पत्नी नहीं करती थी पति के धर्म का सम्मान, हाईकोर्ट ने दिया ये बड़ा फैसला

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आज एक अहम मामले की सुनवाई करते हुए एक बड़ा सुनाया है. पति की याचिका को स्वीकार करते हुए तलाक की अर्जी को सही माना है. दरअसल कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पाया कि पत्नी द्वारा हिंदू पति के धार्मिक अनुष्ठानों और देवी-देवताओं का उपहास किया जा रहा था, इसलिए हाईकोर्ट ने पत्नी की अपील खारिज कर दी. फैमिली कोर्ट ने पति के तलाक के आवेदन को स्वीकार किया कर लिया है.

प्रकरण के अनुसार मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के अंतर्गत करंजिया निवासी युवती ईसाई धर्म को मानने वाली है. उसने गांधी नगर बिलासपुर निवासी युवक से 7 फरवरी 2016 को हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया था. शादी के कुछ माह बाद से ही पत्नी ने हिंदू रीति रिवाजों और देवी देवताओं का उपहास करना शुरू कर दिया. विकास दिल्ली में नौकरी कर रहा था. पत्नी कुछ माह वहां साथ रहने के बाद वह वापस बिलासपुर आ गई और सेंट जेवियर्स स्कूल में अध्यापिका के रूप में कार्य करने लगी. उसने बाद में वापस ईसाई धर्म अपनाकर चर्च जाना शुरू कर दिया था. इन सब बातों से व्यथित होकर पति ने फैमिली कोर्ट बिलासपुर में तलाक के लिये आवेदन प्रस्तुत किया.

सुनवाई के बाद कोर्ट ने 5 अप्रैल को विकास को तलाक की अनुमति देते हुए उसके पक्ष में डिक्री पारित कर दी. इस आदेश को पत्नी ने हाईकोर्ट में अपील कर चुनौती दी. जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस संजय जायसवाल की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई.

मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि अपीलकर्ता पत्नी ने खुद स्वीकार किया है कि पिछले 10 वर्षों से उसने किसी भी तरह की पूजा नहीं की है. इसके बजाय वह प्रार्थना के लिए चर्च जाती है. पति ने बताया कि पत्नी ने बार-बार उसकी धार्मिक मान्यताओं को अपमानित किया. ट्रायल कोर्ट द्वारा दर्ज निष्कर्ष हिंदू विवाह अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार हैं, और इसमें किसी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।

धनतेरस पर एसपी संतोष सिंह ने लिया शहर के मुख्य बाज़ारो का जायज़ा
रायपुर- एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने धनतेरस के पावन अवसर पर शहर के मुख्य बाजार सदर बाजार, मालवीय रोड, एमजी रोड में सुरक्षा व यातायात व्यवस्था का जायज़ा लिया । साथ ही तैनात जवानों को मुस्तैदी से ड्यूटी करने हिदायत दी। इस दौरान उनके साथ एएसपी लखन पटेल, ओपी शर्मा, गुरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी भी साथ रहे।
दीपावली के खर्च और पार्टी के लिए चोरों ने की हद पार, रेलवे लाइन पर लगे सिग्नल की काटी केबल, पुलिस ने दो युवकों को रंगे हाथ पकड़ा

राजनांदगांव-  प्रदेश के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से रेलवे लाइन में लगे सिग्नल के तार और अन्य उपकरणों की चोरी की घटनाएं हो रही हैं। ताजा मामला राजनांदगांव से सामने आया है, जहां सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात रेलवे सिग्नल के केबल की चोरी करने वाले दो युवकों को आरपीएफ ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में आरपीएफ ने विधिवत कार्रवाई करते हुए दोनों की निशानदेही पर चोरी की केबल बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।

बता दें कि राजनांदगांव आरपीएफ को सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपुर से राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पश्चिमी यार्ड में सिग्नल फेल होने की सूचना मिली। जिसके बाद मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपूर दीपचंद आर्य के दिशा निर्देशन पर राजनांदगांव RPF की टीम प्रभारी निरीक्षक तरुणा साहू के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। इस दौरान मौके पर सिग्नल विभाग के एसएसई हीरालाल और उनके अधीनस्थ मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान पता चला कि राजनांदगांव पश्चिमी यार्ड के सभी सिग्नल फेल हैं और सिग्नल की चार नग 30 कोर, कुल 36 मीटर केबल काटकर चोरी की गई है। इस दौरान घटनास्थल के पास बीएनसी मिल लाइन साइड की झाड़ियों में चेकिंग के दौरान दो युवकों को आरपीएफ की टीम को देखकर भागते हुए देखा गया। इसके बाद आरपीएफ की टीम ने उन्हें घेराबंदी कर धर दबोचा।

