ग्रीनपार्क स्टेडियम को विकसित करने के लिए मंडलायुक्त ने बैठक में दिए निर्देश

कानपुर में भारत-बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान खराब ड्रेनेज सिस्टम की वजह से देश भर में हुई किरकिरी के बाद शासन, प्रशासन ने ग्रीनपार्क स्टेडियम की मूलभूत सुविधाओं को आधुनिक करने के लिए सक्रिय हो गया है। रविवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद बताया कि स्टेडियम को विकसित करने का काम चरणबद्ध तरीके कराया जाएगा।

पहले चरण में स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने के साथ ही दर्शकों के बैठने की क्षमता बढ़ाई जाएगी। सीमेंटेड सीट वाली दर्शक दीर्घा सी-बालकनी के साथ ही बी गर्ल्स और डी इनविटेशन, ई पब्लिक को ध्वस्त कर यहां तीन मंजिला भवन बनाकर चेयर लगाई जाएगी। इसी तरह 500 लोगों के बैठने की क्षमता का वीवीआईपी ब्लॉक भी तैयार होगा, जिसके सौ फीसदी टिकट बेचे जाएंगे।

मंडलायुक्त ने इसके लिए विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। बताया कि स्टेडियम के बिजली सप्लाई सिस्टम को उच्चीकृत किया जाएगा। बेसमेंट पार्किंग बनाने की योजना है। जिससे मैच के दौरान वाहनों की पार्किंग में कोई असुविधा न आने पाए। इसी तरह मीडिया सेंटर को भी अपग्रेड कर आधुनिक बनाया जाएगा। पहले चरण में ड्रेनेज व्यवस्था और दर्शक क्षमता में वृद्धि करने के लिए यूपीसीए आर्किटेक्ट उपलब्ध करवाते हुए डिजाइन बनवाकर उपलब्ध कराएगा।

इसी प्रकार अगले चरण में अन्य कार्य होंगे। बैठक में केडीए वीसी मदन सिंह गर्ब्याल, केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, पुलिस उपायुक्त (यातायात) रवींद्र कुमार समेत यूपीसीए, खेल और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इसमें विशेष सचिव खेल राजेश कुमार और खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ऑनलाइन शामिल हुए।

ग्रीनपार्क में सीमेंटेड सीटों वाली सभी दीर्घाओं को गिराकर तीन मंजिला भवन तैयार किया जाएगा। इसमें दर्शकों के बैठने के लिए चेयर लगवाई जाएंगी। इसके साथ ही स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम भी विकसित किया जाएगा। हम जल्द ही डिजाइन तैयार करवाकर शासन को उपलब्ध कराएंगे।

ग्रीनपार्क स्टेडियम में दर्शक क्षमता बढ़ाने और अन्य सुविधाओं को बेहतर करने को लेकर एक दिन पहले प्रदेश के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने स्टेडियम का निरीक्षण कर यहां की दिक्कतों को समझा था। इससे पहले सांसद रमेश अवस्थी ने खेल मंत्री को उनके कानपुर आगमन पर सर्किट हाउस में मिलकर उन्हे ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम की दिक्कतों के विषय में एक पत्र सौंपा था। जिसमें उनसे इसे आधुनिक स्टेडियम बनाने की मांग की थी।
बंसीलाल परिवार के दो सदस्य आमने-सामने, दोनों ही खुद को बंसीलाल की राजनीतिक विरासत का असली वारिस साबित करने की लड़ाई लड़ रहे हैं

डेस्क : –हरियाणा के राजनीतिक इतिहास में तोशाम विधानसभा क्षेत्र हमेशा से एक महत्वपूर्ण गढ़ रहा है, और इस बार यह सीट खासतौर पर चर्चा में है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के परिवार के दो सदस्य-कांग्रेस से अनिरुद्ध चौधरी और भाजपा से श्रुति चौधरी एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। 26 साल बाद बंसीलाल परिवार के ये दो सदस्य आमने-सामने हैं और दोनों ही खुद को बंसीलाल की राजनीतिक विरासत का असली वारिस साबित करने की लड़ाई लड़ रहे हैं।

इस मुकाबले को और अधिक रोचक बना दिया है भाजपा के बागी उम्मीदवार शशिरंजन परमार ने, जो इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। परमार के मैदान में उतरने से दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के लिए राह और कठिन हो गई है, क्योंकि परमार जिस भी संख्या में वोट प्राप्त करेंगे, वह सीधे तौर पर श्रुति और अनिरुद्ध दोनों की जीत-हार को प्रभावित करेगा। परमार का बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।

