2007 में आज ही के दिन प्रख्यात पार्श्व गायक मन्ना डे को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए 2009 में चुना गया था


नयी दिल्ली : 30 सितंबर का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 2003 में आज ही के दिन विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में विश्वनाथन आनंद ने जीती थी।

2007 में 30 सितंबर को ही प्रख्यात पार्श्व गायक मन्ना डे को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए 2009 में चुना गया था। 

1961 में 30 सितंबर के दिन ही सीरिया यूनाइटेड अरब रिपब्लिक से निकल गया था। 

1898 में आज ही के दिन अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क की स्थापना हुई थी।

1947 में आज ही के दिन पाकिस्तान और यमन संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल हुए थे।

2007 में आज ही के दिन प्रख्यात पार्श्व गायक मन्ना डे को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए 2009 में चुना गया था।

2007 में 30 सितंबर के दिन ही संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इब्राहिम गांबरी ने विपक्षी नेता आंग सान सूकी और म्यांमार की सैनिक सरकार से मुलाकात की थी।

2005 में आज ही के दिन समाचार एजेंसी रायटर ने इराक में अमेरिकी सेना द्वारा पत्रकारों का दमन करने का आरोप लगाया था।

2004 में 30 सितंबर को ही चीनी दार्शनिक कन्फ़्यूशियस की 2555वीं जयंती मनाई गई थी।

2003 में आज ही के दिन विश्वनाथन आनंद ने विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप जीती थी।

1984 में 30 सितंबर के दिन ही उत्तरी एवं दक्षिणी कोरिया के बीच 1945 के बाद पहली बार सीमाएं खोली गईं थीं।

1967 में आज ही के दिन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मौद्रिक प्रणाली में सुधार किया था।

1961 में 30 सितंबर को ही सीरिया यूनाइटेड अरब रिपब्लिक से निकल गया था।

1958 में आज ही के दिन फ्रेंच गुएना आजाद होकर गुएना गणराज्य बना था।

1947 में 30 सितंबर को ही पाकिस्तान और यमन संयुक्त राष्ट्रसंघ में शामिल हुए थे।

1939 में आज ही के दिन जर्मनी और रूस पोलैंड के विभाजन पर सहमत हुए थे।

1929 में 30 सितंबर को ही मनुष्य को ले जाने योग्य पहले रॉकेट ने उड़ान भरी थी।

1898 में आज ही के दिन अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क की स्थापना हुई थी।

1882 में 30 सितंबर को ही एप्लेटन में विश्व का पहला हाइड्रोइलेक्ट्रिक ऊर्जा संयंत्र शुरू हुआ था।

1880 में आज ही के दिन हेनरी ड्रेपर ने ओरायन नेब्यूला का पहला चित्र लिया था।

1841 में 30 सितंबर को ही अमेरिकी अविष्कारक सैमुएल स्लॉकम ने ‘स्टेप्लर’ का पेटेंट कराया था।

1687 में आज ही के दिन औरंगजेब ने हैदराबाद के गोलकुंडा के किले पर कब्जा किया था।

30 सितंबर को जन्में प्रसिद्ध व्यक्ति

1837 में आज ही के दिन हिंदी और पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी पंडित श्रद्धाराम शर्मा का जन्म हुआ था।

1861 में 30 सितंबर को ही प्रसिद्ध तेलुगु साहित्यकार गुरुजाडा अप्पाराव का जन्म हुआ था।

1922 में आज ही के दिन भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता एवं निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी का जन्म हुआ था।

1962 में 30 सितंबर को ही भारतीय गायक शान का जन्म हुआ था।

1970 में आज ही के दिन भारत की शॉटपुट एवं जेवलिन थ्रो की खिलाड़ी दीपा मलिक का जन्म हुआ था।

30 सितंबर को हुए निधन

1943 में आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार रामानन्द चैटर्जी का निधन हुआ था।

1955 में 30 सितंबर को ही हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जेम्स डीन की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी।

1994 में आज ही के दिन भारतीय कवियित्री एवं लेखिका सुमित्रा कुमारी सिन्हा का निधन हुआ था।

