यूपी के नौ सीटों पर 13 नवंबर को होंगे उप चुनाव , मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव की घोषणा नहीं
![]()
![]()
लखनऊ। चुनाव आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र एवं झारखंड के साथ 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र एवं केरल की एक-एक लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कार्यक्रमों की भी घोषणा की। केरल की वायनाड लोकसभा सीट के साथ 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा। सभी सीटों की मतगणना 23 नवंबर को होगी।इनमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट और यूपी की करहल विधानसभा सीट काफी चर्चित हैं। यूपी की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान नहीं किया गया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ दिल्ली के विज्ञान भवन में पत्रकार वार्ता में चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की। इसके अनुसार 48 विधानसभा सीटों में से सर्वाधिक 9 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं। इसके अलावा राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार एवं पंजाब की 4-4, कर्नाटक की 3, केरल, मध्य प्रदेश और सिक्किम की 2-2, गुजरात, उत्तराखंड, मेघालय और छत्तीसगढ़ की 1-1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। आयोग के अनुसार 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए बुधवार 13 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन 25 अक्टूबर, नामांकन की जांच 28 अक्टूबर और नाम वापसी 30 अक्टूबर तक हो सकेगी।
वहीं, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांडेड़ लोकसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। इनके लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी। 29 अक्टूबर तक नामांकन, 30 अक्टूबर को नामांकन की जांच, 4 नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख तय की गयी है। यूपी उपचुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग ने तारीख का एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों की जगह नौ सीटों पर चुनाव की तारीख की घोषणा की गई है। इन 10 सीटों में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव नहीं होंगे। ऐसे में भाजपा और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच सियासी उठापटक होना तय है। 13 नवंबर को प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव होंगे और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। जबकि सुर्खियों में रही अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव अभी नहीं होंगे।हाईकोर्ट में दायर याचिका की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख का एलान नहीं किया गया है।
पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने 2022 आम चुनाव को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की है। 2022 विधानसभा चुनाव में हारने के बाद गोरखनाथ बाबा ने अवधेश प्रसाद के चुनाव जीतने को लेकर याचिका दायर की थी। जो अभी अदालत में लंबित है।यूपी में नौ विधानसभा सीटों करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिजार्पुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं।






लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ स्थित सीएम आवास पर बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें मदद का आश्वासन दिया। पीड़ित परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी के सामने अपनी बात रखी और न्याय की मांग की है। परिवार के साथ महसी के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी मौजूद रहे।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बहराइच की घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की नीयत व नीति पक्षपाती नहीं बल्कि पूरी तरह से कानूनवादी होना चाहिए। जिम्मेदारी सही से निभाई होती तो ये घटना न होती।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उप्र के विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास और तमाम संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।
लखनऊ/बहराइच। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बहराइच में ग्राउंड जीरो पर उच्च अधिकारियों के उतरते ही स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। योगी ने डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह से बात करके उन्हे उच्च अधिकारियों को ग्राउंड जीरो पर जाने के निर्देश दिये थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पल-पल की जानकारी साझा करने के निर्देश दिये थे। साथ ही उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये, जिसके बाद वर्तमान में बहराइच में शांति व्यवस्था कायम है। वहीं पुलिस फोर्स और प्रशासन उपद्रवियों की धरपकड़ में लगी हुई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण ईको टूरिज्म स्थल दुधवा नेशनल पार्क में शीघ्र ही भ्रमण के साथ-साथ रोचक कहानियां सुनने का भी मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने इसका पूरा खाका खींच लिया है। नेचर गाइड्स का तीन बाद गुरुवार से प्रशिक्षण शुरू हो गया है। शनिवार, यानी 06 दिनों तक प्रतिदिन 10-10 घंटे ट्रेनिंग दी जाएगी।
लखनऊ ।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहराइच की घटना को दुखद बताते हुए सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है।पत्रकारों से उन्होंने कहा कि सरकार को न्याय करना चाहिए। जिस समय ये जुलूस निकला, उस समय पुलिस को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि रूट पर सुरक्षा है या नहीं, पर्याप्त पुलिस की तैनाती है या नहीं। लाउडस्पीकर पर क्या बजाया जा रहा था ? प्रशासन को इसका ध्यान रखना चाहिए था। शासन-प्रशासन की चूक की वजह से यह घटना हुई। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन की थी।
लखनऊ। पुलिस हिरासत में अमन गौतम की मौत पर सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय विकास नगर स्थित अमन के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार के साथ संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने पार्टी की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान पीड़ित परिजनों ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को आप बीती सुनाई। इस मौके पर मृतक अमन गौतम की बहन ने कहा कि पुलिस ने उनके भाई को बिना वजह मार दिया है, हम न्याय की इस लड़ाई को आखिरी दम तक लड़ेंगे और दोषियों को सजा दिलाकर ही चैन लेंगे।
Oct 15 2024, 18:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k