दीपावली के खर्च और पार्टी के लिए की चोरी

जानकारी के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े युवकों में एक चिखली के रामनगर निवासी भक्त राज ढीमर पिता ईश्वरी प्रसाद ढीमर (उम्र 24 साल) है, जबकि दूसरा भागवत नेताम पिता शेर सिंह नेताम (उम्र 20 साल) है, जो बसंतपुर का रहने वाला है। पूछताछ में दोनो ने बताया कि वे दीपावली के खर्च और पार्टी के लिए रेलवे की केबल काटकर जलाने की योजना बना रहे थे।

आरपीएफ ने चोरी की केबल जब्त कर दोनों को भेजा जेल

बता दें कि आरपीएफ ने दोनों युवकों की निशानदेही पर झाड़ियों में छिपाकर रखे गए चार नग सिग्नल केबल बंडल और केबल काटने के लिए उपयोग की गई हैक्सा ब्लेड भी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ धारा 3(अ) रेलवे अवैध कब्जा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक कार्यवाही के लिए रायपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां वारंट मिलने पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में आरपीएफ उप निरीक्षक के. प्रसाद, आरक्षक राहुल घाहरे, आरक्षक प्रमोद यादव, और आरक्षक राजेंद्र रायकवाड़ की भी विशेष भूमिका रही।

कार शोरूम में चोरी के मामले में पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता, 3 आरोपियों को मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार, नकदी के साथ गाड़ी भी जब्त
जगदलपुर-   शहर के गीदम रोड स्थित 3 कार शोरूमों में कुछ महीने पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। इस वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 3 अन्य सदस्यों को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 95 हजार रुपये कैश, बाइक, एक आईफोन और एक स्वीफ्ट कार जब्त किया है। इस मामले में पुलिस 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें कि बीते 23 और 24 सितंबर के दरमियानी रात महिंद्रा शोरूम, टोयोटा शोरूम के साथ ही मारुति शोरूम में बारी-बारी से एक ही रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी खरगौन मध्यप्रदेश में है, जिसके बाद 25 सितंबर को अलग-अलग टीम बनाकर मध्यप्रदेश के जिला खरगोन एवं खंडवा के लिए टीम भेजा गया था। पुलिस ने इस मामले में रोहित राठौर (उम्र 28 साल) निवासी टेमरना थाना गोगांवा जिला खरगोन मप्र व गोलू उर्फ अजय चौहान (उम्र 24 साल) निवासी सिरलय तहसील बढ़वा जिला खरगोन मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया था।

आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने जिला रायगढ़ में 13-14 सितंबर एवं बस्तर में दिनांक 23-24 सितंबर की रात शोरूम में अन्य लोगों के साथ चोरी करने की बात बताई। जिसके बाद बस्तर पुलिस ने अन्य आरोपियों की पतासाजी शुरू की, इस दौरान इंदौर और खरगौन में आरोपियों को लोकेट कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें राकेश चौहान (उम्र 21 साल), राजेश मोहिते (उम्र 33 साल) और दिपक मोहिते (उम्र 28 साल) शामिल है।

रायपुर रेलवे स्टेशन में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिसर में मचा हड़कंप

रायपुर-   दिवाली की खुशियों के बीच राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. हत्या से रेलवे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला GRP थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 के बाहर युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या की है. हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस मामले में 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और स्थिति का जायजा ले रही है.

बिलासपुर के अपर कलेक्टर को भेजा गया मंत्रालय, राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला
रायपुर-        छत्तीसगढ़ के 6 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। ये सभी राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर हैं। ट्रांसफर जिनका किया गया है उनमें संयुक्त कलेक्टर, अपर कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर हैं। बिलासपुर के अपर कलेक्टर शिव बनर्जी को नवा रायपुर मंत्रालय भेज दिया गया है।
एक लाख के नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक में लिखा था कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष

कोंडागांव-  कोंडागांव फरसगांव पुलिस ने एक लाख पांच हजार रुपए के नकली नोट के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से 500-500 रुपए मूल्य के 210 नोट मिले है. इसके अलावा युवक द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे बिना नंबर वाले नीले रंग की बाइक को जब्त किया गया, जिसमें कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष लिखा था. 

