सरायकेला :विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग द्वारा चलाया गया छापेमारी अभियान ।
सरायकेला : आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर उपायुक्त महोदय सरायकेला के द्वारा निर्देशानुसार प्राप्त गुप्त सूचना के अनुसार अधीक्षक उत्पाद, सरायकेला के पर्यवेक्षन में अवर निरीक्षक, सरायकेला खरसावां के साथ गम्हरिया थानांतर्गत गेंदेगूंदरी और आदित्यपुर थानांतर्गत सपरा , उत्तमडीह में शराब अड्डा पर छापेमारी किया गया।छापेमारी के क्रम में 2000.00 kg जवा महुआ विनष्ट किया गया और 50.00 लीटर महुआ शराब ज़ब्त किया।संचालकों को चिन्हित किया जा रहा है जिनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया जाएगा l
सरायकेला : आद्रा मंडल के आद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3/4 पर स्वच्छता पखवाड़ा विशेष अभियान 4.0 के तहत स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया ..
सरायकेला : आद्रा मंडल के आद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3/4 पर स्वच्छता पखवाड़ा विशेष अभियान 4.0 के तहत स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ और यात्रा योग्य परिवेश को बनाए रखने के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस कार्यक्रम के माध्यम से यात्रियों और कर्मचारियों में सामूहिक भावना को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया ताकि प्रत्येक रेलवे स्टेशन को स्वच्छ बनाए रखा जा सके। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री खगेंद्र नाथ घोष सहित विभिन्न अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और यात्रियों को सम्बोधित किया और सभी को स्वच्छता के महत्त्व को बताया तथा स्टेशन परिसर एवं आस पास स्वछता को बनाए रखने की सलाह दी। यह आयोजन स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे प्रयासों का हिस्सा था, जो रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति रेलवे की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है। इस अवसर पर रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों ने स्वच्छता के प्रति अपनी भूमिका और इसके महत्व पर चर्चा की। व्यक्तिगत प्रयासों के महत्व पर विशेष जोर दिया गया ताकि सामूहिक रूप से एक स्वच्छ वातावरण बनाए रखा जा सके। इस प्रकार की पहल के माध्यम से आद्रा मंडल के विभिन्न स्टेशनों को स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखने के लिए सभी कर्मचारियों और यात्रियों से सहभागी बनने की अपील की गई।
सरायकेला :रमा एकादशी व्रत आज ,कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि रमा एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान लक्ष्मीनारायण की उपासना करने से।...

कार्तिक महीने का आरंभ हो चुका है। इस माह में भगवान विष्णु और तुलसी की पूजा विशेष महत्व है। प्रभु नारायण की कृपा पाने के लिए कार्तिक माह में स्नान-दान के साथ विष्णु जी की पूजा का विधान। इसी माह में श्री हरि 4 महीने की योग निद्रा से जागते हैं। ऐसे में कार्तिक माह में पड़ने वाली एकादशी भी खास होती है। कार्तिक कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि रमा एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान लक्ष्मीनारायण की उपासना करने से धन-धान्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

रमा एकादशी व्रत और मुहूर्त :रमा एकादशी का व्रत 28 अक्टूबर 2024 को रखा जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 27 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 23 मिनट से होगा। एकादशी तिथि समाप्त 28 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर होगा।

रमा एकादशी पारण का समय :एकादशी का पारण दूसरे दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है। एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना बेहद ही जरूरी माना जाता है। रमा एकादशी का पारण 29 अक्टूबर को किया जाएगा। पारण का समय 29 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 31 मिनट से सुबह 8 बजकर 44 मिनट तक का रहेगा। इस दिन द्वादशी तिथि सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर समाप्त होगी।

रमा एकादशी व्रत का महत्व : माना जाता है कि 8 साल की उम्र से चंद्रभागा एकादशी का व्रत रख रही थी, जिसका समस्त पुण्य वो शोभन को सौंप देती है। इसी वजह से शोभन अगले जन्म में राजा बना और उसकी नगरी में कभी भी किसी चीज की कमी नहीं होती है। इसी के बाद से हर साल कार्तिक माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन लोग रमा एकादशी का व्रत रखते हैं, जिसके कारण उनके जीवन में सदा सुख-शांति बनी रहे और उन्हें कभी किसी चीज की कमी न हो।

