अब आप Amazon पर अपने पसंदीदा ब्रांड के महंगे ईयरबड्स काफी सस्ते में खरीद सकते हैं

डेस्क :–दिवाली की धूम में Amazon गजब का ऑफर लाया है। अब आप अपने पसंदीदा ब्रांड के महंगे ईयरबड्स काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा! Amazon की दिवाली सेल में आपको 5 जबरदस्त Earbuds सस्ते में मिल रहे

Noise के Buds N1 भी Amazon की दिवाली सेल में भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। इनकी लॉन्च कीमत 3,499 रुपये थी, लेकिन फिलहाल यह 71% की छूट के साथ केवल 999 रुपये में मिल रहे हैं। इन बड्स में 40 घंटे का प्ले टाइम, Quad Mic, ENC सपोर्ट और Ultra Low लेटेंसी मोड दिया गया है, जो गेमिंग के लिए उपयुक्त है।

बोल्ट ने हाल ही में अपने नए वायरलेस ईयरबड्स K10 को लॉन्च किया था, जिनकी कीमत 2,499 रुपये है। लेकिन दिवाली सेल के तहत आप इन्हें सिर्फ 999 रुपये में खरीद सकते हैं। इन बड्स में 50 घंटे का प्ले टाइम, 4 माइक क्लियर कॉलिंग के लिए, 45ms लो लेटेंसी, Type-C फास्ट चार्जिंग और IPX5 वाटरप्रूफ रेटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Unix के नए लॉन्च किए गए UX-W4 Wings ट्रू वायरलेस Earbuds दिवाली सेल के दौरान 999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं। ये ईयरबड्स फुल चार्ज होने पर 40 घंटे तक का प्ले टाइम देते हैं और 6 महीने की वारंटी के साथ आते हैं। Unix के ये ईयरबड्स Amazon के अलावा Unix की आधिकारिक वेबसाइट पर भी खरीदे जा सकते हैं।

अमेजन के Amazon Basics ट्रू वायरलेस in-Ear Earbuds भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इनकी मूल कीमत 2,499 रुपये थी, लेकिन दिवाली सेल के दौरान 76% छूट के साथ ये केवल 599 रुपये में मिल रहे हैं। इन बड्स में 80 घंटे का प्ले टाइम, ड्यूल 10mm ड्राइवर और IPX4 वाटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इन्हें बेहद आकर्षक बनाते हैं।

कीबोर्ड पर अक्षरों का क्रम ABCD की तरह नहीं होता। वे QWERTY क्रम में होते हैं। परंतु ऐसा क्यों है? इसके पीछे की कहानी क्या है? चलिए हम जानते हैं

डेस्क:– लैपटॉप और स्मार्ट फोन पर टाइप करते वक्त आपने ध्यान दिया होगा कि इनके कीबोर्ड पर अल्फाबेट्स क्रमबद्ध नहीं होते हैं। वे आगे-पीछे होते हैं। इस फॉर्मेट को QWERTY फॉर्मेट कहा जाता है लेकिन आखिर क्यों इस फॉर्मेट की जरूरत पड़ी। क्यों ABC फॉर्मेट का इस्तेमाल किया जाता है। जानें क्या है QWERTY फॉर्मेट के कीपैड के खोज की कहानी।

टाइपराइटर के शुरुआती मॉडलों में सबसे सफल रेमिंगटन (Remington) कंपनी का टाइपराइटर था, जिसने QWERTY लेआउट को अपनाया। चूंकि रेमिंगटन उस समय की प्रमुख टाइपराइटर निर्माता कंपनी थी, इस वजह से धीरे-धीरे QWERTY लेआउट का नया मानक बन गया। इसके बाद जब कंप्यूटर कीबोर्ड का आविष्कार हुआ, तब भी इसी डिज़ाइन को अपनाया गया, क्योंकि लोग इससे पहले से परिचित थे।

Redmi A1 स्मार्टफोन पर तगड़ी छूट,पहले से ही थी कम कीमत

oppins,-apple-system,BlinkMacSystemFont," segoeui",roboto,oxygen,ubuntu,cantarell,"firasans","droidsans","helveticaneue",sans-serif; font-size:var(--arrow-fs-l); line-height:var(--arrow-lh-3); font-stretch:normal; font-style:normal; letter-spacing:normal; color:rgb(0,0,0); font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; orphans:2text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">


