शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व: योगी गुरुजी( आध्यात्मिक गुरु) गोदावरी, गयाजी धाम (बिहार) पिन कोड:-823001 संपर्क सूत्र:- 8789159320

जय श्री कृष्ण जय श्री राधे

---------------------------------

✒️ योगी गुरुजी( आध्यात्मिक गुरु) गोदावरी, गयाजी धाम (बिहार) पिन कोड:-823001

संपर्क सूत्र:- 8789159320

जमीन विवाद चाचा ने भतीजे को मारा चाकू: इलाज कराने के लिए भतीजा अस्पताल में भर्ती

गया/शेरघाटी। भूमि विवाद को लेकर मारपीट में चाचा ने भतीजे को मारा चाकू भतीजा गंभीर रूप से हुआ घायल।

  घटना शेरघाटी थाना क्षेत्र के फिटकी चक की बताई जा रही है जहां आपसी विवाद जमीन को लेकर हुए थे इसके बाद गुस्से में आए चाचा मदन पासवान ने अपने ही भतीजे विरंजन पासवान एवं दो बहन को चाकू मार दिया जिसमें विरंजन पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे स्थानीय लोगों का मदद से शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं चिकित्सकों ने औपचारिक इलाज के बाद घायल व्यक्ति को गया मगध मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते कई महीने से जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हो रहे थे इसमें कई बार पंचायती आदि भी हुए लेकिन इसका कोई फैसला नहीं निकला पाया।

आखिरकार गुस्से में आकर चाचा ने अपने ही भतीजे को चाकू से गोंद दिया। उक्त घटना में भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज गया मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा है फिलहाल खबर लिखे जाने तक घायल व्यक्ति की स्थिति नाजुक बताई जा रही थी।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह।

गया में शरद पूर्णिमा के अवसर पर फल्गु महाआरती का आयोजन: महाप्रसाद का हुआ वितरण, देखने के लिए उमड़ी रही भीड़

गया। गया शहर के विष्णुपद स्थित देवघाट फल्गु नदी में फल्गु सेवा समिति के बैनर तले बुधवार को शाम 7 बजे शरद पूर्णिमा के अवसर फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया। इस फल्गु महाआरती को देखने के लिए श्रद्धालुओं और भक्तों की काफी संख्या में भीड़ लगी रही। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल धोकड़ी पाठक की अध्यक्षता में फल्गु महाआरती का आयोजन की गई। फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल धोकड़ी पाठक ने बताया कि आज शरद पूर्णिमा का शुभ दिन है। फल्गु महाआरती के बाद भक्तों के बीच में महाप्रसाद का वितरण किया गया।

आज शरद पूर्णिमा के अवसर पर पांच गयापाल ब्रह्मामण सागर अग्निवार, किशोर गुर्दा, मानस भैया, अनुराग टैया, रंगनाथ बिट्ठल के द्वारा फल्गु महाआरती सम्पन्न किया गया पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आज के दिन श्री विष्णु व महादेव का पूजन, यजन करने से ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। नारायण विष्णुपाद श्री फल्गु जी कृपा से इस विश्व का कल्याण हो, हम सभी का मंगल हो फल्गु सेवा समिति यही कामना करती है।

आज की इस महा आरती में फल्गु सेवा समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी, सचिव विनोद लाल मेहरवर, समिति के सदस्य मनी लाल बारीक़, फल्गु सेवा समिति के सदस्य गौतम गायब, द्वारिका बाबू बिट्ठल, कमल बारीक़, आशीष कटरियार, अजय कटरियार शशी हल, मुन्नू दुबे, माधव धोकडी, गोपी धोकडी, शम्भू गुर्दा, बैजू चौधरी, बाबू गुर्दा, मुन्ना गुर्दा, आध्यात्मिक गुरु योगी जी, जीतू गुर्दा, छोटू बारीक़ और गोकूल दुबे शामिल रहे।

बड़ी खबर: गया में बालू घाट पर गोलीबारी की घटना, एक व्यक्ति की हुई मौत

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बालू घाट पर गोलीबारी की घटना हुई है। गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

दरअसल, बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शादीपुर स्थित मारुति ट्रेडिंग कंपनी के बालू घाट पर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान शादीपुर निवासी वासुदेव यादव के 30 वर्षीय बेटे सुजय यादव के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालू तस्करी रोकने को लेकर दोपहर में बालू तस्कर और कंपनी के स्टाफ के बीच कहासुनी और मारपीट हुई थी। शाम को आक्रोशित बालू तस्करों के गुट ने घाट पर पहुंचकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने मुंशी को लक्ष्य कर एक के बाद एक दो गोली दागीं, जो उसके गले और सीने में लगी।