रमा एकादशी पूजा सामग्री : रमा एकादशी व्रत करते समय पूजा में इन सामग्री को शामिल करना शुभ होता है। आप पूजन में भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र, पूजा की चौकी, पीला कपड़ा, पीले फूल, पीले वस्त्र, फल (केला, आम, ऋतुफल), कलश, आम के पत्ते, पंचामृत (दूध, दही, घी, शक्कर, शहद), तुलसी दल, केसर, इत्र, इलायची, पान, लौंग, सुपारी, कपूर, पानी वाली नारियल, पीला चंदन, अक्षत, पंचमेवा, कुमकुम, हल्दी, धूप, दीप, तिल, आंवला, मिठाई, व्रत कथा पुस्तक, मौली, दान के लिए- मिट्‌टी का कलश, सत्तू, फल, तिल इत्त्यादी चीजों को पूजा में शामिल कर सकते है।

रमा एकादशी पूजा विधि : रमा एकादशी व्रत में पूजा विधि का विशेष रूप से ध्यान रखना होता हैं। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में उठें. इस दिन पवित्र नदियों में या घर पर ही सूर्योदय से पूर्व स्नान आदि कार्य करने के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए। रमा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के दिव्य रूप केशव की पूजा देवी लक्ष्मी के साथ करें। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को पंचामृत से अभिषेक कर पीला चन्दन, अक्षत, मोली, फल, फूल, मेवा, तुलसी दल आदि अर्पित करें एवं लक्ष्मी-नारायण की धूप व दीप से आरती उतारनी चाहिए। इसके बाद एकादशी की कथा सुननी चाहिए। साथ ही ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जितना संभव हो जप करें। इस दिन रात्रि जागरण कर हरि कीर्तन करने से सभी कष्ट मिट जाते हैं। कहा जाता है कि यह व्रत रखकर रमा अर्थात् माता लक्ष्मी के पति भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ऐसा करने से भगवान विष्णु उसके जीवन की सभी बाधाएं दूर कर देते हैं।


