AIIMS टाटीबंध
1. 25 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11:00 बजे माननीय राष्ट्रपति का माना विमानतल आगमन होगा एवं माना विमानतल से सड़क मार्ग होकर सीधे एम्स हॉस्पिटल आडिटोरियम के लिए प्रस्थान करेंगी. माना विमानतल से व्हीआईपी रोड होकर पीटीएस चौक, ग्राम टेमरी, ग्राम फुंडहर चौक से फुंडहर एक्सप्रेस-वे होकर एक्सप्रेस-वे रोड होकर तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे से रिंग रोड नंबर-01 होकर पचपेड़ीनाका, संतोषीनगर, कुशालपुर चौक, रायपुरा ब्रिज के आगे से यू-टर्न लेकर सर्विस रोड से होकर ठाकुर बार टर्निंग, रोहिणीपुरम गोल चौक, गायत्री हास्पिटल चौक, से एनआईटी तिराहा, रविशंकर युनिवर्सिटी गेट के सामने, आमानाका ब्रिज, मोहबा बाजार चौक, मोहबा बाजार ब्रिज से एम्स हास्पिटल गेट नंबर 05 से प्रवेश कर एम्स हॉस्पिटल कार्यक्रम स्थल आडिटोरियम में सुबह 11:30 बजे पहुंचेंगी .
2. एम्स हॉस्पिटल कार्यक्रम उपरान्त अपरान्ह 12:45 बजे एम्स हास्पिटल से वापस डीडीनगर मार्ग से होकर रिंग रोड नम्बर-1 से कांशीराम नगर ब्रिज के किनारे से केनाल रोड होकर बुढ़ीमाई चौक, कटोरा तालाब चौक, पंचशील नगर चौक, आनंद नगर चौक से जीईरोड होकर भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक से होकर अपरान्ह 13:00 बजे राजभवन पहुंचेंगी.
DDU ऑडिटोरियम
3. 25 अक्टूबर को अपरान्ह 15:05 बजे माननीय राष्ट्रपति राजभवन से प्रस्थान कर डीडीयू आडिटोरियम साइंस कालेज रायपुर के लिए प्रस्थान करेगें जो राजभवन चौक से अंबेडकर चौक होकर जी.ई. रोड से भगत सिंह चौक, आनंद नगर चौक से केनाल लिंकिंग रोड होकर रिंग रोड 01 से कुशालपुर चौक, रायपुरा ब्रिज के आगे से यू-टर्न लेकर सर्विस रोड से होकर ठाकुर बार टर्निंग, रोहिणीपुरम गोल चौक, गायत्री हास्पिटल चौक, हॉस्टल चौंक से बॉये टर्न कर अपरान्ह 15:20 बजे कार्यक्रम स्थल डीडीयू आडिटोरियम साइंस कालेज रायपुर पहुंचेंगे.
4. डीडीयू आडिटोरियम कार्यक्रम उपरान्त शाम 4:30 बजे डीडीनगर मार्ग से होकर रिंग रोड 01 से तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे होकर फुंडहर एक्सप्रेस-वे चौक से ग्राम फुंडहर चौक से व्हीआईपी रोड होकर पीटीएस चौक, माना विमानतल तिराहा, स्टेडियम टर्निंग, चीचा तिराहा, खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, महात्मा गांधी चौक, सेक्टर-22, राज्योत्सव तिराहा, नंदकुमार पटेल चौक से कार्यक्रम स्थल पुरखौती मुक्तांगन संध्या 17:05 बजे पहुंचेंगी.
पुरखौती मुक्तांगन
5. 25 अक्टूबर को पुरखौती मुक्तांगन कार्यक्रम उपरान्त शाम 6 बजे पुरखौती मुक्तागंन से वापस उसी मार्ग से होकर व्हीआईपी रोड फुण्डहर चौक से एक्सप्रेस-वे चौक फुण्डहर होकर एक्सप्रेस-वे रोड से होकर शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे से भारतमाता चौक, भगतसिंग चौक, अंबेडकर चौक होकर संध्या 18:30 बजे तक पहुंचेंगी एवं रात्रि विश्राम राजभवन प्रस्तावित है.