केंद्र सरकार युवाओं के लिए शुरू करने जा रही है नई योजना! अब युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए


नयी दिल्ली : केंद्र सरकार युवाओं के लिए एक नई योजना शुरू करने जा रही है, जिससे युवाओं को नौकर‍ियां मिलने में मदद होगी. साथ ही राहत के तौर पर उन्‍हें 5000 रुपये तक हर महीने दिए जाएंगे. ये एक नई योजना होगी, जिसके लिए गाइडलाइन जल्‍द ही जारी किया जा सकता है।

साथ ही सरकार युवाओं के लिए इस योजना के तहत नया पोर्टल भी डेवलप किया जाएगा. आइए जानते हैं इस योजना की पूरी डिटेल...

दरअसल, बजट 2024 में इंटर्नशिप स्‍कीम प्रस्‍तावित किया गया था, जिसे शुरू करने के लिए तैयारी जोरों पर है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार का कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA) जल्द ही केंद्र सरकार की इंटर्नशिप स्कीम की शुरुआत के लिए गाइडलाइंस जारी करने जा रहा है. इस योजना को अलग हफ्ते कभी भी पेश किया जा सकता है. साथ ही एक डेटिकेटेड इंटर्नशिप पोर्टल भी शुरू किया जाएगा।

क्‍या है योजना से जुड़े नियम और शर्त?

योजना का लाभ उठाने के लिए युवाओं को कुछ क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा. बिना इस क्राइटेरिया के इस योजना का लाभ मिलना मुश्किल है. 

इस योजना के तहत इंटर्न की उम्र 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. साथ ही उसके परिवार की सालाना इनकम 8 लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए. मौजूदा समय में फॉर्मल डिग्री कोर्स कर रहे या नौकरी करने वाले उम्‍मीदवार इस इंटर्नशिप योजना का हिस्‍सा नहीं बन सकेंगे. हालांकि ये उम्‍मीदवार ऑनलाइन कोर्स या वोकेशनल ट्रेनिंग में शामिल हो सकते हैं.

योजना के तहत क्‍या-क्‍या मिलेगा लाभ?

यह प्रोग्राम युवाओं को कॉर्पोरेट जगत की जरूरतों के मुताबिक स्किल डेवलपमेंट के जरिए उन्हें नौकरी व रोजगार दिलाने में मददगार साबित होगा. इसके तहत कई बड़ी कंपनियों ने दिलचस्‍पी दिखाई है. 

कंपनियां युवाओं को ट्रेनिंग देकर तैयार करेंगी और फिर इस योजना के तहत नौकरी मिलने में सहायता होगी.हर इंटर्न को स्‍टाइपेंड दी जाएगी. 

इस योजना के तहत युवाओं को 5,000 रुपये हर महीने मिलेंगे. इसके लिए 500 रुपये कंपनियों के CSR फंड से मिलेंगे, जबकि 4,500 रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे।

इसके अलावा सरकार हर इंटर्न को 6,000 रुपए का वन टाइम पेमेंट भी करेगी.

कंपनियां उठाएंगी खर्च

इंटर्नशिप योजना के तहत ट्रेनिंग के लिए पड़ने वाले फाइनेंशियल कॉस्‍ट को कंपनियों द्वारा वहन किया जाएगा. 

हालांकि वहां रहने और खाने का खर्च युवाओं को उठाना पड़ेगा, जो सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि से पूरी हो सकती है. 