हालांकि तोशाम से कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, लेकिन असली मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही दिखाई दे रहा है। अब देखना यह है कि इस रोचक जंग में कौन बाजी मारता है। बंसीलाल की राजनीतिक विरासत के लिए लड़ रहे भाई-बहन या फिर निर्दलीय शशिरंजन परमार इस जंग को और जटिल बना देंगे। मतदाताओं का निर्णय इस परिवारिक और राजनीतिक संघर्ष का भविष्य तय करेगा।

वहीं, परमार भाजपा को ही ज्यादा नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं। इस सीट पर अनिरुद्ध के लिए अभिनेता राज बब्बर, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा ने प्रचार किया। भाजपा से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रचार अभियान में शामिल हुए।

अब तक इस सीट पर श्रुति व किरण चौधरी ही जीतती आई हैं, लेकिन इस बार हार-जीत का अंतर 10 से 15 हजार मत का रह सकता है। परिवार से ही दोनों प्रत्याशी होने से यह स्थिति है।
7-8 अक्टूबर को भारी बारिश, 10 से ज्यादा राज्यों में आंधी-तूफान का अलर्ट, जानें बिहार-झारखंड समेत देशभर का मौसम

डेस्क :– देश के कई राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है। वहीं झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत कई और राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कहा है कि अभी इन राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा। पूरे देश में दुर्गा पूजा की उमंग है। ऐसे में बारिश का खलल रंग में भंग कर रहा है। आज यानी 7 अक्तूबर को भी मौसम विभाग ने बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान जाहिर किया है। सबसे बड़ी बात की पंडालों के पट खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में बारिश होती रहती है तो दुर्गा पूजा का सारा मजा किरकिरा हो सकता है. एक नजर डालते है आज किन राज्यों में बारिश के आसार हैं।

*दिल्ली में बढ़ी गर्मी*

देश की राजधानी दिल्ली में मानसून की विदाई के साथ ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है। दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह औसत से दो डिग्री कम है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दिन के दौरान सापेक्षिक आर्द्रता 72 फीसदी से 52 फीसदी रहा। वही मौसम मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को मौसम साफ रह सकता है। आज के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान 36 और 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

*पंजाब में कई जगहों पर बारिश*

मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को पंजाब के कई जिलों में बारिश का अनुमान है। रविवार को ही पंजाब के आसमान में बादलों का डेरा लगने लगा था। कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश के साथ तेज हवा चली।वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि आज भी कई इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चलेगी। मौसम विभाग ने जालंधर, चंडीगढ़ समेत कुछ और जगहों पर बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है ।

*बिहार में जारी है बारिश का दौर*

बिहार में भी बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है। इसके कारण एक बार फिर उमस भरी गर्मी पड़ने लगी है। इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर भी जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं। पटना, गोपालगंज, सीवान, सारण, नालंदा, जहानाबाद समेत की और जिलों में बारिश की संभावना है।

*दुर्गा पूजा में झारखंड में बारिश*

बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। जिसके कारण झारखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव दिख रहा है। रविवार देर रात राजधानी रांची के आसमान में गरज चमक के साथ बादलों का डेरा नजर आया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज और कल झारखंड में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

*केरल के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी*

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करके वहां बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड जिलों के छिटपुट इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। संभावित भारी बारिश को देखते हुए वायनाड जिला के प्रशासन ने भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं।

*आज पूरे देश में कैसा रहेगा मौसम*

स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर भारी बारिश संभव है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और, झारखंड में हल्की बारिश संभव है।
नक्सल प्रभावित राज्यों को लेकर अहम बैठक, अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों संग बनाई खास रणनीति

डेस्क :– केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक ऐसे वक्त हुई, जब कुछ दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के जंगलों में 31 नक्सलियों को मार गिराया था। नक्सलवाद के खतरे से प्रभावित राज्यों में छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश शामिल हैं। बैठक में नक्सल विरोधी अभियानों और प्रभावित क्षेत्रों में की गई विकास पहलों पर चर्चा की गई।

हाल के दिनों में नक्सलियों के खिलाफ सबसे सफल अभियानों में से एक में छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा कम से कम 31 नक्सलियों को मार गिराए जाने के कुछ दिनों बाद नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय गृह मंत्री की यह बैठक हुई है। कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी बैठक में भाग लिया। इसके साथ ही केंद्र, राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