जानकारी के अनुसार, मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने नीला रंग के बिना नम्बर के पेसन प्रो मोटर सायकिल में लाल रंग के बैग में रखे 500-500 रुपए के नकली नोट को खपाने के लिए माकड़ी से फरसगांव की ओर आ रहा है. इस पर पुलिस ने फरसगांव-माकड़ी रो पर पासंगी पुलिया के आगे नाकेबंदी कर युवक को रोका. पूछने पर युवक ने अपना नाम राजेश सोरी पिता धन्नूराम सोरी (32 वर्ष) बताते हुए गुहाबोरण्ड, नयापारा, थाना फरसगांव, जिला कोण्डागांव में रहना बताया.

कब्जे से हुए बरामद इतने नोट

युवक के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर पर 500-500 रुपए के 200 नोट कुल 01 लाख रुपए के नकली नोट और आरोपी के घर से 500-500 रुपए का 10 नकली नोट बरामद किए गए. आरोपी के द्वारा एक लाख पांच हजार रुपए का नकली नोट पाए जाने के पर्याप्त सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर 29 अक्टूबर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.

रायपुर AIIMS में नई सेवा शुरू, ड्रोन से जाएगी दवाई और ब्लड सैंपल

रायपुर-     रायपुर एम्स में अब ड्रोन की नई सेवाएं शुरू हुई है. ड्रोन सेवा का इस्तेमाल अब दवाएं और ब्लड सैंपल लाने ले जाने में किया जाएगा. AIIMS रायपुर में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ड्रोन उड़ाने का प्रतीकात्मक बटन दबाकर इसका शुभारंभ किया. ड्रोन सेवा के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरसींवा तक आवश्यक दवाओं और लैब के नमूनों को तेजी से पहुंचाया जाएगा, जो आयुष्मान भारत जैसे हेल्थ मिशन्स का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

AIIMS रायपुर के सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) ने बताया कि फिलहाल यह ड्रोन पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सीमित है, लेकिन भविष्य में Airport Authority of India के ग्रीन जोन क्षेत्रों तक इसका विस्तार किया जाएगा. इस उद्घाटन कार्यक्रम में AIIMS रायपुर के फेकल्टी मेंबर्स, नर्सिंग स्टाफ और छात्रों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस डिजिटल स्वास्थ्य क्रांति के गवाह बने.

आयुर्वेद दिवस पर आयुष मंत्रालय की ये पहलकदमी देश के हेल्थकेयर को एक नया आयाम दे रही है, जिसमें न केवल रोगियों को सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी और डिजिटल समाधान भी समृद्ध होंगे.

कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, कई डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी रहे नदारद, शो-कॉज नोटिस जारी

जशपुर-  जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस बीच कलेक्टर ने लगभग 3 घंटे अस्पताल के एक एक वार्ड का गंभीरता से निरीक्षण किया और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को दिए. वहीं निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अस्पताल से नदारद पाए गए. कलेक्टर ने बिना छुट्टी अनुपस्थिति दर्ज कराने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों को शो-कॉज नोटिस जारी करने तथा एक दिन का अवैतनिक अवकाश देने के निर्देश दिए.

उन्होंने सभी डाक्टरों और स्टाप को समय पर ओपीडी में बैठने के निर्देश दिए हैं. ताकि मरीजों को इलाज करवाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने पाए. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान नदारद डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. जिनका छुट्टी का आवेदन नहीं, बिना सूचना के गायब डाक्टरों और कर्मचारियों का एक दिन का अवैतनिक अवकाश घोषित करने के लिए कहा गया. कलेक्टर ने कहा मरीजों को इलाज करवाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान हमर लैब , जनरल वार्ड, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, डाक्टरों की ओपीडी आईसीयू, रसोईघर, शौचालय, दवाई भंडारण कक्ष ,सीटी स्कैन, पैथोलॉजी, एक्स रे रूप, मातृत्व और शिशु अस्पताल, सोनोग्राफी सेंटर आदि का वार्ड का बारीकी से अवलोकन करके मरीजों के लिए व्यस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने शौचालय की नियमित साफ सफाई करने के लिए कहा है. साथ ही मरीजों को मैन्यू के आधार पर भोजन देने के लिए कहा और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने मातृत्व और शिशु अस्पताल के परिसर में मरीजों को दवाई वितरण करने के अलग काउंटर बनाने के लिए कहा है ताकि मां और बच्चे को शीघ्र दवाई उपलब्ध कराई जा सके.