इस योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य कंपनियों और युवाओं के बीच एक चेन बनाना है, ताकि लोगों को आसानी से नौकरी मिल सके और कंपनियों को अच्‍छे स्किल वाले कर्मचारी।

मौसम विभाग का अलर्ट जारी,दुर्गा पूजा में होगी आफत की


नयी दिल्ली : दुर्गा पूजा के दौरान बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जानें विभाग ने क्या कहा दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

इस दौरान यहां बड़े-बड़े पंडाल बनाए जाते हैं. इस बार बारिश पूजा में खलल डाल सकती है. मौसम विभाग ने पहले ही दुर्गा पूजा के दौरान मौसम की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त कर दी है।

मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक सोमनाथ दत्ता ने बताया कि 3 अक्टूबर से उत्तर और दक्षिण बंगाल में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. 4 से 10 अक्टूबर तक बंगाल के सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश देखने को मिल सकती है।

दुर्गा पूजा के दौरान झारखंड में होगी बारिश

मौसम विभाग ने एक बार फिर बंगाल की खाड़ी में 2 अक्तूबर से निम्न दवाब का क्षेत्र यानी लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना व्यक्त की है. इससे 3 अक्तूबर से 7 अक्तूबर तक झारखंड में बारिश हो सकती है. इससे दुर्गा पूजा में लोगों को घूमने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

राजधानी रांची में विशाल पंडाल तैयार किए जाते हैं जहां भक्त मां के दर्शन करने पहुंचते हैं. पहले ही लो प्रेशर के कारण प्रदेश में बारिश देखने को मिली जिससे पंडाल बनाने का काम में बाधा आई।

बंगाल के सभी जिलों में होगी बारिश

पूजा के सप्ताह के दौरान बारिश का पूर्वानुमान अलीपुर मौसम विभाग ने लगाया है जिसके अनुसार, दुर्गा पूजा के सप्ताह के दौरान बंगाल के सभी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश होगी. विभाग के अनुसार, अभी दक्षिण बंगाल में मौसम में थोड़ा सुधार होगा।

बारिश में कुछ कमी आएगी जो पिछले दिनों से जारी थी. विभाग ने कहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह यानी मंगलवार, 1 अक्टूबर से बारिश बढ़ जाएगी।

बेटे ने बोर्ड परीक्षा में किया टॉप तो कबाड़ का काम करने वाले पिता ने बेटे को गिफ्ट किया आईफोन 16, लोगों ने पिता की जमकर तारीफ की


नई दिल्ली : बेटे ने बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया तो कबाड़ का काम करने वाले पिता ने ऐसा गिफ्ट दिया जिसकी खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पिता को 'फॉदर ऑफ द ईयर' की उपाधि से नवाजा है। 

हालांकि अभी तक वीडियो की प्रामाणिकता पर मुहर नहीं लगी है। मगर 'घर के कलेश' नाम के एक्स हैंडल पर यह वीडियो साझा किया गया है। वीडियो में कबाड़ का काम करने वाला व्यक्ति अपने बेटे को आईफोन उपहार में दे रहा है। 

खास बात यह है कि इसमें आईफोन 16 सीरीज भी शामिल है। बता दें कि एक हफ्ते पहले ही भारत में यह सीरीज लॉन्च हुई है। स्क्रैप डीलर के बेटे ने बोर्ड परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया है। इससे खुश होकर उसने बेटे को बेशकीमती गिफ्ट दिया।

लोग पिता की जमकर कर रहें हैं तारीफ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्क्रैप डीलर ने 85,000 रुपये का आईफोन खरीदा। वहीं अपने बेटे को 1.8 लाख रुपये का आईफोन 16 उपहार में दिया। एक यूजर्स ने लिखा कि बेटे के बोर्ड में अव्वल आने पर उन्हें जो खुशी मिली है, वह आईफोन की कीमत से अधिक है। एक यूजर्स ने लिखा कि मैं इसकी सराहना करता हूं। मगर वो कुछ और भी गिफ्ट दे सकते हैं।

दिल्ली के संगम विहार से दुखद घटना आई सामने BDS की छात्रा ने पांचवीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली:- दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक बीडीएस छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में बिल्डिंग से गिरने पर मौत हो गई. घटना से इलाके में कोहराम मच गया. आनन-फानन में लड़की को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची. घटना के बारे में जानकारी की जा रही है. लड़की की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के कारण का पता लगाने के लिए उसके स्वजन से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे निजी अस्पताल से सूचना मिली थी कि संगम विहार स्थित रतिया मार्ग पर एक युवती ने आत्महत्या की है। 