जगन्नाथ मंदिर अवन्ति विहार
6. 26 अक्टूबर को माननीय राष्ट्रपति सुबह 09:00 बजे राजभवन से जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर के लिए प्रस्थान करेंगे, जो राजभवन चौक से अंबेडकर चौक जीई रोड होकर एसआरपी चौक से भारतमाता चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज चौक, अनुपम नगर चौक से खम्हारडीह थाना होकर सुबह 09:10 बजे गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगी.
माना एयरपोर्ट
7. कार्यक्रम उपरांत सुबह 09:40 बजे जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर से माना विमानतल के लिए प्रस्थान करेंगी, जो खम्हारडीह थाना चौक से अनुपम नगर चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज सर्विस रोड से एक्सप्रेस वे मार्ग होकर फुंडहर एक्सप्रेस वे चौक से फुंडहर चौक व्हीआईपी रोड होकर सुबह 10:00 बजे माना विमानतल पहुंचंगी एवं भिलाई के लिए हेलीकॉटर से रवाना होंगी.
एक्सप्रेस वे
8. 26 अक्टूबर को भिलाई कार्यक्रम पश्चात अपरान्ह 13:05 बजे माननीय राष्ट्रपति माना विमानतल से राजभवन के लिए रवाना होंगी जो व्हीआईपी रोड से ग्राम फुण्डहर से एक्सप्रेस-वे मार्ग से शंकर नगर एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे से भगत सिंह चौक से जीई रोड होकर अंबेडकर चौक से राजभवन चौक होकर अपरान्ह 13:20 बजे राजभवन पहुंचेंगी.
आयुष विश्वविद्यालय, नवा रायपुर
9. 26 अक्टूबर को अपरान्ह 14:55 बजे माननीय राष्ट्रपति राजभवन से आयुष विश्वविद्यालय, नवा रायपुर के लिए रवाना होंगी जो जी.ई रोड से भगत सिंह चौक से शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज से एक्सप्रेस-वे मार्ग होकर फुंडहर एक्सप्रेस-वे चौक से ग्राम फुंडहर व्हीआईपी रोड से पीटीएस चौक, नया रायपुर विमानतल तिराहा, स्टेडियम टर्निंग, चीचा तिराहा, खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, महात्मा गांधी चौक, सेक्टर-22, राज्योत्सव तिराहा, नंदकुमार पटेल चौक, दानवीर भामाशाह चौक उपरवारा, बैरिस्टर छेदी लाल चौक से लॉ यूनिवर्सिटी टर्निंग होकर अपरान्ह 15:30 बजे आयुष विश्वविद्यालय पहुंचेंगी.
10. आयुष यूनिवर्सिटी कार्यक्रम उपरान्त अपरान्ह 16:30 बजे माननीय राष्ट्रपति आयुष यूनिवर्सिटी से माना विमानतल के लिए प्रस्थान करेंगी, जो उसी मार्ग से होकर संध्या 17:00 बजे माना विमानतल पहुंचेंगी एवं दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.
VIP Road में सामान्य यातायात प्रतिबंधित
आवश्यक सूचना: व्हीआईपी मूव्हमेंट के दौरान 25 एवं 26 अक्टूबर को व्हीआईपी रोड में सामान्य यातायात का आवागमन कुछ समय के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान एयरपोर्ट आवागमन करने वाले यात्रीगण वैकल्पिक मार्ग जोरा-धरमपुरा होकर अथवा सेरीखेरी से नवा रायपुर प्रवेश मार्ग होकर माना एयरपोर्ट तक आवागमन कर सकते है. इसी प्रकार एम्स हॉस्पिटल आडिटोरियम एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम आवागमन के दौरान व्हीआईपी मार्ग रिंग रोड नम्बर-01 में सामान्य यातायात का आवागमन कुछ समय के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. उक्त मार्ग में आवागमन करने वाले सामान्य यातायात वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते है.
