सरायकेला :हनुमान जी अपने भक्‍तों का हर कष्ट दूर करते हैं,हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए आप हनुमान जयंती से शुभ अवसर पर करें कुछ उपाय,आपको पवन
हनुमान जयंती आज हनुमान जयंती इस वर्ष बुधवार 30 अक्टूबर को मनाई जाएगी।

कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान और दान इत्यादि करने का विधान बताया गया है. चैत्र पूर्णिमा और जयंती के अवसर पर रामायण का पाठ, भजन-किर्तन संध्या जैसे धार्मिक कृत किए जाते हैं.!

हनुमान जयंती पर प्रचलित दो मत: हनुमान जयंती तिथि के विषय में दो मत बहुत प्रचलित हैं.प्रथम यह कि चैत्र पूर्णिमा के दिन यह जयंती मनाई जाती है,इस मत का संबंध दक्षिण भारत से रहा है चैत्र पूर्णिमा के दिन दक्षिण भारत में विशेष रूप से हनुमान जयंती पर्व का आयोजन होता है.! दूसरे मतानुसार कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के दिन इस जयंती को मानाया जाता है. इस दिन उत्तर भारत में हनुमान जयंती पर विशेष रूप से पूजा अर्जना और दान पूण्य किया जाता है. अत: इन दोनों ही मतों के अनुसर हनुमान जयंती भक्ति भाव के साथ मनाई जाती है ।

हनुमान जयंती व्रत विधि:हनुमान जी की पूजा अर्चना में ब्रह्मचर्य और शुद्धता का बहुत ध्यान रखना होता है. व्रत का पालन करने वाले को चाहिए की वह व्रत की पूर्व रात्रि को ब्रह्मचर्य का पालन आरंभ करे और पृथ्वी पर ही शयन करे.।

प्रात: काल ब्रह्ममुहूर्त में उठकर अपने नित्य कर्मों से निवृत होकर श्री राम-सीता जी और हनुमान जी का स्मरण करना चाहिए. हनुमान जी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा करते हुए षोडशोपचार पूजन करना चाहिए. हनुमाजी पर सिंदूर एवं चोला चढा़ना चाहिए. प्रसाद रूप में गुड़, चना, बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.! ऊँ हनुमते नम: मंत्र का उच्चारण करते रहना चाहिए इस दिन रामायण एवं सुंदरकाण्ड का पाठ करना चाहिए व संभव हो सके तो श्री हनुमान चालिसा के सुंदर काण्ड के अखण्ड पाठ का आयोजन करना चाहिए. हनुमान जी का जन्म दिवस उनके भक्तों के लिए परम पुण्य दिवस है. इस दिन हनुमान जी की प्रसन्नता हेतु उन्हें तेल और सिन्दुर चढ़ाया जाता है. हनुमान जी को मोदक बहुत पसंद है अत: इन्हें मोदक का भी भोग लगाना चाहिए. हनुमान जयन्ती पर हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक, बजरंग वाण एवं रामायण का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है ।

हनुमान जन्म कथा: हनुमान जी के जन्म के विषय में कथा प्रचलित है कि देवी अंजना और केसरी की कोई संतान नहीं थी. इससे दु:खी होकर यह दोनों मतंग मुनि के पास पहुंचे. मुनि के बताये निर्देश के अनुसार दोनों 12 वर्षों तक वायु पीकर तपस्या करते रहे. इनकी तपस्या से प्रसन्न होकर वायु देव ने पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया. कथा है कि इसी समय अयोध्या में पुत्र प्राप्ति की कामना से दशरथ जी अपनी पत्नियों के साथ पुत्रेष्टि यज्ञ कर रहे थे.! उसे यज्ञ से जो फल प्राप्त हुआ दशरथ जी ने अपनी तीनों रानियों में बाँट दिया. इसी फल का एक अंश लेकर एक पक्षी उस स्थान पर पहुंचा जहां अंजना और केसरी तपस्या कर रहे थे. पक्षी ने फल का वह अंश अंजना की हथेली में गिरा दिया. इस फल को खाने से अंजना भी गर्भवती हो गई और चैत्र शुक्ल नवमी तिथि को अंजना के घर वायु देव के वरदान के फलरूप में रूद्र के ग्यारहवें अवतार हनुमान जी का जन्म हुआ ।

