नए नियमों के अनुसार, प्रीमियम कारों के लिए पार्किंग शुल्क 100 रुपए, और टेंपो, SUV तथा मिनी बस के लिए 80 रुपए निर्धारित किया गया है. फ्री पिकअप और ड्रॉप के लिए यात्रियों को अब केवल 5 मिनट का समय मिलेगा.
वहीं अगर कोई यात्री 24 घंटे के लिए कार पार्किंग करता है, तो उसे 195 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि प्रीमियम कारों के लिए यह शुल्क 390 रुपए होगा. इसके अलावा, पार्किंग शुल्क का उल्लंघन करने पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा.

रायपुर- एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क में बदलाव किया गया है, जो 28 अक्टूबर से प्रभावी होगा. अब आधे घंटे की कार पार्किंग के लिए यात्रियों को 40 रुपए चुकाने होंगे, जबकि पहले यह शुल्क 20 रुपए था।


रायपुर- प्रदेश में लागू की गई महतारी वंदन योजना से अनेक माताओं-बहनों को अब छोटी-मोटी जरूरतों के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत नहीं आती। विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत ग्राम खेतार की लगभग 70 वर्षीय वृद्धा आशो बाई को कुछ माह पहले तक अपनी छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए कुछ लोगों से पैसे मांगने की आवश्यकता पड़ती थी। कई बार कुछ रूपए के लिए उन्हें लंबा इंतजार भी करना पड़ता था। अब जबकि महतारी वंदन योजना से हर महीने खाते में 01 हजार रूपए समय पर मिल जाते हैं। ग्राम खेतार की वृद्धा आशो बाई ने बताया कि उम्र के साथ ही उन्हें कुछ भी काम करने में परेशानी है वह किसी तरह छोटे-मोटे घरेलू काम कर लेती है। घर के आसपास अपने बकरियों को चरा लेती है। उन्होंने बताया कि विगत माह महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का आहरण किया है। इस राशि का उपयोग अपने घर के लिए जरूरी सामग्री खरीदने, उपचार और बीमारी के दौरान दवा, फल आदि में किया है।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ में शूट होने वाली वेब सीरीज 'ग्राम-चिकित्सालय' की टीम ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान वेब सीरीज ग्राम-चिकित्सालय के मुहूर्त-शॉट का क्लैप दिया। मुख्यमंत्री को टीम ने बताया कि उनका पिछला प्रोजेक्ट प्रसिद्ध 'पंचायत' सीरीज था, जिसे बहुत सराहना मिली। अब वे वेब सीरीज 'ग्राम-चिकित्सालय' शूट करने जा रहे हैं। इसकी शूटिंग छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में होगी। मुख्यमंत्री ने उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
खैरागढ़- एससी/एसटी समाज के बीच जागरूकता, भाई चारा, अपने अधिकार के सुरक्षा के लिए 26 अक्टूबर को खैरागढ़ अंबेडकर चौक में स्थित युवा मितान भवन में एससी/एसटी समाज का संयुक्त बैठक आयोजित किया गया था। जिसमे बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। बैठक में सामिल एससी/एसटी समाज के लोगो ने सर्व सम्मति से संतराम छेदैया को एससी/एसटी संघर्ष मोर्चा (गैर राजनैतिक संगठन) का अध्यक्ष बनाया गया। युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमेश कोठले को बनाया गया। संघ के संरक्षक के रूप में संतोष मारिया, मंशाराम सिमकर , उत्तम बागड़े, रामजी कवर, पल्टू राम बघेल, जगन टंडन, महेश बंजारे को सर्व सम्मति से संरक्षक बनाया गया। साथी ही उपाध्यक्ष कोसन दास कोसरे, महासचिव केदार मेश्राम, कोषाध्यक्ष जगदीश कोसरे, सह सचिव सुमित टांडिया, संयोजक सतिश टण्डेकर, सह संयोजक राधे लाल उके, मीडिया प्रभारी प्रशांत सहारे, आनंद घृतलहरे, कार्यकारणी सदस्य राम अवतार नेताम, जयपाल सोरी, अशोक मंडावी को बनाया गया।
रायपुर- छत्तीसगढ़ में कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाला मामले में गिरफ्तार आरोपियों से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। ACB/EOW की विशेष कोर्ट ने आरोपी सूर्यकांत तिवारी, रजनीकांत तिवारी और निखिल चंद्राकर के साथ ही कस्टम मीलिंग के आरोपी रोशन चंद्राकर का नार्को टेस्ट कराने के लिए EOW द्वारा लगाए गए आवेदन को खारिज कर दिया है।
महासमुंद- जिले के वामा डेयरी प्लांट के सभी दूध और दुग्ध उत्पाद की आज की गई जांच में शुद्धता और गुणवत्ता के मानकों पर खरे उतरे हैं. खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गई इस जांच में किसी भी प्रकार की मिलावट का प्रमाण नहीं मिला है. इस टेस्टिंग में सभी उत्पादों की गुणवत्ता और शुद्धता का प्रमाण दिया गया है.
गरियाबंद- छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने वाला है. इससे पहले प्रशासन के सामने ओडिशा के धान की खपत को रोकने की चुनौती है. इससे निपटने कलेक्टर ने अभी से अपनी टीम को एक्टिव कर दिया है. लिहाजा आज मैनपुर एसडीएम पंकज डहरे ने अपनी टीम के साथ अमलीपदर तहसील के केकरा जोर में छापेमारी कर दो घरों से 420 पैकेट धान जब्त किया. इधर देवभोग राजस्व अमला ने भी ओडिशा से धान भरकर आ रही 3 पिकअप को खोकसरा सीमा में जब्त किया है. तीन वाहन में 160 बोरा धान था. बता दें कि राजस्व अमला अब तक 1000 से भी ज्यादा बोरा धान जब्त कर चुका है.
रायपुर- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ में थीं। अपने प्रवास के दूसरे दिन राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा आयोजित दोपहर के भोज में शामिल हुईं। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मु की मुख्यमंत्री श्री साय और उनके परिवारजनों तथा अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ग्रुप फोटो हुई। इस ग्रुप फोटो की खास बात यह थी कि इसके बैकड्रॉप में जशपुर का खूबसूरत मधेश्वर पहाड़ प्रदर्शित था।
रायपुर- झारखंड विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. भाजपा ने उन्हें विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया है. चौधरी वहां धुंआधार प्रचार भी कर रहे. झारखंड में चुनावी रुझान को लेकर ओपी चौधरी ने कहा है कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत होगी. संगठन के कामों की दृष्टि से झारखंड में हम ड्यूटी कर रहे हैं. झारखंड में भी कमल खिलेगा. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. झारखंड के लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है.
Oct 27 2024, 13:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1