25 अक्टूबर 2024 को व्हीआईपी राष्ट्रपति का रिंग रोड नम्बर-1 से होकर एम्स हॉस्पिटल आडिटोरियम एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम तक सड़क मार्ग से होकर आवागमन प्रस्तावित है. व्हीआईपी मूव्हमेंट के दौरान दिनाँक 25.10.2024 को भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन सुबह 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. अतः भारी मालवाहक वाहन चालक व्हीआईपी मूव्हमेंट के दौरान वैकप्लिक मार्ग टाटीबंद-सिलतरा बायपास से होकर रिंग रोड नंबर 3 से आवागमन कर सकते है।

नारायणपुर- राजधानी रायपुर से 20 अक्टूबर को निकली राइड फ़ॉर पीस रैली 2024, 24 अक्टूबर को देर शाम नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंची थी। रैली में बाईकर्स तथा सपोर्ट टीम सहित करीब 70 व्यक्ति शामिल रहे। डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा 06 दिवसीय शांति संदेश यात्रा बस्तर संभाग के सातों जिलों में निकाली गई। अनेक स्थानों पर रैली में शामिल सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न सामाजिक बुराइयों से संबंधित जागरूकता का संदेश दिया गया । जिसमें स्थानीय शासन प्रशासन का सहयोग राइड फ़ॉर पीस के सदस्यों को प्राप्त हुआ।

रायपुर- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंच चुकीं है. 25 और 26 अक्टूबर 2024 को प्रस्तावित है. इस दौरान वे रायपुर में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगी, जिनमें AIIMS और डीडीयू ऑडिटोरियम के समारोह भी शामिल हैं. कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
रायपुर- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दो दिवसीय प्रवास पर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंची। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु का माना विमानतल पहुंचने पर राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव, सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल, विधायक खुशवंत सिंह साहेब ने राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।
बिलासपुर- कोलकाता की फ्लाइट पर बम की अफवाह से बिलासपुर एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया. फ्लाइट में बम होने की सूचना पर चकरभाटा बिलासा देवी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान से पैसेंजर को उतारा. इस दौरान यात्री दहशत में थे. पूरी जांच करने के बाद विमान को रवाना किया गया.
कोरबा- जिले के मानिकपुर स्थित एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) जीएम कार्यालय में निजी कंपनी के कर्मचारियों ने दीपावली बोनस की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और अधिकारियों के समक्ष अपनी मांगें रखीं। कर्मचारियों की इस भारी भीड़ को देखते हुए जीएम कार्यालय के अधिकारी खुद बाहर आए और उनसे बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की। हालांकि, जब बात नहीं बनी, तो कर्मचारियों ने 26 तारीख को बिलासपुर स्थित सीएमडी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी।
रायपुर- संविलियन के बाद पुरानी सेवा को शून्य करने से आई वेतन विसंगतियों से नाराज प्रदेशभर के शिक्षक कल हड़ताल पर रहे. शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनरतले सभी जिलों में प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने रैली निकाली निकाली. शिक्षकों के सामूहिक अवकाश पर जाने के कारण आज स्कूलों में पढ़ाई बाधित रही. वहीं प्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक हड़ताल को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि शिक्षकों की मांगे सरकार के संज्ञान में है. जल्द उनकी मांगों पर निर्णय होगा.
रायपुर- रायपुर दक्षिण उपचुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) (JCCJ) ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया है. जेसीसीजे अध्यक्ष रेणु जोगी ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को पत्र सौंपा है.
बिलासपुर- भिलाई के पूर्व विधायक प्रेमप्रकाश पांडेय ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद हाईकोर्ट में चुनाव याचिका लगाई है, जिसमें निर्वाचित विधायक देवेंद्र यादव पर सत्ता का दुरुपयोग करने, चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं को प्रभावित करने और आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. देवेंद्र यादव के निर्वाचन को शून्य घोषित करने की मांग की गई है. इस मामले में जस्टिस राकेश मोहन पांडेय के सिंगल बेंच में सुनवाई हुई.
बलरामपुर- बलरामपुर के कोतवाली थाना के बाथरूम में एनएचएम के कर्मचारी की फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और मृतक के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा मचा दिया है। सैकड़ों लोगों की भीड़ ने थाने में पथराव कर दिया, वहीं परिसर में खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। इस स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उपद्रवियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को हटाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
Oct 25 2024, 13:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k