदित्यपुर ,शहरी क्षेत्र में मतदान के प्रति उदासीनता एवं युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान । सरायकेला : विधानसभा आम निर्वाचन-2024 में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर निगम,आदित्यपुर क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र में मतदान के प्रति उदासीनता तथा युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य के #RunForVote, का आयोजन अपर नगर आयुक्त -सह- वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान आदित्यपुर क्षेत्र के युवाओं, छात्र छात्राओं, जागरूक नागरिकों, महत्वपूर्ण युवा युवतियों के आइकॉन के उत्साह वर्द्धक भागीदारी के बीच मतदान जागरूकता दौड़ का आयोजन किया। इस दौरान आदित्यपुर निवासी (मिस इंडिया के रनर्स अप) श्रीमती नेहा मिश्रा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान नगर प्रशासक श्री रवि प्रकाश के द्वारा उपस्थित जनो को लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक वोट की महत्वता, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के मतदान केंद्र पर आने जाने के लिए वाहन तथा अन्य सहायक उपकरण समेत अन्य जानकारी प्रदान कर आगामी 13 नवंबर को स्वयं भी मतदान करने तथा अपने परिवार के सभी सदस्य एवं आस पास के लोगो को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का अपील किया। कार्यक्रम में उपस्थित उपनगर आयोग श्रीमती पारुल सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया श्री अभय द्विवेदी ने उपस्थित मतदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए जागरूक मतदाता होने का परिचय देते हुए आगामी 13 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।
सरायकेला :हनुमान जी अपने भक्‍तों का हर कष्ट दूर करते हैं,हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए आप हनुमान जयंती से शुभ अवसर पर करें कुछ उपाय,आपको पवन
हनुमान जयंती आज हनुमान जयंती इस वर्ष बुधवार 30 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान और दान इत्यादि करने का विधान बताया गया है. चैत्र पूर्णिमा और जयंती के अवसर पर रामायण का पाठ, भजन-किर्तन संध्या जैसे धार्मिक कृत किए जाते हैं.!

हनुमान जयंती पर प्रचलित दो मत: हनुमान जयंती तिथि के विषय में दो मत बहुत प्रचलित हैं.प्रथम यह कि चैत्र पूर्णिमा के दिन यह जयंती मनाई जाती है,इस मत का संबंध दक्षिण भारत से रहा है चैत्र पूर्णिमा के दिन दक्षिण भारत में विशेष रूप से हनुमान जयंती पर्व का आयोजन होता है.! दूसरे मतानुसार कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के दिन इस जयंती को मानाया जाता है. इस दिन उत्तर भारत में हनुमान जयंती पर विशेष रूप से पूजा अर्जना और दान पूण्य किया जाता है. अत: इन दोनों ही मतों के अनुसर हनुमान जयंती भक्ति भाव के साथ मनाई जाती है ।

हनुमान जयंती व्रत विधि:हनुमान जी की पूजा अर्चना में ब्रह्मचर्य और शुद्धता का बहुत ध्यान रखना होता है. व्रत का पालन करने वाले को चाहिए की वह व्रत की पूर्व रात्रि को ब्रह्मचर्य का पालन आरंभ करे और पृथ्वी पर ही शयन करे.।

प्रात: काल ब्रह्ममुहूर्त में उठकर अपने नित्य कर्मों से निवृत होकर श्री राम-सीता जी और हनुमान जी का स्मरण करना चाहिए. हनुमान जी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा करते हुए षोडशोपचार पूजन करना चाहिए. हनुमाजी पर सिंदूर एवं चोला चढा़ना चाहिए. प्रसाद रूप में गुड़, चना, बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.! ऊँ हनुमते नम: मंत्र का उच्चारण करते रहना चाहिए इस दिन रामायण एवं सुंदरकाण्ड का पाठ करना चाहिए व संभव हो सके तो श्री हनुमान चालिसा के सुंदर काण्ड के अखण्ड पाठ का आयोजन करना चाहिए. हनुमान जी का जन्म दिवस उनके भक्तों के लिए परम पुण्य दिवस है. इस दिन हनुमान जी की प्रसन्नता हेतु उन्हें तेल और सिन्दुर चढ़ाया जाता है. हनुमान जी को मोदक बहुत पसंद है अत: इन्हें मोदक का भी भोग लगाना चाहिए. हनुमान जयन्ती पर हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक, बजरंग वाण एवं रामायण का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है ।

हनुमान जन्म कथा: हनुमान जी के जन्म के विषय में कथा प्रचलित है कि देवी अंजना और केसरी की कोई संतान नहीं थी. इससे दु:खी होकर यह दोनों मतंग मुनि के पास पहुंचे. मुनि के बताये निर्देश के अनुसार दोनों 12 वर्षों तक वायु पीकर तपस्या करते रहे. इनकी तपस्या से प्रसन्न होकर वायु देव ने पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया. कथा है कि इसी समय अयोध्या में पुत्र प्राप्ति की कामना से दशरथ जी अपनी पत्नियों के साथ पुत्रेष्टि यज्ञ कर रहे थे.! उसे यज्ञ से जो फल प्राप्त हुआ दशरथ जी ने अपनी तीनों रानियों में बाँट दिया. इसी फल का एक अंश लेकर एक पक्षी उस स्थान पर पहुंचा जहां अंजना और केसरी तपस्या कर रहे थे. पक्षी ने फल का वह अंश अंजना की हथेली में गिरा दिया. इस फल को खाने से अंजना भी गर्भवती हो गई और चैत्र शुक्ल नवमी तिथि को अंजना के घर वायु देव के वरदान के फलरूप में रूद्र के ग्यारहवें अवतार हनुमान जी का जन्म हुआ ।