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पता चला कि 19 वर्षीय छात्रा चार महीने पहले रतिया मार्ग पर एक 

बिल्डिंग में रहती थी।

छात्रा ने शनिवार दोपहर को इसी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वह बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) प्रथम वर्ष की छात्रा थी। उसके पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया। पुलिस को मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस वजह से आत्महत्या का कारण पता नहीं चला। पुलिस अपने स्तर पर मामले की छानबीन कर रही है।

आज का इतिहास:1836 में आज ही के दिन हुई थी मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना

नयी दिल्ली : 29 सितंबर का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 2001 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद विरोधी अमेरिकी प्रस्ताव पारित किया था।

1836 में आज ही के दिन मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना हुई थी। 

1915 में 29 सितंबर के दिन ही टेलीफोन से पहला अंतरमहाद्वीपीय संदेश भेजा गया था। 

1927 में आज ही के दिन अमेरिका और मैक्सिको के बीच टेलीफोन सेवा की शुरुआत हुई थी।

2009 में आज ही के दिन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी फेडरेशन की ताजा रैकिंग में बिजेंदर को 75 किग्रा में 2700 अंकों के साथ में पहला स्थान मिला था।

2006 में 29 सितंबर के दिन ही विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष पर्यटक ईरानी मूल की अमेरिका नागरिक अनुशेह अंसारी पृथ्वी पर सकुशल लौटीं थीं।

2003 में आज ही के दिन ईरान ने यूरेनियम परिशोधन कार्यक्रम जारी रखने का निर्णय लिया था।

2002 में 29 सितंबर को ही बुसान में 14वें एशियाई खेलों का उद्घाटन हुआ था।

2001 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद विरोधी अमेरिकी प्रस्ताव पारित किया था।

1977 में 29 सितंबर को ही सोवियत संघ ने स्पेस स्टेशन साल्युत 6 को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया था।

1962 में 29 सितंबर के दिन ही कोलकाता में बिड़ला तारामंडल खुला था।

1959 में आज ही के दिन आरती साहा ने इंग्लिश चैनल को तैरकर पार किया था।

1927 में 29 सितंबर को ही अमेरिका और मैक्सिको के बीच टेलीफोन सेवा की शुरुआत हुई थी।

1915 में आज ही के दिन टेलीफोन से पहला अंतरमहाद्वीपीय संदेश भेजा गया था।

1911 में 29 सितंबर को ही इटली ने ऑटोमन साम्राज्य के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी।

1836 में आज ही के दिन मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना हुई थी।

1789 में 29 सितंबर के दिन ही अमेरिका के युद्ध विभाग ने स्थायी सेना स्थापित की थी।

29 सितंबर को जन्में प्रसिद्ध व्यक्ति

1947 में आज ही के दिन भारत के 38वें मुख्य न्यायाधीश एसएच कपाड़िया का जन्म हुआ था।

1943 में 29 सितंबर को ही ईरान के 5वें राष्ट्रपति मोहम्मद ख़ातमी का जन्म हुआ था।

1901 में आज ही के दिन दुनिया के जाने-माने फिजिसिस्‍ट एनरिको फर्नी का जन्‍म हुआ था।

29 सितंबर को हुए निधन

2017 में आज ही के दिन भारतीय सिनेमा के अभिनेता टॉम ऑल्टर का निधन हुआ था।

2004 में 29 सितंबर को ही मलयालम भाषा की प्रसिद्ध कवियित्री बालमणि अम्मा का निधन हुआ था।

 

1970 में आज ही के दिन मिस्र के राष्ट्रपति गमाल अब्दुल नासिर का निधन हुआ था। 

1944 में 29 सितंबर को ही पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध क्रांतिकारी गोपाल सेन का निधन हुआ था।

1942 में आज ही के दिन प्रसिद्ध महिला क्रांतिकारी मातंगिनी हज़ारा का निधन हुआ था।

दिल्ली से दिल दहलाने वाली घटना आई सामने 4 बेटियों के साथ पिता ने की खुदकुशी,मिठाई के डिब्बा के साथ आखिरी बार दिखा था शख्स


