सरायकेला: एक तरफ विधान सभा चुनाव दूसरी ओर अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी,दो ट्रैक्टर जप्त । ।...
सरायकेला : झारखंड विधान सभा चुनाव की आड़ में चल रहा हे सोने (बालू)का अवैध कारोबार बालू माफिया हो रहा हे माला माल । सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। रात के अंधेरे में जहां अवैध बालू लदे हाइवा का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है, वहीं दिन के उजाले में अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों का काफिला खुलेआम रेंगता नजर आता है। प्रशासन का खौफ भी बालू कारोबारियों को समाप्त हो गया है।

इस क्षेत्र से फल फूल रहा बालू माफिया।
जारगोडीह ,बिरडीह, हाड़ात खोखरो ,दियांडीह आदि नदी घाटों से बेखौफ बालू का उठाव कर ट्रैक्टरों से ईचागढ़ थाना के मुख्य दरवाजे से राष्ट्रीय राज्य मार्ग 33 कि ओर एवं ईचागढ़ चौका सड़क पर अंचल कार्यालय के नाक से होकर चांडिल आदि जगहों पर ले जाया जाता है। इस संबंध में सैकड़ों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर व हाइबा चलने के बाद भी विभाग को नजर नही आता। हांलांकि जिला खनन पदाधिकारी द्वारा इसके पूर्व दर्जनों हाइबा व ट्रैक्टरों को जप्त कर कारवाई किया गया है।वहीं रविवार शाम को पुलिस गस्ती के दौरान जारगोडीह दीरीडारी सड़क पर दीरीडारी के पास अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को ईचागढ़ पुलिस द्वारा जप्त कर थाना ले जाया गया। वहीं दोनों ट्रैक्टरों के चालक मौके से भागने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे के द्वारा गस्ती के क्रम में जारगोडीह कि ओर से बालू ले जाते हुए ट्रैक्टरों को रोका गया। पुलिस के द्वारा ट्रैक्टरों को पुछताछ के लिए रोकते ही दोनों चालक मौके से फरार हो गया । पुलिस मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
सरायकेला : सहायक समाहर्ता सरायकेला-खरसावां श्री कुमार रजत ने डोर-टू-डोर भ्रमण कर PVTGs समुदाय के महिलाओ, वृद्ध एवं युवा मतदाताओं को मतदान हेतु
रायकेला : विधानसभा आम निर्वाचन- 2024 में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर आज सहायक समाहर्ता सरायकेला-खरसावां श्री कुमार रजत (भा.प्र.से.) के द्वारा नीमडीह प्रखंड अंतर्गत भंगाठ, बुरुडीह, बड़ेदा, मधुपुर गावं में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत PVTGs समुदाय के महिला, वृद्ध दिव्यांग एवं युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व,मतदान दिवस एवं मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखा कर मतदान करने सम्बन्धित जानकारी साझा कर आगामी 13 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित एवं आमंत्रित किया गया। श्री कुमार रजत ने कहा कि लोकतंत्र के निर्माण में सबकी सहभागिता आवश्यक है,जागरूक मतदाता होने का परिचय देते हुए आगामी 13 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस क्रम में उन्होंने उपस्थित आमजनो को अपने आसपास के लोगों को भी मतदान की प्रक्रिया एवं मतदान दिवस की जानकारी देते हुए आगामी 13 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का अपील किया।
सरायकेला : कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक।
सरायकेला : आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कला मंच के द्वारा सरायकेला प्रखंड अंतर्गत, नटकर्मी दल द्वारा बीजाडीह क्षेत्र अंतर्गत एवं छवि ड्रामेटिक आर्ट एंड सोसाइटी के कलाकारों द्वारा इचागढ़ प्रखंड के गुदड़ी पंचायत एवं नदिसाई पंचायत में विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया। मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।
सरायकेला : एस. यु. सी. आई. ( कम्युनिस्ट) पार्टी ईचागढ़ विधानसभा की अनंत कुमार मकहा अभी तक डेम विस्थापितों को अपना हक अधिकार तक नहीं मिल पाया है।