हनुमान जयन्ती के महत्वपूर्ण उपाय”

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर हनुमान जी अपने भक्‍तों का हर कष्ट दूर करते हैं,हनुमान जी की कृपा प्राप्ति के लिए आप हनुमान जयंती से शुभ अवसर पर करें कुछ उपाय,आपको पवनपुत्र की अनुकम्पा मिलती रहेगी.।

धन और समृद्धि प्राप्ति के लिए आप हनुमान जयंती वाले दिन रात्रि में सोने से पूर्व हनुमान जी के सम्मुख सरसों के तेल का मिट्टी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें ।

धन आगमन मार्ग को बाधारहित करने के लिए रामायण या श्रीरामचरित मानस का पाठ करें या रोजाना इनके दोहे पढ़ें,साथ ही रोजाना हनुमान जी को धूप एवं पुष्प अर्पित करें।

हनुमानजी का फोटो घर में पवित्र स्थान पर इस प्रकार से लगाएं कि हनुमान जी दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए दिखाई दें,

यह उपाय आपके विरोधियों को शान्त कर,धन देगा…

.मनोवांछित कामना पूर्ण करने के लिए अपनी सामर्थ्य अनुसार हनुमान जयन्ती अथवा मंगलवार को हनुमान जी का विशेष श्रृंगार करें ।

हनुमान जयन्ती से मंगलवार या शनिवार को 11 पीपल के पत्ते लेकर साफ जल से धो लें,इन पत्तों पर चंदन से या कुमकुम से श्रीराम का नाम लिखें,इसके बाद हनुमानजी के मन्दिर जाएं और उन्हें ये पत्ते अर्पित कर दें,

ऐसा करने से जीवन के सारे दुख दूर होंगे :

हनुमान जयन्ती से प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को सिंदूर एवं चमेली का तेल हनुमानजी को अर्पित करें,इस उपाय से भक्त की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं ।

हनुमान जयन्ती से हर मंगलवार और शनिवार को किसी भी हनुमान मंदिर में 11 काले उड़द के दाने, सिंदूर, चमेली का तेल, फूल, प्रसाद अर्पित करें,साथ ही सुन्दरकांड का पाठ या हनुमान चालीसा का पाठ करे।

.हनुमान जयन्ती से मंगलवार-शनिवार को हनुमानजी का विधिवत पूजन करने से सभी प्रकार के कष्ट और क्लेश नष्ट हो जाते हैं : हनुमान जयन्ती के दिन कच्ची घानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें,संकट दूर होगा और धन प्राप्त होगा ।

धन लाभ प्राप्ति के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को चोला अर्पण करें,भोग लगाएं,एवं मंदिर से हनुमानी सिंदूर लेकर हनुमत यंत्र पर लेप करके अपने तिजोरी में रख दें.आपकी तिजोरी सदैव भरी रहेगी ।
सरायकेला : चक्रधरपुर रेल मंडल के मुख्यालय में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया: शपथ दिलाई।...
सरायकेला : कोल्हान क्षेत्र में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
इस आयोजन में चक्रधरपुर रेल मंडल के मुख्यालय में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक ने सभी कर्मचारियों को ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

यह आयोजन सरदार पटेल की विरासत और उनके योगदान को याद करने का एक तरीका है, जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
सरायकेला : जिला मद उत्पाद विभाग ने दो संचालकों किया गिरफ़्तार 200 लीटर देशी महुआ शराब जप्त।...
सरायकेला : जिला में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर को देखते हुए जिला उपायुक्त महोदय एवं उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी के संयुक्त निर्देशानुसार उत्पाद विभाग पुरुलिया पश्चिम बंगाल पुरुलिया तथा FST टीम नीमडीह के द्वारा संयुक्त रूप से नीमडीह थाना अंतर्गत ग्राम पाथरडीह, चतरमा, जाहिरटार, जुगीलोंग आदि जगहों पर उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया । जिसमे लगभग 9000 हजार kg जावा महुआ घटनास्थल पर विनिस्ट किया गया । 200 लीटर चुलाई महुआ शराब , एक मोटरसाइकिल चुलाइ अड्डा से बरामद किया गया। गांव जाहिरटाड़ के  नवीन सिंह तथा
चतरमा गांव से बुधदेव सिंह को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