कलेक्टर ने भर्ती मरीजों से चर्चा करके स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. मनोरा विकास खंड के काटाबेल निवासी श्याम राम से कलेक्टर ने मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. आयुष्मान कार्ड बन रहा है कि नहीं. कार्ड के माध्यम से मरीजों को इलाज की सुविधा दी जा रही है कि नहीं इस सब के संबंध में जानकारी ली.

कलेक्टर ने शौचालय के दरवाजे, खिड़की ठीक करवाने के निर्देश दिए हैं. और पुरुष और महिला शौचालय का नाम अनिवार्य रूप से अंकित करने के लिए कहा है. कलेक्टर ने कहा कि डाक्टरों के लिए एक गुगल सीट बनाया जाएगा उसमें प्रतिदिन एक डाक्टर कितने मरीजों को चेक किया या सर्जरी की गई उसकी जानकारी अपडेट की जाएगी.‌

कलेक्टर परिसर पर कंडम गाड़ी को सूची बनाने के निर्देश दिए हैं. और 15 साल के नीचे वाले गाड़ियों को मरम्मत करवाने के लिए कहा है. ताकि वाहनों का उपयोग मरीजों के लिए किया जा सके. कलेक्टर ने अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं कि नहीं इसकी भी विस्तार से जानकारी ली गई.

मुंगेली में बिखरेगी संस्कृति की छटा : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया ‘व्यापार मेला’ के ब्रोशर का विमोचन

मुंगेली-     मुंगेली के त्यौहार के नाम से प्रसिद्ध ‘मुंगेली व्यापार मेला’ के ब्रोशर विमोचन के साथ ही आगामी आयोजन की तारीख़ का ऐलान कर दिया गया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय पहुना में स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात कर आमंत्रण पत्र देकर मेले में सम्मिलित होने का न्योता दिया, जिस पर सीएम ने मेले में शामिल होने का आश्वासन दिया. साथ ही 26 नवंबर से आयोजित होने वाले बहुप्रतीक्षित मुंगेली व्यापार मेला के 9वें वर्ष के ब्रोशर का विमोचन किया।

इस अवसर पर स्टार्स ऑफ टुमॉरो के संयोजक रामपाल सिंह, सह संयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव और सलाहकार मंडल के सदस्य मनीष शर्मा उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने व्यापार मेले में आमंत्रण के लिए प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद देते हुए व्यापार मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री ने स्टार्स ऑफ टुमॉरो द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और पिछले सालों में मुंगेली व्यापार मेला के माध्यम से व्यापार व्यवसाय के क्षेत्र में अनुकूल वातावरण के निर्माण के लिए प्रयासों की भी सराहना की. बता दें कि स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली के तत्वाधान में छह दिवसीय मुंगेली व्यापार मेला का आयोजन 26 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है. मुंगेली जिले के औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए पिछले 8 सालों से यह आयोजन किया जा रहा है, जिसकी ख्याति साल दर साल बढ़ती ही जा रही है.

विगत वर्ष की भांति इस साल भी व्यापार मेले में देश के सभी राज्यों के प्रमुख उत्पाद के साथ हस्तशिल्प, टेराकोटा, खादी ग्रामोद्योग, बस्तर आर्ट, महिला गृह उद्योग, हर्बल प्रोडक्ट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, छत्तीसगढ़ सहित राष्ट्रीय स्तर के उपयोगी उत्पादों, शिक्षा, स्वास्थ, कृषि, आटोमोबाइल, लघु एवं कुटीर उद्योगों के साथ ही शासन के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे. साथ ही शाम से लेकर देर रात तक होने वाले विविध परिवारिक सांस्कृतिक गतिविधिया, स्वस्थ मनोरंजन के लिए अत्याधुनिक झूला घर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र होंगे.