जनता दरबार स्थगित रहने के बाबजूद भी जिलाधिकारी का लगा जनता दरबार: 200 फरियादियों का सुने गए मामले, ज्यादातर जमीन विवाद से आये मामला सामने

गया। शुक्रवार को जनता दरबार स्थगित रहने के बाबजूद भी जिलाधिकारी का जनता दरबार मे जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने उपस्थित लगभग 200 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

आवेदकों के कई मामलों में जिलाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास-मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए। जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है।

साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे। जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें। जनता दरबार में जमीन से संबंधित आये मामलों में डीएम ने सभी अंचलाधिकारी को कहा कि ये आम जनता ज्यादातर गाँव के ही होते हैं और किसान होते है, इन्हें सरकारी कागजी प्रक्रिया के बारे में हर तरह से मदद करे। जरूरत पड़े तो ग्रामीणों की जो उनकी समस्या है, उसके आलोक में उन्हें आवेदन लिखवाने में मदद करे, किसी को बेवजह दौड़ना न पड़े इसका पूरा ख्याल रखें।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

गया के गांधी मैदान में आज से शुरू हुआ 12 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार

गया। बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना द्वारा राज्य स्तरीय खादी मेला-सह-उद्यमी बाजार का शुभारंभ आज गया के गांधी मैदान में हुआ। मेले का उद्घाटन ज़िला पदाधिकारी, गया, डॉ. त्यागराजन एसएम द्वारा किया गया। मेले में लगे खादी स्टाल का भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस 12 दिवसीय मेले में पूरे राज्य के 115 खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों ने भाग लिया है। साथ ही खादी, हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमईजीपी, जीविका समूह एवं अन्य संस्थाओं के स्टॉल लगाए गए हैं। 

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं उद्योग की अन्य योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए ऐसे मेले का आयोजन एक अच्छी पहल है। इस तरह की प्रदर्शनी का लाभ उठाने के लिए लोगों को मेले में आना चाहिए। इस मेले में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित कई लाभार्थियों ने भी अपना स्टॉल लगाया है और काफी बड़ी संख्या में विभिन्न डिज़ाइन के खादी और ऊनी कपड़े से बनी सामग्री प्रदर्शित की है, जिसे आम लोग खरीद सकेंगे।

बिहार के विभिन्न जिलों की महिलाओं द्वारा बम्बू जैसे क्रैश क्रॉप से बने उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए हैं, जो लोगों को काफी भा रहे हैं। हर काउंटर पर बिहार में उत्पादित अलग-अलग हस्तनिर्मित एवं आधुनिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है, जो उपभोक्ताओं को काफी आकर्षित कर रही है। यह मेला 18 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2024 तक चलेगा और प्रतिदिन ग्राहकों के लिए सुबह 10:30 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहेगा।

बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर ने इस संबंध में बताया कि खादी मेले में गोपालगंज, सिवान, मधुबनी, भागलपुर, गया, बांका सहित राज्य के सभी जिलों की खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थाओं ने भाग लिया है। मेले में हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट की 60 संस्थाओं द्वारा बिहार में उत्पादित अपने उत्कृष्ट सामग्रियों के साथ भाग लिया गया है। इस मेले का मुख्य उद्देश्य खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों का प्रचार-प्रसार करना तथा उत्पादकों को बाजार उपलब्ध कराना है, ताकि अधिक से अधिक बिक्री हो सके और इससे जुड़े कामगारों को प्रोत्साहन मिले।

खादी और ग्रामोद्योग पूरे देश के साथ बिहार में भी करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है। इसके लिए आज हम सभी को खादी के प्रति संकल्प लेने का दिन है। हम सब मिलकर खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लें कि कम-से-कम खादी का एक वस्त्र हर घर में हो, ताकि राज्य के हजारों बुनकरों एवं युवाओं को रोजगार मिल सके।

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस ने बहेरा थाना गेट के सामने से किया जब्त, चालक गिरफ्तार

गया/डोभी। बहेरा थाने की पुलिस ने बहेरा थाना गेट के सामने से अवैध बालू लदा ट्रेक्टर को ढुलाई के क्रम में जब्त किया है। मामले की पुष्टि बहेरा थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने गुरुवार की शाम करीब चार बजे जानकारी दी है।

वही, कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर का चालक को गिरफ्तार किया गया है, जिसका पहचान गोसाई डीह निवासी गणेश भुइया के रूप में हुआ है। पुलिस गिरफ्त में आए चालक को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा गया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

डोभी पुलिस ने दो इंट्री माफिया को ट्रक चालक से रंगदारी के मामले में किया गिरफ्तार