डेस्क:– Redmi A1 स्मार्टफोन अब फ्लिपकार्ट पर मात्र ₹7,490 में उपलब्ध है, जो पहले की कीमत ₹8,999 से 16% कम है। यह नई कीमत बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए एक आकर्षक ऑफर साबित हो रही है। इसके अलावा, खरीदारों को विभिन्न बैंक ऑफर्स का भी लाभ मिल सकता है। Redmi A1 में 6.52 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 269 PPI है।

Redmi A1 का 5MP फ्रंट कैमरा शानदार सेल्फी लेने के लिए बेहतरीन है। इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप है जिनका रेज्योल्यूशन 8MP और 2MP है। यह कैमरे वीडियो शूटिंग और स्टिल फोटोग्राफी के लिए भी बेहतरीन हैं। फोन का परफॉर्मेंस 2GHz Cortex A53 ऑक्टा-कोर CPU द्वारा संचालित है। यह 2GB RAM के साथ आता है, जो स्मूद ऑपरेशन सुनिश्चित करता है। सिस्टम की विजुअल ज़रूरतों को PowerVR GE8300 GPU संभालता है।

रेडमी A1 स्मार्टफोन की 5000 mAh बैटरी आपको घंटों तक गेम खेलने, मूवी देखने और सोशल मीडिया ऐप्स का उपयोग करने देती है, बिना बैटरी खत्म होने की चिंता किए।

अगर आप भी इस शानदार ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो तुरंत फ्लिपकार्ट पर जाकर यह स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।
पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए
डेस्क :– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं । उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री द्वय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एयपोर्ट पहुंचे. जहां सभी ने पीएम का स्वागत किया ।

बता दें कि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को 6611 करोड़ रुपये की सौगात देने वाले हैं । इसके पहले बनारस में पीएम मोदी का यह कार्यक्रम खिलाड़ियों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन फेस के स्पोर्ट्स इंडोर और आउटडोर स्टेडियम के सेकंड और थर्ड फेज का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इस बड़े उपहार को लेकर बनारस के खिलाड़ी उत्साहित हैं।

बनारस में अब तक एक साथ सारे भारत खेलने की कोई सुविधा नहीं थी लेकिन अब नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस के 27 में से लगभग 21 खेलों की व्यवस्था बनारस के इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगी जिसमें आउटडोर और इंदौर दोनों शामिल है।सबसे बड़ी बात ये है कि बनारस के आउटडोर खेलों में फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों के लिए कोई परमानेंट ग्राउंड नहीं था,लेकिन अब बनारस के इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में फुटबॉल हॉकी क्रिकेट वॉलीबॉल समेत अन्य खेलों की भी एक साथ व्यवस्था है जिसे लेकर खिलाड़ी काफी खुश हैं।

बनारस में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का फुटबॉल और हॉकी में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी सौगात है अब तक हमने यह नहीं सोचा था कि बनारस में फुटबॉल हॉकी के लिए इस तरह का मैदान बन पाएगा पहले हम जब स्टेडियम में आते थे तो निराश होते थे, क्योंकि यहां कोई सुविधा ही नहीं थी लेकिन अब इतनी सुविधा मिल गई है जो हमारे भविष्य के साथ आने वाले खिलाड़ियों के भविष्य को भी सुधार देगी। वहीं इंटरनेशनल लेवल के कोच भैरव दत्त का कहना है कि फुटबॉल की नर्सरी बनारस में संचालित होती रही है। लेकिन इसके लिए मैदान ना होने की वजह से लोगों को निराश होना पड़ता था लेकिन अब हमारा खुद का मैदान होगा और हम फुटबॉल में भी यूपी का नाम रोशन करेंगे।
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन आज
डेस्क :–रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा के साथ कांग्रेस भी तैयारियों में जुट गई है। कांग्रेस ने रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है। बताया जाता है कि इसके एक-दो दिनों के भीतर प्रत्याशी का नाम जारी कर दिया जाएगा। दावेदारों के नामों को लेकर चुनाव समिति की बैठक जल्द होगी। 

कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं और प्रभारियों से फीडबैक लेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी तीनों नए प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार, जरिता लैतफलांग और विजय जांगिड़, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। प्रदेश. प्रभारी सचिन पायलट का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। कार्यकर्ता सम्मेलन के दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 253 बूथ के बूथ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं से कहा गया है कि हर बूथ से 10 कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे, इसके लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी भी दी गई।

पार्टी से जुड़े नेताओं का कहना है कि प्रत्याशी चयन के लिए एक-दो दिनों में ही गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। संगठन अपनी तरफ से पूरी तैयारी के साथ दावेदारों की सूची प्रदेश चुनाव समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगा। पहली बैठक में ही आम सहमति बनाकर पैनल सीधे शीर्ष नेतृत्व के पास भेजा जाएगा। पार्टी इस बार जमीनी स्तर से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं पर भरोसा जता रही है। यही कारण है कि बूथ, सेक्टर, जोन और वार्ड कमेटियों में जवाबदारी दी गई है।

दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन दोपहर 12 बजे से लेकर 4 बजे तक आशीर्वाद भवन होगा। आयोजन को लेकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से तैयारी की गई है। शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता इसमें शामिल होंगे। कार्यकर्ताओं को चुनाव में सक्रिय करने और उन्हें प्रोत्साहित करेंगे।
झारखंड की बरखा विधानसभा सीट  सौ से ज्यादा मामलों का आरोपी गैंगस्टर अमन साव  लड़ेगा चुनाव

डेस्क:– हत्या, फिरौती, मारपीट सहित सौ से ज्यादा मामलों का आरोपी गैंगस्टर अमन साव झारखंड की बरखा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगा। इसकी पुष्टि अमन के वकील हेमंत सिकरवार ने की है। अमन साव की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, तो वकील ने अमन से नामांकन फार्म में दस्ताखत कराया। अमन ने झारखंड हाईकोर्ट से चुनाव लड़ने अवेदन दाखिल किया है। कोर्ट के आदेश पर अमन को 28 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में जुलाई में हुए शूट आउट तथा गंज थाना क्षेत्र मामला में झारखंड के गिरडीह जेल में बंद अमन को पुलिस प्रोटेक्शन वारंट में गिरफ्तार कर 14 अक्टूबर को रायपुर लाई थी। कोर्ट ने अमन से पूछताछ करने पांच दिनों की रिमांड स्वीकृत की थी। शनिवार को रिमांड समाप्त होने पर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल किया है। पुलिस के अनुसार जरूरत पड़ने पर अमन से पूछताछ करने कोर्ट में आवेदन पेश किया जाएगा।

झारखंड का गैंगस्टर अमन अपने राज्य में बड़े सरकारी ठेका लेने वाले तथा कोल कारोबारियों को डरा धमकाकर प्रोटेक्शन मनी के रूप में लेवी वसूलता है। अमन के गुर्गों ने कोरबा में वर्ष 2022 को एक लॉजिस्टिक कंपनी के बाहर शूट आउट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद बदमाशों ने शंकर नगर में वर्ष 2023 में शूट आउट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद शूट आउट की घटना को अंजाम देने आए अमन के गुर्गे गंज थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देने के पहले पकड़े गए। गंज थाना क्षेत्र के बाद अमन के गुर्गों ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र में शूट आउट की घटना को अंजाम दिया है।

झारखंड में अमन साहू का नेटवर्क धनबाद, रांची, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग, पलामू, लातेहार, बोकारो तक फैला हुआ है। जेल में रहकर वह कोल माइनिंग कंपनियां, कोयला व्यवसायी और ट्रांसपोर्ट फील्ड के बिजनेसमैन से रंगदारी वसूलने का काम करता है। अमन पर गिरडीह जेल के जेलर पर जानलेवा हमला कराने का आरोप है।