सरायकेला  : सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) चांडिल लोकल कमिटी की और से संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी की और से मनोनीत ईचागढ़ विधानसभा उम्मीदवार आशुदेव महतो ने कहा कि आजादी के बाद से ही आम जनता कितनी बार वोट दे चुकी है, कई सरकारें आई और गई, हर बार नेताओं की जीत हुई परंतु हर बार आम जनता की हर हुई है। विगत 24 सालों के दौरान में झारखंड में भी बीजेपी कांग्रेस जे. एम. एम. आदि सभी पार्टियां सत्ता में रही लेकिन सब ने झारखंड को लूटने का ही काम किया हमारे ईचागढ़ विधानसभा में भी आम जनता की समस्या की कमी नहीं है। चांडिल क्षेत्र में विशाल डेम जो आम जनता किसानों के फायदे के लिए होना चाहिए, लिफ्ट इरीगेशन व कैनाल के जरिए सिंचाई की व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन ऐसी कोई सुविधा नहीं है। किसान किसी तरह जद्दोजहद करके फसलें उगाती है तो जंगली हाथियों द्वारा सब कुछ नष्ट कर देता है। ऊपर से डेवलपमेंट के नाम पर बार-बार आम जनता के पैसेंजर  ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है दूसरी तरफ बंदे भारत लगातार चलाए जा रहा है। ट्रेन बार-बार कैंसिल होने के चलते चलते किसान अपने फसल को औने-पोणे दामों बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं, लेकिन इधर बाजारों में सब्जी के दामों में आग लगा हुआ है।अभी तक डेम विस्थापितों को अपना हक अधिकार तक नहीं मिल पाया है। करोड़ों की खर्चे पर चांडिल अनुमंडल स्तरीय अस्पताल भवन बनकर तैयार है लेकिन अभी तक उद्घाटन नहीं हो पाया है। सरकार के द्वारा श्रम कानूनों में संशोधन करके मजदूरों के सारे अधिकार छीन लिया है। मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रहा है और 8 घंटे काम मे बदले 12-16 घंटे काम कराया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र डिग्री सिंहभूम कॉलेज चांडिल और सभी सरकारी स्कूलों में आधारभूत संरचनाओं, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों की घोर कमी है, कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई नहीं होती है। परंतु सरकार इन समस्याओं के समाधान के लिए कोई ठोस नीति नियम नहीं बनाई। ना किसी विधायक ने विधानसभा में रखा और ना ही इसके लिए लड़ाई किया ।

एस. यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) पार्टी के चांडिल अनुमंडल कमिटी के सचिव अनंत कुमार महतो ने कहा कि  कोई भी नेता कोई भी मंत्री आम जनता की समस्या का समाधान करने वाला नहीं है, हमारी पार्टी SUCI (कम्युनिस्ट) इन्हीं जन मुद्दों को लेकर लगातार जन आंदोलन संगठित करती आई है। आज पूंजीपतिपरस्त पार्टियों की इस भ्रष्ट राजनीति के खिलाफ जन आंदोलन ही एकमात्र विकल्प है। हम देख सकते हैं कि किस तरह से विभिन्न पार्टियों की ओर से टिकट की घोषणा होते ही एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने की होड़, गुटबाज़ी, हंगामा हो रहा है। क्या यह सब झारखंड के विकास के लिए हो रहा है? सिर्फ लूट खसोट के लिए ही इतनी मारामारी और प्रतिस्पर्धा हो रही है। उसके विकल्प में मजदूर वर्ग की एकमात्र पार्टी SUCI (कम्युनिस्ट) की ओर से झारखंड में उन्ही उम्मीदवारों को खड़ा किया गया जो उम्मीदवार जन आंदोलन के तपे तपाये अनुभवी समर्पित योद्धा है। जिनका जीवन शोषण के खिलाफ जनता के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने में समर्पित है, व्यक्तिगत जीवन में ईमानदार व वेदाग है। इसलिए हम ईचागढ़ विधानसभा के जनता से अपील करते हैं कि विधानसभा क्षेत्र से हमारी पार्टी के उम्मीदवार आशुदेव महतो को भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि जन आंदोलन को और भी ताकतवर बनाया जा सके।
सरायकेला : यह टिप्पणी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर महत्वपूर्ण है, जहां वह तीसरी बार जीत हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं : दशरथ गगराई।
सरायकेला : खरसावां के झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) विधायक दशरथ गागराई ने विश्वास व्यक्त किया है कि जनता उन्हें तीसरी बार भी अपना आशीर्वाद देगी। उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों से लगातार दो टर्म विधायक रहने के दौरान उन्होंने क्षेत्र में विकास को गति प्रदान की है और जनता की सेवा की है ।