गया/डोभी थाने के पुलिस ने दो इंट्री माफिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। इस मामले की पुष्टि डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने गुरुवार की दोपहर दो बजे किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष ने दोनों व्यक्ति को पहचान करते हुए बताया बाराचट्टी थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी अखौरी राहुल कुमार एवं झारखंड के हजारीबाग जिले के किचाप थाना क्षेत्र के ऊर्का निवासी गोपाल सिंह का पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष ने बताया उक्त दोनों व्यक्ति एक ट्रक चालक से चेक पोस्ट से ट्रक पर कराकर थाना गेट के सामने रंगदारी पूर्वक ट्रक चालक से रुपए की मांग कर रहा था। इसी क्रम में गस्ती अभियान के दौरान पुलिस को ट्रक चालक घटना की जानकारी दी। जिसके बाद चालक के लिखित आवेदन के आधार पर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार

किशोरी को शादी करने के नियत से एक शख्स द्वारा भगा ले जाने का आया मामला, थाना में मुकदमा दर्ज

गया/शेरघाटी। शेेरघाटी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी से शादी करने के नियत से एक शख्स द्वारा भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।

जिसको लेकर युवती के परिजन के द्वारा ज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये है। जो पड़ोस के प्रखंड डोभी के गांव घोड़ाघाट का रहने वाला है। वहीं पुलिस मामल दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह

शेरघाटी में आहार में डूब जाने से एक बुजुर्ग शख्स की मौत

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में आहार में डूब जाने से एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई।

घटना थाना क्षेत्र के गांव उचिरिवां में घटित हुई। जहॉ आज गुरूआ थाना क्षेत्र के गांव समदा निवासी 83 वर्षीय दयाल यादव पडोस के गांव उचिरिवां में पशुओं को चारा चराने के मक्सद से गया था।

उक्त दौरान कुछ जानवर आहार में उतर गये। जिसे पानी से बाहर निकालने के मक्सद से पानी में उतरा था, जहां गहरे पानी में डूब गया और मौत हो गई। वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में ताल ठोकेंगे अभिषेक उर्फ मंटू, राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा के बने उम्मीदवार

गया। बेलागंज विधानसभा उपचुनाव इस बार काफी रोचक होगा. राजद, जन सुराज, जदयू समेत अन्य कई पार्टियों से उम्मीदवार ताल ठोकेंगे. इसके बीच बेलागंज के चर्चित चेहरे अभिषेक कुमार उर्फ मंटू भी चुनाव लड़ेंगे. इस संबंध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में हमारी पार्टी कैंडिडेट उतार रही है. इस क्रम में बेलागंज से अभिषेक कुमार उर्फ मंटू को टिकट दिया गया है.

हमारे मुद्दे हैं, बिहार के बुनियादी समस्याओं को लेकर हैं. हम लोग बेरोजगारी दूर करने, कल कारखाने पुणे शुरू करने आदि जनहित के मुद्दे को प्राथमिकता के रूप में लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा के प्रत्याशी अभिषेक कुमार उर्फ मंटू ने बताया कि पिछले 6 महीने से वह बेलागंज में सक्रिय हैं और जनता के बीच जा रहे हैं. इस बार बेलागंज विधानसभा की जनता उन पर भरोसा कर रही है.

अभिषेक कुमार उर्फ मंटू ने बताया कि जनता कई तरह की समस्याओं से ग्रसित है. रोड नाली गली सड़क इंदिरा आवास नल जल बेरोजगारी समेत ऐसे कई मुद्दे है, जिससे लोग मुश्किल में है. इन्हीं मुद्दों को लेकर वह चुनाव लड़ रहे हैं. जनता का सहयोग मिल रहा है. हमारा वादा है 1000 महिलाओं को जाॅब देंगे 6 से 7 हजार की मंथली वाली यह जाॅब होगी. वहीं, मैट्रिक इंटर की परीक्षा के बाद जिन बच्चों को दिक्कतें होती है, उन्हें आर्थिक सहायता भी हमारी संस्था के द्वारा दी जाएगी. अभिषेक कुमार ने कहा कि 35 साल से जिन्हें मौका दे रहे हैं, उन्होंने कुछ नहीं किया. 8 महीना के लिए हमें मौका दीजिए. काफी कुछ बदल कर रख दूंगा और बेलागंज विधानसभा की तस्वीर बदल दूंगा.