अमन साव की क्राइम हिस्ट्री को देखते हुए रायपुर सेंट्रल जेल प्रशासन ने अमन को अन्य बंदियों से अलग रखने की व्यवस्था की है। सूत्रों के मुताबिक अमन को अन्य बंदियों से अलग रखा गया है। इसकी वजह अमन साव को जेल में बंद अन्य बंदियों के साथ जान पहचान बनाने से रोकना है।
इस नए इंसुलिन इंजेक्शन से अचानक से नहीं गिरेगा ब्लड शुगर
डेस्क :–आधुनिक समय में कई लोग डायबिटीज की परेशानी से जूझ रहे हैं। यह परेशानी न सिर्फ बुजुर्गों को हो रही है, बल्कि कम उम्र के लोगों को भी डायबिटीज की शिकायत हो रही है। हालांकि, डायबिटीज के लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारी है, इसे कंट्रोल करने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल को बेहतर करना होगा। लेकिन कुछ गंभीर मामलों में डायबिटीज के मरीजों को इंसुलिन का इंजेक्शन दिया जाता है, जिससे उनके शरीर में ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखा जा सके। कई बार इंसुलिन की डोज अधिक होने की वजह से ब्लड शुगर काफी नीचे गिर जाता है, जो मरीजों के लिए घातक साबित हो सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए हाल में ही एक मॉडिफाई इंसुलिन तैयार किया गया है। आइए जानते हैं इस इंसुलिन को लेकर क्या हुआ है रिसर्च-

*डायबिटीज मरीजों के लिए ये है बेहतर इंसुलिन*

नेचर में प्रकाशित एक रिसर्च में बताया गया है कि रिसर्च सेंटर में पशु मॉडलों को एक मॉडिफाइड इंसुलिन दिया गया है, जिसकी मदद से ब्लड शुगर में अचानक से आने वाली गिरावट को रोका जा सकता है। यह डायबिटीज से पीड़ित व्यक्तियों के लिए इंसुलिन की डोज बढ़ाने और ब्लड शुगर में अचानक आने वाली गिरावट को कम करने में काफी शानदार तरीका साबित हो सकता है।

*अब अचानक से नहीं गिरेगा ब्लड शुगर*

बता दें कि डायबिटीज से पीड़ित कुछ लोगों के लिए ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल करने के लिए सप्लीमेंट इंसुलिन इंजेक्शन की आवश्यकता होती है। अधिकतर मामलों में ब्लड शुगर के स्तर में उतार-चढ़ाव का अनुमान लगाना मुश्किल है, जिसकी वजह से सही मात्रा में इंसुलिन के डोज का पता लगाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर इंसुलिन की थोड़ी अधिक डोज भी हाइपोग्लाइसीमिया (ब्लड शुगर के स्तर में बहुत अधिक कमी) का कारण बन सकती है, जो इंसानों के लिए काफी घातक साबित हो सकता है।

शोधकर्ता रीता स्लेबी और उनके सहयोगियों ने इंसुलिन का एक रिवाइस रूप तैयार किया है, जिसकी एक्टिविटी ब्लड में ग्लूकोज के स्तर के अनुसार बदलती रहती है। बताया जा रहा है कि NNC2215 नामक अणु (Molecule) में एक स्विच लगा है, जो ग्लूकोज के स्तर को घटाने और बढ़ाने में मदद करता है। ।

यह मॉडिफाइड इंसुलिन का इंजेक्शन, ग्लूकोज में तेजी से गिरावट को रोकने में मददगार साबित होता है, जो डायबिटीज से पीड़ित व्यक्तियों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। मुख्य रूप से नींद के दौरान होने वाले उतार चढ़ाव को नियंत्रित है। लेखकों ने बताया कि इससे डायबिटीज से जुड़ी दीर्घकालिक और अल्पकालिक दोनों तरह की जटिलताओं में सुधार किया जा सकता है।

नोट: हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।
ऑस्ट्रेलिया में महंगे मकान और लाइफस्टाइल का लगातार महंगा होना भी कम बच्चे पैदा करने या बच्चों की प्लानिंग करने जैसी स्थितियों का बन रहा कारण


डेस्क :– ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के जन्म की दर खतरनाक स्तर तक नीचे गिर गयी है। इसकी एक बड़ी वजह फर्टिलिटी रेट में गिरावट है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, बीते कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में नये बच्चों के पैदा होने की दर तेज गति से कम  हुई है। वहीं, महंगे मकान और लाइफस्टाइल का लगातार महंगा होना भी कम बच्चे पैदा करने या देर से बच्चों की प्लानिंग करने जैसी स्थितियों का कारण बना है। जिससे, लोगों के मां-बाप बन पाने की संभावना कम होती जा रही है।

ऑस्ट्रेलियन ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स  द्वारा इसी हफ्ते जारी की गयी एक रिपोर्ट में ये आंकड़े दिए गए कि साल 2023 में महिलाओं की फर्टिलिटी रेट  में 1.5 बच्चे/ प्रति महिला की गिरावट हुई। इसका अर्थ है कि अब महिलाओं को पहले की तुलना में 1 से 2 बच्चे कम पैदा हो रहे हैं।

डेमोग्राफर डॉ. लिज़ एलेन कहना है कि,ऑस्ट्रेलिया के सामने एक मुश्किल स्थिति है क्योंकि, इतनी कम संख्या में बच्चों का जन्म होने से जनसंख्या घटने का भी डर है। उन्होंने कहा कि, कम फर्टिलिटी पॉवर या अन्य किसी भी कारणों से अगर बच्चों के जन्म की दर 1.5 से नीचे पहुंच जाती है तो इसमें सुधार की संभावना बहुत कम हो जाएगी।

*क्या कहते हैं आंकड़े*

साल 2023 में जहां ऑस्ट्रेलिया में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या 286,998 दर्ज की गयी वहीं, यह साल 2022 से लगभग 4.2% कम थी। यानि एक साल में बच्चों की जन्म दर में 4 प्रतिशत की गिरावट आ गयी।

यह आंकड़ा साल 2006 के बाद सबसे कम रहा।
रिप्रॉडक्टिव एज वाली महिलाओं /18-45 वर्ष का आयुवर्ग  में बाल जन्म दर 1.5 बच्चे / प्रति महिला रही।
लड़कियों ने लगाए दाढ़ी रखो या गर्लफ्रेंड रखो के नारे, अनोखी रैली
डेस्क :– मध्य प्रदेश का मिनी बॉम्बे ‘इंदौर’ अब लगता है मिनी बंबई नहीं, बल्कि ‘मुंबई’ बनता जा रहा है। बीते कुछ वक्त से जिस तरह से शहर से वीडियो सामने आ रहे हैं वो बॉलीवुड फिल्म की किसी गली के लगते हैं। शहर में खुलेआम लड़कियां अपनी बात कह रही हैं। जैसे इनकी नजरों में अब पहले जैसी लज्जा नहीं हो। एक ऐसा ही वीडियो फिर शहर से सामने आया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक अनोखी रैली का है। जिसमें लड़कियों ने ‘क्लीन शेव बॉयफ्रेंड्स’ के समर्थन में तख्तियां उठाई हुई हैं। रैली में ‘दाढ़ी रखो या गर्लफ्रेंड रखो’ और ‘No Clean Shave, No Love’ जैसे नारों के साथ प्रदर्शन किया गया। यह वीडियो शहरभर में चर्चा का विषय बन गया है। जहां युवतियां क्लीन शेव लड़कों के पक्ष में नजर आ रही हैं।

तख्तियों पर मजेदार अंदाज में संदेश लिखे गए थे, जिसमें ‘Choice तुम्हारी’ जैसे नारे भी शामिल थे। माना जा रहा है कि यह वीडियो किसी प्रमोशनल इवेंट से जुड़ा है। लेकिन इसे लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी बनी हुई है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है।
राज्य महिला आयोग की पहल, जेल में बंद महिलाएं भी पति संग मना सकेंगी करवा चौथ  का पर्व

डेस्क :– राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने महिलाओं लिए बड़ी पहल की है। अब जेल में निरुद्ध महिला कैदी भी पति संग करवा चौथ (Karva Chauth 2024) का पर्व मना पाएंगी। राज्य महिला आयोग ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा है। महिला कैदियों के साथ पुरुष कैदी की पत्नियां भी आकर जेल में करवा चौथ का पर्व मना पाएंगी।

करवा चौथ पर महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। हर महिला के लिए करवा चौथ व्रत का खास महत्व है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान के प्रयास से अब कैदी महिलाएं भी करवा चौथ पर पति के दर्शन करने से वंचित नहीं रहेंगी।