*नक्सली हिंसा में 72 फीसदी की कमी आई*

अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की रणनीति के कारण नक्सली हिंसा में 72 फीसदी की कमी आई है। इसके अलावा 2010 की तुलना में 2023 में नक्सली हमले में मरने वालों की संख्या भी 86 फीसदी तक कम हुई है। ऐसे में नक्सली अब अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं।

*2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह से जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध*

इससे पहले गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और गृह मंत्री के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार मार्च, 2026 तक नक्सलवाद के खतरे को पूरी तरह से जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार नक्सलवाद से प्रभावित राज्य सरकारों को इस खतरे से लड़ने में हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

*पिछले साल छह अक्तूबर को हुई थी बैठक*

शाह ने पिछली बार छह अक्तूबर, 2023 को प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ नक्सलवाद पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी। उस बैठक में गृह मंत्री ने नक्सलवाद को खत्म करने के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिए थे।

*ऐसे चल रहा अभियान*

2024 में अब तक 230 से अधिक नक्सलवादियों का सफाया किया जा चुका है।
723 नक्सलवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।
812 को गिरफ्तार किया गया है।
नक्सलवाद से प्रभावित जिलों की संख्या अब सिर्फ 38 रह गई है।
राज्यों के सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए सड़क और मोबाइल संपर्क को बढ़ावा दिया जा रहा
नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में अब तक कुल 14,400 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई गई हैं
ऐसे इलाकों में लगभग 6,000 मोबाइल टावर लगाए गए हैं।
बुजुर्ग से जवान करने का झांसा देकर लोगों से 35 करोड़ रुपये ठगने वाले फरार