हनुमान जयन्ती के महत्वपूर्ण उपाय”

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हनुमान जी अपने भक्‍तों का हर कष्ट दूर करते हैं,हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए आप हनुमान जयंती से शुभ अवसर पर करें कुछ उपाय,आपको पवनपुत्र की अनुकम्पा मिलती रहेगी.।

धन और समृद्धि प्राप्ति के लिए आप हनुमान जयंती वाले दिन रात्रि में सोने से पूर्व हनुमान जी के सम्मुख सरसों के तेल का मिट्टी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें ।

धन आगमन मार्ग को बाधारहित करने के लिए रामायण या श्रीरामचरित मानस का पाठ करें या रोजाना इनके दोहे पढ़ें,साथ ही रोजाना हनुमान जी को धूप एवं पुष्प अर्पित करें।

हनुमानजी का फोटो घर में पवित्र स्थान पर इस प्रकार से लगाएं कि हनुमान जी दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए दिखाई दें,

यह उपाय आपके विरोधियों को शान्त कर,धन देगा…

.मनोवांछित कामना पूर्ण करने के लिए अपनी सामर्थ्य अनुसार हनुमान जयन्ती अथवा मंगलवार को हनुमान जी का विशेष श्रृंगार करें ।

हनुमान जयन्ती से मंगलवार या शनिवार को 11 पीपल के पत्ते लेकर साफ जल से धो लें,इन पत्तों पर चंदन से या कुमकुम से श्रीराम का नाम लिखें,इसके बाद हनुमानजी के मन्दिर जाएं और उन्हें ये पत्ते अर्पित कर दें,

ऐसा करने से जीवन के सारे दुख दूर होंगे :

हनुमान जयन्ती से प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को सिंदूर एवं चमेली का तेल हनुमानजी को अर्पित करें,इस उपाय से भक्त की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं ।

हनुमान जयन्ती से हर मंगलवार और शनिवार को किसी भी हनुमान मंदिर में 11 काले उड़द के दाने, सिंदूर, चमेली का तेल, फूल, प्रसाद अर्पित करें,साथ ही सुन्दरकांड का पाठ या हनुमान चालीसा का पाठ करे।

.हनुमान जयन्ती से मंगलवार-शनिवार को हनुमानजी का विधिवत पूजन करने से सभी प्रकार के कष्ट और क्लेश नष्ट हो जाते हैं : हनुमान जयन्ती के दिन कच्ची घानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें,संकट दूर होगा और धन प्राप्त होगा ।

धन लाभ प्राप्ति के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को चोला अर्पण करें,भोग लगाएं,एवं मंदिर से हनुमानी सिंदूर लेकर हनुमत यंत्र पर लेप करके अपने तिजोरी में रख दें.आपकी तिजोरी सदैव भरी रहेगी ।
सरायकेला : चक्रधरपुर रेल मंडल के मुख्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया: शपथ दिलाई।...
सरायकेला : कोल्हान क्षेत्र में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
इस आयोजन में चक्रधरपुर रेल मंडल के मुख्यालय में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों को ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

यह आयोजन सरदार पटेल की विरासत और उनके योगदान को याद करने का एक तरीका है, जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
सरायकेला : जिला मद उत्पाद विभाग ने दो संचालकों किया गिरफ़्तार 200 लीटर देशी महुआ शराब जप्त।...
सरायकेला : जिला में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर को देखते हुए जिला उपायुक्त महोदय एवं उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी के संयुक्त निर्देशानुसार उत्पाद विभाग पुरुलिया पश्चिम बंगाल पुरुलिया तथा FST टीम नीमडीह के द्वारा संयुक्त रूप से नीमडीह थाना अंतर्गत ग्राम पाथरडीह, चतरमा, जाहिरटार, जुगीलोंग आदि जगहों पर उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया । जिसमे लगभग 9000 हजार kg जावा महुआ घटनास्थल पर विनिस्ट किया गया । 200 लीटर चुलाई महुआ शराब , एक मोटरसाइकिल चुलाइ अड्डा से बरामद किया गया। गांव जाहिरटाड़ के  नवीन सिंह तथा
चतरमा गांव से बुधदेव सिंह को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

आज छापरमार दल अखिलेश कुमार अवर निरीक्षक उत्पाद चांडिल शंभू सिंह सहायक अवर निरीक्षक पुलिस सौदागर पंडित सहायक अवर निरीक्षक पुलिस हिमानसु बर्मन ASI पुरुलिया excise पश्चिम बंगाल के एफएसटी  टीम नीमडीह एवं पुरुलिया उत्पाद बल गृह रक्षा बल उपस्थित थे।