गंभीर रूप से घायल सुजय को तत्काल मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुनील कुमार पाण्डेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी द्वारा घाट पर जाने के लिए रास्ता बनाया जा रहा था, जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे थे।

घटनास्थल से कई खोखे बरामद हुए हैं। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि संभावित हमलावर फरार हो गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी पूर्व में भी चाकूबाजी मामले में जेल जा चुका है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और अतिरिक्त बल तैनात किया गया है ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाई रखी जा सके।

इस संबंध में बुनियादगंज थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि शादीपुर गांव में फल्गु नदी के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है। जिनका ईलाज के क्रम में देहांत हो गया है। FSL एवं तकनीकी टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। वरीय पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर गए हुए है। वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा इस मामले का सूक्ष्मता से अनुश्रवण किया जा रहा है। इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में बुनियादगंज थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गया जिला अंतर्गत इमामगंज और बेला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की हुई घोषणा: 25 अक्टूबर तक नामांकन करने की अंतिम तिथि

गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक करते हुए कहा कि गया ज़िला अंतर्गत 02 विधानसभा यथा इमामगंज एव बेला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है। 25 अक्टूबर को नामांकन करने की अंतिम तिथि है, इसके अलावा नामांकन की स्कूटर्नी 28 अक्टूबर को की जाएगी साथ ही 30 अक्टूबर को प्रत्याशी का नाम वापसी की तिथि निर्धारित है।

इसके अलावा 13 नवंबर को चुनाव मतदान निर्धारित है तथा 23 नवंबर को मतगणना निर्धारित है। इमामगंज विधानसभा में कल 315161 मतदाता है एवं बेलागंज विधानसभा में 288511 मतदाता है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया है कि प्रशिक्षण कोषांग की पूरे जिम्मेदारी यह है कि चुनाव कार्य एवं मतदान कार्य में लगने वाले कर्मियों को अच्छे से प्रशिक्षण करवा दें। इसके लिए अभी से ही सूची एवं तारीख तय कर लें ताकि अच्छे से उन्हें प्रशिक्षण दिया जा सके। इसके अलावा रिजर्व में रखे जाने वाले कर्मियों का भी ट्रेनिंग का लिस्ट तैयार कर ले। चुनाव में लगने वाले कर्मियों का रेंडमाइजेशन कब करना है इसके लिए भी तारीख निर्धारित कर ले। मटेरियल कोषांग की जिम्मेवारी अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम को दिया गया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि अभी से ही क्या-क्या सामग्री को क्रय करने की आवश्यकता है, पैकेजिंग किस तिथि को करना है इसकी आवश्यकता का आकलन करते हुए स्थान एवं तारीख निर्धारित कर लें। उक्त दोनों विधानसभा के लिए कितनी ईवीएम मशीन की आवश्यकता है कितनी संख्या में वीवीपैट की आवश्यकता है इसका पूरा आकलन कर लें।

मतगणना कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि पार्टी डिस्पैच, ईवीएम डिस्पैच ईवीएम कमिश्निंग सेंटर तथा मतगणना केंद्र इन सभी के लिए गया कॉलेज को चिन्हित किया गया है। यही से उपरोक्त चुनाव के कार्य एवं मतगणना के कार्य संपन्न कराए जाएंगे। जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दोनों विधानसभा के उपचुनाव के दौरान प्रयोग में आने वाले वाहनों का आकलन कर ले एवं उसकी पूरी तैयारी भी कर लें। उन्होंने कहा कि बेला एवं इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता को होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने अधीनस्थ कोषांग के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक कर निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से कार्य योजना तैयार कर ले। ताकि संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से समय सीमा के अंदर तैयारी पूर्ण किया जा सके। उक्त उप चुनाव को पूरी गंभीरता से संपन्न करवाये। चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी पारदर्शी रूप से रखें। भारत निर्वाचन आयोग के जो भी गाइडलाइंस हैं उसे अच्छे तरीके से पढ़ ले एवं अनुरूप में अनुपालन करें। बैठक के पूर्व कुछ मीडिया के कर्मियों द्वारा इमामगंज विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर मतदान के प्रारंभिक समय एवं मतदान के अंतिम समय के संबंध में जानकारी लेने पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार सुरक्षा के दृष्टिकोण से इमामगंज विधानसभा के कुछ बूथ में संध्या 4:00 बजे तक एवं कुछ बूथ में संध्या 6:00 बजे तक मतदान किया जाएगा। इसकी विवरणी 18 अक्टूबर को उपलब्ध करा दी जाएगी।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में अवैध बालू उत्खनन पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला: सात पुलिसकर्मी हुए घायल

गया/बाराचट्टी। गया जिले के धनगांई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को रात्रि 8:00 बजे के आसपास थाने की पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर इटमां नदी घाट पर बालू के अवैध तरीके से उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को जप्त कर कार्रवाई करने गई थी।

इसी बीच बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और युक्त ट्रैक्टर को अपने साथ छुड़ा कर ले भागे। इसकी जानकारी धनगांई थाना अध्यक्ष आनंद राम ने दी है बताया कि तकरीबन 50 60 की संख्या में लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। जिसमें सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और थाने की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

सभी पुलिसकर्मी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी में इलाज किया गया है जो सभी को स्थिति सामान्य बताया जा रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

रिपोर्ट: गणेश गुप्ता

गया पुलिस व एसटीएफ की टीम ने कठबारा गांव में पूर्व नक्सली के घर छापेमारी कर बरामद किया एक रायफल व जिंदा कारतूस, पूर्व नक्सली गिरफ्तार

गया। गया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में गुरुआ थाने की पुलिस के सहयोग से बीती रात कठबारा गांव के एक घर में छापेमारी की। छापेमारी में गया पुलिस व एसटीएफ की टीम ने घर से एक रायफल व इक्कीस जिंदा कारतूस के साथ पूर्व नक्सली को धर दबोचा।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंगलवार की शाम 5 बजे बताया कि गया कि एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि गुरुआ के कठबारा गांव के एक घर मे हथियार छिपा कर रखा गया है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम में एसटीएफ के अलावे गुरुआ थानाध्यक्ष को रखा गया। गठित टीम ने गत रात्रि कठबारा गांव का रहने वाला पूर्व नक्सली वैधनाथ सिंह यादव के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में एसटीएफ की टीम ने एक कमरे में स्थित बेड में छिपा कर रखे बीस जिंदा कारतूस व छज्जा के ऊपर छिपा कर रखे एक रायफल बरामद की।

उन्होंने बताया कि रायफल में एक जिंदा कारतूस लोड मिला। एसएसपी ने बताया कि बरामद रायफल को वर्ष 1997 में चंदौती थाना से नक्सलियों ने लूटा था। उन्होंने बताया एसटीएफ की टीम ने छापेमारी के क्रम में पूर्व नक्सली वैधनाथ सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पूर्व नक्सली के ऊपर में चंदौती,गुरुआ,आमस थाना में पहले से एफआईआर दर्ज है। हथियार व जिन्दा कारतूस बरामद को ले गुरुआ थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

वजीरगंज प्रखंड के घुरियावां पैक्स अघ्यक्ष ने 1200 से अधिक किसानों का वोटर लिस्ट से काट दिया नाम, डीएम को आवेदन देकर लगाया गुहार

गया। गया जिले के वजीरगंज प्रखंड के कढौना गांव निवासी सह पूर्व पैक्स के सदस्य शैलेश कुमार उर्फ सतीश सिंह ने गया समाहरणालय कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी से मुलाकात कर आवेदन पत्र देकर अवगत कराया है कि वजीरगंज प्रखंड के घुरियावां पैक्स में 1200 से अधिक किसानों का नाम काट दिया गया है। जिन किसानों का नाम काटा गया है वह सभी लोग भी पैक्स में सदस्य थे। 

उन्होंने आवेदन पत्र में लिखा कि 2014 से 2019 में 3500 से अधिक वोटर लिस्ट में नाम में था, जो सभी किसानों ने वोट किया था। लेकिन आज 2024 में वोटर लिस्ट के प्रकाशन में जो नाम दिया गया है उसमे मात्र 2592 वोटर का ही है। इसमें लगभग 1200 से अधिक वोटरों का नाम काट दिया गया है। यहां के पैक्स अध्यक्ष इतना डरे और सहमे है कि पंचायत में उन्होंने कोई काम नहीं किया।

सहकारिता विभाग के तरफ से खेतों का जुताई करने के लिए ट्रैक्टर को भी दिया गया लेकिन किसानों का आज तक नहीं मुहैया कराया गया। पैक्स अध्यक्ष के द्वारा किसानों के हितों में कोई भी काम नहीं किया गया है। पैक्स अध्यक्ष के द्वारा किसी के बहकावे में आकर ही यह सभी किसानों का नाम काट चुके हैं। जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि जितने भी किसानों का पैक्स अध्यक्ष के द्वारा नाम काटा गया है वह सभी किसानों का नाम जोड़ा जाए और सभी योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

भाजपा नेता और गुरुआ थानेदार के बीच फोन पर हुई हॉट टॉक का ऑडियो वायरल, दरोगा ने भाजपा नेता को कहा होश में रहो

गया। भाजपा नेता अमित कुमार दांगी और गुरुआ थानेदार के बीच फोन पर हुई हॉट टॉक का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो में गुरुआ थानेदार सरफराज इमाम भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी को बड़े ही गुस्से में आकर होश में रहने की बात कह रहे हैं। इस बात को लेकर दोनों के बीच हॉट टॉक भी हुई है। अमित दांगी ने पुलिस के वरीय अधिकारी से इस बात की शिकायत भी की है। वहीं दूसरी ओर भाजपाइयों के बीच इस बात को लेकर रोष है। वे थानेदार के खिलाफ आंदोलन के मूड में हैं। आंदोलन की रणनीति को लेकर मंगलवार को बैठक बुलाई गई है। 