रमा एकादशी पर इन बातों का रखें ध्यान :शास्त्रों के अनुसार, रमा एकादशी के दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है. अगर इस दिन आप इस कामों को करते है तो आपका व्रत सफल नहीं माना जायेगा। इसके साथ ही आपके जीवन में कई सारी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। आप इस दिन मां तुलसी के पौधे पर जल न डालें। ऐसी मान्यता है कि माता तुलसी भी अपने पति भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, इस दिन अपने मन में बुरे विचार न आने दें। रमा एकादशी के दिन चावल खाने से बचना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि चावल खाने से व्यक्ति अगले जन्म में रेंगने वाले योनि में जन्म लेता है। इस दिन किसी भी व्यक्ति की बुराई नहीं करनी चाहिए, अन्यथा व्रत का शुभ फल नहीं मिलता है। रमा एकादशी के दिन बाल, नाखून नहीं कटवाना चाहिए। इससे अशुभ परिणाम मिल सकते हैं। इस दिन फलाहार में गोभी, पालक, शलजम आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। रमा एकादशी के दिन वाद-विवाद से दूर रहें। इस दिन तामसिक भोजन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। वरना भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी नाराज हो सकते हैं।
सरायकेला :ईचाडीह में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सेरसा चांडिल ने आरवाईसी बागलासाईं जादूगोड़ा को लगातार दो सेट से हराकर फाइनल अपने नाम किया।
रायकेला :  कुकड़ू प्रखंड के ईचाडीह नवयुवक संघ के तत्वाधान में ईचाडीह स्कूल के समीप एक दिवसीय आठ दलीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का फाइनल आरवाईसी बागलासाईं जादूगोड़ा बनाम सेरसा चांडिल के बीच खेला गया। फाइनल खेल का शुभारंम पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव, ईचागढ़ राज परिवार के सदस्य सह समाजसेवी कल्याण चंद्र सिंह, समाजसेवी खगेन महतो ने किया। इस दौरान सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में सेरसा चांडिल ने आरवाईसी बागलासाईं जादूगोड़ा को लगातार दो सेट से हराकर फाइनल अपने नाम किया। विजेता सेरसा चांडिल को नगद पंद्रह हजार रूपये और एक ट्रॉफी एवं उपविजेता आरवाईसी बागलासाईं जादूगोड़ा दस हजार और एक ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं बेस्ट स्मेसर सेरसा चांडिल के देवा और बेस्ट डिफेंडर आरवाईसी बागलासाईं जादूगोड़ा के सेम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर ग्राम प्रधान रघुवर कुमार, जेएलकेएम के तरुण महतो, रुद्रप्रताप महतो, महादेव सिंह, सदानंद कुमार, कर्णवीर कुमार, समीर कुमार, रामगोपाल कुमार, राजगोपाल कुमार, सानू कुमार, कृष्ण चंद्र तांती, गणेश महतो समेत हजारों दर्शक उपस्थित थे।
सरायकेला : सिल्ली में आयोजित में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा ईचागढ़ विधानसभा से इस बार एनडीए के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है ।
सरायकेला : झारखंड राज्य की विधान सभा चुनाव देखते हुए आज एनडीए ओर आजसू गठबंधन पार्टी का बैठक सिल्ली में एक भवन रखा गया था । वही  ईचागढ़ विधानसभा एनडीए मंत्री एवं आजसु सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो एनडीए के प्रत्याशी ईचागढ़ विधानसभा एनडीए गठबंधन की बैठक हुई ।  जिसमें भाजपा एवं आजसु के कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे । इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं आजसु सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो एनडीए के प्रत्याशी हरे लाल महतो सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा ईचागढ़ विधानसभा से इस बार एनडीए के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है । वर्तमान झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य की जनता के साथ धोखा किया यहां के लोगों को छलने का काम किया है।  हेमंत सोरेन की सरकार ने यहां के युवाओं को किसानों को धोखा दिया यहां के महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया चारों ओर भ्रष्टाचार व्याप्त है यहां की जनता इस बार मन बनाकर बैठी है ।इस चुनाव में जनता झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस की सरकार को सबक सिखाएगी लाल महतो विशेष रूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा ईचागढ़ विधानसभा से इस बार एनडीए के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है ।

वर्तमान झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य की जनता के साथ धोखा किया यहां के लोगों को छलने का काम किया है हेमंत सोरेन की सरकार ने यहां के युवाओं को किसानों को धोखा दिया यहां के महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया चारों ओर भ्रष्टाचार व्याप्त है । यहां की जनता इस बार मन बनाकर बैठी है । इस चुनाव में जनता झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं कांग्रेस की सरकार को सबक सिखाएगी ।
सरायकेला: एक तरफ विधान सभा चुनाव दूसरी ओर अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी,दो ट्रैक्टर जप्त । ।...
सरायकेला : झारखंड विधान सभा चुनाव की आड़ में चल रहा हे सोने (बालू)का अवैध कारोबार बालू माफिया हो रहा हे माला माल । सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। रात के अंधेरे में जहां अवैध बालू लदे हाइवा का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है, वहीं दिन के उजाले में अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों का काफिला खुलेआम रेंगता नजर आता है। प्रशासन का खौफ भी बालू कारोबारियों को समाप्त हो गया है।