डेस्क :– बुजुर्ग से जवान करने का झांसा देकर लोगों से 35 करोड़ रुपये ठगने वाले फरार राजीव और उसकी पत्नी रश्मि ने पैसे ऐंठने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम इस्तेमाल किया था। पीड़ितों ने मामले की जांच कर रही एसआईटी के सामने बयान दर्ज कराते हुए बताया कि जालसाज दंपती ने अपने प्रेजेंटेशन के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई खिलाड़ी व फिल्मी सितारे तक विदेश जाकर इस ऑक्सीजन थेरेपी को लेते हैं, इसीलिए वह इतने तंदरुस्त दिखते हैं। ठगी का शिकार हुई रेडीमेड कपड़ा कारोबारी की पत्नी ममता ने पुलिस को बताया कि जिम में आने वाले लोगों से दोनों पूछते थे कि प्रधानमंत्री इतने ऊर्जावान कैसे रहते हैं? 24 में से 20 घंटे काम कैसे करते हैं? फिर खुद ही जवाब देते थे कि उनका चेहरा इसी इस्राइली टाइम मशीन की वजह से चमकता है। यही नहीं, उन लोगों ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान जैसे सिने अभिनेताओं का भी हवाला देकर विश्वास दिलाया। कुछ लोगों ने बताया कि प्रेजेंटेशन इतनी बेहतरीन थी कि हम फर्जी और असली में अंतर ही नहीं कर पाए। । एक पीड़िता के अनुसार ठगों ने बताया कि चूंकि यह थेरेपी बेहद महंगी और अभी तक सिर्फ विदेशों में ही उपलब्ध थी, इसी वजह से लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे थे। हालांकि अब यह मशीन उपलब्ध है और वह इसे कानपुर में लाए हैं ताकि लोगों को लाभ मिल सके। *16 दिन में पहुंची 20 शिकायतें* जानकारी के अनुसार मामला सामने आने के 16 दिन में 20 पीड़ितों के शिकायती पत्र पुलिस को मिल चुके हैं जिनकी जांच जारी है। इसके अलावा भी कई लोग लोग मामले की जानकारी तो दे रहे हैं, लेकिन बदनामी के डर की वजह से पुलिस के सामने नहीं आ रहे। *नेटवर्क मार्केटिंग के फंडे से जोड़ा लोगों को* सूत्रों के अनुसार जिम चलाने वाले दंपती ने नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये 1000 से ज्यादा लोगों को जोड़ा। कई लोगों का इस्राइल की मशीन से इलाज भी कर दिया। आरोप है कि इनमें कई केस ऐसे हैं जिनमें लोगों के चेहरे जल गए हैं। उनके चेहरों पर सफेद निशान पड़ गए हैं। *करोड़ों की नहीं, ढाई लाख के कबाड़ से बनी मशीन* ठग दंपती जिस मशीन को इस्राइल की मशीन बता रहे थे वह 25 करोड़ की नहीं, केवल 2.5 लाख रुपये के कबाड़ को जोड़कर तैयार करवाई गई थी। कुछ महीने पहले राजीव दुबे ने फोटो और वीडियो दिखाकर लोगों को एक प्लान बताया। इसमें कहा कि इस्राइल के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी रिसर्च की है जिसमें 64 साल से ज्यादा उम्र के 35 लोगों को एक प्रेशराइज चैंबर में हफ्ते में 5 दिन शुद्ध आक्सीजन दी जाती थी। इसी के जरिये भूमिका तैयार कर उन्होंने झांसा देकर ठगी की। *मशीन लगवाने के साथ लोगों को फंसाने के लिए दो प्लान तैयार किए...* पहली स्कीम : फीस 6 हजार इसमें 1 कस्टमर को 10 बार ऑक्सीजन थेरेपी दी जा रही थी। 1 एचवाट (थेरेपी), 1 हाइड्रा (फेशियल)। दूसरी स्कीम : फीस 90 हजार इसमें 1 कस्टमर को 10 बार ऑक्सीजन थेरेपी दी जा रही थी। 60 एचवाट (थेरेपी), 3 हाइड्रा (फेशियल) कमीशन और हैंपर के जरिये बनाया नेटवर्क दंपती ने नेटवर्क मार्केटिंग प्लान में 1 साल बाद 90 हजार वाली स्कीम 3 लाख रुपये की होने का दावा किया। कहा गया कि अगर कोई व्यक्ति पूरी थेरेपी नहीं लेता है, तो कंपनी 1 साल बाद एडवांस के पूरे पैसे वापस कर देगी। वहीं लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये जोड़ने वालों को पहले व्यक्ति पर 10 प्रतिशत, दूसरे पर 5 प्रतिशत, तीसरे पर 4 प्रतिशत, चौथे पर 3 प्रतिशत और पांचवें पर 2 प्रतिशत और फिर 1 प्रतिशत कमीशन मिलने की बात कही गई। 50 प्रतिशत एक साथ लेकर आने वालों को गिफ्ट हैंपर दिए जाने का सिस्टम बनाया गया था। *कोई एड देखकर फंसा तो कोई मोटिवेशनल क्लास में जाकर* पीड़ित प्रकाश यादव ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर झांसे में आ गए थे। वहीं कई पीड़ितों ने बताया कि लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए दंपती अखबारों की कटिंग और वीडियो रखते थे। 3 घंटे की मोटिवेशनल क्लास भी दी जाती थी। धर्मेंद्र कुमार व राजीव ने भी अपने बयान दर्ज कराए।
कहीं आपका सिम कार्ड किसी और के दस्तावेज पर इश्यू तो नहीं, अन्यथा आपका कनेक्शन भी किया जा सकता है बंद
डेस्क :–सरकार ने जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल के सिम कार्ड यूजर्स पर बड़ा कदम उठाते हुए करीब 1.7 करोड़ सिम कार्ड बंद कर दिए हैं। ये सिम कार्ड फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के जरिए जारी किए गए थे। भारत में बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेजों पर सिम कार्ड इश्यू किए गए हैं, जिन्हें अब सरकार वेरिफिकेशन के जरिए ब्लॉक कर रही है। इसलिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कहीं आपका सिम कार्ड किसी और के दस्तावेज पर इश्यू तो नहीं हुआ है, अन्यथा आपका कनेक्शन भी बंद किया जा सकता है ।

*फर्जी दस्तावेजों पर जारी सिम कार्डों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई*

नकली या जाली दस्तावेजों के आधार पर खरीदे गए 1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शनों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित टूल्स की मदद से ब्लॉक किया जा रहा है। इसके साथ ही, दूरसंचार विभाग (DoT) और चार प्रमुख टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों ने 45 लाख फर्जी इंटरनेशनल कॉल्स को भारतीय नेटवर्क तक पहुंचने से रोकने में भी सफलता हासिल की है।

*बैंकों और पेमेंट वॉलेट्स पर भी एक्शन*

संचार मंत्रालय के अनुसार, बैंकों और पेमेंट वॉलेट कंपनियों ने भी 11 लाख ऐसे खातों को फ्रीज कर दिया है, जो फर्जी दस्तावेजों पर आधारित थे। सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में ऐसे और भी सिम कार्ड ब्लॉक किए जाएंगे।

*कैसे जानें आपका सिम कार्ड सुरक्षित है?*

यदि आप नहीं चाहते कि आपका सिम कार्ड बंद हो जाए, तो कुछ आसान कदमों का पालन करें। सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका सिम कार्ड सही दस्तावेजों पर जारी किया गया है और किसी और के दस्तावेजों का उपयोग नहीं हुआ है।
एग्जिट पोल के नतीजों पर भूपेंद्र हुड्डा ने दिया बड़ा बयान

डेस्क:–कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जिन्हें हरियाणा में 8 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, रविवार को दिल्ली चले गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा रात में दिल्ली में अपने घर पर रहेंगे। सोमवार की दोपहर रोहतक में अपने घर पर लौटने से पहले हुड्डा पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं।

भूपेंद्र हुड्डा के एक निकट सहयोगी ने बताया कि वह रविवार शाम को रोहतक से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हुड्डा ने शनिवार को कहा कि पार्टी में एक नियमित प्रक्रिया है, जिसके अनुसार पार्टी विधायकों की राय ली जाएगी, फिर आलाकमान फैसला करेगा।

शनिवार शाम को हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे। हुड्डा ने कहा कि राजनीति ऐसी है कि कोई भी आकांक्षा रख सकता है, लेकिन इसके लिए एक तय प्रक्रिया है।

रविवार को रोहतक में अपने घर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत करते हुए, उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए राज्य के मतदाताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल जो अब आए हैं, वे पहले से कह रहे हैं कि इस बार लोगों ने कांग्रेस को भारी बहुमत से सत्ता में लाने का मन बना लिया है क्योंकि लोगों ने 2005 से 2014 तक कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों और फिर 2014 से 2024 तक बीजेपी-जेजेपी सरकार की विफलताओं को देखा।
विजिलेंस के बाद जल निगम के रिटायर इंजीनियरों पर आयकर विभाग का शिकंजा, होगी पूछताछ
डेस्क :– आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे जल निगम के रिटायर इंजीनियरों पर आयकर विभाग भी शिकंजा कसने जा रहा है। आयकर विभाग के अफसर ने विजिलेंस के अधिकारी को पांचों इंजीनियरों की संपत्ति की डिटेल मांगी है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि आयकर विभाग इन 5 इंजीनियरों से पूछताछ करने के लिए नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। 

जल विभाग के रिटायर इंजीनियरों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायतें शासन को मिली थी। जिसके बाद शासन ने जांच के आदेश दिए थे। आरोप सही मिलने पर विजिलेंस ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें सीएंडडीएस के तत्कानलीन प्रोजेक्ट मैनेजर / सहायक अभियंता राघवेन्द्र गुप्ता, अधीक्षण अभियंता सत्यवीर सिंह चौहान (मु.), मानव संसाधन विकास प्रकोष्ठ में तैनात रहे अधीक्षण अभियंता अजय रस्तोगी,परियोजना प्रबन्ध/सहायक अभियंता कमल खरबंदा और सहायक अभियंता कृष्ण कुमार पटेल के पास घर विजिलेंस ने छापा मारा था। विजिलेंस कार्रवाई के बाद अब आयकर विभाग ने भी इसका संज्ञान ले लिया।
वॉट्सऐप में इंस्टाग्राम जैसा फीचर,स्टेटस लगाते समय कर सकेंगे ये काम

डेस्क : वॉट्सऐप दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। इसकी पैरेंट कंपनी मेटा इसके लिए लगातार नए फीचर्स लाती है, ताकि यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर हो सके। इंस्टाग्राम जैसे फीचर्स के जरिए वॉट्सऐप को और ज्यादा इंटरेक्टिव प्लेटफॉर्म बनाने की कवायद चल रही है। हाल ही में कंपनी ने वॉट्सऐप स्टेटस के लिए नए फीचर्स जारी किए हैं। लेटेस्ट फीचर्स इंस्टाग्राम फीचर्स की तरह हैं, जिनका इस्तेमाल फ्रेंड्स और फैमिली के साथ कनेक्शन को और बेहतर करेगा।

*वॉट्सऐप ने जारी किए नए फीचर्स*

वॉट्सऐप स्टेटस अपने कॉन्टेक्ट्स के लोगों को अपडेट देने के लिए काफी काम आता है। कंपनी इस फीचर को लगातार बेहतर करने की कोशिश करती है। नए फीचर्स करके कंपनी ने वॉट्सऐप स्टेटस और इंटरेक्टिव बनाया है ।

आइए जानते हैं नए फीचर्स आने के बाद वॉट्सऐप स्टेटस का मिजाज कैसे बदला है, और फ्रेंड्स और फैमिली के साथ कनेक्शन मजबूत करने के लिए आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

*लाइक बटन*

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए मेटा ने एक नया लाइक बटन जारी किया है। यह आपकी स्क्रीन के बिलकुल दायीं तरफ नजर आता है। किसी का स्टेटस देखते समय आप रिएक्शन देने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

सिंगल टैप करके आप स्टेटस को लाइक कर सकते हैं। ये स्टेटस लाइक प्राइवेट हैं और सिर्फ वो ही शख्स देख सकता है, जिसके स्टेटस को आपने लाइक किया है।

*टैग फीचर*

अब आप फैमिली या फ्रेंड्स या किसी भी कॉन्टेक्ट को प्राइवेट तरीके से वॉट्सऐप स्टेटस पर मेंशन कर सकते हैं । अगर आप चाहते हैं कि कोई खास शख्स आपका स्टेटस देखे, तो स्टेटस लगाते समय उसे मेंशन कर सकते हैं।

यह एक तरह से वॉट्सऐप स्टेटस पर किसी को टैग करना है, लेकिन जिसे भी आप मेंशन करेंगे, वो किसी और को नहीं दिखेगा. बस वॉट्सऐप उस शख्स को नोटिफाई करेगा कि उसे स्टेटस पर मेंशन किया गया है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आठ अक्तूबर को , एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा

डेस्क :– हरियाणा विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब सभी राजनीतिक दल और प्रत्याशी मतदान के आंकड़ों में जीत के समीकरण तलाश रहे हैं। आंकड़ों का गणित समझने के लिए सभी प्रत्याशी जुट गए हैं और हार और जीत का अंदाजा लगाने में जुट गए हैं। सभी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों और बूथ एजेंट के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं। भाजपा, कांग्रेस, इनेलो-बसपा, जजपा और आम आदमी पार्टी के साथ साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने बूथ एजेंटों से फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। उधर, नेता एग्जित पोल का भी अंदाजा लगा रहे हैं। हार और जीत को लेकर सटीक आंकड़ा तैयार में देर रात तक प्रत्याशी जुटे रहे।

अभी तक चुनाव आयोग द्वारा जिले और विधानसभा वाइज मतदान का प्रतिशत जारी किया गया है। संभावना है कि देर रात तक बूथवाइज वोट प्रतिशत भी जारी हो जाएगा। इसलिए बूथ का वोट प्रतिशत मिलने के बाद प्रत्याशियों को अपनी हार और जीत का अंदाजा आसानी से हो जाएगा। क्योंकि सभी प्रत्याशियों को पता है कि वह कहां पर मजबूत हैं और कहां पर कमजोर हैं। वहीं, शहर और गांवों के प्रतिनिधियों से भी रिपोर्ट ली जा रही है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौ़ली, कांग्रेस के उदयभान और आप के डा. सुशील गुप्ता के साथ साथ इनेलो के अभय सिंह चौटाला और जजपा के प्रमुख डा. अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला ने भी कोर कमेटियों की बैठकें बुला ली हैं।

*वार रूम में तैयार हो रहा डाटा*

तीनों राष्ट्रीय दल भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टियों ने अपने अपने पार्टी मुख्यालय में वार रूम बनाए हुए हैं। तीनों दलों ने अपने अपने पर्यवेक्षकों के साथ साथ प्रभारियों से रिपोर्ट लेनी शुरू कर दी है। इसके अलावा, बूथ एजेंटों सो लिया गया फीडबैक भी यहां पर मांगा गया है। तीनों दलों ने यहां पर राजनीतिक एक्सपर्ट बैठा रखे हैं और तमाम सीटों पर हार और जीत के समीकरण बना रहे हैं।



*पिछले चुनाव के एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम में था भारी अंतर*

पिछले दो बार के एग्जिट पोल देखे तो एक बार एग्जिट पोल सटीक बैठा तो दूसरी बार काफी उलटफेर देखने को मिला है। जून महीने में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल चुनाव परिणाम के बिल्कुल उलट साबित हुए थे। इसलिए लोग एग्जिट पोल पर ज्यादा विश्वास नहीं कर रहे हैं। एक नजर डालते हैं पिछले दो एग्जिट पोल के आंकड़े और चुनाव परिणाम पर।