दिल्ली:- दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में बुराड़ी जैसा सामूहिक खुदकुशी मामला सामने आया है। वसंतकुंज के रंगपुरी गांव में पिता ने अपनी चार दिव्यांग बेटियों के साथ सल्फास नामक जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। 

बेटियां एक कमरे में एक ही बैड पर मृत मिली तो पिता हीरालाल दूसरे कमरे में बैड पर मृत मिला। एक वर्ष पहले पत्नी की कैंसर से मौत होने के बाद बेटियों की देखभाल की जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई थी। इस कारण वह नौकरी पर समय से नहीं जा पाता था। स्पाइनल इंजुरी अस्पताल ने उसे छह महीने पहले नौकरी से निकाल दिया था। 

शुरूआती जांच में ये बात सामने आई है कि बेटियों की देखभाल के अलावा वह बहुत ज्यादा आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हीरालाल ने सामूहिक खुदकुशी जैसा कदम उठाने से पहले जितिया पूजा भी की थी। वसंतकुंज साउथ थाना पुलिस मेडिकल बोर्ड जरिए पांचों शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है।

फ्लैट से बदबू आने पर पुलिस को बुलाया

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की घटना का खुलासा शुक्रवार सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद हुआ।

घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने मकान मालिक व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से अंदर से बंद घर का दरवाजा तोड़ा तो पांच सड़े गले शव दो बैड पर अलग-अलग कमरे में पडे़ हुए थे।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच से लग रहा है कि पेशे के कारपेंटर रहे पिता हीरालाल ने पहले सभी को सल्फास खिलाया और बाद में खुद पी लिया। शवों के पास से पुलिस को सल्फास की गोलियां और कमरे के डस्टबिन में जूस के टेट्रा पैक और पानी की बोतल मिली थी।

कारपेंटर का काम करता था पीड़ित शख्स

दिल्ली पुलिस के मुताबिक पिता हीरलाल कारपेंटर का काम करता था। पत्नी की मौत एक साल पहले कैंसर से हुई थी। उसके बाद हीरलाल अकेला पड़ गया था। पत्नी की मौत की वजह से हीरालाल पूरी तरह टूट चुका था। हीरालाल सीसीटीवी फुटेज में 24 तारीख को घर के अंदर जाते दिखा है। 

हीरालाल पिछले 28 वर्षों से इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर, वसंत कुंज में बढ़ई के पद पर काम करता था। वह 25 हजार रुपये प्रति माह कमाता था। जनवरी 2024 से वह वहां अपनी ड्यूटी पर ठीक से नहीं जा पा रहा था।

चारों बेटियां थीं दिव्यांग

दिल्ली पुलिस के अनुसार कारपेंटर की चारों बेटियां दिव्यांग थीं। 18 साल की बेटी नीतू, 15 साल की निशि, 10 साल की नीरू और आठ साल की बेटी निधि थी। पुलिस की शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ चारों बेटियां दिव्यांग होने की वजह से चलने फिरने में असमर्थ थीं। इनमें से एक बेटी को आंख से दिखता नहीं था। एक को चलने की में दिक्कत थी।

जनवरी से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था हीरालाल

बेटियों के इलाज में रहता था व्यस्त

मृतक के भाई मोहन शर्मा और उनकी भाभी गुड़िया शर्मा के मुताबिक मृतक ने अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद पारिवारिक मामलों में रुचि लेना बंद कर दिया था। हमेशा किसी न किसी अस्पताल में अपनी बेटियों के इलाज में व्यस्त रहता था। बेटियां शायद ही कभी अपने कमरे से बाहर निकलती थीं।

झारखंड और महाराष्ट्र मे अक्टूबर माह में विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा हो सकती है


बड़ी खबर सामने आयी है, झारखंड के बाद अब गुरुवार को चुनाव आयोग की टीम महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का जायजा लेने देर शाम मुंबई पहुंची। 

महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह संधू के साथ लगभग 12 अधिकारियों का दल है। आयोग अगले दो दिन तक राज्य में चुनावी तैयारी की समीक्षा करेगा। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है।