इस क्षेत्र से फल फूल रहा बालू माफिया।
जारगोडीह ,बिरडीह, हाड़ात खोखरो ,दियांडीह आदि नदी घाटों से बेखौफ बालू का उठाव कर ट्रैक्टरों से ईचागढ़ थाना के मुख्य दरवाजे से राष्ट्रीय राज्य मार्ग 33 कि ओर एवं ईचागढ़ चौका सड़क पर अंचल कार्यालय के नाक से होकर चांडिल आदि जगहों पर ले जाया जाता है। इस संबंध में सैकड़ों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर व हाइबा चलने के बाद भी विभाग को नजर नही आता। हांलांकि जिला खनन पदाधिकारी द्वारा इसके पूर्व दर्जनों हाइबा व ट्रैक्टरों को जप्त कर कारवाई किया गया है।वहीं रविवार शाम को पुलिस गस्ती के दौरान जारगोडीह दीरीडारी सड़क पर दीरीडारी के पास अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को ईचागढ़ पुलिस द्वारा जप्त कर थाना ले जाया गया। वहीं दोनों ट्रैक्टरों के चालक मौके से भागने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे के द्वारा गस्ती के क्रम में जारगोडीह कि ओर से बालू ले जाते हुए ट्रैक्टरों को रोका गया। पुलिस के द्वारा ट्रैक्टरों को पुछताछ के लिए रोकते ही दोनों चालक मौके से फरार हो गया । पुलिस मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
सरायकेला : सहायक समाहर्ता सरायकेला-खरसावां श्री कुमार रजत ने डोर-टू-डोर भ्रमण कर PVTGs समुदाय के महिलाओ, वृद्ध एवं युवा मतदाताओं को मतदान हेतु
रायकेला : विधानसभा आम निर्वाचन- 2024 में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर आज सहायक समाहर्ता सरायकेला-खरसावां श्री कुमार रजत (भा.प्र.से.) के द्वारा नीमडीह प्रखंड अंतर्गत भंगाठ, बुरुडीह, बड़ेदा, मधुपुर गावं में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत PVTGs समुदाय के महिला, वृद्ध दिव्यांग एवं युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व,मतदान दिवस एवं मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखा कर मतदान करने सम्बन्धित जानकारी साझा कर आगामी 13 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित एवं आमंत्रित किया गया। श्री कुमार रजत ने कहा कि लोकतंत्र के निर्माण में सबकी सहभागिता आवश्यक है,जागरूक मतदाता होने का परिचय देते हुए आगामी 13 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस क्रम में उन्होंने उपस्थित आमजनो को अपने आसपास के लोगों को भी मतदान की प्रक्रिया एवं मतदान दिवस की जानकारी देते हुए आगामी 13 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का अपील किया।
सरायकेला : कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक।
सरायकेला : आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कला मंच के द्वारा सरायकेला प्रखंड अंतर्गत, नटकर्मी दल द्वारा बीजाडीह क्षेत्र अंतर्गत एवं छवि ड्रामेटिक आर्ट एंड सोसाइटी के कलाकारों द्वारा इचागढ़ प्रखंड के गुदड़ी पंचायत एवं नदिसाई पंचायत में विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया। मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।
सरायकेला : एस. यु. सी. आई. ( कम्युनिस्ट) पार्टी ईचागढ़ विधानसभा की अनंत कुमार मकहा अभी तक डेम विस्थापितों को अपना हक अधिकार तक नहीं मिल पाया है।
सरायकेला  : सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) चांडिल लोकल कमिटी की और से संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी की और से मनोनीत ईचागढ़ विधानसभा उम्मीदवार आशुदेव महतो ने कहा कि आजादी के बाद से ही आम जनता कितनी बार वोट दे चुकी है, कई सरकारें आई और गई, हर बार नेताओं की जीत हुई परंतु हर बार आम जनता की हर हुई है। विगत 24 सालों के दौरान में झारखंड में भी बीजेपी कांग्रेस जे. एम. एम. आदि सभी पार्टियां सत्ता में रही लेकिन सब ने झारखंड को लूटने का ही काम किया हमारे ईचागढ़ विधानसभा में भी आम जनता की समस्या की कमी नहीं है। चांडिल क्षेत्र में विशाल डेम जो आम जनता किसानों के फायदे के लिए होना चाहिए, लिफ्ट इरीगेशन व कैनाल के जरिए सिंचाई की व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन ऐसी कोई सुविधा नहीं है। किसान किसी तरह जद्दोजहद करके फसलें उगाती है तो जंगली हाथियों द्वारा सब कुछ नष्ट कर देता है। ऊपर से डेवलपमेंट के नाम पर बार-बार आम जनता के पैसेंजर  ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है दूसरी तरफ बंदे भारत लगातार चलाए जा रहा है। ट्रेन बार-बार कैंसिल होने के चलते चलते किसान अपने फसल को औने-पोणे दामों बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं, लेकिन इधर बाजारों में सब्जी के दामों में आग लगा हुआ है।अभी तक डेम विस्थापितों को अपना हक अधिकार तक नहीं मिल पाया है। करोड़ों की खर्चे पर चांडिल अनुमंडल स्तरीय अस्पताल भवन बनकर तैयार है लेकिन अभी तक उद्घाटन नहीं हो पाया है। सरकार के द्वारा श्रम कानूनों में संशोधन करके मजदूरों के सारे अधिकार छीन लिया है। मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रहा है और 8 घंटे काम मे बदले 12-16 घंटे काम कराया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र डिग्री सिंहभूम कॉलेज चांडिल और सभी सरकारी स्कूलों में आधारभूत संरचनाओं, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की घोर कमी है, कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई नहीं होती है। परंतु सरकार इन समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस नीति नियम नहीं बनाई। ना किसी विधायक ने विधानसभा में रखा और ना ही इसके लिए लड़ाई किया ।