दशरथ गागराई ने 2014 में पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री को हराकर विधायक बनने का अवसर प्राप्त किया था। उस समय उनके पास अनुभव की कमी थी, लेकिन दूसरी बार खरसावां की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया और 2019 से 2024 तक क्षेत्र की जनता की सेवा और अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम किया है । उनकी यह टिप्पणी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर महत्वपूर्ण है, जहां वह तीसरी बार जीत हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। गागराई की प्रतिद्वंद्विता अर्जुन मुंडा से हो सकती है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं और खरसावां विधानसभा सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं ।
सरायकेला : रेल मंत्रालय रेलवे सुरक्षा बल ने वीर शहीदों के सम्मान में ‘डिजिटल मेमोरियल ऑफ वेलोर’ शुरू किया ‘डिजिटल स्मारक’ का एक मंच प्रदान करेगा
  सरायकेला :रेल  मंत्रालय , रेलवे सुरक्षा बल ने वीर शहीदों के सम्मान में ‘डिजिटल मेमोरियल ऑफ वेलोर’ शुरू किया ‘डिजिटल स्मारक’ नागरिकों को हमारे शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा ।


यदि आपको लगता है कि देश की रक्षा करने वाले जवान हमारे असली नायक हैं और आप उन विस्मृत नायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देना चाहते हैं जिन्होंने हमें आराम देने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है तो आप ऐसा कर सकते हैं। भारतीय रेलवे के तहत रेलवे सुरक्षा बल, एक अर्धसैनिक बल ने एक 'डिजिटल मेमोरियल ऑफ वेलोर' शुरू किया है जहां आप किसी शहीद की तस्वीर को पुष्पांजलि और मोमबत्ती से डिजिटल रूप से सजा सकते हैं। 'डिजिटल मेमोरियल ऑफ वेलोर' अपने साहसी कर्मियों के बलिदान का सम्मान करने के लिए एक वेबसाइट है जिसे 25 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्ली में शुरू किया गया है। यह एक अनूठा डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जहां नागरिक बल के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। यह अभिनव वेबसाइट (www.digitalmemorialofvalour.in) 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरणोत्सव दिवस के पश्चात शहीद स्मृति सप्ताह का भाग है। यह वेबसाइट उन शहीदों को याद और स्मरण करने का एक औपचारिक स्थान प्रदान करती है क्योंकि इस पर उपयोगकर्ता शहीदों की तस्वीरों को पुष्पमाला और मोमबत्ती से डिजिटल रूप से सजाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं। आगंतुक रेलवे सुरक्षा बल के वीर नायकों के सर्वोच्च बलिदान को याद कर सकते हैं और उनके लिए प्रार्थना कर सकते हैं। वेबसाइट पर पिछले वर्ष शहीद हुए बल के 14 शहीदों की तस्वीरें, नाम और रैंक हैं और इस वेबसाइट पर रेलवे सुरक्षा बल तथा रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के 1,011 शहीदों की एक सूची है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी है। यह सरकार की 'डिजिटल इंडिया' पहल के अनुरूप 'डिजिटल मेमोरियल ऑफ वेलोर' उन लोगों के लिए एक मंच है जो वास्तव में ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने में असमर्थ हैं। यह डिजिटल पोर्टल बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। श्रद्धांजलि अर्पित करने के अलावा, यह वेबसाइट उपयोगकर्ताओं को 'रेलवे सुरक्षा बल में शहीदों क सूची' की डिजिटल प्रति की सदस्यता लेने के लिए आमंत्रित करती है। यह डिजिटल प्रति 28 अक्टूबर, 2024 को जारी की जाएगी। इस सूची में रेलवे सुरक्षा बल के उन कर्मियों की कहानियां होंगी जिन्होंने पिछले वर्षों में राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी है। वेबसाइट शुरू करने के अवसर पर बोलते हुए, श्री मनोज यादव, महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल ने कहा, "इनमें से प्रत्येक नायक ने अपने प्राणों की आहुति दी है ताकि दूसरे सुरक्षित रह सकें। यह स्मारक हमारी चिरस्थायी कृतज्ञता का एक प्रतीक है और यह हमें याद दिलाता है कि वीरता की उनकी विरासत कभी विस्मृत नहीं होगी। उनका साहस और बलिदान हमें हमेशा प्रेरणा देंगे। आज जब हम इन वीरों का सम्मान कर रहे हैं तो हम उसी समर्पण के साथ राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं जिसका उन्होंने उदाहरण प्रस्तुत किया।" श्री मनोज यादव, महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल ने अपने शहीदों की विरासत को सम्मान देने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के निरंतर प्रयासों के तहत इस साल सितंबर में पुलिस दल का नेतृत्व करते हुए लद्दाख में हॉट स्प्रिंग स्मारक का दौरा किया। यह एक ऐतिहासिक महत्व का स्थल है जहां वीर पुलिस अधिकारियों ने 1959 में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास 15,400 फीट की ऊंचाई पर सबसे दुर्गम इलाकों में से एक में हुआ यह दौरा भारत के वीरों की विरासत को सम्मान देने के लिए रेलवे सुरक्षा बल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
सरायकेला : एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ,सुखराम हेम्ब्रम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल भावना से खेलने से सफलता .
सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी सुखराम हेम्ब्रम ने आज गांव तनकोचा, मुरुगडीह, बाजुनडीह आदि। गांव में चुनाव प्रचार के साथ गौरी - पुड़िसिली में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

उन्होंने फुटबॉल को किक मारकर मैच का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सुखराम हेम्ब्रम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल भावना से खेलने और अनुशासन में रहने से सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपने भविष्य को संवार सकते हैं। इस अवसर पर हलधर मांझी, सोनाराम माडी, राजा माडी, सोमचंद माडी, वीरु टुडू, मंगल टुडू, जयदेव हेम्ब्रम, मदन मुर्मू, ग्राम प्रधान रघुवीर सिंह, रघुनाथ माहुली, लोचन माडी, राजू हेम्ब्रम, गोपेश दास, शिवचरण माडी, गुरुपद बेसरा, और भोला सिंह उपस्थित थे।
सरायकेला :जिला निर्वाचन पदाधिकारी रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत की मौजूदगी में मतदान हेतू तीनों विधान स्ट्रांग रूम ।
सरायकेला :  झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत जिले हेतु भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली द्वारा प्रतिनियुक्त श्री ए. जी. चौहान (आईपीएस) पुलिस प्रेक्षक, श्री दिग्विजय कुमार चौधरी (आईआरएस) व्यय प्रेक्षक सरायकेला-खरसावां, श्री सी. एन लंगफई (आईएएस) सामान्य प्रेक्षक 51 सरायकेला विधानसभा क्षेत्र, श्री डी. सागर दत्तसरे (आईएएस) सामान्य प्रेक्षक 50 इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र, श्री उपकार सिंह (आईएएस) सामान्य प्रेक्षक 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लूणायत की मौजूदगी में मतदान हेतू तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए जा रहें स्ट्रांग रूम तथा मतगणना के लिए की जा रही तैयारीयों का जायजा लिया गया। निरीक्षण क्रम में काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में 50-इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं 51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के लिए काशीसाहु कॉलेज सरायकेला साइंस ब्लॉक एवं मल्टी परपस हॉल में बनाए जा रहे डिस्पैच सेंटर, एन.आर.प्लस टू हाई स्कूल, सरायकेला में 57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए जा रहे डिस्पैच सेंटर तथा सामुदायिक भवन सरायकेला परिसर स्थित एवं वेयरहाउस में तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए जा रहें EVM-VVPAT वितरण केंद्र का क्रमवार निरिक्षण कर अब तक किए गए तैयारियों जायजा लेकर सम्बन्धित पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षन क्रम में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार,परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए श्री आशीष अग्रवाल, निदेशक डी.आर.डी.ए श्री अजय कुमार तिर्की, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
सरायकेला : ईचागढ़ से एनडीए प्रत्याशी के पत्नी ने किया नामांकण, क्या स्कूटनी में हरेलाल महतो को रिजेक्ट होने का डर ..?
सरायकेला : ईचागढ़ विधान सभा  से एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो के पत्नी रीना महतो ने शुक्रवार को नामांकण किया, जिससे कई प्रश्नचिन्ह उभर कर सामने आ रहा है। क्या एनडीए प्रत्याशी को स्कूटनी में रिजेक्ट होने का डर सता रहा है ...? या और कुछ...? ये तो समय बतायेगा। एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में आजसू पार्टी के हरेलाल महतो और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उनकी पत्नी रीना महतो ने अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। हरेलाल महतो ने 24 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री संजय सेठ और आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।


वहीं उनकी पत्नी रीना महतो ने नामांकन के अंतिम दिन 25 अक्टूबर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। हरेलाल महतो और उनकी पत्नी रीना महतो के नामांकन दाखिल करने के बाद ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। हर चौक-चौराहों और गांव के चौपाल में इसी की चर्चा चल रही है। लोगों के जेहन में एक ही प्रश्न है कि आखिर दोनों ने नामांकन क्यों किया... ?

एनडीए गठबंधन और उसके प्रत्याशी को किस बात का डर सता रहा है... ?  क्या उनके विरोधी उनके खिलाफ कुछ षड्यंत्र रच रहे हैं ...?  क्या हरेलाल महतो के चुनाव लड़ने में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है या बात कुछ और ही है ...?
सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत की मौजूदगी में सभी कोषांग बैठक हुआ।
सरायकेला:  जिला समाहरणालय सभागार में झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत जिले हेतु भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली द्वारा प्रतिनियुक्त श्री ए.जी. चौहान (आईपीएस) पुलिस प्रेक्षक, श्री दिग्विजय कुमार चौधरी (IRS) व्यय प्रेक्षक सरायकेला-खरसावां, श्री सी.एन लंगफई (आईएएस) समान्य प्रेक्षक 51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र, श्री डी. सागर दत्तसरे (आईएएस) समान्य प्रेक्षक 50 (-इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र, श्री उपकार सिंह (आईएएस) समान्य प्रेक्षक 57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लूणायत की मौजूदगी में सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रेक्षक को परिचय के उपरांत जिला की भौगोलिक एवं सीमांत क्षेत्र से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान तदुपरांत जिले में अवस्थित मतदान केंद्र,मतदान प्रक्रिया संचालन के लिए उपलब्ध संसाधन, कार्यालय, सुरक्षा बिंदु, चेकनाका क्रियान्वयन आदि की जानकारी परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए श्री आशीष अग्रवाल (आईएएस) के द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रदान की गई। बैठक के दौरान सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक को कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, अनुमति कोषांग, वाहन कोषांग,स्वीप कोषांग, वेलफेयर कोषांग, मतपत्र कोषांग सहित सभी कोषांगों में संपादित कार्यों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराइ गई। इस क्रम में पोस्टल वैलेट के माध्यम से होम वोटिंग, मतदान एवं सुरक्षा कर्मियों से संबंधित रूट चार्ट एवं आवागमन व्यवस्था स्थानांतरित/गंभीर/संवेदनशील मतदान केंद्र से संबंधित जानकारी को भी पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। बैठक में प्रेक्षक के द्वारा बताया गया कि हम सभी का एकमात्र लक्ष्य स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न करवाना है जिसमे सबकी समान्य भागीदारी है सभी अपने कर्तव्यो का निर्वाहन पूरी तत्परता से करें। प्रेक्षक ने कहा कि सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी बेहतर समन्वय स्थापित कर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर कदाचरमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने की दिशा में कार्य करें। प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित करने वाले व्यक्ति पर नियमसंगत कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो इस दिशा में कार्य योजना निर्धारित कर कार्य करें।