आज छापरमार दल अखिलेश कुमार अवर निरीक्षक उत्पाद चांडिल शंभू सिंह सहायक अवर निरीक्षक पुलिस सौदागर पंडित सहायक अवर निरीक्षक पुलिस हिमानसु बर्मन ASI पुरुलिया excise पश्चिम बंगाल के एफएसटी  टीम नीमडीह एवं पुरुलिया उत्पाद बल गृह रक्षा बल उपस्थित थे।

सरायकेला :सामान्य प्रेक्षक, 51 सरायकेला विधानसभा क्षेत्र ने मीडिया कोषांग / स्वीप कोषांग का किया निरीक्षण....
रायकेला : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी के निमित्त आज 51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक श्री सी एन लंगफाई (भा.प्र.से.) ने आज सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, सरायकेला स्थित मीडिया कोषांग एवं स्वीप कोषांग का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी -सह- नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, श्री अविनाश कुमार से कोषांग के कार्यों की जानकारी ली। उन्हें निर्देश दिया कि सोशल मीडिया, समाचार पत्र, टीवी चैनल, रेडियो आदि पर पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रखें। समाचार पत्र के कतरन रिपोर्ट के साथ पेश करें। इस दौरान प्रेस कतरण, स्वीप प्लान एवं स्वीप अंतर्गत की जा रही गतिविधियों, मीडिया एवं स्वीप कोषांग में मौजूद कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की भी जांच की गई। इस दौरान समान्य प्रेक्षक ने निर्देशित किया कि राजनीतिक दलों के प्रत्याशी या निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार का विज्ञापन, वीडियो, बल्क मैसेज आदि प्रसारित होने से पहले एमसीएमसी कोषांग से प्री सर्टिफिकेशन जरूरी है। इस क्रम में उन्होंने पेड न्यूज चिह्नित होने पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी के लिए गठित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को क्रियाशील रखें। सोशल मीडिया पर चुनाव संबंधी किसी भी तरह की अपुष्ट खबरों पर विशेष नजर रखें। मौके पर डीपीएम एसएमपीओ श्री नंदन उपाध्याय, जिला समन्वयक- सुश्री एडलीन भूतकुआर, रितेश कालिंदी एवं अन्य मौजूद थे‌।
सरायकेला : चौका थाना स्थित एन एच 33 में होटल ढाबा में सामने सैकडो गाड़ी कतर लगने से राहगीर को चलना हो गया मुश्किल । प्रशासन की मौन से कभी भी ..
सरायकेला : झारखंड राज्य में एक तरफ विधान सभा चुनाव की तैयारी जोरो पर दूसरी ओर चौका थाना क्षेत्र की टाटा राँची राष्ट्रीय राज मार्ग 33 में इनदिनों होटल ढाबा संचालकों की काफी मनमानी देखा जा रहा है।

लोग उक्त सड़क के किनारे चौका थानांतर्गत चावलीबासा गाँव समीप सड़क के ऊपर ही छोटे बड़े तथा भारी वाहनों को पार्किंग कराकर सड़क से सटा हुआ होटल ढाबों का संचालन कर तथा इस सड़क की विपरीत दिशा में ऑटो ट्रैक्टर शोरूम की वाहनों को सड़क पर घण्टों तक खड़ा रखकर दुकान से सामान की खरीदारी में आम राहगीर को आवाजाही में कठिनाइयां की सामना करना पड़ रहा हे। और स्थानीय पुलिस प्रशासन इसपर मूकदर्शक बनी हुई है । सड़क पर वाहन घण्टों तक खड़ा रहने की कारण राहगीर और आवाजाही अन्य वाहनों को भी काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही उक्त स्थल में सड़क पर भारी वाहनों की खड़ा करने पर प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार हो रहा है, जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी होती है, लेकिन सूत्रों का मानें तो कई पुलिसकर्मियों ने आकर उन सभी होटल ढाबा संचालक के पीठ थपथपाकर मनोबल बढ़ा दिया है की उन्हें न तो सड़क जाम से फिक्र है और न ही किसी राहगीरों की जिंदगी की। समय के रहते ही प्रशासन इसपर गंभीरता नहीं लेता है तो आये दिन एक भयानक सड़क हादसा की आशंका जताया जा सकता है।
सरायकेला : स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत कुचाई प्रखंड के बरहोर टोला बिरगामडीह तथा जोड़ासार्जोम में PVGTs समुदाय के मतदाताओं के बीच चलाया गया मतदाता को.
सरायकेला :  विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने तथा निर्वाचन प्रक्रिया में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कुचाई प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, आदित्यपुर -सह- वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग, श्री रवि प्रकाश के द्वारा आज कुचाई प्रखंड के बिरहोर टोला वीरगामडीह में मतदान केंद्र संख्या-10 तथा बिरहोर टोला जोड़ासार्जोम में मतदान केंद्र संख्या- 34 के PVGTs समुदाय के मतदाताओ को लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक वोट की महत्व, मतदान दिवस तथा मतदाता पहचान पत्र के अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक फोटो युक्त पहचान पत्र के माध्यम से वोट देने संबंधित जानकारी प्रदान कर आगामी 13 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित एवं आमंत्रित किया गया। इस दौरान मतदाताओं के बीच वोटर इनफार्मेशन स्लीप का वितरण भी किया गया। मौक़े पर सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी JSLPS एवं पंचायत सचिव समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं बिएलओ उपस्थित रहें।
सरायकेला : महान शिक्षाविद स्व०  कार्तिक उरांव का 100 वां जंयती मनाया गया ।
सरायकेला :- जिला के शिक्षाविद्  स्वo कार्तिक उरांव का 100 वां  जंयती के उपलक्ष्य पर चांदुडीह मोड पर आदमकद स्टैच्यू पर पुष्पमाला पहना कर्ब श्रद्धासुमन किया गया । इस अवसर पर  जे एम एम पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरुचरण किस्कू,चारूचांद किस्कू,झामु मो केंद्रीय सदस्य सुधीर किस्कू,पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश लायेक, ईचागढ जिला परिषद ज्योतिलाल बेसरा,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो,दिलिप किस्कू,सुदामा हेम्ब्रम,रामनाथ मुर्मु,संतोष किस्कू,जगदीश सरदार,सोमाय टुडू,दिनेश मुर्मु,रमन हेम्ब्रम,अजय टुडू आदि गण्यमान्य लोग उपस्थित थे ।
सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा के निर्दलीय प्रत्याशी  सुखराम हेंब्रम के जन समर्थन अभियान के दौरान , सैंकड़ों जीवीकेएसएस पार्टी छोड़कर सुखराम की दा.
सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा के निर्दलीय प्रत्याशी  सुखराम हेंब्रम ने ईचागढ़ एवं नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत, गांव गोरांगकोचा,गोरांगकोचा मस्जिद, काटघोड़ा,सिल्दा ,बाड़ेडीह,गुदड़ीटोला जाहिरडीह, काशीपुर,हेवन गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया । जनसंपर्क अभियान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेंब्रम ने ग्रामीणों से मिले तथा उनकी समस्याओं से रु- रूब हुए।

सुखराम हेंब्रम ने कहा संपर्क के दौरान जनता में परिवर्तन की लहर दिख रही है। नीमडीह प्रखंड के काशीपुर गांव में सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ता ने  जेबीकेएसएस पार्टी छोड़ कर निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेंब्रम पक्ष में समर्थन देने का संकल्प लिया।

1.रवि महतो 2. उमापदो महतो 3.परमेश्वर महतो 4.ईश्वर महतो 5. अधिवास महतो 6. सुखेन महतो 7. संजय सिंह 8. कार्तिक सिंह 9.अघर लोहर 10.सुकदेव सिंह मुंडा 11. धीरेन हांसदा 12.सुसेन बेसरा 13.सोनाराम महतो 14.पंचु कर्मकार,15.सुकमार बेसरा 16.दुखु सोरेन 17.उपेन बेसरा 18. रावण हांसदा 19. श्रावण हांसदा,20. प्रकाश सोरेन 21. गुरुचरण बेसरा 22.मधु गोराई के साथ सैंकड़ों कार्यकता ने दामन थामा।

जन समर्थन अभियान के इस मौके पर मांझी बाबा, विश्वनाथ मुर्मू, ज्योति लाल मांझी, गणपति सिंह, मधु गोराई,सदर साकील अंसारी, सुल्तान अंसारी, सब्बीर खान, सुभाष उरांव,तिलक उरांव,जितू उरांव,किष्ट शेखर बाबु, रंजीत किस्कू,बाबुराम,लोहरा,जयचांद महतो, मनीराम प्रामाणिक,एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
सरायकेला : चांडिल के हैंसाकोचा गांव में जन संपर्क अभियान के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेंब्रम को मिल रहा हे, जन समर्थन का अपार आशीर्वाद।
सरायकेला : सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी  सुखराम हेंब्रम ने चांडिल प्रखंड क्षेत्र के गांव  जेलेंग डुंगरी,जावरादा,पांड़सीडीह,टन्डरा,टुन्डरु,जोंरागोड़ा,हेंसाकोचा दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान  चलाया गया ।जनसंपर्क अभियान के दौरान सुखराम हेंब्रम ने लोगों से मिले तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेंब्रम ने कहा संपर्क के दौरान जनता में परिवर्तन की लहर दिख रही है।साथ   ही स्थानीय उम्मीदवार की चर्चा किया गया । देश की आज़ादी के बाद झारखंड राज्य अलग होने के प्रश्चात्  आज तक गांव की हालात नहीं बदला।

इस क्षेत्र में सड़क , बिजली , स्वास्थ्य के केंद्र ,पानी ओर पेयजल,कृषि के लिए पानी की सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराया गया । आज भी ग्रामीण मिट्टी के कच्चे मकान ,झरना की पानी पीने पर मजबूर हे।ग्रामीण जंगल पर निर्भर रहता  बेरोजगारी की मारा मारी से झारखंड राज्य छोड़ कर दूसरे राज्यों  में दो जून रोटी के लिए ग्रामीण पलायन करने लगा  । ग्रामीणों को विकाश चाहिए जिसको देखते हुए स्थानीय उम्मीदवार की मांग हे। हमे मिल रहा हे जन समर्थन की अपार आशीर्वाद।

इस मौके पर मुखिया सुखलाल मुर्मू,शिलु सारना,डोमन बास्के,श्यामल माडी॑, प्रकाश माडी॔, संतोष मांझी, खगेन मांझी, एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
सरायकेला :नीमडीह के दर्जनों गांव में विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो ने जेएमएम प्रत्याशी सविता महतो के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। 
रायकेल : नीमडीह प्रखंड के दर्जनों गांव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी निवर्तमान विधायक सविता महतो व विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो ने संयुक्त रूप से जनसंपर्क अभियान चलाया साथ ही ग्रामीणों से गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट ।  इस दौरान उन्होंने गांव रघुनाथपुर, रामनगर, शीमा, गुंडा, मुरुकडीह, हेवेन काशीपुर, कल्याणपुर, लावा आदि में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। साथ ही उन्होंने लोगो के समस्या से भी अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने लोगो से और एक बार आशीर्वाद देने का अपिल किया। इस अवसर पर झामुमो नेता कार्तिक महतो, ओम प्रकाश लायेक, काबलु महतो, हरिदास महतो शंकर सिंह सरदार, टिंकू महतो, मंत्री महतो, विश्वनाथ गोप, शिवशंकर लायेक समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।