एस. यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) पार्टी के चांडिल अनुमंडल कमिटी के सचिव अनंत कुमार महतो ने कहा कि  कोई भी नेता कोई भी मंत्री आम जनता की समस्या का समाधान करने वाला नहीं है, हमारी पार्टी SUCI (कम्युनिस्ट) इन्हीं जन मुद्दों को लेकर लगातार जन आंदोलन संगठित करती आई है। आज पूंजीपतिपरस्त पार्टियों की इस भ्रष्ट राजनीति के खिलाफ जन आंदोलन ही एकमात्र विकल्प है। हम देख सकते हैं कि किस तरह से विभिन्न पार्टियों की ओर से टिकट की घोषणा होते ही एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने की होड़, गुटबाज़ी, हंगामा हो रहा है। क्या यह सब झारखंड के विकास के लिए हो रहा है? सिर्फ लूट खसोट के लिए ही इतनी मारामारी और प्रतिस्पर्धा हो रही है। उसके विकल्प में मजदूर वर्ग की एकमात्र पार्टी SUCI (कम्युनिस्ट) की ओर से झारखंड में उन्ही उम्मीदवारों को खड़ा किया गया जो उम्मीदवार जन आंदोलन के तपे तपाये अनुभवी समर्पित योद्धा है। जिनका जीवन शोषण के खिलाफ जनता के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने में समर्पित है, व्यक्तिगत जीवन में ईमानदार व वेदाग है। इसलिए हम ईचागढ़ विधानसभा के जनता से अपील करते हैं कि विधानसभा क्षेत्र से हमारी पार्टी के उम्मीदवार आशुदेव महतो को भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि जन आंदोलन को और भी ताकतवर बनाया जा सके।
सरायकेला : यह टिप्पणी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर महत्वपूर्ण है, जहां वह तीसरी बार जीत हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं : दशरथ गगराई।
सरायकेला : खरसावां के झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) विधायक दशरथ गागराई ने विश्वास व्यक्त किया है कि जनता उन्हें तीसरी बार भी अपना आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों से लगातार दो टर्म विधायक रहने के दौरान उन्होंने क्षेत्र में विकास को गति प्रदान की है और जनता की सेवा की है ।

दशरथ गागराई ने 2014 में पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री को हराकर विधायक बनने का अवसर प्राप्त किया था। उस समय उनके पास अनुभव की कमी थी, लेकिन दूसरी बार खरसावां की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया और 2019 से 2024 तक क्षेत्र की जनता की सेवा और अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम किया है । उनकी यह टिप्पणी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर महत्वपूर्ण है, जहां वह तीसरी बार जीत हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। गागराई की प्रतिद्वंद्विता अर्जुन मुंडा से हो सकती है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं और खरसावां विधानसभा सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं ।