बहराइच की घटना पर जताया विरोध
![]()
अयोध्या।बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या की घटना में अयोध्या में भी रोष व्याप्त है । इस अवसर पर अयोध्या तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने बहराइच निकलने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन के निवेदन पर वे मान गए ।
बताया जाता है कि वे बहराइच पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे । इस अवसर पर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि बहराइच में दुर्गा विसर्जन के दौरान समुदाय विशेष के द्वारा रामगोपाल मिश्रा की नृशंस हत्या बहुत दुखद है । उन्होने कहा कि मैं बहराइच जा रहा था लेकिन प्रशासन ने मुझसे निवेदन किया कि माहौल ज्यादा बिगड़ सकता है इस लिए न जाएं।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मैंने दिया है । उन्होने कहा कि इस तरह की घटना में इंडिया गठबंधन सपा कांग्रेस के लोगों का हाथ है जिससे आये दिन हो रहा है बहन बेटियों के लव जिहाद कहीं 35 टुकड़े, कहीं हो रही है पत्थर बाजी, तो कहीं लग रहा है देश विरोधी नारा । उन्होने कहा कि हिंदुओं की हत्याएं लगातार हो रही है । किसी भी मुस्लिम त्यौहार पर हिंदुओं के द्वारा न तो कभी पत्थर बाजी की गई और न ही किसी को करंट लगाया गया और न ही नाखून उखाड़े गए । उन्होने कहा कि क्रिया की प्रतिक्रिया में अगर किसी हिंदू ने बयान दे दिया तो कहेंगे कि रसूल की शान में हुई है गुस्ताखी, सर तन से जुदा का लगता है नारा । उन्होने कहा कि मदरसे में आतंकवादी ट्रेनिंग दी जाती है और मस्जिदों में मीटिंग होती है । उन्होने कहा कि न जाने किस गली मोहल्ले और मस्जिद से निकल आए सरफराज । उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना कफन मंगा लिया है और अगर मरना भी पड़े मर जाएंगे लेकिन अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे ।






अयोध्या। अपना दल के संस्थापक पिछड़ों एवं दलितों के मसीहा डॉ सोनेलाल पटेल की 15वीं पुण्यतिथि अयोध्या जिले के अपना दल ( एस ) जिला अध्यक्ष कृष्ण देव वर्मा गवास की अध्यक्षता में रायबरेली बाईपास चौराहा पर स्थित एक पैलेस पर मनाई गई । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अपना दल (यस) के राष्ट्रीय सचिव युवा मंच संजीव सिंह ठाकुर ने डॉ सोनेलाल पटेल के द्वारा किए गए समाज के उत्थान के कार्यों का जिक्र करते हुये उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया ।




Oct 18 2024, 18:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k