घटना दशहरा की रात की है। अमित कुमार दांगी का कहना है कि गुरुआ थाना के बाउंड्री से सटे मां दुर्गा पंडाल में जाति सूचक गाना बजाया जा रहा था। पंडाल से सटे बगल में मेरा मकान भी है। गाना न केवल जाति सूचक बल्कि एक विशेष राजनीतिक पार्टी समर्थित गाना बजाया जा रहा था जो कि इलाके में उन्माद भड़काने का कारण भी बन सकता था। इस बात ध्यान में रखकर जब हमने जाति सूचक गाना बजाए जाने की सूचना थाना प्रभारी गुरूआ को दी और उनसे कहा कि इस बात का परमिशन किसने दिया तो तो भड़क गए। उल्टा वे हमें धमकी देने लगे। फोन पर वे चिल्ला कर कहने लगे कि 'होश में रहो समझे न'। इस पर जब हमने उनसे सवाल पूछा कि किस बात के लिए आप होश में रहने के लिए कह रहे हैं तो उन्होंने फोन ही काट दिया। अमित कुमार दांगी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि जाति आधारित गीत संगीत से इलाके में शांति भंग होने के डर से थानेदार से जन प्रतिनिधि के नाते चिंता जाहिर की थी। लेकिन मैटर को सिरियस लेने के बजाए उल्टा हमें ही होश में रहने की बात कहने लगे जबकि उन्हें ऐसे मसले को गम्भीरता से लेना चाहिए था।

इधर थानेदार सरफराज आलम ने कहा कि अमित कुमार दांगी की शिकायत पर मामले की जांच मौके पर जाकर किया गया था पर वहां संवेदनशील स्थिति या भड़काऊ गाना बजाए जाने का प्रमाण नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आखिर अमित कुमार दांगी ने फोन पर ऐसा क्यों कहा कि गाने बजाने का परमिशन किसने दिया। यह बात समझ मे नहीं आई।

दशहरा मेला घूमकर देर रात घर लौट रहे एक पूरा परिवार पर शराब के नशे में धुत अपराधियों ने किया जानलेवा हमला, मां के सामने बेटे को बेरहमी से पीटा

गया। बिहार का गया में दशहरा का मेला घूमकर देर रात अपने घर लौट रहे एक पूरा परिवार पर शराब के नशे में धुत अपराधियों ने जानलेवा हमला की घटना को अंजाम दिया है। दरअसल, यह घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र के रामसागर तालाब के पास की है।

विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांद चौरा घंटा घर गली के निवासी हरिहरनाथ भैया के पूरा परिवार दशहरा का मेला घूमने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी रामसागर तालाब के पास बहुआर चौरा का रहने वाला शराब कारोबारी शनि कुमार, बुगूल कुमार के साथ 10 की संख्या में रहे युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। यह सभी आपस में ही लड़ रहे थे। तभी युवकों ने भीड़ में बेल्ट चलाना शुरु कर दिया जिसमें बेल्ट महिला को लग गई। जिसका विरोध महिला के बेटा आनंद कुमार भैया ने किया तो शराब के नशे में धुत अपराधियों ने उस पर ही जानलेवा हमला कर दिया।

जिसमें आनंद कुमार भैया गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है। यह घटना 12 अक्टूबर के देर रात्रि लगभग 1 बजे का है। शराब के नशे में धुत अपराधियों ने मां के सामने ही बेटे के साथ बेरहमी से मारपीट किया गया। वही युवक पर चाकू से कई बार हमला भी किया गया, जिसके कारण युवक गंभीर हो गया। युवक के शरीर पर कई जगहों पर चाकू के निशान है। वहीं परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले में अभी तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जबकि दोनों अपराधियों को वे लोग पहचानते हैं और सभी का नाम भी थाने में दिया गया है। दोनों अपराधी हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था।

घायल के मां अरुणा देवी ने बताया कि हम लोग दशहरा मेला घूम कर घर लौट रहे थे तभी रामसागर तालाब के समय अपराधी कुछ लोगों से लड़ रहा था और सभी को बेल्ट से मार रहा था जिसमें एक बेल्ट हमें भी लग गया इसके बाद हमारे बेटे ने इसका विरोध किया तो तो सभी हमारे बेटे के ऊपर ही हमला कर दिया मेरे बेटे को कई जगह पर चाकू लगा है जो बेहद गंभीर है, पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने अभी तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जबकि अपराधी खुलेआम घूम रहा है।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।