महाराष्ट्र दौरे पर चुनाव आयोग के अधिकारी राजनीतिक दलों, प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधियों, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के नोडल अधिकारियों, विशेष पुलिस नोडल अधिकारियों, मुख्य चुनाव अधिकारियों, राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रशासनिक सचिवों और वरिष्ठ पुलिसकर्मियों से मुलाकात करेगा।

आयोग अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में कभी भी चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों राज्यों में नवंबर में एक साथ विधानसभा के चुनाव कराए जा सकते हैं।उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में पिछली बार अक्तूबर में ही विधानसभा के चुनाव हुए थे।

हेमंत सोरेन की 17.6 लाख किसानों को बड़ी सौगात, कृषि लोन माफ


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को पौने दो लाख से अधिक किसानों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 400 करोड़ से अधिक का कृषि लोन माफ कर दिया।

राजधानी रांची के प्रभाततारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने डीबीटी के जरिए राशि का हस्तांतरण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि काला कानूनों के जरिए केंद्र सरकार किसानों का हक मारने की फिराक में थी, लेकिन किसानों ने आंदोलन के जरिए एकजुटता दिखाकर सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया था। राज्य सरकार हर समय किसानों के साथ है। उनकी आर्थिक मजबूती राज्य सरकार का लक्ष्य है और इसी दिशा में ये कदम उठाया गया है।

झारखंड सरकार अब खनिजों के खनन पर वसूलेगी टैक्स,विधानसभा में पारित विधेयक को राज्यपाल ने दिया मंज़ूरी


झारखंड डेस्क 

झारखंड सरकार राज्य में खनिजों के खनन पर उपकर वसूल सकेगी। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने ‘झारखंड खनिज धारित भूमि उपकर विधेयक-2024’ को गुरुवार को मंजूरी दे दी। अब गजट नोटिफिकेशन के साथ ही यह कानून का रूप ले लेगा। इसके बाद खनिजों पर उपकर की वसूली की जाएगी।

उपकर खनिजों की मात्रा और वजन के हिसाब से वसूली की जाएगी 

झारखंड सरकार उपकर खनिजों की मात्रा पर वजन के हिसाब से वसूली करेगी.प्रति मीट्रिक टन कोयला और लौह अयस्क के लिए 100 रुपए, बॉक्साइट पर 70 रुपए और चूना पत्थर व मैगनीज अयस्क खनन पर 50 रुपए होगा। राज्य सरकार अन्य खनिजों से प्रति टन निर्धारित रॉयल्टी का 50 प्रतिशत वसूलेगी। उपकर राज्य खनन एवं भूगर्भ विज्ञान विभाग एकत्र करेगा। बता दें कि सर्वोच्च न्यायाल ने 25 जुलाई को एक आदेश में राज्यों को खनिज वाली भूमि पर उपकर संग्रहण की शक्ति दी है। उसी के तहत उपकर का प्रावधान किया गया है।

 विधानसभा पटल पर दो अगस्त को रखा गया था यह विधेयक.

यह विधेयक विधानसभा पटल पर दो अगस्त को रखा गया था। उस दौरान विपक्ष की ओर से विधेयक में संशोधन और प्रवर समिति को सौंपने का प्रस्ताव दिया गया। विपक्ष के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में संशोधन करते हुए कहा था कि यह विधेयक महत्वपूर्ण, बहुउद्देशीय और मूल्यवर्धित है। समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं। 

कोयला, लौह अयस्क, चूना पत्थर, बॉक्साईड आदि खनिज आधारित भूमि पर लागू उपकर को अधिसूचना के माध्यम से घटाया या बढ़ाया जा सकेगा। इसके बाद विधेयक ध्वनिमत से पारित हुआ था। इसके बाद राज्यपाल की स्वीकृति के लिए भेजा गया था। प्रावधान के तहत झारखंड खनिज धारित भूमि उपकर विधेयक-2024 में उपकर नहीं देने पर ब्याज भी लगाया जाएगा।