रिपोर्ट: मनीष कुमार

गांधी मैदान स्थित गेट नंबर 5 पर दो बाइक की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी, इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल

गया। गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांधी मैदान स्थित गेट नंबर 5 पर दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाइक पर एक महिला भी बैठी हुई थी।

हालांकि आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को टोटो पर सवार कर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। दरअसल बताया जाता है कि लहरिया कट बाइक सवार युवक काफी तेज गति से आ रहा था, इसी दौरान एपीआर मॉल की ओर से एक युवक और एक महिला बाइक पर सवार होकर जा रहे थे इसी दौरान गांधी मैदान के गेट नंबर 5 पर घटना हुई।

जब तक मौके पर पुलिस पहुंचते ही रही तब तक स्थानीय लोगों ने उसे टोटो पर सवार कर मगध मेडिकल अस्पताल भेजा है। वही इस घटना में हेलमेट पहने युवक का भी हेलमेट चकनाचूर हो गया है। हालांकि गंभीर रूप से घायल युवक का पहचान अभी तक नहीं हो पाया है।

शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व: योगी गुरुजी( आध्यात्मिक गुरु) गोदावरी, गयाजी धाम (बिहार) पिन कोड:-823001 संपर्क सूत्र:- 8789159320
शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व

हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा मनाई जाती है। सभी पूर्णिमा में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व है। आश्विन महीने की इस पूर्णिमा को 'शरद पूनम' या 'रास पूर्णिमा' भी कहते हैं, जो कि शरद ऋतु के आने का संकेत है। इसके कोजागर के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शरद पूर्णिमा के दिन भगवान कृष्ण ने गोपियों के संग रास रचाया था इसलिए इसे रास पूर्णिमा कहते हैं। वहीं दूसरी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी भूमिलोक पर भ्रमण करने के लिए आती हैं, इसलिए इसे कोजागर पूर्णिमा कहते हैं। शरद पूर्णिमा के दिन रात पर खुले आसमान के नीचे चांद की रौशनी में खीर रखने का विधान है। शरद पूर्णिमा की तिथि और चंद्रोदय का समय

इस साल शरद पूर्णिमा 16 अक्टूबर को है। हिंदू पंचांग के अनुसार, अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 16 अक्तूबर को रात 8 बजकर 40 मिनट पर होगा। पूर्णिमा तिथि का समापन अगले दिन शाम 4 बजकर 55 मिनट पर होगा। शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय का समय शाम 5 बजकर 7 मिनट का रहेगा।

शरद पूर्णिमा को खीर क्यों रखी जाती है?

शरद पूर्णिमा की रात को चांद की रोशनी बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस दिन चंद्रमा सोलह कलाओं के साथ चमकता है। इसके अलावा कहते हैं कि शरद पूर्णिमा की रात को चांद की रोशनी में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो हमारे शरीर और मन को शुद्ध करके एक पॉजिटिव ऊर्जा प्रदान करते हैं। इसके साथ ही यह भी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के चन्द्रमा की किरणें अमृतमयी होती हैं। इसलिए शरद पूर्णिमा की रात को दूध, चावल की खीर बनाकर चांद की रोशनी में रखने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि चंद्रमा की किरणों से इस मिठाई में अमृत जैसे औषधीय गुण आ जाते हैं। इस दिन दूध, चावल की खीर बनाकर, एक बर्तन में रखकर उसे जालीदार कपड़े से ढक्कर चांद की रोशनी में रखा जाता है। इसके बाद अगली सुबह ब्रह्म मुहूर्त में श्री विष्णु को उस खीर का भोग लगा कर सेवन किया जाता है और परिवारजनों में बांटा जाता है।

8789159320

शरद पूर्णिमा के दिन क्या करें?

चंद्रमा को जल चढ़ाएं और मंत्रों का जाप करें। देवी लक्ष्मी की पूजा करें और धन के लिए प्रार्थना करें। घर में दीपक जलाएं, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी। देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें। धार्मिक ग्रंथ पढ़ें। जरूरतमंदों को दान करें। शरद पूर्णिमा के दिन न करें ये काम

नकारात्मक विचारों को अपने मन में न आने दें। किसी से विवाद न करें। क्रोध न करें। आपको झूठ नहीं बोलना चाहिए।

इन बातों पर विशेष ध्यान दें

शरद पूर्णिमा के दिन भूलकर भी तामसिक भोजन न करें। साथ ही इस दिन लहसुन और प्याज का सेवन भी वर्जित है। इस दिन काले रंग का प्रयोग न करें और काले कपड़े ना पहने। चमकीले सफेद कपड़े पहनें तो बेहतर रहेगा।

योगी गुरुजी( आध्यात्मिक गुरु) ज्योतिषी और हस्तरेखाविद मो: 8789159320 नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

बृहद ज्योतिष अनुसंधान केंद्र गोदावरी, गयाजी धाम ( बिहार) जय श्री कृष्ण जय गौ माता
शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व: योगी गुरुजी( आध्यात्मिक गुरु) गोदावरी, गयाजी धाम (बिहार) पिन कोड:-823001 संपर्क सूत्र:- 8789159320

जय श्री कृष्ण जय श्री राधे

---------------------------------

✒️ योगी गुरुजी( आध्यात्मिक गुरु) गोदावरी, गयाजी धाम (बिहार) पिन कोड:-823001

संपर्क सूत्र:- 8789159320