स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद ने किया धरना प्रदर्शन, लोगों में रोष
स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद ने किया धरना प्रदर्शन, लोगों में रोष

स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद ने किया धरना प्रदर्शन, लोगों में रोष

रात के अंधेरे में पुलिस और गौ मांस तस्कर कर रहें हैं बड़ा कांड,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया खुलासा
रात के अंधेरे में पुलिस और गौ मांस तस्कर कर रहें हैं बड़ा कांड,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया खुलासा

रात के अंधेरे में पुलिस और गौ मांस तस्कर कर रहें हैं बड़ा कांड,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया खुलासा

गंगा के उफान के बाद अब नेपाल के पानी से कटिहार मे मच सकता है तबाही, जिला प्रशासन सतर्क

कटिहार जिले में पहले से ही गंगा नदी पूरी तरह लबालब है और अब नेपाल से छोड़े गए बाढ़ का पानी कटिहार के महानंदा नदी के जद वाले कदवा,आजमनगर मे तांडव मचा सकता है। 

हालांकि जिला प्रशासन इसको लेकर पहले से ही सजग दिख रहे हैं। जिला प्रशासन पूरी तरह से हालात पर नजर बनाए हुए है और हर संकट से निपटने के लिए तैयारी में जुटी है। 

जिलाधिकारी ने आजमनगर थाना क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त इलाके के दौरा कर फिलहाल सब कुछ नियंत्रण में होने की बात करते हुए प्रशासन सजग होने की दवा कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

तेल के खेल का हुआ खुलासा,पुलिस ने ली तलाशी तो सच आया सामने
तेल के खेल का हुआ खुलासा,पुलिस ने ली तलाशी तो सच आया सामने

तेल के खेल का हुआ खुलासा,पुलिस ने ली तलाशी तो सच आया सामने

कटिहार में फ्लड रिटर्न जैसे हालात से लोग परेशान,मनिहारी अनुमंडल के कई इलाका पूरी तरह जलमग्न|SB|
कटिहार में फ्लड रिटर्न जैसे हालात से लोग परेशान,मनिहारी अनुमंडल के कई इलाका पूरी तरह जलमग्न|SB|

कटिहार में फ्लड रिटर्न जैसे हालात से लोग परेशान,मनिहारी अनुमंडल के कई इलाका पूरी तरह जलमग्न|SB|

मखाना चोरी के मामले का कटिहार पुलिस ने किया उद्वेदन, चोरी के 50 बड़ा मखाना के साथ आरोपी गिरफ्तार |SB|
मखाना चोरी के मामले का कटिहार पुलिस ने किया उद्वेदन, चोरी के 50 बड़ा मखाना के साथ आरोपी गिरफ्तार |SB|

मखाना चोरी के मामले का कटिहार पुलिस ने किया उद्वेदन, चोरी के 50 बड़ा मखाना के साथ आरोपी गिरफ्तार |SB|

26 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतिश रहेंगे कटिहार दौरे पर,तैयारी लेकर पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त ने किया निरीक्षण
26 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतिश रहेंगे कटिहार दौरे पर,तैयारी लेकर पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त ने किया निरीक्षण

26 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतिश रहेंगे कटिहार दौरे पर,तैयारी लेकर पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त ने किया निरीक्षण

57 सरकारी स्कूलों और 100 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों  में भी घुसा बाढ़ का पानी,पठन-पाठन कार्य बंद|SB|
57 सरकारी स्कूलों और 100 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों  में भी घुसा बाढ़ का पानी,पठन-पाठन कार्य बंद|SB|

57 सरकारी स्कूलों और 100 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों  में भी घुसा बाढ़ का पानी,पठन-पाठन कार्य बंद|SB|

सीएम के कटिहार आगमन को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन, आयुक्त ने सीएम के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

कटिहार : कल गुरुवार 26 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कटिहार का दौरा करेंगे। जहां वे जिलेवासियों को कई सौगात देंगे। सीएम जिला अतिथि के नया बिल्डिंग, महिला आई. टी. आई के प्रशिक्षण केंद्र और कई थाने के बिल्डिंग का उद्घाटन और शिलान्यास करेगे।

इधर मुख्यमंत्री के दौरे से पहले तैयारी लेकर पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त ने उन स्थानों का निरीक्षण किया है। जहाँ 26 सितंबर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होने है।

निरीक्षण के बाद प्रमंडल आयुक्त ने तैयारी पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि कटिहार जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अच्छी तैयारी की है।

कटिहार से श्याम

*कटिहार जिले के इन प्रखंडों के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में घूसा बाढ़ का पानी, पठन-पाठन प्रभावित

कटिहार : जिले के कई इलाके इनदिनों बाढ़ की चपेट मे है। इसी बीच अमदाबाद, बरारी और कुर्सेला प्रखंड के 57 सरकारी स्कूलों और करीब 100 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिस वजह से स्कूलों में पठन-पाठन कार्य बंद है। वहीं प्रभावित स्कूल के बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया गया है। लेकिन आवागमन की सुविधा नहीं रहने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि बारह हजार से अधिक बच्चे बाढ़ की वजह से अपने पढ़ाई से वंचित हैं। और इन सभी 57 विद्यालयों में मूल्यांकन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। 

 

इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिले के मनिहारी प्रखंड के 17, अमदाबाद प्रखंड के 14, बरारी प्रखंड के 15 और कुरसेला प्रखंड के 11 स्कूलों बाढ़ से प्रभावित है जिन्हें फिलहाल बंद कर दिया गया है। 

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बाढ़ के बाद सभी स्कूलों में बच्चों को विशेष कक्षा का संचालन कर उनके छूटे हुए सिलेबस को पूरा किया जाएगा साथ ही जिन विद्यालयों में मूल्यांकन परीक्षा नहीं हुई है बाढ़ के बाद उन सभी विद्यालयों में मूल्यांकन परीक्षा भी कराया जाएगा।

कटिहार से श्याम