नगर क्षेत्र में शामिल फिर भी कर रहीं प्रधानी, शिकायत, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश
कर्नलगंज , गोंडा। नगरीय निकाय चुनाव से पूर्व हुए परसीमन में ग्राम प्रधान का घर नगरीय क्षेत्र में शामिल हो गया लेकिन वह ग्राम प्रधान के पद का दायित्व आज भी निभा रहीं हैं जिसकी शिकायत पर सीडीओ ने जाँच का आदेश दिया है।
गोंडा जनपद के विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कर्नलगंज ग्रामीण के मेंहदीहाता निवासी वीरेंद्र कुमार ने सीडीओ को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के विस्तार में ग्राम पंचायत कर्नलगंज ग्रामीण की ग्राम प्रधान व 11 सदस्यों का मकान नगर क्षेत्र में शामिल हो गया और यह सभी नगर पालिका की मतदाता सूची में शामिल हो गए। फिर भी ग्राम पंचायत के विकास की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान सहित सदस्यों द्वारा पहले की तरह ही निभाई जा रही है, जो पंचायती राज अधिनियम के विपरीत है।
वीरेंद्र कुमार ने बिना अधिकार के सरकारी धन दुरूपयोग करने वाली ग्राम प्रधान व सभी सदस्यों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई किये जाने की मांग की है। शिकायत मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ कर्नलगंज व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्नलगंज को जांच करके कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Oct 12 2024, 09:33